शनिवार, जनवरी 26, 2019
  • चण्डीगढ, 26 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 70वें गणतंत्र दिवस की प्रदेश के लोगों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अपनी सादगी एवं मिलनसार व्यक्तित्व का उदाहरण पेश करते हुए हरियाणा पुलिस के कमांडो डेयर डेविल शो की मोटरसाईकिल पर परेड ग्राउंड का चक्कर लगाकर अभिनंदन किया और परेड व मार्च पास्ट में शामिल सभी प्रतिभागियों के साथ बारी-बारी से सामूहिक फोटो खिंचवाकर सभी का मन मोह लिया।
  • मुख्यमंत्री ने शनिवार को भिवानी के भीम खेल परिसर में आयोजित 70वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहरा कर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रताओं सेनानियों व युद्ध विरागंनाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन से भिवानी के मैडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकी राम शर्मा के नाम पर रखने की घोषणा भी की। समारोह के संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री ने भिवानी जिले के लिए 83 करोड़ 26 लाख 61 हजार रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया।
  • हरियाणा गठन के बाद से अब तक की सरकारों की कार्यशैली की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले सवा चार वर्ष के कार्यकाल में सूचना प्रौद्योगिक का अधिक से अधिक उपयोग कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और युवाओं को पारदर्शी व मैरिट के आधार पर नौकरियां प्रदान की है, जिसका एक उदाहरण हाल ही में 18 हजार 218 पदों पर की गई गु्रप डी की भर्ती है और उसमें भिवानी जिले के दो हजार से अधिक युवाओं का चयन हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हरियाणा एक व हरियाणवीं एक व सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र पर चलते हुए बिना किसी क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई-भतीजावाद के साथ प्रदेश के लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि लोग सरकार की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन साथ हमारे आजादी के आन्दोलन की कई गौरवपूर्ण घटनाएं जुड़ी हुई हैं। वर्ष 1930 में आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आह्वान पर लाखों देशवासियों ने पूर्ण स्वराज की प्रतिज्ञा ली थी। 15 अगस्त, 1947 को आजादी हासिल करने के बाद आज के दिन 1950 में हमने अपना संविधान लागू कर उस ऐतिहासिक संकल्प को पूरा किया था।
  • हमारा संविधान डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के कुशल नेतृत्व में तैयार हुआ था। इसमें डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की दूरदर्शिता समाई है तथा यह संविधान सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के दृढ़ निश्चय का प्रतीक है। संसार के सबसे बड़े इस संविधान में सभी को बराबर के हक दिये हैं। ऊँच-नीच, छोटे-बड़े का भेदभाव मिटाकर हर आदमी को अपनी बात आज़ादी से कहने का अधिकार है। अपनी सात दशक की आजादी के दौरान देश ने एक सुदृढ़, परिपक्व और गतिशील प्रजातंत्र के रूप में दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। भिवानी की धरती को धार्मिक एवं वीर भूमि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर तिरंगा फहराने का गौरव मिला है, जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है। यहां के लोगों ने महात्मा गांधी जी द्वारा चलाए गये सभी आन्दोलनों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। आजाद हिन्द फौज में भी बड़ी संख्या में इस इलाके के लोग थे। पण्डित नेकी राम शर्मा, श्री बनारसी दास गुप्ता, श्री राधा कृष्ण वर्मा, श्री रामकृष्ण गुप्ता, कैप्टन दलीप सिंह जैसे जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी इस इलाके की ही देन रहे हैं। इस जिले ने देश को रक्षा मंत्री और थल सेना अध्यक्ष तक दिये हैं।
  • उन्होंने कहा कि आज का दिन खुशियां मनाने के साथ-साथ आत्म विष्लेशण करने का भी दिन है कि हमने संविधान निर्माताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने का जो सपना लिया था उसमें हमने कहां तक सफलता अर्जित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से सवा चार वर्ष पहले जब हमने प्रदेश में जनसेवा की बागडोर सम्भाली थी तो उस समय हमारे सामने भ्रश्टाचार, जातिवाद, क्षेत्रवाद आदि कई चुनौतियां थीं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में हमने हरियाणा एक-हरियाणवी एक तथा सबका साथ-सबका विकास एवं पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय दर्शन पर चलते हुए प्रदेश में बदलाव के लिए ऐसे फैसले लिये, जो आम आदमी की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बड़ा गर्व हो रहा है कि आज हरियाणा विकास के मामले में सर्वाधिक विकसित राज्यों में से एक है। सामान्यत: विकास को भौतिक विकास के आंकड़ों में दर्शाया जाता है। लेकिन विकास का एक और पैमाना भी है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। और वह है भौतिक विकास के साथ-साथ समरसतापूर्ण और कुरीति रहित समाज की स्थापना करना। हमने इस दिशा में कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा हमने योग्यता के आधार पर और पारदर्शी ढंग से युवाओं को नौकरियां देने का अपना वायदा पूरा किया है। हाल ही में हमने गु्रप डी के 18,218 पदों पर रिकॉर्ड समय में निष्पक्ष भर्तियां की हैं। इनमें ऐसे-ऐसे युवाओं का चयन हुआ, जिनके परिवार में कभी किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिली थी। आज प्रदेश का युवा सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में मनोयोग से लगा रहता है, जबकि पिछली सरकारों में वह सरकारी नौकरी लेने के जुगाड़ में ज्यादा समय बिताता था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 54 हजार से अधिक युवाओं को नियमित सरकारी नियुक्तियां दी गई हैं और 17 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि नौकरियों में सबको समान अवसर प्रदान करने के लिए ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। आप जानते हैं कि 20वीं शताब्दी में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अनुसूचित जातियों के लिए, सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में आरक्षण का प्रावधान किया था। अब 21वीं शताब्दी में मोदी जी ने हर गरीब को आगे बढने के अवसर प्रदान कर दिए हैं। नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म करने के अलावा हमने अनेक बड़े मील के पत्थर स्थापित किए हैं।
