सोमवार, जनवरी 21, 2019
  • शरणागत होकर संतोष भाव से राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेकर आगे बढ़ें - मनोहर लाल
  • - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रयागराज पहुंचकर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में की शिरकत
  • चण्डीगढ़, 21 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हम सभी शरणागत होकर संतोष भाव से राष्ट्र की सेवा का संकल्प लें। इससे समाज और राष्ट्र दोनों सशक्त बनते हैं।
  • मुख्यमंत्री आज दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ मेले श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। वे आज ही इस पावन आयोजन में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे।
  • श्री मनोहर लाल ने कहा कि दिव्य कुंभ में पहुंचकर उन्हें आत्मसंतुष्टि की अनुभूति हो रही है। यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है और जिस ढंग से यहां व्यवस्थाएं की गई हैं वे अत्यंत प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि आज से 40 वर्ष पहले 25 जनवरी, 1979 को उन्होंने यहीं संगम में स्नान कर राष्ट्र के शरणागत होकर समाजसेवा का संकल्प लिया था, जिसका निर्वहन वे निरंतर कर रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि मैं तो यहां गंगोत्री में स्नान करने के लिए आया था परंतु इस पवित्र स्थान पर संतों के प्रवचनों की गंगोत्री में स्नान करने का भी मौका मिला। उन्होंने कहा कि मैं यहां उस धरती से आया हूं जहां कुरूक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने मानव जाति के कल्याण के लिए गीता का अमर संदेश दिया था। गीता ज्ञान का प्रचार प्रसार वैश्विक स्तर पर हो इसके लिए हमने गीता महोत्सव के छोटे से कार्यक्रम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यही नहीं फरवरी माह में मॉरीसश देश में भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जा रहा है।
  • उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रयागराज में तीन नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है। इनमें से अदृश्य हो चुकी सरस्वती नदी का उद्गम स्थल आदिबद्री हरियाणा में है।
  • मुख्यमंत्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में पहुंचकर श्री गुरू ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक हुए और प्रार्थना की। उन्होंने बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह शहीदी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने प्रयागराज में विभिन्न संतों के भी दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया।
  • चंडीगढ़, 21 जनवरी- हरियाणा के जींद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री द्वारा मजिस्ट्रेट तथा सुपरवाईजर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी चुनावी डयूटी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभानाएं। इस कार्य में किसी प्रकार की देरी एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
  • श्री अमित खत्री ने कंडेला, अमरहेड़ी, श्रीराग खेड़ा, कैरखेड़ी, रूपगढ़ तथा जीतगढ़,  हैबतपुर, खोखरी, बोहतवाला, बरसाना, रायचंदवाला, खुंगा, खेड़ी तलोड़ा, तलोड़ा, बड़ौदी, लोहचब, मनोहरपुर, निर्जन, मांड़ो खेड़ी, पिण्डारा तथा दालमवाला गांवों में स्थापित मतदान केन्द्रों के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा को सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 
  • इसके अलावा, रायचंदवाला, खुंगा, खेड़ी तलोड़ा, लोहचब, बरसाना, दालमवाला, श्रीराग खेड़ा तथा कंडेला गांवों के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां के प्रधानाचार्य होशियार सिंह को सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलेवा के प्रधानाचार्य सतेंद्र सिंह को जीतगढ़, रूपगढ़, बड़ौदी, कैरखेड़ी, अमरहेड़ी, हैबतपुर, खोखरी, बोहतवाला, मांडो खेड़ी, मनोहरपुर, निर्जन, पिण्डारी गांवों के लिए सुपरवाईजर नियुक्त किया है।  
  • जींद शहर के बूथ नं. 38 से 40, 41 से 43, 44 से 46, 47 से 49, 50 से 53, 54 से 56, 57 से 59, 60 से 62, 63 से 66, 67 से 72 मतदान केन्द्रों के लिए मार्केटिंग बोर्ड जींद के डी.एम.ई.ओ. हवा सिंह को सैक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। 38 से 40, 41 से 43, 44 से 46, 47 से 49, 50 से 53, 54 से 56 स्थापित मतदान केन्द्रों के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायचंदवाला के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह को सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामदों के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार को 57 से 59, 60 से 62, 63 से 66, 67 से 72 मतदान केन्द्रों के लिए सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है।
