गुरूवार, जनवरी 10, 2019
  • चंडीगढ़, 10 जनवरी- जींद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम, श्री वीरेन्द्र सहरावत ने बताया कि वीरवार को नामांकन पत्र जमा करवाने का आखरी दिन था। इन दिन कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा करवाये है। कुल 42  उम्मीदवारों ने चुनाव लडऩे के लिए नामांकन पत्र जमा करवाए हंै।   श्री वीरेन्द्र सहरावत ने नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद बताया कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण मिढ़ा ने नामांकन पत्र भरा है। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला ने नामाकंन पत्र भरा है। इसके अलावा, इनैलो पार्टी से उमेद सिंह रेढू ने तथा जननायक जनता पार्टी से दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी नामाकंन पत्र भरा।
  • उन्होंने बताया कि इसके अलावा, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी की उम्मीदवार शीलत, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया की उम्मीदवार सुनीता, बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार (कवरिंग) उम्मीदवार विद्यावती, अम्बेडकर समाज पार्टी के उम्मीदवार राजपाल, निर्दलीय उम्मीदवार मांगेराम, औमप्रकाश, राष्ट्रीय आजाद मंच के उम्मीदवार पवन जैन, निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र सिंह, इनैलो पार्टी से सतेन्द्र सिंह ढूल (कवरिंग), निर्दलीय उम्मीदवारअंसुल कुमार सिंगला, अशोक निर्दलीय उम्मीदवार, हरिश कुमार निर्दलीय उम्मीदवार, रमेश निर्दलीय उम्मीदवार, सामाजिक न्याय पार्टी के उम्मीदवार राधे श्याम, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से कर्मवीर, आजाद उम्मीदवार विजेन्द्र, आजाद उम्मीदवार रविन्द्र कुमार, रिपब्लिकन ऑफ इंडिया पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार, संदीप कुमार पुत्र पिरथी सिंह निर्दलीय उम्मीदवार, संदीप कुमार पुत्र रामफल निर्दलीय उम्मीदवार, कमल कुमार भारतीय सामाजिक न्याय पार्टी उम्मीदवार, निर्दलीय सुखबीर सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार चरण सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार अंकुश शर्मा,प्रभातीराम निर्दलीय उम्मीदवार, सतपाल निर्दलीय उम्मीदवार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से विनोद आशरी उम्मीदवार, सुरेन्द्र बीबीपूर निर्दलीय उम्मीदवार, संत धर्मबीर चोटीवाला  निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दर्ज करवाये है।
  • श्री वीरेन्द्र सहरावत ने बताया कि कई उम्मीदवारों ने दो से चार नामाकंन पत्र भी भरें है। इस प्रकार से उम्मीदवारों की कुल संख्या 34 तथा नामाकंन पत्रों की संख्या 42 है। उन्होंने बताया कि डा० कृष्ण लाल मिढ़ा ने चार नामाकंन पत्र भरें है। निर्दलीय उम्मीदवार मांगेराम ने दो, इनैलो उम्मीदवार उमेद सिंह ने दो और दिग्विजय सिंह ने दो, कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला ने दो नामाकंन पत्र भरें है।
  • चण्डीगढ़, 10 जनवरी- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओ.पी. धनखड़ ने कहा कि किसी भी युवा को अपने छात्र जीवन में भावनात्मक प्रबन्धन के साथ अपने भविष्य के लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य राज्यों व विदेशों में सांस्कृतिक व शैक्षणिक आदान-प्रदान के तहत निर्धारित कार्यक्रमों का भ्रमण करना चाहिए। इससे उन्हें जीवन में नये अनुभव प्राप्त होते हैं।
  • श्री धनखड़ आज सात उत्तर-पूर्वी राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर के विद्यार्थियों को अपने आवास पर सम्बोधित कर रहे थे।
  • उत्तर-पूर्वी राज्यों का शिष्टïमण्डल सांस्कृतिक व शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रमों के तहत आजकल चण्डीगढ़, हरियाणा जैसे उत्तरी राज्यों के दौरे पर है और इसी कड़ी में विद्यार्थियों ने आज श्री धनखड़ के यहां आज सरकारी आवास का दौरा किया और दोपहर के भोज में हरियाणवी व्यंजनों का लुप्फ उठाया।
  • विद्यार्थी व संकाय सदस्यों ने श्री धनखड़ के विद्यार्थी जीवन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि श्री धनखड़ छात्र जीवन में लम्बे समय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़े रहे हैं और वे परिषद के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। 