  • उन्होंने कहा कि इस दिशा में हमने 115 अंत्योदय सरल एवं 4 हजार से अधिक अटल सेवा केन्द्र खोले हैं, जहां एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां इन केन्द्रों के माध्यम से 485 योजनाओं और सेवाओं को एक क्लिक से ऑन लाइन प्राप्त किया जा सकता है। यही नहीं फरवरी मास के अंत तक हम लगभग 600 योजनाओं और सेवाओं को ऑन लाइन कर देंगे। स्कीमों व सेवाओं का लाभ जनता तक सरलता से पहुंचाने के लिए हमने पिछले सवा चार वर्षों में 31 नये कानून बनाए हैं। उन्होंने कहा कि सक्षम योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 100 घंटे के वेतन सहित काम की गारण्टी देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। राज्य में 49 हजार 540 युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में काम दिया गया है। युवाओं का कौशल विकास करने के लिए पलवल के दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि विकसित बुनियादी ढांचे से हरियाणा की विशेष पहचान बनी है। राज्य में मेट्रो रेल का विस्तार हो रहा है व अनेक ओवर ब्रिज व फ्लाई ओवर बन चुके हैं। 650 करोड़ रुपये की लागत से रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन का कार्य चल रहा है। हिसार में घरेलू हवाई अड्डा बनाया गया है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुणी करने का है। इसके लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुरूप फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत लाभ दिया गया है। सरसों, मूंग और बाजरे की पहली बार बड़े पैमाने पर सरकारी खरीद की गई। बाजरा तो 1950 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदा गया, जोकि गेहूं के समर्थन मूल्य से अधिक है। इससे दक्षिणी हरियाणा के किसानों को काफी लाभ हुआ है। प्रदेश में हमने किसानों के कल्याण-उत्थान के लिए हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण का गठन किया है। किसान को जोखिममुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और सब्जी की फसलों के लिए देश की पहली भावांतर भरपाई स्कीम भी लागू की है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 5 लाख 98 हजार किसानों को 1140 करोड़ 98 लाख रुपये के क्लेम मिले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी होती जा रही जोत को लाभकारी बनाने के लिए बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है। करनाल जिले में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है। प्रदेश के 340 गांवों को बागवानी गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है जिनमें भिवानी विधानसभा क्षेत्र के भी तीन गांव शामिल हैं।
  • श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने पानी का समान और न्यायोचित बंटवारा करके दक्षिणी हरियाणा की ऐसी-ऐसी टेलों पर पानी पहुंचाया है, जिन पर पिछले तीन दशकों से पानी नहीं पहुंचा था। आपके जिला भिवानी व दादरी के लिए नहरी पानी आपूर्ति में सुधार करने के लिए आज भिवानी और दादरी रजबाहों के पुनर्निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है। हमने प्रदेश में जल संरक्षण के लिए जल की कमी और अत्यधिक जल के दोहन वाले 36 खण्डों के लिए सूक्ष्म सिंचाई की एक विशेष परियोजना शुुरू की है। इसके तहत बिना भूमि की सीमा के 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 70 हजार हैक्टेयर क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई के अधीन लाया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली क्षेत्र में हमने नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश के बिजली निगम पहली बार लाभ में आए हैं और लाइन लॉसिज कम हुए हैं। इससे उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम देश में 22वें से 10वें स्थान पर और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम 24वें से 13वें स्थान पर आ गए हैं। मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि हम पूरी बिजली दे रहे हैं, लेकिन बिजली की दरें लगभग आधी की हैं। कृषि नलकूपों के सभी लम्बित कनेशनों के डिमांड नोटिस भी मार्च 2019 तक जारी होंगे। हमारा लक्ष्य 50 हजार नए सौर उर्जा कनेक्षन देने का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के 3205 गांवों को शहरी तर्ज पर 24 घण्टे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। इस तरह प्रदेश के लगभग आधे गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। आपके जिला भिवानी के भी 30 गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2022 तक देश के हर नागरिक के सिर पर छत हो। इस सपने को साकार करने के लिए हमने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में 7,954 मकानों का निर्माण किया है तथा 10,758 मकान निर्माणाधीन हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत केन्द्र सरकार ने हरियाणा के 80 कस्बों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 2 लाख 40 हजार 823 आवास बनाने के लिए 5,880 करोड़ 72 लाख रुपये की एक परियोजना स्वीकृत की है। इसी के तहत 21 शहरों में 7,533 फ्लैटों के आबंटन की प्रक्रिया चल रही है। हमने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में चौथी मंजिल बनाने की अनुमति दी है। लगभग 600 कॉलोनियों को नियमित किया है और इनके विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
  • उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा में गुणात्मक सुधार पिछले सवा चार वर्षों में किया है। इस अवधि में प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र में 10 नए विश्वविद्यालय खोले गए है। भिवानी में ही चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा पर विशेष बल दिया है। चार वर्षों में हमने 44 नए कॉलेज खोले हैं। इनमें से 29 लड़कियों के और 15 सहशिक्षा कॉलेज हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 48 साल में लड़कियों के केवल 31 कॉलेज खोले गए थे जबकि हमारी सरकार ने चार साल में 29 नए कॉलेज खोले। उन्होंने कहा कि हमारा सकंल्प है कि हरियाणा में किसी भी लडक़ी को कॉलेज में पढऩे के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े। कैरू के राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन का आज शिलान्यास किया जा रहा है, जिसके निर्माण पर 6 करोड़ 59 लाख रुपये से अधिक खर्च होंगे।
  • इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए हमने प्रदेश में 31 महिला पुलिस थाने खोले हैं। इससे पहले 48 सालों में केवल 2 महिला पुलिस थाने खोले गए थे। महिला सुरक्षा को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए दुर्गा शक्ति एप शुरू किया गया है तथा दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स का गठन किया है। बलात्कार या छेड़छाड़ के आरोपी की सभी सरकारी सुविधाएं बंद करने का कठोर निर्णय लेने वाला भी हरियाणा देश का एकमात्र प्रदेश है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने प्रदेश की जनसेवा की बागडोर सम्भाली तो उस समय प्रदेश की लिंगानुपात और कन्या भू्रण हत्या के मामले में स्थिति बड़ी चिंताजनक थी। इस प्रतिकूल स्थिति को अनुकूल बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी, 2015 को पानीपत की ऐतिहासिक धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम का शुुभारम्भ किया था। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रयासों के साथ-साथ लोगों के सहयोग से हमने प्रदेश में इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उसी का परिणाम है कि प्रदेश में जन्म के समय लिंगानुपात को दशकों के बाद पहली बार 900 से ऊपर ले जाया गया। आज यह आंकड़ा वर्ष 2014 के 871 के मुकाबले 914 है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए हरियाणा को राश्ट्रीय स्तर पर विभिन्न श्रेणियों में चार पुरस्कार मिले हैं। इनमें पीएनडीटी एक्ट को लागू करने में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए जिला कुरुक्षेत्र को, महिला एवं बाल विकास में अनुकरणीय कार्य के लिए जिला करनाल को, बेटियों की शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी उपलब्धियां हासिल करने के लिए जिला झज्जर को तथा इस कार्यक्रम के समग्र क्रियान्वयन के लिए प्रदेश को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
  • उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेलों की उपलब्धियों में भिवानी जिले का नाम सबसे पहले आता है। छोटा क्यूबा के नाम से प्रसिद्ध यह जिला बाक्सिंग और कुश्ती में खिलाडिय़ों की खान कहा जाता है। इसीलिए भिवानी में खेल सुविधाओं का विस्तार करने पर हम विशेष बल दे रहे हैं। यहां के भीम खेल स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बिछाया गया है। आज यहां पर नये सुविधा भवन का उद्घाटन किया जा रहा है। इस पर 3 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत आई है। भिवानी विधानसभा क्षेत्र के 13 गांवों में व्यायामशालाएं स्थापित की हैं और दो गोल्डन जुबली खेल नर्सरियां बनाई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नई खेल नीति के फलस्वरूप हरियाणा के खिलाडिय़ों ने कॉमनवेल्थ, एशियाई खेलों और ओलपिक खेलों में पदकों की झड़ी लगाकर देश का नाम रोशन किया है। हमें गर्व है कि हमारे खिलाडिय़ों ने कॉमनवैल्थ गेम्स-2018 में 22 पदक और एशियन गेम्स-2018 में 17 पदक जीते हैं। सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए क्लास वन से क्लास फोर तक के पदों की सीधी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान किया है। हमने अक्तूबर, 2014 से अब तक विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले 8 हजार से अधिक खिलाडिय़ों को सम्मान स्वरूप लगभग 243 करोड़ रुपये की राशि दी है।
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेष कदम उठाये गए हैं। इस कड़ी में कई अस्पतालों को अपग्रेड किया गया है। कई नए अस्पताल बनाए गए हैं। कई जिला अस्पतालों में एम.आर.आई., सिटी स्कैन और हिमोडायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जिला करनाल के कुटेल में स्थापित किया जा रहा है। जिला झज्जर के बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान चालू हो गया है। हमारी हर जिले में एक-एक मैडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। इसी कड़ी में भिवानी में केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम के तहत नया मैडिकल कॉलेज खोलने के लिए भवन का शिलान्यास किया जा चुका है। इसकी स्थापना पर 189 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
  • उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा, जब गरीब से गरीब व्यक्ति को उच्चकोटि की स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और वह भी बिना कोई पैसा खर्च करे। इसके लिए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत हरियाणा के 15 लाख 50 हजार परिवारों का हर वर्ष पांच लाख रुपये तक का उपचार मुफ्त होगा। इस योजना को लागू करने के लिए हरियाणा राज्य में 230 अस्पतालों को पैनल पर रखा गया है। प्रदेश के 4 लाख 68 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों में से जो आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं होते उन्हें भी सरकारी व चयनित निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार की सुविधा दी जा रही है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते हरियाणा सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। समाज के कमजोर वर्गों की दषा सुधारने के लिए राज्य में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। गत एक नवम्बर से बुढ़ापा, दिव्यांग व विधवा पेंशन बढ़ाकर दो हजार रुपये मासिक कर दी गई है। इसी प्रकार विवाह शगुन योजना और छात्रवृत्तियों की राशि में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए सात दशक हो गये हैं। लेकिन किसी भी सरकार ने हमारी गरीब महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि गरीब महिला की रसोई भी धुआं रहित हो, इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना स्कीम शुरु की गई। इसके तहत हरियाणा में 7 लाख 85 हजार 324 गैस कनैक्शन गरीब परिवारों की महिलाओं को दिए गये हैं। आज हरियाणा देश का पहला कैरोसीन मुक्त राज्य है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए पिछले चार वर्षों के हमारी सरकार के कार्यकाल टपरीवास एवं विमुक्त जातियों के कल्याण-उत्थान के लिए विमुक्त घुमन्तु जाति विकास बोर्ड, सफाई कर्मचारियों के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग और हरियाणा केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड बनाया है।
