सोमवार, जनवरी 28, 2019
- चंडीगढ़, 28 जनवरी- हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० इन्द्रजीत ने कहा कि जींद उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 75.77 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में पहली बार वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया गया ताकि मतदाता को अपने मत के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके।
- उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में भी वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वीवीपैट मशीनों पर 7 सेकंड के लिए उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह और उसका सीरियल नंबर दिखाई देता है, जिससे मतदाता को अपने वोट के बारे में पूरी जानकारी मिलती है।
- उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में 39 बूथों पर वेबकास्टिंग करवाई गई और यहां बैठकर मॉनिटरिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी भी करवाई गई। उन्होंने बताया कि उपचुनाव पूरी तरह से शांतिप्रिय रहा और किसी भी स्थान से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
- अब युवाओं को उच्चतर पदों पर आवेदन करने के लिए सरकार से एनओसी नहीं लेनी पड़ेगी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
- पंडित चिरंजी लाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दो दिवसीय महा रोजगार मेला सम्पन्न, 2300 युवक-युवतियों को मिला रोजगार,
- मुख्यमंत्री का युवाओं के लिए संदेश-जॉब सीकर बने लेकिन जॉब बैगर ना बने, बल्कि कामयाब होकर जॉब गीवर बने
- रोजगार विभाग व नव ज्योति ग्लोबल सोल्यूशन्स प्राईवेट लिमिटेड को दी बधाई
- चंडीगढ़, 28 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में हाल ही में की गई ग्रुप डी की भर्तियों में जिन उम्मीदवारों को नौकरी मिली है, उनमें बी.ए., एम.ए., बी.टेक व उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं की नियुक्ति भी हुई है। सरकार ने इन युवाओं को योग्यता के आधार पर आगे बढऩे के लिए निर्णय लिया है कि अब वह अपनी योग्यता के अनुसार आगे बढ़े इसके लिए उन्हे सरकार से एनओसी लेने की जरूरत नहीं पडेगी।
- मुख्यमंत्री सोमवार को करनाल के पंडित चिरंजी लाल राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में आयोजित दो द्विवसीय महारोजगार मेला के समापन अवसर पर युवाओं से मुखातिब थे। उन्होंने जॉब मेला में आई देश की नामी कंपनियों द्वारा चयन किए गए 2300 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल जाने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि इनमे से 690 उम्मीदवार अकेले करनाल जिले से हैं। मुख्यमंत्री ने चार युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे, जिनमें शिखा, रूबल, अनु और शुभम शामिल हैं।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार देना एक बड़ी चुनौती थी, प्रदेश सरकार ने उसे स्वीकार किया, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सत्त प्रयास किए गए, रोजगार मेले भी लगाए गए, परिणामस्वरूप साढ़े चार सालों में 55 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। रोजगार मुहिया करवाया गया। इसके अतिरिक्त डेढ़ लाख युवाओं को निजि कम्पनियों में प्लेसमैंट करवाई गई, दो द्विवसीय मेला भी इसी श्रृखंला का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि अगले 8 महीनों में इस तरह के 12 ओर मेले प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे, इनके माध्यम से 30 हजार पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार से जोडऩे का लक्ष्य है।
