शनिवार, जनवरी 19, 2019
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 20 जनवरी को पहुंचेंगे बनारस
- -विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से करेंगे मुलाकात
- -प्रख्यात एनआरआई उद्योगपतियों से भी मिलेंगे मुख्यमंत्री
- चंडीगढ़, 19 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 20 जनवरी को बनारस में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज सहित विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री के बनारस दौरे के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 20 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर बनारस जाएंगे। वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री इंग्लैंड में रहने वाले भारतीय मूल के राज लुंबा व वीणा लुंबा, पोलैंड में रहने वाले जे राव मधुकरी, कुवैत में रहने वाले राजपाल त्यागी, कनाडा में रहने वाले मुकुंद भिखूभाई पुरोहित व ओमान में रहने वाले राजमल परख से भी मिलेंगे।
- उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री 9:30 बजे दीनदयाल हस्तकला संकुल परिसर में युवा प्रवासी भारतीय दिवस का शुभारंभ करेंगे और नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी व न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बक्शी इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। श्री मनोहर लाल भारतीय प्रवासी दिवस परिसर में बनाए गए हरियाणा स्टेट पवेलियन में प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे और उसके बाद विभिन्न देशों से आए भारतीय मूल के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को शाम के समय हरियाणा के मुख्यमंत्री दुबई के लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली, कैनेडा के नेपोलितांट पिज्जा लिमिटेड के चेयरमैन मुकुंद भिखूभाई पुरोहित और अमेरिका से नंदनी टंडन से भी मुलाकात करेंगे।
- चंडीगढ़, 19 जनवरी- हरियाणा का राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी, 2019 को पंचकूला में आयोजित किया जाएगा, जहां हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी सायं हरियाणा राज भवन चण्डीगढ़ में ‘एट होम’ भी होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भिवानी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री कंवर पाल गणतन्त्र दिवस पर करनाल में तथा हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव फरीदाबाद में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।
- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा गणतन्त्र दिवस पर रोहतक में, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु हिसार में, कृषि मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ गुरुग्राम में, स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज यमुनानगर में, लोक निर्माण मंत्री श्री नरबीर सिंह नूंह में, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन कैथल में, परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार कुरुक्षेत्र में, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल जीन्द में, सहकारिता राज्य मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर अम्बाला में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार फतेहाबाद में, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री श्री कर्णदेव काम्बोज सोनीपत में, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बनवारी लाल महेंद्रगढ़ (नारनौल) में और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह रेवाड़ी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
- इसी प्रकार, हिसार के मंडलायुक्त सिरसा में, विधायक और राज्य मुख्य सचेतक श्री ज्ञान चंद गुप्ता पानीपत में, एच.बी.पी.ई. के चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता चरखी दादरी में , फरीदाबाद के मंडलायुक्त पलवल में और जिला झज्जर के उपायुक्त झज्जर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
- यदि उपरोक्त महानुभावों में से कोई उक्त स्थानों पर किन्ही कारणों से नहीं पहुंच पाता तो वहां सम्बंधित उपायुक्त झण्डा फहराएंगे।
- चंडीगढ़, 19 जनवरी- हरियाणा सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल में पदोन्नत किया है।
