शुक्रवार, जनवरी 25, 2019
  • चंडीगढ़, 25 जनवरी- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) अपूर्व को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा लगाया है।
  • चण्डीगढ, 25 जनवरी- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी ने आज कहा है कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए सरकारी सिस्टम पूरी तरह तैयार है और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना हम सब की सांझी जिम्मेदारी है।
  • श्री ढेसी आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस ऑडिटोरियम अम्बाला शहर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित लोगों को संबांधित कर रहे थे।
  • श्री ढेसी ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की जनसंख्या लगभग 135 करोड़ है तथा देश की जनसंख्या की 50 प्रतिशत आबादी की आयु 25 वर्ष से कम है। जिसका आंकड़ा करीब 68 करोड़ है। इतना ही नहीं देश के 65 प्रतिशत लोगों की उम्र 35 वर्ष से कम है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, इसलिए सभी योग्य पात्रों को चाहिए कि वे अपना वोटर कार्ड अवश्य बनवाएं और शत प्रतिशत मतदान करना भी सुनिश्चित करें, तभी हम राष्ट्र और समाज को विकास की नई दिशा और दशा देकर निर्धारित लक्ष्य को आसानी से पूरा कर सकेगें।
  • मुख्य सचिव ने कहा कि समय के साथ चुनाव पद्धति में भी बदलाव आया है। पहले पेपर बैलेट के माध्यम से चुनाव होते थे। इसके बाद ई.वी.एम. के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया हुई और अब बेहतरीन पारदर्शिता के दृष्टिगत वोटर वेरिफि येबल ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट) की व्यवस्था की गई है। इस माध्यम से कोई भी मतदाता अपना मत डालने उपरान्त 7 सैकेण्ड तक यह देख सकता है कि उसने जिस उम्मीदवार को मत डाला है वह सही हैया नहीं।
  • इस मौके पर श्री ढेसी ने वोटर हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 1950 की भी शुरूआत की। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके मतदाता अपने वोट के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शिक्षण संस्थाओं में शिविर आयोजित करके योग्य पात्रों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। सोशल मीडिया सम्बधी विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से अच्छी खबरों का आदान-प्रदान होता है, यह एक अच्छी बात है लेकिन फेक और झूठी खबरों को पोस्ट करने से बचे। इस मौके पर उन्होंने मतदाता शपथ भी दिलाई और ईवीएम/वीवीपैट डेमोंस्ट्रेशन एवं अवेयरनेंस वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि वोटर हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 1950 के माध्यम से मतदाताओं को अपनी वोट से सम्बधित हर प्रकार की जानकारी घर बैठे मिल सकेगी। उन्हें इसके लिए दफतर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस टोल फ्री नम्बर पर एसएमएस या कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंनेे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 जारी किया गया है।
  • जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मतदाताओं को इलैक्ट्रोरल फोटो आईडी कार्ड नम्बर डालने पर मतदाता का नाम, पता और बूथ की सारी जानकारी मिल जाएगी। अगर कोई मतदाता किसी अन्य जिले से भी एसटीडी कोड लगाकर टोल फ्री नम्बर से जानकारी लेना चाहे तो भी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होने आगे कहा कि टोल फ्री फ्री नम्बर पर आई सभी कॉलस की रिकार्डिंग और वॉईस मैसेज की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा मतदाता अपनी चुनाव से सम्बधित समस्याओं के निवारण के साथ-साथ अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकता है।
  • अंबाला जिले की जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शरणदीप कौर ने कहा कि प्रशासन चुनाव व्यवस्था को कार्य रूप में परिणत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। निष्पक्ष और सुचारू चुनाव करवाने के दृष्टिगत शिविर भी लगाए गए है। इतना ही नहीं इस विषय को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक भी ली जा चुकी है। ई.वी.एम. और वी.वी.पेट के बारे में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे है। उन्होंने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील कुमार अरोड़ा के संदेश को भी दिखाया गया।
  • श्री डी.एस.ढेसी ने जागरूक मतदाता सम्बधी विषय पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम के दौरान में मुख्य सचिव श्री ढेसी ने राष्ट्रीय स्तर पर निंबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीया स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ जिला स्तर पर सराहनीय प्रस्तुति के दृष्टिगत प्रतिभागियों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मतदाताओं को लघु नाटिका और गीत में समाहित संदेशों के माध्यम से भी जागरूक किया गया और दर्शाया गया कि हर योग्य पात्र को अपना वोटर कार्ड न केवल बनवाना जरूरी है बल्कि मतदान करना भी आवश्यक है।
  • चंडीगढ़, 25 जनवरी- हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के प्रवीण अग्रवाल को जिला शिकायत निवारण समिति, गुरुग्राम का गैर-सरकारी सदस्य में मनोनीत किया है।
  • शिकायत निवारण विभाग द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है।
