बुधवार, जनवरी 23, 2019
  • चंडीगढ़, 23 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज विभागों को बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्वाइंट (बीआरएपी)-2018 को 31 जनवरी, 2019 तक शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए ताकि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ईओडीबी) रैंकिंग में और अधिक सुधार हो सके। देश में यह रैंकिंग मार्च, 2019 तक जारी होने की संभावना है।
  • मुख्यमंत्री आज यहां बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-2018 के कार्यान्वयन की प्रगति के बारे में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। औद्योगिक सुधारों के परिणामस्वरूप, ईओडीबी रैंकिंग में हरियाणा वर्ष 2018 में तीसरे स्थान पर पहुंच गया, जबकि पहले 14वें स्थान पर था। उन्होंने विभागों को औद्योगिक सुधारों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि ईओडीबी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया जा सके।
  • उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने अभी भी बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्वाइंट (बीआरएपी)-2018 पर सौ प्रतिशत अनुपालन हासिल नहीं किया है, वे इसे 31 जनवरी तक सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा, वे फिर से 6 फरवरी को इस संबंध में विभागों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और तब तक विभागों द्वारा इसमें और अधिक सुधार किया जाना चाहिए।
  • उन्होंने बताया कि उपभोक्ता द्वारा विभिन्न सेवाओं के लिए दिया गया सौ प्रतिशत फीडबैक भी रैंकिंग का आधार बनेगा। इसलिए उन्होंने प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत रूप से फीडबैक की समीक्षा करें और जनवरी के अंत तक उपभोक्ताओं की स्क्रूटनाइजड-लिस्ट भेजना सुनिश्चित करें।
  • बैठक में यह भी बताया गया कि हरियाणा एंटरप्राइजेज प्रमोशन सेंटर के पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ताओं को सेवाओं के बारे में वे संतुष्ट हैं या नहीं से सम्बंधित फीडबैक देने के लिए कहा जाता है। सभी प्रशासनिक सचिवों को यूजर आईडी और पासवर्ड दिए गए हैं जिसके माध्यम से वे अपने स्तर पर फीडबैक की समीक्षा कर सकते हैं। यदि कोई भी उपभोक्ता असंतुष्ट पाया जाता है, तो अधिकारी उससे बात करके सुधार कर सकते हैं ताकि जमीनी स्तर पर इसमें सुधार लाया जा सके।
  • इस अवसर पर बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, उपप्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रामनिवास, आबकारी और कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.एस. प्रसाद, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह, श्रम और रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव महावीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव श्री आनंद मोहन शरण के अलावा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
  • मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में अचानक किया विकास कार्यों का निरीक्षण
  • - अचानक पहुंचे द्वारका एक्सप्रैस-वे के निर्माण की प्रगति को देखने,
  • कहा इसके बनने से एनएच-48 पर टै्रफिक का दबाव कम होगा
  • चंडीगढ़, 23 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम में अचानक पहुंचकर द्वारका एक्सप्रैस-वे सहित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर उनकी प्रगति का जायजा लिया।
  • मुख्यमंत्री आज बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के, गुरुग्राम और दिल्ली के बीच क्नैक्टिविटी का एक और विकल्प उपलब्ध करवाने के लिए बनाए जा रहे द्वारका एक्सप्रैस-वे के निर्माण कार्य का प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। इस निरीक्षण के दौरान एल एण्ड टी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटिड के प्रौजेक्ट इंचार्ज सरफराज ने मुख्यमंत्री को द्वारका एक्सप्रैस-वे प्रौजेक्ट का पूरा डिजाईन दिखाते हुए बताया कि यह पूरा एक्सप्रैस-वे एलीवेटिड होगा और इस पर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-48 (एनएच-48) पर क्लोअर लीफ बनेगा, जिससे यह खेडक़ी दौला टोल प्लाजा के पास सोहना की तरफ जाने वाली सडक़ से जुड़ जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 नीचे से रहेगा और इस एक्सप्रैस-वे पर टै्रफिक ऊपर से चलता रहेगा। ऐसा करने से गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टै्रफिक का दबाव कम होगा।
