रविवार, जनवरी 13, 2019
  • चंडीगढ़, 13 जनवरी- हरियाणा के कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने आज जिला झज्जर के बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर में चार, फैजाबाद (पाहसौर) में चार, लाडपुर में तीन, बामनौला में एक, कुकड़ौला में दो तथा मुनीमपुर में तीन परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके अलावा, उन्होंने गांव जहांगीरपुर में शहीद भगत सिंह कमेटी की ओर से आयोजित मकर संक्रांति मिलन कार्यक्रम में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आईटीआई जहांगीरपुर में फुटवियर प्रशिक्षण लेने वाली 25 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किए। 
  • श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने गांव जहांगीरपुर में युवाओं के लिए जिम, एससी चौपाल, वाल्मीकि चौपाल व व्यायामशाला, फैजाबाद (पाहसौर) में ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, बादली बाइपास से पाहसौर तक की सडक़, फिरनी, लाडपुर में सामुदायिक भवन, बीसी चौपाल, एससी चौपाल, बामनौला में बीसी चौपाल, कुकड़ौला में व्यायामशाला व एससी चौपाल, मुनीमपुर में वाल्मीकि चौपाल, आंगनबाड़ी केंद्र तथा व्यायामशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिए। 
  • श्री धनखड़ ने क्षेत्रवासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विधानसभा में बादली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने क्षेत्र की भलाई के लिए सेवा, विकास तथा काम को अपनी राजनीति का माध्यम बनाया है। उनके सवा चार वर्षों के कार्यकाल की पिछले प्रतिनिधियों के दस वर्षों से तुलना अवश्य करें। उन्होंने सभी गांवों में कराए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखते हुए कहा कि जिस भी गांव ने उनकी जो भी जिम्मेवारी लगाई, उस पर सदैव खरा उतरने का प्रयास रहा। 
  • कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने गांव जहांगीरपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गांव भदानी की छात्रा स्नेहा को सम्मानित भी किया। स्नेहा ने हाल ही में इंटरनेशनल स्टूडेंट गेम्स में 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता है। 
  • चंडीगढ़, 13 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ओड समाज सेवा करने वाला समाज है, जो निर्माण व मिट्टïी से संबंधित कार्यों से जुड़ा है। इस समाज के उत्थान के लिए, सरकार ने भवन निर्माण के कार्य से जुड़े लोगों के लिए एक बोर्ड बनाया है।  
  • श्री मनोहर लाल आज हिसार के पुराना राजकीय महाविद्यालय मैदान में हरियाणा ओड समाज स्वाभिमान महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कल मकर संक्रांति का दिन है तथा इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में आना शुरू हो जाता है। यह परिवर्तन का काल है। आज सिखों के 10वें गुुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह का जन्मदिन भी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को इन दिवसों की बधाई भी दी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनमें कौशल विकास के लिए पलवल में यूनिवर्सिटी बनवाई गई है जहां से मिस्त्री, पलंबर, रोड टेंडर, इलेक्ट्रीशियन व टायलिंग के पांच कोर्सिस शुरू हो गए हैं। शीघ्र ही वहां पर सालाना 12 हजार लोगों को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ कुशल युवाओं के लिए नौकरी पाना व स्व-रोजगार शुरू करना आसान होगा और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे। 
  • श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में लगभग 14 हजार तालाब हैं, जिनकी खुदाई, चारदीवारी, निर्माण व सुधारीकरण के लिए एक बोर्ड गठित किया गया है। प्रदेश के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इन तालाबों के पानी को ओवरफ्लो होने पर सिंचाई के कार्यों में प्रयोग किया जा सकेगा। 
  • उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का एक ही भाव है कि समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति का भला कैसे किया जाए। वर्तमान सरकार ने सभी योजनाओं को ऑनलाइन करके इनको पारदर्शी बनाने का कार्य किया है। लोगों को इन योजनाओं की जानकारी व लाभ देने के लिए तहसील स्तर पर 115 अंत्योदय केंद्र बनाए गए हैं।  
