गुरूवार, जनवरी 3, 2019
  • चंडीगढ़, 3 जनवरी- हरियाणा के छ: जिले उन शीर्ष 42 जिलों में शामिल हैं, जिन्हें केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा देशभर में 9 से 19 नवम्बर, 2018 तक आयोजित विश्व शौचालय दिवस प्रतियोगिता के विजेता घोषित किया गया है।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते बताया कि इन छ: जिलों में भिवानी, फरीदाबाद, करनाल, मेवात, पंचकूला और पानीपत शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से 412 जिलों ने भाग लिया था। 
  • यह प्रतिस्पर्धा जमीनी स्तर पर स्वच्छ भारत जनआंदोलन को तेज करने के लिए आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता जिला आयुक्तों या मजिस्ट्रेट और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद) द्वारा आयोजित की गई थी।