रविवार, जनवरी 27, 2019
  • चंडीगढ़, 27 जनवरी- जिला निर्वाचन अधिकारी, जींद श्री अमित खत्री ने बताया कि जिन मतदाताओ के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है ऐसे मतदाता 12 प्रकार के अन्य पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकते हैं।
  • श्री अमित खत्री ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी मतदाता मतदान किए बगैर न रहे इस के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 12 अन्य पहचान पत्र पर मतदान करने स्वीकृति प्रदान कर दी है। जींद उप चुनाव में कोई भी मतदाता ड्राइविंग लाइसेंस, मनेरगा कार्ड, पासपोर्ट, सर्विस पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक, डाक घर द्वारा जारी पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पैंशन से सम्बन्धित कागजात, फोटो वोटर स्लीप, आधार कार्ड को दिखाकर मतदाता मतदान कर सकता है। ये सभी पहचान पत्र फोटो युक्त होने जरूरी है।
  • चंडीगढ़, 27 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पोंगल महोत्सव के अवसर पर चंडीगढ़ रहने वाले तमिल समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह खुशी और समृद्धि का त्योहार है। पोंगल और सक्रांति जैसे त्योहार तब मनाए जाते हैं, जब किसान अपनी फसल काटते हैं।
  • मुख्यमंत्री ने आज यहां चंडीगढ़ तमिल संगम द्वारा आयोजित पोंगल उत्सव समारोह के दौरान, सैक्टर-30 स्थित भारती भवन के परिसर में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
  • सभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए देश के विभिन्न राज्यों के बीच एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत बेहतर समन्वय के लिए आग्रह किया है। चंडीगढ़ तमिल संगम के माध्यम से तमिलनाडु के लोगों ने दोनों राज्यों के लोगों के बीच बेहतर समन्वय का मार्ग प्रशस्त किया है।
  • तमिल आबादी ने त्योहार को भव्य तरीके से मनाया और समारोह का उद्घाटन प्रसिद्ध तमिल दैनिक दिनामणि के मुख्य संपादक श्री के.वैद्यनाथन ने किया। इस अवसर पर चैरिटेबल डेंटल क्लीनिक का भी उदघाटन किया गया। समारोह में हरियाणा और पंजाब सरकार के अधिकारियों सहित लगभग 1,100 लोगों ने भाग लिया।
  • त्यौहार समारोह के दौरान तमिलनाडु के पारंपरिक सांस्कृतिक कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य सांस्कृतिक प्रदर्शनों में भरतनाट्यम और आशियाना और आनंद होम के बच्चे शामिल थे।
  • लोगों को पारंपरिक तरीके से केले के पत्ते पर व्यंजनों की 16 किस्मों को परोसा गया।
  • उपस्थित लोगों में चंडीगढ़ तमिल संगम के महासचिव, श्री एस.पी. राजशेखरन और अध्यक्ष, श्रीमती महालक्ष्मी सेल्वराज शामिल थे।
  • चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्व करवाएं सम्पन्न : एसएसपी अश्विन शैणवी
  • बूथ लेवल पर लगे पुलिस कर्मियों को बताई चुनाव हिदायतें
  • चंडीगढ़, 27 जनवरी- जींद उपचुनाव को लेकर एसएसपी अश्विन शैणवी ने बूथ लेवल पर लगी डयूटी के जवानों को अर्जुन स्टेडियम में ब्रीफ किया। उन्होंने कानून व सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस कर्मियों को चुनाव संबंधित हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष होकर डयूटी दें तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाही करें।
  • बूथ लेवल पर डयूटी देने वाले पुलिस कर्मियों को भी उन्होंने दिशानिर्देश दिए कि बिना भेदभाव व निष्पक्ष होकर अपने अपने बूथ पर डयूटी दें। हुड़दंगबाजी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में न बख्शें। एसएसपी ने कहा कि मतदान के समय न तो बाहरी व्यक्ति और न ही बाहरी वाहन को प्रेवश करने दिया जाएगा। ऐसे वाहन को इंपांऊड किया जाएगा तथा बाहरी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