  • मुख्यमंत्री ने हिसार की ओड धर्मशाला को 21 लाख रुपये, फतेहाबाद में धर्मशाला निर्माण के लिए 11 लाख रुपये तथा भगीरथ जंयती मनाने के लिए 11 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। उन्होंने सभी कार्य एससी कम्पोनेंट्स से पूरे करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में 11 जगहों पर छात्रावास बनवाए गए हैं। इन छात्रावासों में 60 प्रतिशत कमरे अनुसूचित वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगे। 
  • इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण बेदी और स्थानीय विधायक तथा हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजिज के चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
  • चंडीगढ़, 13 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज जिला हिसार में दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। 
  • श्री मनोहर लाल ने 18.80 करोड़ रुपये की लागत से डाबड़ा चौक पर हिसार-सदलपुर रेलवे लाइन पर 613 मीटर लंबाई व 7.50 मीटर चौड़ाई वाला नवनिर्मित टू-लेन रेलवे ओवरब्रिज जनता को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने जिंदल चौक से सूर्य नगर तक 49.14 करोड़ रुपये से बनने वाले 1185 मीटर लंबे व 10.5 मीटर चौड़े आरओबी व आरयूबी की आधारशिला भी रखी।
  • चंडीगढ़, 13 जनवरी- सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक श्री समीरपाल सरो ने कहा कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने इस पदयात्रा का आयोजन करके न केवल स्वर्ण जयंती की खुशियां मनाई हैं बल्कि जन-जन को इस बल द्वारा अपनी 50 सालों की यात्रा में की गई देशसेवा की याद भी दिलाई है। 
  • केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय, चण्डीगढ़ द्वारा बल के गोल्डन जुबली वर्ष 2018-19 के उपलक्ष में आज सुखना लेक स्पोट्र्स क्लब से मटका चौक तक 10 किलोमीटर लम्बी वॉकाथोन का आयोजन किया गया।
  • श्री सरो ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि इस बल ने 1969 में अपनी स्थापना से लेकर अब तक जो सेवाएं दी हैं उनके लिए देश सदैव ऋणी रहेगा। आज की पदयात्रा का संदेश ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ आज के समय में अत्यन्त महत्वपूर्ण है। सुरक्षा बलों के लिए तो फिटनैस ही सब-कुछ है, लेकिन आपने जन-जन को संदेश दिया है कि फिटनैस उनके लिए भी उतना ही आवश्यक है। किसी सुरक्षा बल द्वारा अपनी स्वर्ण जयंती पर आम नागरिकों के लिए इससे अच्छा और कोई संदेश नहीं हो सकता।
  • उन्होंने कहा कि पचास वर्षों की इस अवधि में यह बल देश की प्रमुख बहुकौशलयुक्त एजेंसी बन गया है। देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठïानों, संवेदनशील सरकारी भवनों, परमाणु प्रतिष्ठïानों, हवाई अड्डों, दिल्ली मैट्रो रेल कार्पोरेशन तथा आंतरिक सुरक्षा व आपदा प्रबन्धन जैसे क्षेत्रों में यह बल अति महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। हाल ही में फोब्र्स द्वारा प्रकाशित एक पत्रिका में इस सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा प्राप्त इंदिरा गांधी अन्तर्राष्टï्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली को सबसे सुरक्षित हवाई अडï्डा बताया गया है, जोकि इस बल की बहुत बड़ी उपलब्धि है।
  • श्री समीरपाल सरो ने इस अवसर पर पुरस्कार भी वितरित किये। इससे पहले चण्डीगढ़ के निगमायुक्त श्री कमल किशोर यादव ने वॉकाथोन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
  • गौरतलब है कि बल का गोल्डन जुबली वर्ष 2018-19 देश के विभिन्न भागों में मनाया जा रहा है। इस वॉकाथोन में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की इस इकाई तथा विभिन्न सशस्त्र सुरक्षा बलों के लगभग 200 अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया। केन्द्रीय बल द्वारा अपनी स्थापना की 50वीं सालगिरह पर चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण और रक्तदान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वॉकाथोन भी इन्हीं कार्यक्रमों में से एक है, जिसे ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के संदेश के साथ देशभर में आयोजित किया जा रहा है। 
