मंगलवार, जनवरी 22, 2019
  • चंडीगढ़, 22 जनवरी- हरियाणा सरकार ने जींद विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 28 जनवरी, 2019 को होने वाले मतदान के मद्देनजर इस दिन इस निर्वाचन क्षेत्र में स्थित राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों तथा विभिन्न कारखानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, दुकानों आदि में परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 25 के तहत सार्वजनिक अवकाश अधिसूचित किया है ।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह भी अधिसूचित किया गया है कि राज्य सरकार के ऐसे कर्मचारियों और हरियाणा के कारखानों, दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के ऐसे कर्मचारियों के लिए भी 28 जनवरी, 2019 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जो जींद विधानसभा क्षेत्र के मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, ताकि वे इस दिन अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
  • चंडीगढ़, 22 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छ जल हम सभी की जरूरत है इसलिए हमें नदियों, तालाबों और अन्य जलधाराओं को स्वच्छ रखने का संकल्प लेकर आगे बढऩा होगा ताकि भावी पीढ़ी को हम यह सौगात सौंप सकें। 
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यह विचार गत सांय प्रयागराज के अरैल स्थित स्वामी चिदानन्द जी महाराज के श्री परमार्थ निकेतन शिविर में स्वच्छ पेयजल को लेकर तैयार मॉडल को देखने के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने परमार्थ निकेतन में सम्पूर्ण विश्व  को स्वच्छ जल की कामना को लेकर शिविर में स्थापित किए गए ग्लोब मॉडल पर जलाभिषेक भी किया। इसके साथ ही उन्होंने परमार्थ निकेतन द्वारा पराली के एग्री बोर्ड सेे बनने वाले मकानो की डॉक्यूमैंट्री भी देखी। 
  • श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा राज्य में भी स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को लेकर कार्य किए जा रहे हैं और प्रदेश के तालाबों को बचाने के लिए अलग से प्राधिकरण का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा निर्मल व अविरल गंगा के लिए नमामि गंगे योजना शुरू की गई है। हरियाणा सरकार राज्य से गुजरने वाली यमुना नदी को स्वच्छ करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। 
  • इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचायती अखाड़ा, बड़ा उदासीन निर्वाण में पंहुचे। शिविर में पंहुचने पर श्री महंत महेश्वर दास ने उनका स्वागत किया और हरियाणा सरकार द्वारा गीता जयंती को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पंहुचाने के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हर वर्ग के कल्याणार्थ कार्य किए जा रहे हैं जोकि एक संत परम्परा के अनुरूप कार्य है। मुख्यमंत्री ने शिविर में उपस्थित साधुओं से साधुवाद करते हुए उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
  • मुख्यमंत्री कुंभ यात्रा के दौरान  श्री गुरू काष्र्णि कुंभ मेला शिविर भी गए। यहां गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज ने उनका स्वागत किया और शिविर में चल रही विभिन्न धार्मिक क्रियाकलापों के बारे में उन्हें अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज के साथ भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मंचन भी देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं को कुंभ में पंहुचने पर बधाई दी और कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला हमारी परम्पराओं में सम्माहित है।
  • चंडीगढ़ 22 जनवरी- हरियाणा में जींद विधानसभा उपचुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए दस स्टेटिक सर्विलेंस टीमों का गठन किया गया है जो जींद विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न 49 जगहों पर नाके लगाकर निगरानी का काम करेंगी।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला आयुर्वेद कार्यालय के आयुर्वेद अधिकारी डा0 योगेश कुमार, डा0 सुरेश कुमार शर्मा, डा. शमशेर सिंह, डा. अजीत सिंह, डा. जयदीप सिवाच को सर्विलेंस टीम में शामिल किया गया है। इसके इलावा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर भगवानदास, जशपाल सिंह मलिक, मनोज कुमार, लाब सिंह तथा तेज सिंह को भी स्टेटिक टीम में शामिल किया गया है। 
  • गठित टीमें नाके लगाकर गहन चैकिंग अभियान चलाएगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि आदर्श चुनाव आचार-संहिता के दौरान जिला में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहे और ऐसे किसी अन्य प्रकार के सामान की आपूर्ति ना हो, जिससे की आचार संहिता का उल्लघंना होने का अंदेशा हो। इन टीमों के साथ पुलिस अधिकारी की तैनाती को भी सुनिश्चित किया गया है। जींद थाना क्षेत्र में 15 नाके लगाए गए है। गोहाना मोड, सफीदों रोड बाईपास, सफीदों रोड निर्जन-पिण्डारा बाईपास रोड, रोहतक रोड बाईपास, भिवानी रोड बाईपास, टैंडरी मोड बाईपास, पटियाला चौंक, रानी तालाब, देवीलाल चौंक, कैथल रोड सीआईए स्टॉफ के पास, नरवाना रोड नया बाईपास, जुलानी फाटक, ईक्कस चौंक, दालवाला टी-प्वाइंट तथा ठाठरथ स्कूल टी-प्वाइंट पर नाके स्थापित किए गए है। 