  • इस अवसर पर चुनाव नोडल अधिकारी डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि जींद उपचुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया हैं। 3 हजार पुलिस कर्मी व 5 सौ होमगार्ड के जवान, 1 सीआरपीएफ कंपनी व एक आरएएफ की कंपनी तैनात रहेगी। जींद के सभी 174 बूथों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैं। संवेदनशाील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई हैं। 51 ऐसे स्थान है जिन्हें सुनिश्चित करके नाका लगाया गया हैं। पुलिस सभी नाकों पर वाहनों की सख्ती से चेकिंग कर रही हैं ताकि वाहनों में नशीला पदार्थ व हथियार आदि न हो। जींद शहर व गांव में पुलिस द्वारा पिछले तीन दिनों से फलैग मार्च भी निकाला जा रहा हैं ताकि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहे। जींद उपचुनाव को लेकर जींद जिले की पुलिस हाई अलर्ट हैं। कहीं किसी भी प्रकार से परिंदा भी पर न मारे उसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं।
  • संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची जारी, इन केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर किये जाएंगेे अतिरिक्त प्रबन्ध : वीरेन्द्र सहरावत
  • चण्डीगढ़, 27 जनवरी- एसडीएम एवं जींद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी वीरेन्द्र सहरावत ने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिहिन्त कर सूची जारी कर दी गई है। इन मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त प्रबंध सुनिश्चित किये जायेंगे।
  • श्री वीरेन्द्र सहरावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल 174 मतदान केन्द्रों में से 26 अति संवेदनशील तथा 32 मतदान केन्द्र संवेदनशील बूथों की श्रेणी में आते है। अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची में खेड़ी तलोड़ा गांव के बूथ नम्बर 4, कण्डेला गांव के बूथ नम्बर 13, 14,15,16, हैबतपूर गांव के बूथ नम्बर 24, 25, निर्जन गांव के बूथ नम्बर 33,34 तथा 35, पिण्डारी गांव के बूथ नम्बर 36 तथा 37, जाजवान गांव के बूथ नम्बर 151, 152, जींद शहर के बूथ नम्बर 38,43, 46,49,50,63,64,66,67,84,85,107 तथा 112 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची में शामिल है।
  • उन्होंने बताया कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों सूची में कैरखेड़ी गांव के बूथ नम्बर 21, निर्जन गांव के बूथ नम्बर 33, 34, 35, जींद शहर के बूथ नम्बर 39,40,42,51,54,55,60,65,68,70,74,75,77, 78, 83,87,88, 94,97,99,105 , 106, 121,122, संगतपूरा गांव के बूथ नम्बर 148 तथा 149, बरसोला गांव के बूथ नम्बर 135 तथा 136, जींद शहर के बूथ नम्बर शामिल है।
  • जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 72 हजरा 774 मतदाता है। इसमें महिलाओं मतदाताओं की संख्या 80 हजार 556 और जिसमें पुरूषों मतदाताओं की संख्या 92 हजार 208 है। इस विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांवों में 71 मतदान केन्द्र तथा शहरी क्षेत्र में 103 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें 16 सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल है।
  • वहीं पर दूसरी तरफ जींद उपचुनाव को शंातिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया हैं। 3 हजार पुलिस कर्मी व 5 सौ होमगार्ड के जवान, 1 सीआरपीएफ कंपनी व एक आरएएफ की कंपनी तैनात रहेगी। जींद के सभी 174 बूथों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैं। संवेदनशाील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई हैं। 51 ऐसे स्थान है जिन्हें सुनिश्चित करके नाका लगाया गया हैं। पुलिस सभी नाकों पर वाहनों की सख्ती से चेकिंग कर रही हैं ताकि वाहनों में नशीला पदार्थ व हथियार आदि न हो। जींद शहर व गांव में पुलिस द्वारा पिछले तीन दिनों से फलैग मार्च भी निकाला जा रहा हैं ताकि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहे। जींद उपचुनाव को लेकर जींद जिले की पुलिस हाई अलर्ट हैं।