- पदोन्न्त अधिकारियों में मोहम्मद इमरान रज़ा, उत्तम सिंह, प्रीति, राहुल हुड्डा और प्रशांत पंवार शामिल हैं।
- चंडीगढ़, 19 जनवरी- जींद विधानसभा उप चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता की अक्षरश: अनुपालना हो, इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। आदर्श चुनाव आचार सहिता की अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए सहायक लेबर कमिशनर ईश्वर सिंह हुड्डा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
- जींद विधानसभा उप चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम वीरेन्द्र सहरावत ने जींद शहर तथा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अवैध तरीक से चुनाव प्रचार सामग्री जैसे होर्डिंग्ज, बैनर, झण्डे इत्यादि लगे होने को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने सुपरवाईजर अधिकारियों, फ्लाईंग स्काउड, वीवी टीम, वीएसटी टीम, विभिन्न नाकों पर तैनात चैकिंग पार्टियों, सैक्टर मैजिस्ट्रेट, सैक्टर सुपरवाईजर को सचेत किया है कि वे आदर्श चुनाव आचार सहिता की अनुपालना को सुनिश्चित करें और इस सम्बन्ध में उन द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट सुबह-सायं उपलब्ध करवायें।
- रिटर्निंग अधिकारी ने कहा है कि चुनाव प्रचार सामग्री फलैक्स, होर्डिंग्ज इत्यादि उन्हीं जगहों पर लगाया जाये, जो जगह प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई है। रिटर्निंग अधिकारी ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को भी आदेश दिये है कि वे शहर में अवैध तरीक से लगाये गये होर्डिंग्ज, फलैक्स इत्यादि के मामले में पूरी सतर्कता बरतें और सम्बन्धित उम्मीदवारों को नोटिस भिजवाना भी सुनिश्चित करें।
- चंडीगढ़, 19 जनवरी- जींद विधानसभा उप चुनाव में पुलिस विभाग द्वारा अवैध वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। उप चुनाव के दौरान ऐसे वाहनों जिनकी चुनाव कार्य में प्रयोग की स्वीकृति नहीं ली गई है, को जब्त किया जा रहा है। अब तक 20 वाहनों को जब्त किया जा चुका है।
- एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। ऐसे में चुनाव प्रचार के कार्य में उन्हीं वाहनों का प्रयोग किया जा सकता है, जिन्हें रिटर्निंग अधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। वाहनों का खर्च उम्मीदवार के खाते में दर्ज होता है। उन्होंने बताया कि बिना स्वीकृति लिये वाहनों को जब्त किया जा रहा है।
- उन्होंने बताया कि बिना स्वीकृति वाले हीरो होण्डा मोटरसाईकिल एचआर 40ए-3119 को सिविल लाईन जींद में, सुमो एचआर 62- 5715, इनोवा एचआर 07 आर 4865, डाटा मैजिक एचआर 56ए 1175, डाटा मैजिक एचआर 56- 0957, बुलैरो एचआर 32जी 2627 को सदर जींद में, फोरचुनर एचआर 26ए जेड 7765, थ्रीव्हीलर एचआर 56बी 5859, इवोन एचआर 43बी 7471, स्वीफट डिजायर एचआर 55एए 5565 को सीटी जींद तथा सूमो एचआर 51 एक्स 3265 को सीटी जींद एरिया से जब्त किया गया है। इसके अलावा एनडीपी एस एक्ट के तहत एक किला तीन सौ ग्राम स्मैक भी चैकिंग अभियान के दौरान पकड़ी गई है।
- युवा पीढ़ी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से होगी प्रेरित: मनोहर लाल
- - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल गुजरात में पहुंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी,
- लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर भी रहे साथ
- चंडीगढ़, 19 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आने वाली पीढ़ी को देश के उज्ज्वल इतिहास की जानकारी तथा प्रेरणा देगी। दुनिया में सबसे ऊंची सरदार पटेल की अनुपम प्रतिमा के निर्माण की परिकल्पना को साकार करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया।
- मुख्यमंत्री ने शनिवार को गुजरात के नर्मदा जिला में केवडीया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अवलोकन करने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही।