  • दुर्गम घाटियों, गगनचुम्बी पहाडिय़ों, बर्फानी हवाओं, अथाह समुद्रों और तपते रेगिस्तान में देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर जवानों को प्रणाम करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में और आजादी के बाद सीमाओं की रक्षा करने में हरियाणा के वीर भी अग्रणी रहे हैं। सेना में हर 10वां सैनिक हरियाणा से है। प्रदेश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों, उनके आश्रितों तथा भूतपूर्व और सेवारत सैनिकों के प्रति अपना फर्ज निभाने का हर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी भूतपूर्व सैनिकों की वन रैंक-वन पेंशन की सालों से लम्बित मांग को पूरा किया है। भूतपूर्व सैनिकों व अद्र्धसैनिक बलों के कल्याण के लिए हरियाणा सरकार ने अलग से सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया गया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। हमने 257 शहीदों के आश्रितों को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियां दी हैं जिनमें 1971 के युद्ध के शहीदों के आश्रित भी शमिल हैं। जबकि 2014 से पहले मात्र 6 शहीदों के आश्रितों को ही नौकरी दी गई।
  • उन्होंने कहा कि हरियाणा में समान विकास का नया दौर शुरू किया है। हमने राजनीति से ऊपर उठकर सभी 22 जिलों और 90 हल्कों का समान विकास किया है। उन्होंने कहा कि जिला भिवानी में ही हमने विकास के विभिन्न कार्यों पर 1435 करोड़ 62 लाख रुपये खर्च किये हैं। मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उपस्थित लोगों से अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए राष्ट्र और हरियाणा को और अधिक स्वच्छ, स्वस्थ व विकसित बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लेने को कहा।
  • समारोह में विधायक घनश्याम सर्राफ व बिशम्बर बाल्मिकी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था मोहम्मद अकील, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी अनिल राव, आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार, उपायुक्त अंशज सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जेपी दलाल, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश औला, जिला भाजपा अध्यक्ष नंदराम धानिया, नगर परिषद चेयरमैन रणसिंह यादव, एसडीएम सतीश कुमार, नगराधीश कंवर सिंह, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी हिमांशु पांडे, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कैप्टन मनोज कुमार, भाजपा नेता ताराचंद अग्र्रवाल, ठा.विक्रम सिंह, सोनू सैनी, मीना परमार, हर्षवधन मान, संजय शर्मा सहित न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी तथा अनेक गणमान्य नागरिक व भारी संख्या में नगरवासी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मनोज कुमार शर्मा ने किया।
  • बॉक्स
  • गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कुल 83 करोड़ 26 लाख 61 हजार रूपये की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किया।
  • समारोह संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भीम खेल परिसर से ही मुख्यमंत्री घोषणा के तहत लोहारू उपमंडल के गांव सहरयारपुर में एक करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित जलघर का उद्घाटन किया व भीम खेल परिसर में तीन करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से तैयार भवन, भिवानी में तीन करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से तैयार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा सिवानी में दो करोड़ 18 लाख 75 हजार रूपये की लागत से तैयार अग्रिशमन केंद्र के भवन का उदघाटन किया। भीम खेल परिसर से ही मुख्यमंत्री ने शहर में दस करोड़ 13 लाख 87 हजार रूपये की लागत से तालाबों की सौंदर्यकरण योजना का शिलान्यास किया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने दो करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपये की लागत से बनने वाले देवराला से हसान संपर्क मार्ग का शिलान्यास, सिंचाई विभाग के तहत 19 करोड़ 78 लाख 90 हजार रुपये की लागत से पुर्ननिर्माण होने वाले रजबाहा आरडी 107200-189600 व 16 करोड़ 81 लाख 69 हजार रुपये की लागत से पुर्ननिर्माण होने वाले रजबाहा आरडी 0-67120 का शिलान्यास, भिवानी शहर में 9 करोड़ 88 लाख 8 हजार रुपये की लागत से बनने वाले तोशाम-भिवानी बाईपास का शिलान्यास, लोहारू में 83 लाख 86 हजार रुपये की लागत से बनने वाले अग्रिशमन केंद्र के भवन का शिलान्यास, सिवानी उपमंडल के गांव धुलकोट में दो करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जलघर, लोहारू उपमंडल के गांव बिठन में तीन करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जलघर का शिलान्यास तथा कैरू में 6 करोड़ 59 लाख 53 हजार रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय महिला महाविद्यालय का शिलान्यास किया।
  • बॉक्स
  • समारोह में शामिल हुई विकास परक झांकियां
  • गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षा विभाग द्वारा सक्षम हरियाणा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी बचाओ, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, वन विभाग द्वारा पौधा रोपण, कृषि विभाग द्वारा मृद्धा स्वास्थ्य/मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, आयुष विभाग द्वारा प्राचीन व आधुनिक आयुर्वेद उपचार की विधि, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी द्वार सरल केंद्र, नवीन एवं नवीकरणीय अक्षय ऊर्जा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा, सिंचाई विभाग द्वारा सिंचाई से संबंधित, बागवानी, बिजली निगम द्वारा म्हारा गांव जगमग गांव/बिजली माफी योजना, जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा जल संचयन, अग्रणी बैंक द्वारा डिजीटल साक्षरता, नगर परिषद व चौ. बंसी लाल विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से और जिला उद्योग केंद्र और जीबीटीएम द्वारा छोटे व मध्यम उद्योगों की जानकारी झांकियों के माध्यम से दी जाएगी। झांकियों में जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग की झांकी प्रथम, शिक्षा विभाग की झांकी द्वितीय व स्वास्थ्य विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही।
  • बॉक्स