  • यह भी बताया गया कि द्वारका एक्सप्रैस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर स्थित शिव मूर्ति से शुरू होगा और पुन: खेडक़ी दौला टोल प्लाजा के पास इस राजमार्ग में जुड़ेगा। इसकी कुल लंबाई 26 किलोमीटर की है जिसमें से 17 किलोमीटर का हिस्सा गुरुग्राम जिला में पड़ता है। मुख्यमंत्री को यह भी अवगत करवाया गया कि द्वारका एक्सप्रैस-वे का गुरुग्राम जिला में पडऩे वाला भाग पूरी तरह से सिगनल फ्री और एलीवेटिड होगा। एक्सप्रैस-वे की वर्तमान 6 लेन की जो सडक़ बनी हुई है उसके दोनो तरफ दो-दो लेन की सर्विस रोड़ और बनेगी जिन्हें मिलाकर धरातल पर यह एक्सप्रैस-वे 10 लेन का होगा जोकि स्थानीय वाहन चालकों द्वारा आवागमन के लिए प्रयोग किया जाएगा। इसी पर 8 लेन का एलीवेटिड हाईवे बनेगा और जिस वाहन चालक को जयपुर की तरफ जाना होगा, वह वाहन क्लोअर लीफ से खेडक़ी दौला के पास नीचे उतर कर उस तरफ जा पाएंगे। जिन वाहन चालकों को सीधे सोहना जाना है, वे एलीवेटिड मार्ग से ही बादशाहपुर की तरफ जाने वाले सीपीआर अर्थात सैंट्रल पैरिफेरियल रोड़ पर चले जाएंगे। यह एक्सप्रैस-वे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी जुड़ेगा। इस पूरे एक्सप्रैस-वे पर कहीं भी टै्रफिक लाईटे नहीं होंगी और इस पर पडऩे वाले चैराहों पर अंडरपास या फलाईओवर बनाए जाएंगे। इस प्रौजेक्ट पर एल एण्ड टी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटिड कंपनी द्वारा एक महीने पहले निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस पूरे प्रौजेक्ट को बनाने में लगभग दो साल का समय लगेगा। मुख्यमंत्री ने कंपनी के अधिकारियों को इस कार्य को शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि यह एक्सप्रैस-वे बनने के बाद गुरूग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टै्रफिक जाम नही रहेगा।
  • मुख्यमंत्री ने आज खेडक़ी दौला टोल प्लाजा के पास द्वारका एक्सपै्रस वे को राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-48 से जोडऩे वाले स्थान को भी देखा। यहां पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रैस-वे और एनएच-48 को जोडऩे में जो दीवार बाधक बनी हुई है उसे हटाया जाएगा। इससे गुरुग्राम में वाहन चालकों को सुविधा होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि खेडक़ी दौला टोल प्लाजा को भी जल्द हटाया जाएगा, जिसकी कार्यवाही चल रही है। टोल प्लाजा को शिफट करने के लिए जमीन की पहचान की जा चुकी है।
  • विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री गुरुग्राम में इफको चैक पर भी गए, जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन के अमले के साथ बिजली की हाईटेन्शन लाईन को हटाने के निर्देश दिए। यहां पर उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि इफको चैक पर हाईटेंशन तथा लो टेंशन सभी प्रकार की बिजली की तारों को अंडर ग्राउंड करने का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए टनल बना ली गई है तथा लाईने बिछाई जा रही हैं। अंडर ग्राउंड लाईने एक्टिवेट होने के बाद अगले एक से डेढ़ महीने में ओवर हैड लाईनों को हटा दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ने गुरूग्राम में चल रहे इन महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की प्रगति का अवलोकन करने के लिए अपनी संतुष्टि जाहिर की।
  • इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, एडीजीपी सीआईडी अनिल राव, पुलिस आयुक्त के.के.राव भी उपस्थित थे।
  • चंडीगढ़, 23 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज अपने पुराने साथी रहे सुशील कुमार गर्ग के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। वे 63 वर्ष के थे तथा अपने पीछे पत्नी श्रीमती कुसुम लता तथा एक पुत्री व एक पुत्र छोड़ गए।