  • बार्डर नाकों की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अलेवा असंध रोड बार्डर, पेगा रजबाहा के पास, करसिंधू नहर पुल, जामनी चौंक, गोहाना रो पर भंभेवा नहर पूल, पौली बार्डर, ईगराह बार्डर, रामराये चौंक, सीसर चौंक, हथो  चौंक पर भी नाके स्थापित किए गए है। इसके अलावा गठित टीमें पुल रजबाहा नजदीक डालमवाला हस्पताल, असरफगढ़ मोड बाईपास न्यू कृष्णा कालोनी, पूनिया हस्पताल, बस अड्डा जींद रजबाहा नाका, चंद्र लोक कालोनी मोड, जुलानी रोड़, नहर पुल नजदीक जयंती देवी मंदिर के पास पुल, सब्जी मंडी सडक़ नहर पुल सोमनाथ मंदिर के पास, तांगा चौंक जींद, नहर पुल राजा की कोठी, गांव बरसोला कोथ रोड, गांव जाजवान से कोथ बार्डर, गांव कंडेला से सुगर मील रूपगढ़ जीतगढ़ चौपटा, गांव दरियावाला से कोथ, गांव बडोदा घोघडिय़ां रोड, नगूरां चौक, करसिंधू नहर पुल, सरफाबाद नाका, मालवी रोड जुलाना फाटक, दुजर्नपुर लितानी रोड, नरवाना रोड नहर पुल, जाजनवाला, फैरण चौंक, दाता सिंह वाला, धमतान चौक टोहाना फाटक पर नाके लगाकर गहन चैकिंग अभियान चलाएगी।
  • चंडीगढ़ 22 जनवरी -हरियाणा के जीन्द में आयोजित 70वें गणतंत्र दिवस समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय, खुंगा कोठी के 20-25 विद्यार्थी ‘प्रजातंत्र के प्रहरी’ लिखी पट्टी डालकर हिस्सा लेंगे। यह टुकड़ी ‘प्रजातंत्र के प्रहरी’ लिखी पट्टी डालकर इसलिए परेड में भाग लेंगे ताकि मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में इस विद्यालय के विद्यार्थी ‘प्रजातंत्र के प्रहरी’ लिखी पट्टी डालकर परेड में हिस्सा लेते है। ‘प्रजातंत्र के प्रहरी’ नाम की यह टुकड़ी हमें संदेश देगी कि प्रजातंत्र की सफलता के लिए हमें संविधान द्वारा प्रदत्त वोट के अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने के लिए न केवल वोट बनवाना जरूरी है बल्कि अवसर आने पर स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा एवं अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपना वोट डालना चाहिए।
  • उन्होंने बताया कि मतदाताओं में मतदान के प्रति चेतना जागृत करने के लिए विभिन्न स्कूल प्रधानों को भी  विद्यार्थियों के लिए चेतना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा  गया है।  उन्होंने बताया कि 25 जनवरी का दिन मतदाता दिवस के रूप में  मनाया जाता है और अधिकाधिक युवाओं व अन्य लोगों की भागीदारी इस कार्यक्रम में सफल बनाने में सहायक सिद्घ होगी।
  • चंडीगढ़ , 22 जनवरी -हरियाणा सरकार ने तेजाब हमलों की पीडि़त महिलाओं व लड़कियों को 5 हजार से 9 हजार रुपये मासिक पेंशन  देने की एक योजना शुरू की है। इसके अलावा, ऐसी पीडि़ताओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपचार के लिए 50 हजार रुपये से 3 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी प्रदान की जाती है।  
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने  आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़त अब पेंशन के लिए घर बैठे, अंत्योदय केंद्रों अथवा अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
  • उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने एसिड अटैक से पीडि़त महिला व लड़कियों को स्वाभिमान के साथ जीवनयापन करने में मदद प्रदान के लिए आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से ऐसी महिलाओं को निरंतर मदद व पुनर्वास के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से प्रति माह दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर 5 से 9 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • उन्होंने बताया कि इस नई योजना के तहत 2 मई, 2011 या उसके पश्चात एसिड अटैक की शिकार हुई ऐसी सभी महिलाओं व लड़कियों को 5 से 9 हजार रुपये मासिक पेंशन का लाभ प्रदान किया जाएगा, जिन्हें तेजाबी हमले से दिव्यांगता का सामना करना पड़ा हो। हरियाणा निवासी या हमले से तीन साल पहले तक हरियाणा में रहने वाली पीडि़ताएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी। पीडि़ता अथवा उसके अभिभावकों द्वारा पेंशन के लिए सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।  उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी आवेदन किया जा सकता है। 
  • उन्होंने बताया कि पीडि़ता यदि नाबालिग है तो उसकी ओर से उसके अभिभावक या संरक्षक आवेदन कर सकते हैं। पीडि़ता यदि शादीशुदा है तो उसके पति द्वारा भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के साथ मेडिकल बोर्ड से जारी पीडि़ता का मेडिकल सर्टिफिकेट, एफआईआर की कॉपी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदान की गई एकमुश्त आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र जमा करवाया जाना अनिवार्य होगा।
  • उन्होंने बताया कि पीडि़त महिला व लडक़ी को मासिक पेंशन उसकी दिव्यांगता के आधार पर प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि एसिड अटैक के कारण 40 से 50 प्रतिशत दिव्यांगता होने पर दिव्यांग पेंशन (2000 रुपये) का 2.5 गुणा यानी 5 हजार रुपये, 51 से 60 प्रतिशत दिव्यांगता होने पर दिव्यांग पेंशन का 3.5 गुणा (7 हजार रुपये) तथा 61 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता होने पर दिव्यांग पेंशन का 4.5 गुणा यानी 9 हजार रुपये मासिक पेंशन पीडि़ताओं को प्रदान की जाएंगी।