  • 73 से 75, 76 से 81, 82 से 93 मतदान केन्द्रों के लिए जन स्वास्थ्य विभाग नरवाना के कार्यकारी अभियंता हरभजन सिंह को सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 73 से 75, 76 से 81 मतदान केन्द्रों के लिए कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पेगां के प्रधानाचार्य घासीराम को सुपरवाईजर अधिकारी नियुक्त किया गया है। 82 से 93 मतदान केन्द्रों के लिए कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगूरां के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार को सुपरवाईजर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • 94 से 102,103 से 128 मतदान केन्द्रों के लिए मार्केट कमेटी जींद के एम.ई. सतीश गर्ग को सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 94 से 102 मतदान केन्द्रों के लिए डाईट ईक्कस के प्रधानाचार्य नवीन नारा को सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। 103 से 128 मतदान केन्द्रों के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक ईटल कलां के प्रधानाचार्य के कल्याण सिंह को सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। 
  • अहिरका, झांज खुर्द, झांज कलां, बरसोला, दरियावाला, जुलानी, जलालपुर खुर्द, जलालपुर कलां, संगतपुरा, ढाण्डा खेड़ी, जाजवान, ईटल खुर्द, ईंटल कलां, ईक्कस मतदान केन्द्रों के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डी.एफ. एस.ओ. राजेश कुमार को सैक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। अहिरका, झांज खुर्द, झांज कलां, बरसोला, दरियावाला, जुलानी गांवों में स्थापित मतदान केन्द्रों के लिए कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहिरका के प्रधानाचार्य राजपाल देशवाल को सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है। जलालपुर खुर्द, जलालपुर कलां, संगतपुरा, ढाण्डा खेड़ी, जाजवान, ईटल खुर्द, ईंटल कलां, ईक्कस के लिए कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घिमाना के प्रधानाचार्य कृष्ण सिंह को सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है।   
  • इनके अलावा जिला उद्यान अधिकारी वीरेन्द्र हुड्डा, कृषि उप-निदेशक सुरेन्द्र सिंह तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी ऊषा मुआल को रिजर्व सैक्टर मजिस्ट्रेट रखा गया है। कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाजवान के प्रधानाचार्य जयराम, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर के प्रधानाचार्य सुशील कुमार जैन तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीबीपुर के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार को रिजर्व सुपरवाईजर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • चंडीगढ़, 21 जनवरी- जींद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पटवार भवन,जींद में एक प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर में चुनावी डयूटी पर तैनात सैक्टर मजिस्ट्रेटों, डयूटी मजिस्ट्रेटों, सैक्टर सुपरवाईजरों को ईलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन तथा वीवी पैट मशीनों का आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 
  • प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर, डॉक्टर सूरजमल ने कर्मियों को मशीनें स्थापित करने एवं उन्हें चलाने की पूरी जानकारी दी। कर्मियों ने खुद ईलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों तथा वीवी पैट मशीनों को चलाकर जानकारी हासिल की। उन्होंने चुनावी डयूटी पर तैनात कर्मियों को मशीनों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाईं ताकि मतदान प्रक्रिया निर्बाध तरीके से पूरी करवाई जा सके।
  • चंडीगढ़, 21 जनवरी- हरियाणा के जींद उप चुनाव में विभिन्न राजनैतिक दल अथवा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित जगहों पर ही रैली व जनसभा कर सकेंगे। इसके लिए दस स्थल निर्धारित कर दिए गए हैं। 
  • उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा रैली अथवा जनसभा करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में स्थानों का चयन कर लिया गया है।