  • चंडीगढ़, 25 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भीम खेल परिसर, भिवानी में आयोजित 70वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे तथा ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री स्वतंत्रताओं सेनानियों व युद्ध विरागंनाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित करेंगे। समारोह के संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भिवानीवासियों को करोड़ों रूपये की सौगात देंगे।
  • यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि समारोह संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भीम खेल परिसर से ही मुख्यमंत्री घोषणा के तहत लोहारू उपमंडल के गांव सयारपुर में एक करोड़ 85 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित जलघर का उद्घाटन करेंगे। इसी प्रकार भीम खेल परिसर में तीन करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से तैयार भवन का, भिवानी में तीन करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से तैयार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा सिवानी में दो करोड़ 18 लाख 75 हजार रूपये की लागत से तैयार अग्रिशमन केंद्र के भवन का उद्घाटन करेंगे।
  • भीम खेल परिसर से ही मुख्यमंत्री शहर में दस करोड़ 13 लाख 87 हजार रूपये की लागत से तालाबों की सौंदर्यकरण योजना का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री दो करोड़ 47 लाख 91 हजार रूपये की लागत से बनने वाले देवराला से हसान संपर्क मार्ग का शिलान्यास, सिंचाई विभाग के तहत 19 करोड़ 78 लाख 90 हजार रूपये की लागत से पुर्ननिर्माण होने वाले रजबाहा आरडी 107200-189600 व 16 करोड़ 81 लाख 69 हजार रूपये की लागत से पुर्ननिर्माण होने वाले रजबाहा आरडी 0-67120 का शिलान्यास, भिवानी शहर में 9 करोड़ 88 लाख 8 हजार रूपये की लागत से बनने वाले तोशाम-भिवानी बाईपास का शिलान्यास, लोहारू में 83 लाख 86 हजार रूपये की लागत से बनने वाले अग्रिशमन केंद्र के भवन का शिलान्यास, सिवानी उपमंडल के गांव धुलकोट में दो करोड़ 99 लाख रूपये की लागत से बनने वाले जलघर, लोहारू उपमंडल के गांव बिठन में तीन करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले जलघर का शिलान्यास तथा कैरू में 6 करोड़ 59 लाख 53 हजार रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय महिला महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।
  • चंडीगढ़, 25 जनवरी- हरियाणा के 13 पुलिस अधिकारियों को गणतंत्र दिवस-2019 के अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
  • पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि करनाल में तैनान निरीक्षक श्री गुरमीत सिंह को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलेगा और 12 अन्य पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया जाएगा।
  • सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों में राज्य सतर्कता ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक, श्री मनबीर सिंह, निरीक्षक, करनाल श्री कर्ण सिंह, निरीक्षक, फरीदाबाद श्री नरेन्द्र कुमार, पुलिस मुख्यालय पंचकूला में तैनात निरीक्षक श्री दीपक सिंह, उप-निरीक्षक, कैथल श्री सत्यवान, सहायक उप-निरीक्षक मधुबन श्री वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप-निरीक्षक, अम्बाला श्री रविंद्र कुमार, एग्जम्टी सहायक उप-निरीक्षक, पंचकूला श्री सतपाल, एग्जम्टी सहायक उप-निरीक्षक, अम्बाला श्री रमेश चंद, महिला सहायक उप-निरीक्षक, पंचकूला श्रीमति सुशीला कौशिक, महिला एग्जम्टी सहायक उप-निरीक्षक, चंडीगढ़ श्रीमति रणवीर कौर, महिला एग्जम्टी सहायक उप-निरीक्षक, पंचकूला श्रीमति अनुराधा शामिल हैं।
  • इस अवसर पुलिस महानिदेषक श्री बी. एस. सन्धू ने विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्राप्त करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। पदक विजेताओं की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए श्री सन्धू ने कहा कि हरियाणा पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक एवं निरंतर प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है जो समस्त राज्य पुलिस बल के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा इस उपलब्धि से पुलिस पदक से अलंकृत होने वाले अधिकारियों के साथ-साथ राज्य पुलिस बल के अन्य जवानों का भी मनोबल और अधिक बढ़ेगा।
  • चंडीगढ़, 25 जनवरी- हरियाणा के जींद में उपचुनाव को शान्ति पूर्वक तरीके से सम्मपन्न करवाने तथा गणतंत्र दिवस को लेकर शराब की दूकानें बंद रखने के निर्देश जारी किये गए है। पूरे जींद जिला में ड्राई-डे घोषित किया गया है। सभी शराब की दूकानों के मालिकों को निर्देश दिये गए है कि वे निर्धारित की गई समयावधी में शराब की दूकानें बंद रखें अन्यथा सम्बधित दूकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
  • उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने बताया कि 28 जनवरी को जींद उपचुनाव को लेकर मतदान होना है, इस चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतदान से 48 घंटे पहले शराब की दूकानें बंद रखने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को सायं 5.00 बजे से लेकर 28 जनवरी सायं 5.00 बजे तक शराब की दूकानों को बंद रखने के निर्देश दिये गए है। आगामी 31 जनवरी को मतगणना का कार्य होना है और इसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित किये जाने है, ऐसे में 31 जनवरी को मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक भी शराब की दूकाने बंद रखने के निर्देश जारी कर दिये गए है।
