रविवार, जनवरी 20, 2019
- चण्डीगढ़, 20 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल वाइब्रेंट गुजरात 2019 के अंतिम दिन आज गांधीनगर, गुजरात में निवेशकों से मिले। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने उद्यमियों ने हरियाणा में निवेश के विकल्पों पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करते हुए राज्य में मिलने वाले अवसरों में रुचि जाहिर की। भारतीय ही नहीं संयुक्त राज्य अमेरिका व ब्रिटेन से आए व्यवसायी भी हरियाणा के प्रति आकर्षित नजर आए।
- श्री मनोहर लाल से मुलाकात के दौरान ब्रिटेन आधारित कंपनी कॉमनवेल्थ एंटरप्राइजेज एंड इंवेस्टमेंट काउंसिल व वेनरो कैपिटल एडवाइजर्स, संयुक्त राज्य अमेरिका की वर्जासॉफ्ट व हेनार्ट कल्चर व भारत की एलिंज पोर्टेबल पेट्रोल पंप्स लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने सकारात्मक चर्चा की।
- मुख्यमंत्री ने व्यवसायियों को राज्य में निवेश के अच्छे अवसरों व सुदृढ़ ढांचागत तंत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उद्योगों की अनुकूलता के अनुसार निरंतर इन्डस्ट्रीयल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) विकसित की जा रही हैं।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी. उमाशंकर सिंह, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह, निदेशक अशोक सांगवान सहित हरियाणा सरकार के अधिकारीगण का एक प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित रहा।
- उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की कार्यशैली की प्रशंसा
- प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से भारत बना सामाजिक-आर्थिक रूप से सुदृढ़ : मनोहर लाल
- - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वाइब्रेंट गुजरात 2019 के समापन कार्यक्रम को किया संबोधित
- चण्डीगढ़, 20 जनवरी - उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने हरियाणा राज्य में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व की प्रशंसा की।
- श्री एम. वेंकैया नायडू आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में चल रहे वाइब्रेंट गुजरात-2019 के समापन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों में से एक राज्य बताते हुए इसका श्रेय प्रदेश की वर्तमान सरकार को दिया। सम्मेलन में गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली तथा गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी सहित केंद्र व राज्य सरकार के अनेक मंत्री भी उपस्थित थे।
- इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन पर आधारित योजनाओं और कार्यक्रमों से भारत 21वीं सदी का शक्तिशाली देश बनकर उभरा है। उन्होंने मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि से देश को सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ किया है।
- श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में पिछले चार वर्ष के दौरान औद्योगिक विकास की दिशा में अनेक सार्थक कदम उठाए गए हैं। उद्योगों से संबंधित 70 सेवाओं को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन नीति (एचईपीसी) के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा के भीतर उपलब्ध कराया जा रहा है।
- उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत हरियाणा सरकार ने चार नई नीतियां जोकि आईटी एंड ईएसडीएम, स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप, कम्यूनिकेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर तथा साइबर सिक्योरिटी पॉलिसी तैयार की हैं।
- वाइब्रेंट गुजरात 2019 के मंच से निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य के सुदृढ़ तंत्र व निवेशकों के लिए अवसरों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गुजरात सरकार को बधाई भी दी।
- समापन कार्यक्रम में उपस्थित निवेशकों व अतिथिगण की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि स्किल इंडिया के तहत एप्रेंटिसशिप एक्ट, 1961 को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए हरियाणा को चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड मिला है। प्रशिक्षण के साथ रोजगार देकर युवा वर्ग को सकारात्मक दिशा देने का यह एक बेहतर उदाहरण है। अंत्योदय सरल योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हरियाणा के इस अनूठे प्रयोग से नागरिकों को एक छत के नीचे 485 सेवाएं व योजनाओं का फेसलैस, पेपरलैस व कैशलैस लाभ दिया जा रहा है।
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरियाणा को मिली सफलता के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत सर्वेक्षण (ग्रामीण ) में देश के छ: अग्रणी जिलों में हरियाणा के तीन जिले नामत: रेवाड़ी, गुरूग्राम व करनाल शामिल हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत भी हरियाणा में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के दौरान हरियाणा में लिंगानुपात की स्थिति 834 थी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उठाए गए कदमों से हरियाणा में लिंगानुपात की स्थिति में प्रभावी सुधार आया। जिसके चलते हरियाणा में इस समय लिंगानुपात 914 के स्तर पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की प्रशंसा करते हुए हरियाणा देश के केरोसिन मुक्त राज्यों में शामिल है। इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए गरीब परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए।