- श्री मनोहर लाल अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन शनिवार को केवडीया पहुंचे। केवडीया स्थित एक भारत-श्रेष्ठ भारत परिसर में हरियाणा भवन की आधारशिला रखने के उपरांत मुख्यमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अवलोकन किया। हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग) मंत्री राव नरबीर सिंह तथा गुजरात आदि कल्याण, वन एवं पर्यटन मंत्री श्री गणपत सिंह वसावा भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहें। मुख्यमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में वॉल ऑफ यूनिटी, म्यूजियम, प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ लिफ्ट के जरिए व्यूइंग गैलरी का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे पर्यटकों के साथ बैठकर थिएटर में सरदार पटेल के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म भी देखी। मुख्यमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की अपनी यात्रा को बहुत ही आनंद देने वाला विषय बताया।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की स्वाधीनता और स्वराज के रूप में आज देश को जो विकसित स्वरूप है उसमें सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। यह अदभुत स्मारक हमेशा आने वाली पीढिय़ों को प्रेरणा देगा। किसान परिवार में जन्म लेने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल अपनी कूटनीतिक क्षमताओं के लिए आजाद भारत में सदैव याद किए जाएंगे। आजाद भारत को एकजुट करने का श्रेय सरदार पटेल की क्षमता को ही जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में विभिन्न माध्यमों से जिस तरह संजीदा किया गया है उससे यह बात स्पष्ट है कि यहां आने वाले युवा वर्ग उनके व्यक्तित्व को किसी न किसी रूप में अपने जीवन में उतारेगा।
- उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के महाप्रबंधक संजय जोशी से इस स्मारक के निर्माण से जुड़ी पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी ली। साथ ही स्मारक में दर्ज सरदार पटेल से जुड़े संस्मरणों के बारे में विशेष रूचि लेते हुए जानकारी ली। गुजरात के आदि कल्याण, वन एवं पर्यटन मंत्री गणपत सिंह वसावा ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में रखी गई विजिटर बुक में भी अपना संदेश दर्ज किया।
- वहीं सोनीपत जिला से अपने परिवार के साथ पहुंची सरोज बाला ने जब बताया कि वे उनके राज्य से ही यहां पहुंचे तो मुख्यमंत्री ने सरोज बाला के परिवार के साथ फोटो भी खिचवाई। हरियाणा ही नहीं गुजरात सहित अन्य क्षेत्रों से आए पर्यटकों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए उनके साथ सेल्फी भी ली। इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्टैच्यु ऑफ यूनिटी परिसर में देश भर से आए लोगों से मुलाकात भी की।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी.उमा शंकर, नर्मदा के जिला कलेक्टर आर.एस. निनामा, नर्मदा निगम के तकनीकी निदेशक श्रीनादपरा, चीफ इंजीनियर पी.सी. व्यास सहित गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 20 जनवरी को पहुंचेंगे बनारस
- -विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से करेंगे मुलाकात
- -प्रख्यात एनआरआई उद्योगपतियों से भी मिलेंगे मुख्यमंत्री
- चंडीगढ़, 19 जनवरी- बनारस में प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में 20 जनवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। इस दौरान वे विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज सहित विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री के बनारस दौरे के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 20 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर बनारस आ रहे हैं। वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री इंग्लैंड में रहने वाले भारतीय मूल के राज लुंबा व वीणा लुंबा, पोलैंड में रहने वाले जे राव मधुकरी, कुवैत में रहने वाले राजपाल त्यागी, कनाडा में रहने वाले मुकुंद भिखूभाई पुरोहित व ओमान में रहने वाले राजमल परख से भी मिलेंगे।
- उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रात: 9.30 बजे दीनदयाल हस्तकला संकुल परिसर में युवा प्रवासी भारतीय दिवस का शुभारंभ करेंगे और नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी व न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बक्शी इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। श्री मनोहर लाल भारतीय प्रवासी दिवस परिसर में बनाए गए हरियाणा स्टेट पवेलियन में प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे और उसके बाद विभिन्न देशों से आए भारतीय मूल के उद्योगपतियों से भी प्रवासी भारतीय दिवस परिसर में ही मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को शाम के समय हरियाणा के मुख्यमंत्री दुबई के लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली, कैनेडा के नेपोलितांट पिज्जा लिमिटेड के चेयरमैन मुकुंद भिखूभाई पुरोहित और अमेरिका से नंदनी टंडन से भी मुलाकात करेंगे।
- गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के समीप बनेगा हरियाणा भवन
- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रखी हरियाणा भवन की आधारशिला
- एक भारत-श्रेष्ठ भारत परिसर में 12 करोड़ की लागत से बनेगा हरियाणा भवन
- देश में सबसे पहले राज्य भवन का निर्माण आरंभ करने वाला हरियाणा पहला राज्य
- चंडीगढ़, 19 जनवरी- गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर के समीप एक भारत-श्रेष्ठ भारत परिसर में हरियाणा की ओर से हरियाणा भवन का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज केवडीया (गुजरात) में विधिवत भूमि पूजन के साथ हरियाणा भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि हरियाणा संभवत: देश का पहला राज्य है जिसने इस परिसर में अपने राज्य भवन का निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया आरंभ कर दी।
- हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग) मंत्री राव नरबीर सिंह तथा गुजरात के आदि जाति कल्याण, वन एवं पर्यटन मंत्री श्री गणवत सिंह वसावा भी आधारशिला कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
- श्री मनोहर लाल ने कहा कि गुजरात सरकार की ओर से हरियाणा को अपना राज्य भवन बनाने के लिए 1500 वर्गमीटर प्लाट एक भारत-श्रेष्ठ भारत परिसर में दिया गया। हरियाणा सरकार करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से चार मंजिला भवन का निर्माण करेगी। यह भवन पर्यावरण मैत्रीय के साथ-साथ सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इस भवन में 45 कमरे जिनमें एक वीवीआईपी सूट, 4 वीआईपी, 9 डोरमेट्री के अलावा दो कांफ्रेंस हॉल भी निर्मित होंगे।
- मुख्यमंत्री ने बताया कि इस भवन के बनने से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए हरियाणा से आने वाले पर्यटकों को ठहरने की सुविधा मिलेगी। हरियाणा भवन की विशेषता यह रहेगी कि रेन हार्वेस्टिंग का प्रावधान भी किया जाएगा। जिससे बरसाती पानी बागवानी सहित अन्य कार्यों में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस भवन में सोलर वाटर हीटिंग, सोलर वाल्टीक पैनल का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने भूमि पूजन की परंपरा के तहत नारियल फोड़ कर भवन की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने हरियाणा भवन के निर्माण संबंधी डिजाइन व तकनीकी पहलुओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।
- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का केवडीया पहुंचने पर गुजरात सरकार में आदि जाति कल्याण, वन एवं पर्यटन मंत्री श्री गणवत सिंह वसावा ने स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी.उमा शंकर, नर्मदा के जिला कलेक्टर आर.एस. निनामा, हरियाणा में लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग) विभाग के इंजीनियर इन चीफ राकेश मनोचा, अधीक्षण अभियंता निहाल सिंह, कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह सहित गुजरात राज्य के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
- चण्डीगढ़, 19 जनवरी- हरियाणा के जींद विधानसभा उप-चुनाव में प्रयुक्त होने वाली इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट मशीनों का पहला रेडेंमाईजेशन आज जींद के लघु सचिवालय सभागार में हुआ। रेडेंमाईजेशन की प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा लगाये गये सामान्य ऑबर्जवर सौरभ भगत की उपस्थित में पूरी की गई। रेडेंमाईजेशन की प्रक्रिया के दौरान विधानसभा उप-चुनाव में डटे विभिन्न राजनैतिक दलों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों की उपस्थिति में हुई।
- इस मौके पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री, प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी, जींद विधानसभा उप चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम वीरेन्द्र सहरावत भी उपस्थित रहे। रेडेंमाईजेशन की प्रकिया तकनीकी निदेशक, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एम जेड आर बदर ने कम्प्यूटर के जरिये पूरी की।