  • चंडीगढ़, 10 जनवरी- विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर आज हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा पटना में आयोजित सम्मेलन में पीएच.डी (विद्या वाचस्पति) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह आयोजन हिन्दी के सम्मान में आयोजित किया गया था। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने बिहार में संस्कृत व हिन्दी के विकास के लिए जो सराहनीय कार्य किया, उसके लिए उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। 
  • इस अवसर पर आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज, बिहार हिन्दी साहित्य के अध्यक्ष डॉ० अनिल सुलभ व रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक नेलन प्रकाश तोपनो बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
  • राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य नालंदा जिले के राजगीर विधान सभा क्षेत्र से आठ बार विधायक रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने ने दो बार कैबिनेट मंत्री के पद को सुशोभित किया है। बचपन से ही उन पर आर्य समाज के विचारों का प्रभाव रहा है और उन्होंने 1972 में राजगीर से ही चुनाव लडऩे की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में पीछे मुडक़र नहीं देखा और एक ही पार्टी से आठ बार विधायक चुने गए। श्री आर्य ने अपने राजनैतिक जीवन में राजगीर सहित पूरे बिहार में ग्रामीण विकास, शिक्षा और गरीबोत्थान के लिए काम किया और इसी वजह से क्षेत्र के गरीब लोगों ने उनको मसीहा माना है। 
  • पीएच.डी की उपाधि दिए जाने पर उन्होंने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद द्वारा गठित बिहार साहित्य सम्मेलन का धन्यवाद किया और विश्व हिन्दी दिवस पर देश के सभी साहित्यकारों को बधाई दी। इस सम्मेलन में देश और विदेश से संस्कृत व हिन्दी के प्रकाण्ड पंडित व साहित्यकार उपस्थित थे। उन्होंनेे हिन्दी के विकास और भाषा को आगे बढ़ाने के लिए डॉ० राजेन्द्र प्रसाद और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के योगदान को याद किया और कहा कि ऐसे साहित्यिक पुरोधाओं के कारण ही हिन्दी भाषा का अस्तित्व बचा और आज हिन्दी भाषा विश्व भाषा बनने की ओर अग्रसर है।
  • श्री आर्य ने कहा कि देश में मुगलों और अंग्रेजों के शासन काल में हिन्दी भाषा ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हिन्दी साहित्य प्रेमियों के संघर्ष के चलते हिन्दी भाषा ने निरंतर विकास किया। उन्होंने कहा कि हिन्दी के विकास के लिए स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने ‘‘सत्यार्थ-प्रकाश’’ को हिन्दी भाषा में प्रकाशित किया। ‘‘सत्यार्थ प्रकाश’’ में वेदों का सार है और यह आर्य समाज का आधार ग्रंथ है।
  • उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ० भीम राव अम्बेडकर ने जनता की आवाज को सुन कर 14 सितम्बर, 1949 को संविधान की अनुछेद 343 में शामिल कर हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भी 1957 में हिन्दी के लिए आंदोलन हुआ। तत्कालीन हिन्दी आंदोलन में भाग लेने वाले आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा दिया गया और आज उन्हें मासिक पेंशन भी प्रदान की जा रही है।
  • श्री आर्य ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1977 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में भाषण देकर हिन्दी प्रेमियों का मस्तक ऊंचा किया। इसी प्रकार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में फिर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में ही धाराप्रवाह संबोधन किया। श्री आर्य ने आमजन से अपील की कि हम सब हिन्दी के विकास के लिए आगे आएं और हम सब दिन-प्रतिदिन के कार्यों में हिन्दी का प्रयोग करें।
  • चंडीगढ़, 10 जनवरी- हरियाणा सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के उद्देश्य के लिए अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग की श्रीमती वंदना मलिक, वरिष्ठ लेखा अधिकारी को अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग का राज्य जन सूचना अधिकारी मनोनीत किया है। 
  • चंडीगढ़, 10 जनवरी- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस और दो एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
  • विशेष सचिव, लोक निर्माण (भवन और सडक़ें) और जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सुश्री गीता भारती को सुश्री हेमा शर्मा की अवकाश अवधि के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक और विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
  • नगराधीश, भिवानी वेद प्रकाश को सहकारी चीनी मिल कैथल के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। 