  • चंडीगढ़, 25 जनवरी- विद्यार्थियों में स्वच्छता की भावना को प्रेरित करने के उद्देश्य से जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने छात्रावास में सबसे साफ-सुथरा कमरा रखने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की पहल की है। इस पुरस्कार की परिकल्पना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता गतिविधियों के लिए प्रेरित करने तथा उन्हें जिम्मेदार बनाने के उद्देश्य से की गई है।
  • अपनी तरह के पहले नकद पुरस्कारों को कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने छात्रावास में आयोजित एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रदान किया, जिसमें पहले तीन स्थानों पर रहे विद्यार्थियों को क्रमश: 10,000, 5000 व 3000 रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किये गये। इसमें प्रथम स्थान पर नेहरू छात्रावास से हितेष कुमार, विरेन्द्र कुमार व मनदीप रहे। दूसरा पुरस्कार जाकिर छात्रावास से अमोद्य रैना, पार्थ मुंची व सिद्धार्थ टिंकू को मिला और तीसरा पुरस्कार अभिषेक, सविता व शिवम भट्ट को मिला।
  • विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि स्वच्छता बनाये रखना एक कार्य नहीं, अपितु यह एक जीवन शैली है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाये, न कि यह कभी-कभार होने वाली स्वच्छता अभियान तक सीमित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अच्छी आदतों को अपनाये और विचारों में शुद्धता लाये। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ छात्रावास प्रतियोगिता को अगले सेमेस्टर में भी जारी रखने की घोषणा की तथा कहा कि यदि प्रतियोगिता के परिणाम अच्छे रहे तो इसे आगे भी जारी रखा जायेगा।
  • प्रतियोगिता के दौरान सभी छात्रावासों के कमरों का निरीक्षण तथा समीक्षा संबंधित होस्टल वार्डन द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर की गई, जिसमें कमरों में साफ-सफाई, किताबों तथा अन्य समान का रख-रखाव, कूड़ेदान का उपयोग व कूड़े का निपटान तथा विद्यार्थी द्वारा छात्रावास के नियमों का पालन शामिल था। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में न केवल सक्रिय रूप से हिस्सा लिया, अपितु स्वच्छता गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान भी दिया।
  • चंडीगढ़, 25 जनवरी- पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय श्री के.के.मिश्रा द्वारा आज प्रात: 11.00 बजे हरियाणा पुलिस मुख्यालय सैक्टर-6, पंचकूला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई और अपने मताधिकार का बिना किसी भय लालच के सही उम्मीदवार को मत देने के बारे में भी बताया। यह जानकारी आज यहां हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।
  • श्री के०के० मिश्रा ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी कि हम सत्यनिष्ठा से शपथ लेते है कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अपशून्य रखते हुये निर्भित होकर धर्म, जाति, समुदाय, भाषा एवं किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।
  • श्री के.के. मिश्रा के साथ इस शपथ समारोह में मौजूद अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों में पुलिस महानिदेशक अपराध श्री पी.के. अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था श्री मोहम्मद अकील, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, महिला विरूद्ध अपराध श्री अजय सिघंल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, संचालन श्री ए.एस. चावला, पुलिस महानिरीक्षक आधुनीकिकरण, श्री एच.एस.दून, सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजिनिग श्री विकास धनखड़, पुलिस अधीक्षक महिला विरूद्ध अपराध श्री मति मनीषा चौधरी तथा पुलिस मुख्यालय पर तैनात अन्य सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
  • चंडीगढ़, 25 जनवरी- हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों ने चालू गन्ना पिराई मौसम के दौरान अब तक 145.09 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 13.22 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सहकारी चीनी मिल, शाहबाद ने 26.34 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके अधिकतम 2.49 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, रोहतक ने 23.10 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 2.02 लाख क्विंटल चीनी, सहकारी चीनी मिल, कैथल ने 16.57 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.55 लाख क्विंटल चीनी और सहकारी चीनी मिल, करनाल ने 14.70 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.37 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सहकारी चीनी मिल, महम ने 15.08 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर 1.25 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, गोहाना ने 12.29 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.07 लाख क्विंटल चीनी, सहकारी चीनी मिल, पलवल ने 10.10 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 96,165 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, पानीपत ने 9.54 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 90,250 क्विंटल चीनी और सहकारी चीनी मिल, सोनीपत ने 5.49 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 46,200 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • इसके अलावा हैफेड शुगर मिल असंध ने 16.88 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर 1.49 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। उन्होंने बताया कि अब तक सहकारी चीनी मिलों द्वारा चीनी की रिकवरी की औसत दर 9.51 प्रतिशत दर्ज की गई है।