  • उल्लेखनीय है कि इस केन्द्रीय बल की स्थापना वर्ष 1969 में सार्वजनिक उपक्रमों को एकीकृत सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। इस केन्द्रीय बल द्वारा संयुक्त राष्टï्र की देख रेख में हेती में एक फोर्मड पुलिस यूनिट की स्थापना की गई है। इसके अलावा, वर्ष 2006 में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा  सतर्कता ब्यूरो की सिफारिश के पश्चात अति विशिष्टï व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप के नाम से एक विशेष इकाई की भी स्थापना की गई है।
  • चंडीगढ़, 13 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला (पलवल) में निर्माण कौशल अकादमी का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को गुरु गोविंद सिंह जयंती, लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाने व उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा।
  • मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश का पहला अनूठा विश्वविद्यालय है, जहां पर कोर्स करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को प्राइवेट और सरकारी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आंकड़ों के अनुसार प्रति वर्ष दो लाख शिक्षित युवा बेरोजगारी की लाइन में खड़े हो रहे हैं, लेकिन सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सीमित हैं, इसलिए प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार या स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि हर हाथ को काम मिल सके।
  • उन्होंने कहा कि युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए कौशल विकास अभियान को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया।  प्रधानमंत्री ने गत 19 नवंबर को इस विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी थी। इसके बाद बहुत कम समय में निर्माण कौशल अकादमी की यह बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई। इस विश्वविद्यालय का निर्माण तीन चरणों में होगा, जिसके बाद प्रतिवर्ष 12 हजार विद्यार्थी कुशलता, कौशल व हुनर लेकर सरकारी व प्राइवेट क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही यहां पर छोटी अवधि के सर्टिफिकेट कोर्स भी होंगे। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में कौशल विकास 8 प्रतिशत है, जबकि अमेरिका में 52 प्रतिशत, इंग्लैंड में 68 प्रतिशत, जर्मनी में 75 प्रतिशत, जापान व चीन में 80 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया में 96 प्रतिशत है। यह विश्वविद्यालय कौशल विकास में भारत को नई दिशा प्रदान करने का कार्य करेगा। 
  • श्री मनोहर लाल ने गांव दुधौला के तालाब के जीर्णोद्धार की जिम्मेवारी विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू को सौंपी तथा गांव दुधौला में विकास कार्यों के लिए पंचायत को दो करोड़ रुपए देने तथा सामुदायिक केंद्र, व्यायामशाला एवं पार्क बनाने की घोषणा की। इसी प्रकार, पृथला से धतीर सडक़ को सात मीटर से 10 मीटर चौड़ा करने तथा पृथला उप-तहसील की मांग को प्रदेश स्तर पर बनी कमेटी के पास भेजने की भी घोषणा की। 
  • मुख्यमंत्री ने निर्माण कौशल अकादमी का उद्घाटन करने के बाद विश्वविद्यालय के निर्माण संबंधी कार्यों को देखा तथा भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने बताया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में निर्माण कौशल अकादमी के निर्माण पर 3 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत आई है, जिसमें 250 से 500 युवाओं को प्रतिवर्ष प्रशिक्षित किया जाएगा। एक बैच में 60 मजदूरों को ट्रेनिंग दी जा सकेगी। प्रारंभिक अवस्था में मेसन तथा बार्बेडर कोर्सेज शुरू किये जा रहे हैं। 
  • केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि इस विश्वविद्यालय के निर्माण से दुधौला व आस-पास के क्षेत्र की पहचान देश के मानचित्र पर होगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े 4 साल में गांवों में सचिवालय व व्यायामशालाएं बनाने, सडक़ों को चौड़ी व सुंदर बनाने, 185 करोड़ रुपये की रैनीवेल योजना के तहत गांवों में मीठे पानी की व्यवस्था करवाने, आधा दर्जन गांवों में महिला महाविद्यालय बनाने, पलवल में एलिवेटिड पुल बनवाने, मैट्रो का विस्तार, फरीदाबाद को मंडल का दर्जा देने, फसलों का उचित दाम व मुआवजा देने, गांवों में गलियां, नालियां, बरातघर, सामुदायिक केंद्र व शमशानघाटों के सुधारीकरण संबंधी अनेक कार्य करवाए गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने एफएमडीए का गठन किया है, जिसके तहत यह व्यवस्था होगी की जो राजस्व फरीदाबाद जिले से एकत्रित होगा वह धनराशि फरीदाबाद के विकास पर ही खर्च होगी। इसके अलावा, फरीदाबाद व गुरुग्राम के बीच करीब 6 हजार करोड़ रुपये से मैट्रो लाइन बिछाई जाएगी। 
  • हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय पृथला विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है। इस गांव ने 82 एकड़ जमीन विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए देकर पुण्य का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में बनने वाले भवन बहृुत जल्दी तैयार किए जाएंगे। पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में अपना विशेष योगदान देगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पृथला विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों की सौगात देकर इस क्षेत्र को विकास में अग्रणी बनाने का कार्य किया है। 
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक इस विश्वविद्यालय द्वारा 500 बच्चों को विभिन्न कोर्स करवाए गए हैं, जिन्हें विभिन्न संस्थानों में अच्छी प्लेसमेंट मिल रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
  • पांच एमओयू हस्तांतरित हुए : इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (एसवीएसयू) ने क्यूपी आधारित अल्पकालिक कार्यक्रमों के लिए कौशल विकास के क्षेत्र में काम करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जो विद्यार्थियों को वेल्डिंग, मशीनिंग, वाहन, ऑटो मैकेनिक आदि के ट्रेडों में प्रशिक्षित करेगा। एसवीएसयू द्वारा इस आयोजन पर सहमति ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया। एसकेएच मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ दूसरे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये, एसवीएसयू के साथ इस समझौता ज्ञापन पर ऑटो कंपोनेंट विनिर्माण में बी.वॉक/डिप्लोमा कार्यक्रम चलाने के लिए कौशल विकास के क्षेत्र में काम होगा। तीसरा एमओयू एसकेएच मेटल्स ने चिकित्सक व मोबाइल चिकित्सा वैन के लिए किया। यह मोबाइल मेडिकल वैन सप्ताह में एक बार गांव दुधौला का दौरा करेगी ताकि यहां के लोगों की सेवा की जा सके। प्लांट हेड नरेश रैना और आईआर हेड विजय यादव के साथ एसकेएच मेटल्स के निदेशक और सीईओ परवेश सोनी द्वारा एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। चौथे एमओयू का आदान-प्रदान एम्बिएंस फैसिलिटीज मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया गया। एसवीएसयू ने सुविधा प्रबंधन में स्नातक/डिप्लोमा कार्यक्रम चलाने के लिए कौशल विकास के क्षेत्र के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू का आदान-प्रदान एम्बिएंस  मॉल के उपाध्यक्ष विजय आइमा द्वारा किया गया। चौथा एमओयू बहादुरगढ़ फुटवियर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (बीएफडीआई) के साथ आदान-प्रदान किया गया, जिसमें बी वॉक इन फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन, बी वॉक इन फुटवियर मैनेजमेंट, बुनाई व्यवसाय में बी वोक शामिल हैं। पांचवा एमओयू वीडियोकेन सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ आदान-प्रदान किया गया। इसमें प्रो-फ्री बेस पर पायलट के रूप में विडियोकोन डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग के लिए समझौता हुआ।