  • सहकारी चीनी मिल, कैथल के प्रबंध निदेशक और रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, कुरुक्षेत्र के कंवर सिंह, को नगराधीश, भिवानी के नियुक्त किया गया है।
  • चंडीगढ़, 10 जनवरी- हरियाणा में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण प्रणाली के तहत 15,278 किसानों ने मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर (एमआईडीएच) योजना के तहत लाभ प्राप्त किया है।
  • यह जानकारी आज यहां हरियाणा राज्य बागवानी विकास एजेंसी की राज्य स्तरीय कार्यकारी समिति की 29 वीं बैठक दी गई। बैठक की अध्यक्षता कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती नवराज संधू ने की।
  • श्रीमती संधू ने निधियों के उपयोग के साथ घटक-वार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इस योजना को लागू करने में राज्य बागवानी मिशन के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने किसानों और हितधारकों को सरकार के सब्सिडी कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने के लिए बागवानी मिशन के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को समाचार पत्रों और अन्य माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार करने का निर्देश दिया।
  • समिति की बैठक में एमआईडीएच के तहत 14.50 करोड़ रुपये की सब्सिडी के साथ मशरूम की खेती, केले पकने के चैंबर, रूफ टॉप सोलर, कोल्ड स्टोरेज, रेफ्रिजरेटेड वैन, रोपण बुनियादी ढांचे के विकास और एकीकृत पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट के कुल 56 प्रोजेक्ट प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं की स्थापना का उद्देश्य फसल कटाई के बाद के प्रबंधन,विपणन बुनियादी ढांचे के विकास और मशरूम की खेती पर ध्यान देने के साथ राज्य में किसानों की आय को दोगुणा करके बागवानी को बढ़ावा देना है।
  • राज्य बागवानी मिशन के निदेशक डॉ० बी.एस. सहरावत ने बताया कि भारत सरकार ने एमआईडीएच योजना के तहत एएपी 2018-19 के लिए 183.33 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। भारत सरकार द्वारा 50 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 (2017-18 के शेष सहित) के दौरान 79.52 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध थी। उन्होंने कहा कि अब तक 77.73 करोड़ रुपये का उपयोग किया गया थाए जो कि 97.69 प्रतिशत है।
  • चंडीगढ़, 10 जनवरी- हरियाणा के जींद विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री सौरभ भगत को सामान्य ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। वे आज जींद पहुंच गये हैं तथा उप चुनाव सम्पन्न होने तक जींद के लोक निर्माण विश्राम गृह में ठहरेंगे। उनके साथ ए.ई.ई.ओ. रामभज को लॉइजन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • सामान्य ऑब्जर्वर श्री सौरभ भगत ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति चुनाव से जुड़ी किसी भी समस्या/आपत्ति को लेकर उनसे लोक निर्माण विश्राम गृह में दोपहर 12.00 बजे से एक बजे तक मिल सकता है। सामान्य ऑब्जर्वर के कमरे में दूरभाष नम्बर 01681-245052 लगाया गया है। 
  • चंडीगढ़, 10 जनवरी- हरियाणा के कालेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाले जिन विद्यार्थियों की पोस्ट छात्रवृति योजना एस.सी./ओ.बी.सी. वर्ष 2013-14 एवं वर्ष 2014-15 से संबंधित अपील है, उनके मामलों की सुनवाई 16 जनवरी,2019 को चंडीगढ़ में होगी। 
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिन शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने पोस्ट छात्रवृति योजना एस.सी./ओ.बी.सी. वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 से संबंधित अपील के केस महानिदेशक, अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग, कल्याण विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ को भेजे थे, उनके नोडल अधिकारी मामलों के निपटारे के लिए 16 जनवरी,2019 को वे अपने पूर्ण दस्तावेजों के साथ अपने-अपने कॉलेज के संबंधित विद्यार्थियों को लेकर निदेशक, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग, कल्याण विभाग, 30 बेज बिल्डिंग, सैक्टर-17, चण्डीगढ़ के मुख्यालय में प्रात: 9.00 बजे उपस्थित हों। इसके बाद मामलों के निपटारे के लिए उन्हें अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
  • चंडीगढ़, 10 जनवरी- हरियाणा के हिसार में आज 64वें राष्टï्रीय विद्यालय खेलों का शुभारंभ हुआ जिसमें विभिन्न राज्यों की 29 टीमों के 1635 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। 