  • परेड कमांडर वरूण कुमार सिंगला एएसपी फरीदाबाद के नेतृत्व में मार्च पास्ट की टुकडिय़ां राष्ट्र ध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरी। प्लाटून कमांडर एएसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस भिवानी पुरूष, एएसआई बबीता के नेतृत्व में जिला पुलिस भिवानी महिला, एएसआई कुसुम के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस एकेडमी मधुबन महिला, प्लाटून कमांडर डंूगर राम ने नेतृत्व में राजस्थान सशस्त्र दल, एएसआई रोहतास कुमार के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस एकेडमी मधुबन पुरूष, एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस एकेडमी मधुबन पुरूष, प्लाटून कमांडर एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में गृह रक्षी, सीनियर अंडर ऑफिसर विधिराज शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी लडक़े सीनियर डिवीजन, अंडर ऑफिसर सुमन वर्मा के नेतृत्व में एनसीसी लड़कियां सीनियर विंग, सार्जेंट बेंजाय गागुंग के नेतृत्व में एनसीसी एयर विंग और एसआई सतीश कुमार के नेतृत्व में हरियाणा आम्र्ड पुलिस मधुबन के पुलिस बैंड द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया गया और टुकडिय़ों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मार्चपास्ट में हरियाणा पुलिस एकेडमी मधुबन से पुरूष वर्ग की टुकड़ी प्रथम, राजस्थान सशस्त्र दल की टुकड़ी द्वितीय व हरियाणा पुलिस एकेडमी मधुबन महिला वर्ग की टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार से पीटीआई विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मास पीटी डंबल, लेजियम में केएम पब्लिक सीनियर.सेकेंडरी स्कूल, वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टीआईटी सीनियर.सेकेंडरी. स्कूल, पं.सीताराम शास्त्री स्कूल, डॉ. सर्व पल्ली राधाकृष्णन स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैनिक हाई स्कूल, सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गौस्वामी चंद्रगिरी स्कूल, उत्तमी बाई कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हलवासिया विद्या विहार, केएम हाई स्कूल जैन चौक के बच्चों ने शानदार मास पीटी शौ का प्रदर्शन किया।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • समारोह में विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिनमें हलवासिया विद्या विहार, भिवानी पब्लिक स्कूल, डॉ. सर्व पल्ली राधाकृष्णन स्कूल, टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, केएम पब्लिक स्कूल और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थिंयों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति से औतप्रोत शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देशभक्ति से औतप्रोत प्रस्तुति देने वाले टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को संदेश वाले राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने द्वितीय तथा अपनी प्रस्तुति से योग का संदेश देने वाले डॉ. सर्व पल्ली राधाकृष्णन स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। सभी स्कूलों ने शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटौरी।
  • बॉक्स
  • मुख्यमंत्री ने किया कर्मठ एवं निष्ठावान अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित
  • समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने निष्ठावान व कर्मठ अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले आयुष्मान कार्यक्रम के शुभारंभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर आयुष विभाग के महानिदेशक एवं आयुष्मान भारत योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. साकेत कुमार व एचसीएस अधिकारी रूचि सिंह, डिप्टिी सीईओ डॉ. रवि विमल को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लीड बैंक मैनेजर आशा देसाई, पुलिस निरीक्षक रविंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, प्रधान सिपाही सुरेश, कृष्ण कुमार, विश्वास, सिपाही जोगेंद्र, रविंद्र कुमार, कांता रानी, एसटीएफ से राहुल देव, साईबर सैल निरीक्षक जसवीर सिंह, निरीक्षक सतीश देसवाल, डीपीएम हंसराज, शिक्षा विभाग से शिक्षक राजबीर सिंह, प्रवक्ता अनिल अरोड़ा, राजकुमार, डीपीई मुकेश कुमारी, पवन कुमार, संदीप शर्मा, बिजली निगम से अनिल कुमार एसए, पैनल एडवोकेट अनिल कुमार, एआईपीआरओ सुरेंद्र सिंगल, समाज कल्याण विभाग से नरेेंद्र कुमार, रेडक्रास से संजय कामरा, डॉ. राजकुमार, रोडवेज निरीक्षक जयकिशन, बीडीपीओ नरेंद्र ढ़ुल, पशु चिकित्सक डॉ. प्रवीण व डॉ. राजेश ग्रेवाल, उपायुक्त कार्यालय से सहायक शिव कुमार शर्मा, राजस्व विभाग से सदर कानूनगो सतबीर सिंह, पटवारी शिवकेस व जतिन कुमार सफाई निरीक्षक विकास, संजय कुमार, राजेश वर्मा सचिव, ग्रीन सोसायटी से डॉ. पीके आनंद, लोक निर्माण विभाग से कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग से अधीक्षक अभियंता विशाल बंसल, एसडीएम कार्यालय से निजी सहायक नीलम कुमारी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. हरेंद्र सिंह, सहायक राजकुमार, औषधाकारक अनिल कुमार,ग्राम सचिव विजेंद्र घणघस, डॉ. कमलेश ढिल्लो, हरसक से प्राचार्य सुल्तान सिंह, अजय कुमार, नितिन चौहान, वीएस आर्य, प्रदीप सिंह सरपंच तिगड़ाना, खरक सरपंच अनिल, सरपंच गुजरानी मंजू लता, एमई सुंदर सिंह व गुप्तचर से जलवाहक श्रीशास्त्री को प्रशंसा पत्र सम्मानित किया। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री ने खेलों में अपना नाम कमाने वाले होनहार खिलाड़ी गणेश, ईशिका, सचिन, अमृत, पूजा, नुपूर, सचिन, नमन, सोनिका, जाटान, पिंकी, पूजा, ममता, नेहा, चैलसिया, सन्नी, करिश्मा, अन्नू, अंकिता, प्रीति, पूनम चौपड़ा, आरजू, विकाश, अमन तंवर, बृजेश यादव को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
  • बॉक्स
  • घुड़सवारी और डेयर डेविल शौ रहा आकर्षण का केंद्र
  • समारोह के दौरान घुड़सवारी और पुलिस कमांडो को शौ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। घुड़सवारी में कमांडो संजीव कुमार, निर्मल सिंह, परमजीत सिंह, प्रदीप कुमार, जितेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, दिवान सिंह, जगदीश चंद्र ने घोड़ों पर सवार होकर बल्लम से अचूक निशाने साधे। दर्शकों ने तालियों से घुड़सवारों का हौसला अफजाही किया।
  • मोटरसाईकिल शौ में मोटरसाईकिल पर सवार होकर कमांडो के जवान वीर सिंह ने वार्डर मैन सैल्यूट, आंनद ने बैले डांस पोजीशन, विजय कुमार, मंदीप, प्रदीप, अमरजीत ने मोटरसाईकिल पर फ्लावर शो किया। संदीप कुमार, मोहन, खुबी, नवाब, अमित ने लोटस फ्लावर, आनंद कुमार ने शोल्डर राईडिंग, संजय कुमार, कुलदीप, सुजीत व निदेश ने शिप पोजीशन, वीर सिंह, बलराज, मनजीत, विजय ने पाईप योगा शो का प्रदर्शन किया। गंगाराम, आनंद, कर्मपाल ने थ्री मैन स्टंट, खुबी ने स्टैड राईडिंग, संजय कुमार ने शीर्षासन, वीर सिंह ने लैग गार्उ ड्राईविंग, संदीप कुमार, कर्मपाल, प्रदीप, नवीन, अमरजीत व नसीब ने एरोप्लेन स्टंट, आनंद व प्रदीप ने फिश राईडिंग और सुरेंद्र सिंह, विक्रांत सिंह, मोहन व जितेंद्र भारत ने मोटरसाईकिल पर सवार होकर मैप इंडिया का प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व दर्शकों की वाहीवाही लूटी।
  • चण्डीगढ, 26 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि समाज सेवा में अग्र समाज हमेशा ही अग्रणी रहा है। इस समाज के लोग हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों में भी समाज सेवा का काम रहे हैं। यह दानवीरों का समाज है।
