शनिवार, जनवरी 12, 2019
  • चंडीगढ़, 12 जनवरी - हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सबके सुख, शांति, समृद्धि व धन-धान्य से परिपूर्ण होने की कामना की है।
  • आज यहां जारी एक संदेश में राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि हर्षोल्लास का त्योहार लोहड़ी व मकर संक्रांति हमें परस्पर प्रेम और भाईचारे के साथ मिलकर रहने की प्रेरणा देता है। हमें इस त्योहार को मेलजोल व साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण में मनाना चाहिए।
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस त्योहार को समग्र सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह त्योहार देश के साम्प्रदायिक सौहार्द और सांस्कृतिक ताने-बाने को सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे त्योहारों को परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए।
  • चंडीगढ़, 12 जनवरी - केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय, चण्डीगढ़ द्वारा बल के गोल्डन जुबली वर्ष 2018-19 के उपलक्ष में 13 जनवरी 2019 को वॉकाथोन का आयोजन किया जाएगा।
  • केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुखना लेक स्पोर्ट्स क्लब से मटका चौक तक होने वाली इस 10 किलोमीटर लम्बी वॉकाथोन को चण्डीगढ़ के निगमायुक्त श्री कमल किशोर यादव तथा सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक श्री समीरपाल सरो हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
  • उन्होंने बताया कि बल का गोल्डन जुबली वर्ष 2018-19 देश के विभिन्न भागों में मनाया जा रहा है। इस वॉकाथोन में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की इस इकाई तथा विभिन्न सशस्त्र सुरक्षा बलों के लगभग 150 अधिकारी एवं जवान भाग लेंगे। 
  • प्रवक्ता के अनुसार केन्द्रीय बल द्वारा अपनी स्थापना की 50वीं सालगिरह पर चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण और रक्तदान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वॉकाथोन भी इन्हीं कार्यक्रमों में से एक है, जिसे ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के संदेश के साथ देशभर में आयोजित किया जा रहा है।
  • उन्होंने बताया कि इस केन्द्रीय बल की स्थापना वर्ष 1969 में सार्वजनिक उपक्रमों को एकीकृत सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। पचास वर्षों की इस अवधि में यह बल देश की प्रमुख बहुकौशलयुक्त एजेंसी बन गया है। देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील सरकारी भवनों, परमाणु प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, दिल्ली मैट्रो रेल कार्पोरेशन तथा आंतरिक सुरक्षा व आपदा प्रबन्धन जैसे क्षेत्रों में यह बल अति महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित एक पत्रिका में इस सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा प्राप्त इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली को सबसे सुरक्षित हवाई अड्डा बताया गया है।
  • इस केन्द्रीय बल द्वारा संयुक्त राष्ट्र की देख रेख में हेती में एक फोर्मड पुलिस यूनिट की स्थापना की गई है। इसके अलावा, वर्ष 2006 में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा  सतर्कता ब्यूरो की सिफारिश के पश्चात अति विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप के नाम से एक विशेष इकाई की भी स्थापना की गई है।
  • चण्डीगढ़, 12 जनवरी - हरियाणा पुलिस ने प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला जींद के नरवाना क्षेत्र से रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो आरोपियों के कब्जे से एक करोड़ 30 लाख रुपये की एक किलो 300 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
  • हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान चमेला कालोनी नरवाना निवासी विक्रम उर्फ विक्की तथा जिला हिसार निवासी हरदीप करोड़ी के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
  • प्रवक्ता के अनुसार पुलिस टीम नरवाना-हमीरगढ़ रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तो एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक नरवाना फाटक की तरफ आ रहे थे । उन युवकों ने जैसे ही पुलिस को देखा तो वे अपना मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने लगे । पुलिस ने भागते हुए दोनों युवकों को काबू कर लिया और गहनता से तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक किलो 300 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इनके बारे में और अधिक जानकारी जुटाई जा सके।
  • उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में, पुलिस ने जिला सिरसा के डबवाली के बस स्टैंड क्षेत्र से दो युवकों को 30 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लखबीर सिंह उर्फ बोहड सिंह निवासी पथराला व गोरा सिंह पुत्र बिकर सिंह निवासी गदराना थाना कालांवाली के रूप में हुई है। इसी प्रकार, पुलिस ने थाना रानियां के गांव बालासर क्षेत्र से एक युवक को 7 ग्राम हैरोइन के साथ काबू किया है। पकडे़ गये आरोपी की पहचान रणजीत सिंह उर्फ रणजीता निवासी बालासर के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।
  • चण्डीगढ़, 12 जनवरी - हरियाणा के जींद विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उप-चुनाव हेतु उम्मीदवार 14 जनवरी को सांय तीन बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अॅलाट किये जायेंगे।
  • जींद के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मतदान 28 जनवरी को होगा और मतदान का समय सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को मतों की गिनती का कार्य पूरा कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
  • उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 31 दिसंबर को जींद  उपचुनाव की घोषणा की गई थी और इसी के साथ आदर्श चुनाव आचार-संहिता लागू भी हो गई थी। आदर्श चुनाव आचार-संहिता चुनाव प्रक्रि या पूरा होने तक 2 फरवरी तक लागू रहेगी।
  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 जनवरी को हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन वीडियो कॉन्फं्रैसिंग के जरिये जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। वे इस दौरान मतदाता सूचियों को तैयार करने तथा मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने को लेकर समीक्षा भी करेंगे।
  • उन्होंने बताया कि उप चुनाव के दौरान गैर कानूनी तरीके से शराब की बिक्री रोकने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें 24 घंटे अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखे हुए हैं। चैकिंग के उद्देश्य से दिन व रात के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। आबकारी कार्यालय की तीन टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा एक्साइज पुलिस स्टॉफ की अलग से दो टीमें भी बनाई गई हैं, जो नियमित रूप से 24 घंटे शराब की अवैध बिक्री या उसके ट्रांसपोर्टेशन पर कड़ी  नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन टीमों द्वारा पिछले 15 दिनों में गहन चैकिंग के दौरान 558 शराब की बोतलें पकड़ी गई।