  • खेलों का उदघाटन हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने हिसार के महाबीर स्टेडियम में बनाए गए कंट्रोल रूम, खिलाडिय़ों के पंजीकरण, भोजन आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अलग-अलग राज्यों से आए खिलाडिय़ों से मिलकर उनके ठहरने आदि के प्रबंधों की भी जानकारी ली। खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए हिसार में 24 घंटे खुला रहने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। बाहर से आई सभी टीमों को तमाम जानकारियां समेटे हैंडबुक दी गई है। इसके साथ ही खिलाडिय़ों को हिसार व हरियाणा के इतिहास से रूबरू करवाने के लिए विशेष रूप से तैयार करवाई गई बुकलेट भी वितरित की गई हंै।
  • चंडीगढ़, 10 जनवरी- हरियाणा के जींद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए आज जींद जिला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित खत्री ने डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए है। नामांकन पत्र जमा करवाने में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए दो ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजेश कौथ तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरवाना श्री राजेश टिवाना को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 
  • जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री कौथ को लघु सचिवालय स्थिति वीटा बूथ सचिवालय की पुरानी ईमारत क्षेत्र के लिए तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री टिवाना को गोहाना रोड लघु सचिवालय क्षेत्र के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
  • चंडीगढ़, 10 जनवरी- हरियाणा के जींद जिला के उपायुक्त एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित खत्री ने जींद उपचुनाव को लेकर जींद जिला के सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिए हंै कि वे मुख्यालय पर हाजिर रहें ताकि चुनाव प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से संपन्न करवाया जा सके। 
  • उन्होंने निर्देश दिए हंै कि बिना अनुमति के मुख्यालय न छोडं़े। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी इन आदेशों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व 1950 की धारा-32 के तहत सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्वाचन आयोग को लिखा जाएगा।
  • चंडीगढ़, 10 जनवरी- ब्राजील ने मुर्राह नस्ल सुधार में हरियाणा के साथ सहयोग करने के एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके लिए  ब्राजील के पांच सदस्यीय शिष्टïमंडल ने कल देर सायं चण्डीगढ़ में कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन व डेरी मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ से मुलाकात की।
  • शिष्टमंडल में भैंस अनुसंधान एवं विकास एम्ब्रपा पूर्वी अमेज़ॅन बेल्म, स्टेट ऑफ़ पारा, के निदेशक डॉ.रिबमार फेलिप मारिक्स, कृषि मंत्री और पशुधन मंत्री डॉ.तारकिसियो दा क्रूज, कृषि एवं पशुधन प्रसंघ के तकनीकी निदेशक डॉ. गिल्हर्मे मिनसेन, पशु वैज्ञानिक एबीसीजेड उच्च निदेशक डॉ० जोस ओतावियो लेमोस, प्रवासी भारतीय एवं राष्टï्रीय गोकुल मिशन की केंद्रीय सलाहकार, समिति के सदस्य वेणुगोपाल बडरवादा शामिल थे।
  • इस अवसर पर पशुपालन व डेरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुनील गुलाटी ने बताया कि हरियाणा ब्राजील के साथ ए2ए2 गीर नस्ल की गाय की नस्ल सुधार में वहां की एबीसीजेड के साथ पशुओं के पंजीकरण एवं प्रमाणीकरण तकनीक में सहयोग करने का इच्छुक है। प्रदेश मुर्राह भैंस की नस्ल के सुधार के लिए एम्भरपा ऐमाजॉनिया स्टेट के साथ प्रोमबुल के वीर्य शुक्राणु के आदान-प्रदान करेगा जिसके लिए आज हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के साथ समझौता किया गया। उन्होंने कहा कि इसके तहत आरम्भ में दो हजार खुराक ब्राजील से मंगवाई जाएंगी। इसके अलावा ब्राजील के विशेषज्ञ लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के शिक्षकों, विद्यार्थियों व पशुपालन व डेरी विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ में तीन माह तक चलाया जाएगा।
  • बैठक में पशुपालन एवं डेरी विभाग के महानिदेशक हरदीप सिंह, पशुधन विकास बोर्ड के चैयरमैन, लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के प्रतिनिधि व विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।