  • उन्होंने बताया कि रैली करने के लिए खाली ग्राउण्ड नया स्टेडियम हैबतपुर रोड़, खाली ग्राउण्ड नजदीक नया बस स्टैण्ड, नई काठ मण्डी रोहतक रोड़, हुड्डा ग्राउण्ड बी एस एन एल भवन के सामने, पुरानी अनाज मण्डी ,नई अनाज मण्डी रोहतक रोड़, सैक्टर 8 हुड्डा ग्राउण्ड नजदीक पोली क्लीनिक तथा सैनी रामलीला ग्राऊण्ड तथा नई सब्जी मंडी स्थल निर्धारित किये गये हैं।
  • चंडीगढ़, 21 जनवरी- हरियाणा के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ देने के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा प्रदान कर दी है गई है। पात्र विद्यार्थी विभाग की वैबसाइट पर 15 फरवरी, 2019 तक अपलोड कर सकते हैं।  
  • विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त, घुमंतु तथा अर्ध-घुमंतु जातियों तथा पिछड़ा वर्ग के पोस्ट मैट्रिक से पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं तक पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ दिया जाता है। इसके तहत  विद्यार्थियों को उनके माता-पिता व अभिभावकों की आय के आधार पर योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये, विमुक्त, घुमंतु तथा अर्ध-घुमंतु जातियों के विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2 लाख रुपये तथा पिछड़े वर्ग के छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। घुमंतु तथा अर्ध-घुमंतु तथा टपरीवास जातियों में से जो अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति की श्रेणी में शामिल नहीं हैं, उन्हें भी छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
  • उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में इन योजनाओं के अंतर्गत छात्र अपने आवेदन ऑनलाइन ही भर सकते हैं। विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थाओं, मेडिकल संस्थानों, मेडिकल संस्थानों व आईटीआई से डिग्री डिप्लोमा करने वाले सभी पात्र विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को हिदायत दी है कि वे अपने संस्थान, कॉलेज व विश्वविद्यालय का वर्ष 2018-19 के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विभागीय वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एचआरवाई एससीबीसी स्कीम्स डॉट इन पर तुरंत रजिस्टर करें।
  • चंडीगढ़, 21 जनवरी- हरियाणा के पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुनील गुलाटी ने कहा कि 27 जनवरी से पूरे प्रदेश में 20वीं पशुगणना का कार्य शुरू किया जाएगा। इससे पशुओं को समय-समय पर लगने वाले टीकों व डिवोर्मिंग आदि का रिकॉर्ड भी रखा जा सकेगा। 
  • उन्होंने आज यह जानकारी हिसार मंडल के जिलों के नोडल अधिकारियों, सुपरवाइजर व अन्य कर्मचारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए दी।
  • प्रशिक्षण कार्यशाला में विभाग के महानिदेशक श्री हरदीप सिंह व संयुक्त निदेशक डॉ. ओपी छिकारा ने भी कार्यशाला में विशेष रूप से शिरकत की। इस दौरान पशुगणना के लिए नियुक्त किए गए कर्मचारियों को पशुगणना कार्य की बारिकियां व इन्हें डिजिटली अपलोड करने के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
  • डॉ. गुलाटी ने कहा कि पशुधन की बढ़ती कीमतों व दूध की मांग के मद्देनजर प्रदेश में पशुओं की गणना का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। पशुगणना के माध्यम से विभाग व सरकार के पास प्रदेश के सभी पशुओं का विवरण उपलब्ध होगा जिससे पशुपालकों के लिए बेहतर योजनाएं बनाई जा सकेंगी और पशुओं के स्वास्थ्य व टीकाकरण आदि का कार्य भी सुनियोजित ढंग़ से करवाया जा सकेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 27 जनवरी से कार्य शुरू करके अपना लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूरा करें। 
  • पशुपालन विभाग के महानिदेशक ने श्री हरदीप सिंह ने बताया कि पशुगणना कार्य की समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। कार्य के लिए नियुक्त किए गए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के अंतिम प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि पशुगणना के लिए सभी कर्मचारी जमीनी स्तर पर जाकर व्यक्तिगत रूप से पशुओं का डाटा एकत्र करें और इसे अपलोड करवाएं। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में पशु गणना डिजिटल व कंप्यूटराइज्ड तरीके से होगी। प्रत्येक पशु का नस्ल वाइज व उम्र वाइज पूरा विवरण फोटो सहित रिकॉर्ड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशुगणना केवल पशुओं ही नहीं, पशुपालकों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी।
  • चंडीगढ़, 21 जनवरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम से श्रवण एवं वाणी निशक्त जनों को जोडऩे के उद्देश्य से आज हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने गुरुग्राम के श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र में देश की पहली डिजीटल साईन लैंगवेज लैब का उद्घाटन किया। 