- चंडीगढ़, 20 जनवरी- हरियाणा के जींद विधानसभा उपचुनाव के लिए आगामी 24 जनवरी को जिले के प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महाविद्यालय में चुनावी डयूटी पर तैनात कर्मियों की रिहर्सल करवाई जाएगी। इस रिहर्सल में कर्मियों को चुनाव सम्बंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को लेकर हैंडस ऑन ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
- जींद विधानसभा उप चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम वीरेन्द्र सहरावत ने आज जींद के अर्जुन स्टेडियम में स्थापित किए गए मतगणना केन्द्र का दौरा किया। उनकी मौजूदगी में ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से मतगणना केन्द्र में शिफ्ट किया गया। यहां चुनाव को लेकर मशीनों को पूरी तरह से तैयार किया जाएगा।
- श्री वीरेन्द्र सहरावत ने बताया कि चुनाव को व्यवस्थित शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए पर्याप्त कर्मियों की डयूटियां लगा दी गई है। 192 कर्मियों को पीठासीन अधिकारी, 192 कर्मियों को अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी तथा 384 कर्मियों को पोलिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर 228 कंट्रोल यूनिट, 228 वीवीपैट मशीने तथा 426 बैलेट यूनिटों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के लिहाज से 10 सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित करवा दिए गए हैं।
- चंडीगढ़, 20 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गुजरात के गांधीनगर में वाईब्रेंट गुजरात वैश्चिक सम्मेलन-2019 में हरियाणा मंडप में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उद्यमियों से अपील की कि वे हरियाणा प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए खुले मन से आएं उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हर तरह से अनुकूल माहौल दिया जाएगा। इस तरह के सम्मेलनों में विभिन्न प्रांतो के अलग-अलग लोग अपनी-अपनी बातें रखते हैं, जिससे व्यापार के नए द्वार खुलते हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर एचएसइपी की मोबाईल एप को भी लांच किया।
- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रांत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का 57 प्रतिशत भाग कवर करता है, यह प्रदेश आज के समय में व्यापार के लिए सर्वोत्तम है। प्रदेश के 13 जिले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आते हैं। वर्ष 2016 में आयोजित कार्यक्रम मेें 5 लाख 84 हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। जिनमें से करीब 3 लाख करोड़ के एमओयू पर जमीनी स्तर पर काम चल रहा है या ये पाईपलाईन में हैं।
- उन्होंने कहा कि रेल, हवाई मार्गों के साथ-साथ सडक़ों की कनैक्टीविटी बेहतर रूप से नजर आती है। प्रदेश में 15 राष्ट्रीय राजमार्ग और 29 स्टेट हाईवे हैं। केएमपी के चारों ओर अढ़ाई लाख हैक्टेयर भूमि पर पंचग्राम के नाम से पांच बड़े शहर स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। आमजन की सुविधाओं के लिए प्रदेश के हर जिले, उपमंडल और तहसील स्तर पर सरल केन्द्रों की स्थापना की गई है। अंतोदय सरल केन्द्रों की भी स्थापना की जा रही है जहां योजनाओं की जानकारी भी मिल सकेगी। हर सरल केन्द्र पर हैल्प डैस्क की भी स्थापना की गई है। उद्यमियों की शिकायतों का निपटान करने के लिए ऑनलाइन सेवाएं शुरू की गई हैं।
- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हिसार एयरर्पोट को विकसित करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इज ऑफ डूईंग बिजनेस मेें हरियाणा तीसरे स्थान पर है। रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए स्किल डैवलैपमेंट विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। गुरूग्राम के समीप ही 1200 एकड़ में ग्लोबल सिटी भी स्थापित करने की योजना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस दौरान विभिन्न उद्यमियों से सीधा संवाद भी किया और उनके सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं को भी दूर किया।
- कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह ने विभाग से जुड़ी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उद्यमियों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई। होंडा उद्योग के निदेशक हरभजन सिंह व मुंजाल ऑटो के निदेशक अनुज मुंजाल ने प्रदेश सरकार द्वारा की गई आनलाईन पहल और केएमपी के समीप भविष्य में विस्तारीकरण की भी जमकर प्रशंसा कर और कहा कि इससे तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे।
- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अतिरिक्तप्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक श्री अशोक सांगवान के साथ-साथ उद्योग जगत की विभिन्न हस्तियां भी उपस्थित रही।