  • शनिवार को गणतंत्र दिवस समारोह के संपन्न होने के बाद भिवानी-रोहतक रोड़ पर बनाए जाने वाले महाराजा अग्रसेन भवन के औपचारिक शिलान्यास के बाद अपना संदेश दे रहे थे। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विधायक विधायक घनश्यामदास सर्राफ ने मुख्यमंत्री से शिलान्यास समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया और मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। विधायक सर्राफ के अनुराध पर मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचे और हवन में अपनी आहुति डाली। उन्होंने कहा कि यह समाज मिलकर आगे बढऩे वाला समाज है और इस समाज के सामने कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं है। उन्होंने उपस्थित लोगों से इस भवन के निर्माण में बढ़चढ़ कर अपना सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस समाज का हर व्यक्ति भामासाह है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे इस क्षेत्र के व्यापारी व व्यावसायिों ने देश ही नहीं अपितु विदेशों में अपनी पहचान बनाई है और सदैव अपने पुर्वजों के क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा आगे रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस भवन के निर्माण में प्रदेश से बाहर व्यवसाय कर रहे लोगों से भी सहयोग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े तीन एकड़ में बनने वाला यह भवन शानदार होगा। इसके निर्माण में समस्त अग्र बंधुओं द्वारा सेवाभाव से एक रुपया और एक ईंट का सहयोग लिया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भवन परिसर प्रांगण में पौधारोपण भी किया। समाज की तरफ से मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
  • इस दौरान विधायक श्री सर्राफ के अलावा विधायक बिशंभर वाल्मिकी, उपायुक्त अंशज सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, नगर परिषद चेयरमैन रण सिंह यादव, जिला परिषद चेयरमैन रमेश ओला, अजय गुप्ता, रामदेव तायल, शिव रत्न गुप्ता, शिव कुमार अग्रवाल, सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
  • चंण्डीगढ़, 26 जनवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने 70वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पंचकूला के सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राऊण्ड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली।
  • राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और लोगों को गणतन्त्र दिवस की बधाई एवमं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्यपाल ने अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन् करते हुए कहा कि उनके लम्बे संघर्ष एवं महान त्याग और बलिदानों की बदोलत हमें आजादी मिली। फलस्वरूप आज हम सबसे बड़े लोकतंत्र देश में स्वतन्त्र रूप से सांस ले रहे है।
  • उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस स्वतंत्र, शक्तिशाली व महान भारत के सपने संजोये थे, आजादी के बाद उनको पूरा करना हर भारतवासी का कत्र्तव्य बन गया। उस समय व्यवस्था के अनुकूल शासन प्रणाली स्थापित करना बहुत बड़ी चुनौती थी। बाबा साहेब डा0 भीमराव अंबेडकर ने इस चुनौती को स्वीकारा और भारत के संविधान की रचना की। हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है।
  • राज्यपाल ने कहा कि आज समय की मांग है कि पूरा देश एकजुट होकर राष्ट्र-निर्माण में लग जाए, तभी हम चुनौतियों का सामना करके भारत को 21वीं सदी में फिर से विश्वगुरू का दर्जा दिला सकते हैं। हम सभी ने कड़ी मेहनत और सच्ची लग्न से हरियाणा को कई क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के चलते हरियाणा निरंतर प्रगति कर रहा है। स्कूल, कॉलेज जाने वाली छात्राओं व अन्य महिलाओं की सुरक्षा के लिए दूर्गा रैपिड एक्शन फोर्स का गठन किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा सिटिजन पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करवा सकता है।
  • श्री आर्य ने कहा कि राज्य में किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से 47 लाख से भी अधिक सॉयल हेल्थ कार्ड बनाए गए है। किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए प्रदेश में नया कानून बनाकर हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण का गठन किया जा चुका है। इतना ही नहीं प्रदेश में सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य उनकी उत्पादन लागत से कम से कम डेढ़ गुणा किया गया है। फसलों के खराब होने पर दिए जाने वाली मुआवजा राशि को बढ़ाकर 12 हजार रूपये प्रति एकड़ तक किया गया है। इसके साथ-साथ सिचाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी टेलों पर पानी पहुंचाया गया है। हरियाणा सुक्ष्म सिचाईं योजना बनाने वाला भी देश का पहला राज्य बन गया है।
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायती-राज प्रणाली को सशक्त और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से साक्षर पंचायतों का गठन किया गया है। ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शहरों का भी कायाकल्प हुआ है। पूरे राज्य में 600 से भी अधिक अनाधिकृत कालोनियों को नियमित किया गया है। प्रदेश के फरीदाबाद, करनाल और गुरूग्राम शहरों को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। सरकार ने पूरी प्रशासनिक व्यवस्था को नई तकनीक से जोडकऱ नव-हरियाणा के निर्माण के सार्थक प्रयास किए जा रहे हंै। नई तकनीक का यह उपयोग व्यवस्था के लिए परिवर्तनकारी सिद्ध हो रहा है। तकनीकी व्यवस्था से पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।
  • राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2022 के जिस नए भारत की परिकल्पना की है, हरियाणा उसे साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है। प्रदेश में ऑनलाइन सेवाएं शुरू करने से भ्रष्टाचार अंकुश लगा है। जनता को तत्पर सेवाएं प्रदान करने में भी सफलता मिल रही है। डिजिटल इण्डिया विजन को आगे बढ़ाते हुए राज्य में 37 विभागों की 485 योजनाऐं एवं सेवाएं ऑनलाइन की गई हंै। प्रदेश में अधिक से अधिक युवाओं को अपरेंटिस कार्यक्रम से जोड़ा गया है जिसके फलस्वरूप राज्य को चैम्पियन ऑफ चेंज सर्वश्रेष्ठ राज्य के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