  • देश की अपनी तरह की इस पहली डिजिटल साईन लैंगवेज लैब में स्कूल का पूरा पाठयक्रम श्रवण निशक्त विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। यह लैब नवीनतम तकनीक का प्रयोग करके बनाई गई है और इसका प्रबंधन पूरी श्रवण निशक्त जन टीम द्वारा किया जाएगा। केवल वाईस ओवर तथा सब टाईटलों के लिए इंटरपे्रटर का प्रयोग किया जाएगा। 
  • लैब का उद्घाटन करने उपरांत राज्यपाल ने केंद्र में संचालित किए जा रहे अर्ली इंटरवेंशन प्रोजैक्ट, रोबोटिक्स लैब, कंप्यूटराईज्ड एंब्रोएड्री लैब आदि आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ कल्याण केंद्र के बच्चों द्वारा तैयार उत्पादों व पेंटिंग आदि की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों तथा साधन संपन्न लोगों से अपील की कि वे श्रवण एवं वाणी निशक्त जन केंद्र जैसी संस्थाओं में प्रशिक्षण की आधुनिक सुविधाएं जुटाने तथा इन विशेष बच्चों को स्वावलंबी बनाने में आर्थिक रूप से मदद करें। 
  • उन्होंने कहा कि अन्न का दान करने वाला अन्नदाता कहलाता है और धन का दान देने वाले धनदाता व विद्या का दान देने वाले को विद्यादाता कहा जाता है, उसी प्रकार निशक्त जन की सेवा करने वाले को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से गुरुग्राम के इस कल्याण केंद्र को 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।  
  • राज्यपाल ने मोदी सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि दीन दयाल निशक्त जन पुनर्वास योजना के तहत गैर सरकारी संगठनों को निशक्तजनों के पुनर्वास के प्रोजैक्ट तैयार करने के लिए वित्तीय सहायता देने से निशक्त जनों  के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा निशक्त जनों को आरक्षण देने की सराहना भी की।
  • इस अवसर पर राज्यपाल ने स्वच्छता का संदेश भी दिया और कहा कि भारत सरकार ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान चलाया हुआ है जिसके बारे में सभी को बताएं ताकि सभी देशवासी इसमें भागीदारी करके देश को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ स्वस्थ भारत का निर्माण करने में योगदान दें।
  • इससे पहले श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण सोसायटी की वाईस प्रेजीडेंट तथा चेयरपर्सन डा. शरणजीत कौर ने अपने भावनात्मक संबोधन में कहा कि निशक्त जन केवल 12वीं करके वोकेशनल कोर्स आदि करके आजीविका कमाने तक ही सीमित न रह जाएं, उनका सपना है कि ये निशक्त बच्चे इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस जैसे ऊंचे पदों पर विराजमान हों। उन्होंने गुरुग्राम के कल्याण केंद्र में सहयोग देने वाले उद्यमियों तथा संस्थाओं का आभार भी जताया। श्रीमती कौर ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्ष-2015 में श्रवण एवं वाणी निशक्त जनों के लिए इंडियन साईन लैंगवेज रिसर्च सैंटर की स्थापना की थी। इससे श्रवण एवं वाणी निशक्त जन बच्चे यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से शैक्षणिक पाठयक्रम पढ़ पाएंगे। 
  • इस अवसर पर कल्याण केंद्र को विभिन्न प्रकार से सहयोग व मदद देने वाली संस्थाओं, उद्यमियों के अलावा, कल्याण केंद्र के खेलों, शिक्षा तथा आर्ट एण्ड क्राफट में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतने वाले विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में इंडियन साईन लैंगवेज में राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति आकर्षक रही।
  • चंडीगढ़, 21 जनवरी- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार में लगे कर्मचारियों एवं चिकित्सकों को सरकार की ओर से फ्री वैंक्सिन दी जाएगी ताकि उन्हें इस प्रकार की बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके।
  • श्री विज ने कहा कि सरकार लोगों के साथ-साथ कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति भी गंभीर है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस निर्णय को तुरन्त लागू करें। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से राज्य के निजी अस्पतालों में उपचारधीन 8 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है परन्तु प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में दिए जा रहे उपचार के फलस्वरूप किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।  