  • मुख्यमंत्री गुरुग्राम स्थित उनके निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढ़ांढस बंधाया और कामना की कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिवार को यह क्षति सहने की हिम्मत दे। श्री गर्ग का 13 जनवरी को निधन हो गया था।
  • स्वर्गीय सुशील कुमार गर्ग पिछले चार वर्षों से कोमा में थे। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पहले भी अपने गुरुग्राम आगमन के दौरान दो-तीन बार श्री सुशील गर्ग का हाल चाल जानने उनके निवास पर गए और परिवार को हिम्मत बंधाई। जब उन्हें सुशील गर्ग के निधन का पता चला तो आज पुन: उनके गुरुग्राम के सैक्टर 15 भाग-1 स्थित निवास पर अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे।
  • चंडीगढ़, 23 जनवरी- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में अभी तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 3.75 लाख गोल्डन रिकार्ड सृजित किए गए हैं, जिसमे से 94 प्रतिशत को आधार लिंक किया गया है।
  • श्री विज ने बताया कि गोल्डन रिकार्ड की संख्या को बढाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कॉमन सर्विस सैंटर की सेवाएं ली जाएगी, जिनकी सहायता से सरकार रंगीन एवं लेमिनेटिड गोल्डन रिकार्ड जारी करेगी। इसके अलावा एजैंसी द्वारा राज्यभर में जागरूकता शिविरों को आयोजन किया जाएगा।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत अभी तक राज्य के 4900 मरीजों का पंजीकरण किया गया है और विभिन्न अस्पतालों द्वारा 3900 मरीजों का क्लेम दिया गया है। इसके तहत राज्य सरकार ने पैनल पर आधारित अस्पतालों को 4 करोड़ रुपए से अधिक की पेमैंट जारी की गई है।
  • इस संबंध में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में समिक्षा बैठक की गई, जिसमें उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य के 304 अस्पतालों को पैनल पर किया गया है, जिनमें से 215 निजी तथा 89 सरकारी अस्पताल शामिल हैं। इस योजना के तहत राज्य के करीब 15.50 लाख परिवारों को 5 लाख तक की वार्षिक चिकित्सा सुविधा दी जाती है।
  • इस बैठक में एनएचए के सीईओ डॉ. दिनेश अरोड़ा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबन्ध निदेशक अमनीत पी.कुमार तथा एबी-एचएचपीए के सीईओ डॉ. साकेत कुमार सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
  • चण्डीगढ़, 23 जनवरी - हरियाणा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नौवें राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी को अंबाला शहर में आयोजित किया जायेगा जिसमें हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी मुख्यातिथि होंगे। इस अवसर पर टोल फ्री नंबर 1950 के शुभारंभ तथा ईवीएम/वीवीपीएटी डेमोंस्ट्रेश्न एवं अवेयरनेस वैन को भी रवाना किया जायेगा।
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा में मुख्य चुनाव अधिकारी श्री राजीव रंजन ने बताया कि अंबाला शहर में जहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा वहीं हर जिले में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम होंगे। उन्होने बताया कि सभी जिलों में रवाना की जाने वाली ईवीएम/वीवीपीएटी डेमोंस्ट्रेश्न एवं अवेअरनेंस वैन हर शहर, हर गांव तथा हर मोहल्ले में ईवीएम/वीवीपीएटी की कार्यशैली के बारे में जानकारी प्रदान करेगी।
  • उन्होनेे कहा कि 25 जनवरी को सभी बूथों सहित जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करके राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। उन्होने बताया कि इस अवसर पर राज्य स्तर एवं जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर सभी विभागों में कार्य कर रहे स्टाफ को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।
  • उन्होने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं को वोट की महता के बारे में जागरूक करना है ताकि वे अपना वोट बनवाकर मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत होती है, इसलिए 18 वर्ष की उम्र पूरी होते ही अपना वोट अवश्य बनवाएं।