- सामान्य ऑबर्जवर सौरभ भगत की उपस्थिति में पोलिंग पार्टियों की द्वितीय रेडेंमाईजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इसी प्रकार, मार्ईक्रो ऑबर्जवर की पहली रेडेंमाईजेशन की प्रक्रिया भी पूरी की गई। इस मौके पर इण्डियन नैशनल लोकदल, इण्डियन नैशनल कांग्रेस, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया। इसी प्रकार, निर्दलीय प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला, बिजेन्द्र तथा मास्टर रमेश खत्री नम्बरदार पार्टी प्रत्याशी अथवा इनके प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।
- सरल केन्द्र में डिस्पले की जायेगी ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन: सामान्य ऑबर्जवर सौरभ भगत ने कहा कि जन साधारण को ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के प्रयोग की जानकारी देने के लिए सरल केन्द्र में इनका डिस्पले किया जाये। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि चूंकि सरल केन्द्र में विभिन्न प्रकार के कार्यों एवं सेवाओं के लिए हर रोज काफी लोग आते है। यहां एक काऊंडर बनाकर ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण देना कारगर रहेगा। प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रैनर भी उपलब्ध रहेगा।
- प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर रहेगी महिला पुलिस कर्मी की डयूटी: प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने बताया कि मतदान के लिए बनाये गये प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक महिला पुलिस कर्मी की डयूटी को सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा, प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती को भी सुनिश्चित किया गया है। हर लोकेश पर पुलिस अधिकारी की तैनाती रहेगी।
- जवानों में मिली ऑपरेशन श्रीमान की एक झलक
- ठंड में भी नाईट डोमेशन के दौरान पुलिस रही अलर्ट
- चण्डीगढ़, 19 जनवरी- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक, हरियाणा श्री बी.एस.सन्धू के आदेशानुसार कल रात्रि को अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड के लिये हिसार पुलिस द्वारा रात्रि 10:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक नाईट डोमिनेशन चलाया गया। हिसार पुलिस ने भयंकर ठंड के बावजूद भी नाइट डोमिनेशन के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग जारी रखें भीषण ठंड के बावजूद भी पुलिस जवान आम नागरिकों के साथ ‘श्रीमान शब्द’ का उच्चारण करते हुए मुस्तैद नजर आए
- पुलिस अधीक्षक हिसार ने बैठक कर आदेश दिए की सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को जनता के साथ विनम्र एवं मधुर व्यवहार करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करें, जिससे आम नागरिकों के साथ संबंध मजबूत होंगे और पुलिस-पब्लिक के बीच सूचनाओं का अधिक से अधिक आदान-प्रदान होगा और अपराधों में कमी आएगी। जिसके चलते नाइट डोमिनेशन में आमजन से शालीनता पूर्वक व्यवहार और श्रीमान शब्द के उच्चारण की मिली झलक सभी पीसीआर राइडर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी जनता से बेहतर तालमेल एवं सम्मान पूर्वक व्यवहार करते नजर आए।
- नाईट डोमिनेशन के दौरान करीब 2125 वाहनो को चैक किया गया अभियान के तहत नियम वा कानुन तोडने वालो के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही भी की गई।
- पुलिस अधीक्षक हिसार ने नाईट डोमिनेशन के दौरान नाको को चैंक किया और नाईट चैंकिग अभियान के तहत संदिग्ध व्याक्तियों, वाहनों तथा दुष्चरित्र व्याक्तियों, हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया गया तथा रेलेवे स्टेशनों, बस अडडो, धर्मशालायों, होटल, बाजार वा भीड भाड वाले स्थानो की भी चैकिग की गई।
- जिला पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 83 सार्वजनिक स्थान तथा 2125 छोटे- बड़े वाहनो को चैंक किया गया। इस चैंकिग के दौरान 64 वाहनो के चालान किये गये 72 व्यक्तियो के स्टेजर रोल काटे गये। इसके अतिरिक्त नाईड डोमिनेशन में 228 अवैध बोतल शराब, जुआ अधिनियम के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1080 रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है। भविष्य में भी इस प्रकार हिसार पुलिस द्वारा नाइट डोमिनेशन के तहत कार्यवाही जारी रहेगी।