  • श्री आर्य ने कहा कि हरियाणा ने अपनी स्टार्ट-अप नीति लागू की है। इससे हरियाणा ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में देश में तीसरे स्थान पर और उत्तर भारत में प्रथम स्थान पर आ गया है। इसी प्रकार प्रदेश में नई उद्यम प्रोत्साहन नीति लागू की गई है, जिससे प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया विजन को साकार करने का सार्थक प्रयास हुआ है।
  • राज्यपाल श्री आर्य ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में भी अग्रणी भूमिका निभाते हुए हरियाणा राज्य खुले में शौच मुक्त हो गया है। ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में हरियाणा देश में पहले स्थान पर है। इसके साथ-साथ प्रदेश कैरोसीन मुक्त भी हो गया है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 2022 तक हर परिवार को अपना घर मुहैया करवाने के सपने के अनुरूप गरीबों के लिए फ्लैट्स और मकान बनाने का काम प्रगति पर है।
  • उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में भी हरियाणा ने उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है।वर्ष 2014 में एक हजार लडक़ों के पीछे केवल 871 लड़कियां ही रह गई थीं, जबकि इस समय प्रदेश में लिंगानुपात 914 हो गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना आदि योजनाएं भी तेजी से लागू की गई हैं।
  • राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा के किसानों ने दूध व खाद्यान्न उत्पादन में नए रिकार्ड बनाए हैं। सरकार सन् 2022 तक किसानों की आय दोगुणा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हरियाणा आज ऑटोमोबाइल, आई.टी. और अन्य उद्योगों का बड़ा केन्द्र है। यहां आधुनिक शिक्षा के विश्वस्तरीय संस्थान भी खुल चुके हैं। इस छोटे से राज्य में कुल 43 विश्वविद्यालय हैं जिनमें 21 सरकारी, 22 गैर सरकारी विश्वविद्यालय शामिल हैं। इनमें श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय शामिल है।
  • उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाडिय़ों ने विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। भौतिक विकास के साथ हरियाणा ने सांस्कृतिक मूल्यों को भी संजोए रखा है। यह प्रदेष भारतीय संस्कृति का मूल केन्द्र है। यहीं कुरूक्षेत्र में भगवान् श्रीकृष्ण ने गीता का पावन संदेष दिया था। गीता ज्ञान का विश्व भर में प्रचार-प्रसार करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन आरंभ किया है।इसी प्रकार राज्य में गौ-संरक्षण के लिए कड़े कानून लागू हैं। जिस पावन सरस्वती नदी के तटों पर कभी वेदों की रचना हुई थी, उसे फिर से भूमि पर लाने का प्रयास जारी है। उन्होंने इस ऐतिहासिक दिवस पर हम गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बनाये रखने तथा देश के नव-निर्माण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लेने का आहवान किया।
  • इस अवसर पर हरियाणा पुलिस पुरूष एवं महिला, गृह रक्षी, एनसीसी (सीनियर) लडक़े व लड़कियां, एनसीसी (जूनियर) लडक़े व लड़कियां, गल्र्स एण्ड स्काउट व अन्य स्कूलों की टुकडिय़ों ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। इसके साथ साथ पीटी शो, डम्बल की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। मधुबन पुलिस द्वारा शानदान डॉग शौ का आयोजन किया जिसमें कुतों ने हेरतअंगेज कारनामे दिखाए। इसके अतिरिक्त रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की विकासात्मक गतिविधियों पर आकर्षक झांकिया भी निकाली गई। इससे पहले राज्यपाल ने सैक्टर 12 स्थित शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्वंाजलि अपिर्त की। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों की शानदान प्रस्तुति से खुश होकर 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
  • इस मौके पर लेडी गर्वनर श्रीमति सरस्वती देवी, अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया, कालका की विधायक लतिका शर्मा, हरियाणा के मुख्य सचिव डी एस ढेसी, प्रधान सचिव वित केसनी आनन्द अरोड़ा, हरियाणा पुलिस के महानिदेशक बी एस सिंधु, आयुक्त दीप्ति उमाशंकर, राज्यपाल के सचिव, श्री विजय सिंह दहिया, डीआईजी सीआईडी सत्येन्द्र गुप्ता, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, उपायुक्त मुकुल कुमार व सेना के वरिष्ठ अधिकारी तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
  • चंडीगढ़ 26 जनवरी- हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने पंचकूला में आयोजित 70वें राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर शिक्षा, खेल जगत व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने तथा सराहनीय सेवाओं में योगदान देने वाले 80 व्यक्तियों को सम्मानित किया।
  • इस अवसर पर राज्यपाल ने 7 वीरांगनाओं को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ साथ उन्होंने मार्च पास्ट में बेहतर प्रदर्शन के लिए जूनियर विंग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 15 की गल्र्ज गाईड को प्रथम, व एनसीसी जूनियर डिविजन की प्लाटून को द्वितीय स्थान तथा सीनियर वर्ग में सैक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय की लडक़ों की प्रथम व लड़कियों की प्लाटून को द्वितीय स्थान पाने पर सम्मानित किया गया।
  • राज्य स्तरीय समारोह में झांकियों में शानदार प्रस्तुति के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रथम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के नवीनीकरण ऊर्जा विभाग की झांकी को द्वितीय तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को तृतीय स्थार के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति के लिए सभी बच्चों को भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया।
  • चण्डीगढ, 26 जनवरी- पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायामूर्ति श्री कृष्णा मुरारी ने आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया और अपना शुभ संदेश दिया।
  • इस मौके पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, पूर्व न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा के महाधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी, पंजाब व हरियाणा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष,पदाधिकारी व सदस्य, बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के सदस्य, पुलिस अधिकारी, आईटीबीपी के अधिकारी और न्यायालय के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
  • पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायामूर्ति श्री कृष्णा मुरारी ने भारत के इस 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहा कि वर्ष 1929 में लाहौर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक के दौरान पूर्ण स्वराज की मांग या पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की गई थी और 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वराज दिवस घोषित करने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों के बाद, जब संविधान सभा लागू होने की तारीख को अंतिम रूप दे रही थी, तब महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानी जो पहले पूर्ण स्वराज की मांग कर रहे थे, तो सर्वसम्मति से 26 जनवरी की तिथि का निर्णय लिया गया।
  • उन्होंने अपने संदेश में हमारे महान राष्ट्रीय नेताओं, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने हमारे लंबे स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता एक महान संघर्ष के बाद आई जिसमें लाखों लोगों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा प्रेरित और उनके नेतृत्व में, महान स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें स्वतंत्रता दिलाई।
  • श्री मुरारी ने कहा कि हमारे संविधान निर्माता बहुत दूरदर्शी थे। वे कानून के नियम और कानून द्वारा नियम की महिमा को बखूबी समझते थे। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें उनकी विरासत संविधान और गणतंत्र के रूप में मिली है। उन्होंने गणतंत्र दिवस का न्यायपालिका और कानून के लिए एक विशेष महत्व भी बताया और कहा कि संविधान ने न्यायपालिका को संविधान और कानूनों को बनाए रखने का काम सौंपा है।
  • उन्होंने कहा कि न्याय के वितरण का दायित्व केवल न्यायालयों का नहीं है, बल्कि सरकार, नागरिक समाज और जनता का भी है। न्याय सुनिश्चित करने में वकीलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और वे लोगों के बीच कानूनी साक्षरता बढ़ाने के लिए भी काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब लोगों को अपने स्वयं के अधिकारों का पता चलता है, तो वे अदालत के हस्तक्षेप की आवश्यकता के बिना सफलतापूर्वक उनका हल निकालने की अधिक संभावना रखते हैं।
  • उन्होंने कहा कि न्यायपालिका और बार का एक विशेष कर्तव्य और जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस उच्च न्यायालय के बार और बेंच के बीच का संबंध एक परिवार की तरह है, जो इस उच्च न्यायालय की ताकत भी है। उन्होंने कहा कि जज, वकील और कोर्ट के कर्मचारी एक शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की तरह हैं, अगर एक अंग दूसरे के साथ तालमेल में काम नहीं करता है, तो शरीर गिर जाएगा और टूट जाएगा। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि न्यायपालिका की सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता और निष्ठा इसके अधिकार की सार्वजनिक स्वीकृति के मुख्य स्रोत हैं और इस प्रकार हम न्याय को शीघ्र और प्रभावी तरह से सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी रखते हैं।
  • इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बात हवाओं को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहर देकर जिसकी हिफाजत हमने की, ऐसे तिरंगें को सदा दिल में बसाए रखना।
  • इस अवसर पर स्कूली बच्चों व अन्य द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने साडा सोणा वतन प्यारा और ऐ मेरे प्यारे वतन गीत भी प्रस्तुत किए। मुख्य न्यायाधीश द्वारा इन बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। मुख्य न्यायाधीश ने आईटीबीपी की टुकडी का नेतृत्व कर रहे जवान को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
  • चंण्डीगढ़ 26 जनवरी- हरियाणा के जींद के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने बताया कि शनिवार 26 जनवरी को सांय पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार की समय अवधि समाप्त हो गई है। अब कोई भी राजनैतिक दल एवं उम्मीदवार चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है। अगर अब कोई राजनैतिक दल एवं उम्मीदवार चुनाव प्रचार करता है तो इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लघंना माना जायेगा और सम्बन्धित उम्मीदवार के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी
  • श्री अमित खत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव प्रचार की समय अवधि समाप्त होने के बाद कोई भी बाहर के व्यक्ति जींद विधानसभा क्षेत्र में ठहराव नहीं कर सकता है। उन्हें यह विधानसभा क्षेत्र हर हाल में छोडऩा होगा। उन्होंने बताया कि रविवार 27 जनवरी को स्थानीय अर्जुन स्टेडियम में सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट मशीनें तथा अन्य चुनाव सामग्री प्रदान की जायेगी। इसके बाद सभी पोलिंग पार्टियां अपने- अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो जायेगी। उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को निर्देश दिये है कि वे रविवार को ही अपना मतदान केन्द्र स्थापित करना सुनिश्चित कर लें। पोलिंग पार्टियां किसी व्यक्ति के घर पर रात्रि ठहराव न करें। उन्होंने यह भी बताया कि पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले अर्जुन स्टेडियम में ही रिहर्सल कार्यक्रम का भी आयोजन करवाया जायेगा। अगर किसी पोलिंग पार्टी को चुनाव सम्बन्धि किसी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो वह इस रिहर्सल में सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • उन्होंने बताया कि जींद उप चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सैक्टर मैजिस्ट्रेट, डयूटी मैजिस्टे्रट एवं पर्याप्त पोलिंग पार्टियों की नियुक्ति कर दी गई है। मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे तथा वैब कास्टिंग की व्यवस्था करवाई गई है। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को मतगणना होनी है, इसके लिए अर्जुन स्टेडियम में मतगणना केन्द्र स्थापित किया गया है। मतगणना केन्द्र में भी सुरक्षा के लिजाह से तमाम प्रकार के प्रबंध किये गये है। यहां पर्याप्त पुलिस कर्मियों की डयूटियां निर्धारित की गई है।
  • उन्होंने बताया कि चुनाव को व्यवस्थित शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर पर्याप्त कर्मियों की डियूटियां लगा दी गई है। 192 कर्मियों को पीठासीन अधिकारी, 192 कर्मियों को अतिरिक्त पीठासीन अधिकारी तथा 384 कर्मियों को पोलिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर 228 कंट्रोल युनिट, 228 वीवीपैट मशीने तथा 426 बैलेट युनिटों की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सहायक मतदान केन्द्र भी स्थापित करवाये गये है ताकि मतदाता सहजता से मतदान कर सके। जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 174 मतदान केन्द्र बनाये गये है।