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के राजस्थान, दिल्ली व पंजाब के बार्डर एरिया के जिलों में स्वाईन फ्लू के करीब 150 मामले सामने आए हैं, जोकि विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हंै। उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में समुचित दवाईयां, जांच उपकरण एवं अन्य सुविधाओं को अपडेट रखने के निर्देश दिए हंै ताकि राज्य में इस बीमारी के फैलने से रोका जा सके।
  • चंडीगढ़, 21 जनवरी -कनाडा के एक उद्योगपति ने हरियाणा में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार का सहयोग करने की पेशकश की है। 
  • यह पेशकश आज वाराणसी में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की उद्योगपतियों के साथ हुई एक बैठक में की गई।  
  • मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान कनाडा के उद्योगपति श्री मुकुंद भिखुभाई पुरोहित ने बताया कि उनकी कंपनी ने एक मशीन तैयार की है, जो वातावरण में मौजूद पानी को स्वच्छ पेयजल बना देती है और यह मशीन कहीं भी व किसी भी स्थान पर लगाई जा सकती है। इस मशीन से तैयार पानी पूरी तरह से शुद्ध व स्वच्छ होता है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जरूरत के अनुसार इस मशीन को लगाने की संभावनाओं की तलाश की जाएगी और इस मामले पर प्राथमिकता एवं तत्परता के साथ कार्य किया जाएगा। 
  • चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को बताया कि हरियाणा सरकार हिसार से चार स्थानों के लिए हवाई सेवा भी शुरू करने जा रही है, जिसके लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि हिसार से जम्मू, जयपुर, देहरादून और चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू की जायेंगी और आगे इनका विस्तार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सेवा के लिए हवाई कंपनियों से निविदाएं मांगी जायेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एयर एंबुलेंस और लोकल हवाई सेवा के बारे भी विस्तार से चर्चा की। इसके अतिरिक्त, कचरा प्रबंधन को लेकर भी चर्चा की गई।
  • इस अवसर पर हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के एडीसी श्री आलोक वर्मा, हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री नरहरी सिंह बांगड, विदेशी निवेश हरियाणा के चेयरमैन श्री गौरव अग्रवाल, हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के जीएम महाबीर सिंह तथा राज्य सरकार के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
  • चंडीगढ़, 21 जनवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार शीघ्र ही प्रदेश में एक विशेष सैल स्थापित करेगी जो अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। इसके अतिरिक्त, लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने वाले 21 लोगों के खिलाफ प्रदेश में एफआईआर दर्ज की गई है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।  
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गत दिवस वाराणसी में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से भेंट के दौरान यह जानकारी उस समय दी जब विदेश मंत्री ने हरियाणा में सक्रिय ऐसे एजेंटों का जिक्र किया जो बिना विजा के ही अवैध तरीके से लोगों को विदेशों में भेज देते हैं और वहां जाकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे एजेंटों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा साहिब करतारपुर के दर्शन करवाना चाहती है, जिसके लिए हरियाणा को विदेश मंत्रालय की सहायता की जरूरत है। मुख्यमंत्री के आग्रह पर श्रीमती स्वराज ने उन्हें भरोसा दिलाया कि हरियाणा के लोगों के करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए विदेश मंत्रालय हर संभव मदद करेगा और दरबार साहिब करतारपुर जाने के लिए जो भी औपचारिक्ताएं होंगी, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा। 
  • लगभग एक घंटे तक चली इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री की विदेश मंत्री के साथ अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। श्री मनोहर लाल ने विदेश मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे पहले भी हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को दरबार  साहिब  पटना के दर्शन  करवा चुकी है।
  • विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज द्वारा विदेश मंत्रालय में राज्यों में निवेश को लेकर अतिरिक्त सचिव की अध्यक्षता में गठित सैल का जिक्र करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सैल के माध्यम से हरियाणा में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने की संभावनाओं को तलाशा जायेगा। साथ ही इस सैल के माध्यम से निवेश के लिए दूसरे देशों में संपर्क भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इकॉनोमी डिप्लोमेसी को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा विदेश मंत्रालय का पूरा सहयोग करेगा। 
  • केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हरियाणा सहित पूरे देश में खेल और खिलाडिय़ों को दी जाने वाली सुविधाओं  सहित अन्य विषयों को लेकर चर्चा हुई।  
  • इसके बाद मुख्यमंत्री ने एनआरआई उधोगपतियों से मुलाकात की। अमेरिका की उधोगपति सुश्री प्रिया टंडन से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी कम्पनी हरियाणा के करनाल में स्थापित किए जा रहे कल्पला चावला मेडिकल विश्वविद्यालय के साथ मिलकर अत्याधुनिक तकनीक आधारित मशीनों का प्रयोग कर बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी और ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि किसी भी मरीज या उसके परिजन को लाईन में ना लगना पड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हरियाणा के साथ लगते हवाईअड्डों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए, जिसकी बुकिंग ऑनलाइन भी हो, ताकि दूसरे स्थानों से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। 
  • कुवैत से आए इंटरनैशनल इंटिरियर्स के प्रबंध निदेशक श्री राजपाल त्यागी व उनकी धर्मपत्नी नेे मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान बताया कि कुवैत में जलपान से लेकर कपड़े आदि जीवनयापन के लिए जरूरी दैनिक वस्तु दूसरे देशों से आयात की जाती हैं। इसलिए कुवैत के अनेक निवेशक हरियाणा में निवेश की संभावनाओं को तलाश रहे हैं। श्री त्यागी ने बताया कि एक बड़े उद्योगपति के. जीवा सागर हरियाणा में निवेश के इच्छुक हैं। 
  • पोलैंड की पॉलिस ईंडिया कॉउंसिल के प्रधान राव मधुकरी ने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकाल के दौरान कहा कि टी. जेड. एमओ पॉलिस बनाने वाली कंपनी हरियाणा में निवेश की इच्छुक है। इसके अलावा वेस्ट मेनेजमैंट के मामले में बुहत से निवेशक हैं जो हरियाणा में काम करना चाहते हैं। 
  • इस अवसर पर हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के एडीसी श्री आलोक वर्मा, हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री नरहरी सिंह बांगड, विदेशी निवेश हरियाणा के चेयरमैन श्री गौरव अग्रवाल, हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के जीएम महाबीर सिंह तथा राज्य सरकार के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
  • चण्डीगढ़, 21 जनवरी - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय शिविर तथा बहुस्तरीय परीक्षा में 126 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें से 18 विद्यार्थियों (प्रत्येक कक्षा से तीन)  का चयन किया गया।
  • विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम का आयोजन देश में विज्ञान को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यरत संस्था विज्ञान भारती द्वारा आयोजित किया गया।
  • इस शिविर व परीक्षा का उद्देश्य कक्षा 6वीं से 11वीं तक विज्ञान में रूचि रखने वाले राज्य के श्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन करना है जो राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय शिविर का आयोजन इसी वर्ष मई में किया जायेगा। 
  • इस शिविर में प्रतिभागियों ने रचनात्मक लेखन की कौशल परीक्षा, प्रयोगात्मक कौशल, प्रस्तुतिकरण, नेतृत्व क्षमता, रचनात्मक सोच तथा अभिनव अध्ययन पर आधारित बहुस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। शिविर व परीक्षा के आधार पर 18 विद्यार्थियों (प्रत्येक कक्षा से तीन)  का चयन किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद् के तहत विज्ञान भारती तथा विज्ञान प्रसार के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान प्रतिभाओं की खोज के लिए विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
  • इसके अंतर्गत विज्ञान पर पहली राष्ट्रीय परीक्षा 25 से 28 नवम्बर, 2018 को आयोजित की गई थी, जिसमें एक लाख 47 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था और हरियाणा के विभिन्न विद्यालयों से परीक्षा में आठ हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा के आधार पर हरियाणा विज्ञान परिषद् द्वारा लगाये गये शिविर के लिए 147 विद्यार्थियों का चयन हुआ था।  
  • प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को समापन समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. बी.के. कुठियाला ने नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा विज्ञान के योगदान पर अपने विचार रखे।