- उन्होने बताया कि देश में सरकारी नौकरियों की संख्य सीमित है, सभी को रोजगार नहीं दिया जा सकता। इस जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार ने पॉलिसी के तहत स्किल डवल्पमेंट को बढावा दिया है। इसके लिए प्रदेश के पलवल में श्री विश्वकर्मा स्किल डवल्पमेंट एजेंसी की स्थापना की गई है। बीते 1 नवंबर से इसमें काम शुरू कर 4 कोर्स प्रारम्भ कर दिए गए हैं। प्रतिवर्ष इसमें 12 हजार विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा और स्किल डवल्पमेंट के करीब 800 कोर्स लिए जाएंगे। इसी प्रकार दूसरा स्कोप उद्योगो को बढावा देने से पूरा होगा। हरियाणा आज उद्योग लगाने के लिए अनुकूल प्रदेश बन गया है और यह इंवेस्टर की पहली पसंद है। प्रदेश में इंवेस्टर समिट का आयोजन भी किया गया था, इसमें भाग लेने वाले 350 उद्योगपतियो में से 145 के एमओयू मेच्योर हो गए हैं, शेष पाईप लाईन में चल रहे हैं। उद्योग लगाने वालों की क्या-क्या जरूरतें व मांगे हैं, हमारी सरकार उन पर भी काम कर रही है, इसके तहत उन्हे रिहायतें दी जा रही हैं। उन्होने बताया कि उद्योगों की इज़ ऑफ डूईंग में वर्ष 2014 में हरियाणा की 14वीं रैंकिंग थी, 2016 में छटी रैंकिंग हुई और वर्ष 2018 में हमारा प्रदेश तृतीय स्थान पर आ गया है। उन्होने बताया कि प्रदेश में 23 हजार सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों की स्थापना हुई है। इनके माध्यम से डेढ लाख युवको को रोजगार मिला है।
- मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को साक्षात्कार के समय उनके अनुभव के अंक भी दिए जाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत एक साल नौकरी करने पर आधा अंक और दस साल के अनुभव के 5 अंक दिए जाएंगे। सरकार का एक ही लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को अवश्य रोजगार मिले। इसके तहत हाल ही में चतुर्थ श्रेणी में 18 हजार भर्ती किए गए युवाओं में से 12 हजार ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके घर में से एक भी व्यक्ति नौकरी पर नही था। उन्होने युवाओं को जीवन में आगे बढऩे का संदेश देते हुए कहा कि जॉब सीकर बनना तो ठीक है, लेकिन जॉब बैगर ना बने, बल्कि अपने इरादों से कामयाबी के उच्च स्थान को पाकर जॉब गीवर बने।
- रोजगार विभाग हरियाणा के महानिदेशक एवं विशेष सचिव टी.एल. सत्यप्रकाश ने दो दिवसीय महा रोजगार मेेले को सफल बताया और इसके लिए मुख्यमंत्री तथा नव ज्योति ग्लोबल सोल्यूशन्स प्राईवेट लिमिटेड का आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि प्रदेश मेें बेरोजगारो को रोजगार देने के लिए नई-नई कम्पनियों को आमंत्रित किया जा रहा है और युवाओं को स्किल स्लेबस से जोडक़र कम्पनियों में नौकरी पाने के योग्य बनाया जा रहा है।
- नव ज्योति ग्लोबल सोल्यूशन्स प्राईवेट लिमिटेड के एमडी गुरशरण खुराना ने भी दो दिवसीय रोजगार मेले को सफल बताया। उन्होने कहा कि इस मेला में 106 कम्पनियों ने भाग लिया। कुल 6500 प्रार्थियों को पंजीकरण किया गया, जिसमें से 2300 को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। खास बात यह है कि मेला में मूक व मधिर युवाओं को भी रोजगार दिया गया है। उन्होने कहा कि नव चयनित युवाओं से कम्पनी का अगले तीन महीनो तक समन्वय रहेगा और उनकी किसी प्रकार की दिक्कत को दूर किया जाएगा।
- महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेखा शर्मा ने इस अवसर पर स्वागत करते हुए कहा कि यह महा रोजगार मेला हरियाणा सरकार की बेरोजगारो को रोजगार देने के लिए अच्छी पहल है और उन्होने कहा कि आगे भी इस तरह के मेले आयोजित किए जाने चाहिए। इस अवसर पर करनाल की मेयर रेनु बाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द, उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया, महासचिव योगेन्द्र राणा, भाजपा मिडिया प्रवक्ता शमशेर नैन, अशोक भण्डारी, रोजगार विभाग की संयुक्त निदेशक दर्शना भारद्वाज, उपनिदेशक सुमन गहलोत, जिला रोजगार अधिकारी नीरज जिंदल व मनोज ग्रोवर सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- बॉक्स- उपायुक्त ने महा रोजगार मेले की सफलता के लिए किया सभी का आभार
- उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने महा रोजगार मेले के समापन अवसर पर नव ज्योति एजेंसी, रोजगार विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए जिन मेलो का आयोजन किया जा रहा है, पहले चरण में करनाल जिले को चुने गया है और यहां दो दिवसीय महा रोजगार मेले में करीब 6500 युवक व युवतियों का पंजीकरण किया गया और करीब 2300 युवाओं की नियुक्ति हुई व सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी विशेष रूप से आभार प्रकट किया।
- चंडीगढ़, 28 जनवरी- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने आज समाजसेवी पद्मभूषण अवार्ड के लिए चयनित श्री दर्शन लाल जैन को उनके निवास स्थान जगाधरी पहुंचकर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने जैन को शॉल ओढ़ाकर श्रीमद्भगवदगीता भेंट की। हाल ही में भारत सरकार द्वारा श्री दर्शन लाल जैन को समाजसेवा के क्षेत्र में पद्मभूषण अवार्ड के लिए चयन किया गया है।
- इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि श्री जैन ने सरस्वती नदी की खोज में महत्वूपर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज की सेवा करने के लिए पैदा होते हैं और श्री दर्शन लाल जैन उन महान लोगों में से एक हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया और समाज कल्याण के सभी पहलुओं में अहम योगदान दिया है। विशेषतौर पर गरीब व वंचित वर्ग की शिक्षा के लिए उन्होंने काम किया है। इसके अलावा सरस्वती नदी के पुनरुद्धार के लिए भी उन्होंने संघर्ष किया। उन्होंने श्री जैन को एक सामाजिक योद्धा व सच्चा राष्ट्रभक्त बताया।
- चंडीगढ़, 28 जनवरी- हरियाणा के सभी राजकीय व निजी स्कूलों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को कल 29 जनवरी को विद्यार्थियों को सुनाया व दिखाया जाएगा।
- एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं सभी स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए गए हैं कि कल 29 जनवरी, 2019 को सुबह 11.00 बजे से दोपहर एक बजे तक देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण, ऑल इंडिया रेडियो एफएम चैनल, टेलीविजन, मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के स्वयंप्रभा चैनल व इंटरनेट पर किया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि अधिकारियों से इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सुनाने व दिखाने का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।
- चंडीगढ़, 28 जनवरी- हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के छ: कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है। इनमें मुख्यालय पर सेवारत डिंपल बिंद्रा को इलैक्ट्रिशियन-कम-आपरेटर से टैक्नीकल एसिस्टैंट पदोन्नत किया गया है। इनके अलावा, हरीश कुमार (फतेहाबाद), रोहित हुड्डïा (झज्जर), नवीन कुमार (रोहतक), संदीप कुमार (करनाल) तथा हरीश कुमार (पंचकूला) को तुरंत प्रभाव से सिनेमा आपरेटर विडियो टैक्नीशियन से टैक्नीकल एसिस्टैंट के तौर पर पदोन्नत किया गया है।
- चंडीगढ़, 28 जनवरी- हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह की अध्यक्षता में आज पलवल में जिला लोक संपर्क परिवाद समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। एजेंडे में शामिल 16 शिकायतें सुनी गई तथा अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शेष बची हुई शिकायतों का शीघ्र-अतिशीघ्र निपटान कर आगामी बैठक से पूर्व रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
- बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सुरेश, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं परिवाद समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
- समिति की बैठक में ग्राम पंचायत बंचारी व सेवली की शिकायत थी कि बंचारी से गांव सेवली तक की सडक़ जर्जर हालत में है। लोक निर्माण मंत्री ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को आदेश दिए कि वे उक्त सडक़ को जल्द से से जल्द ठीक करवाकर कार्यवाही रिर्पोट आगामी बैठक से पूर्व प्रस्तुत करें।
- इसी प्रकार गदपुरी निवासी तेजपाल की शिकायत थी कि गांव में सरपंच द्वारा सोलर लाइट लगाई गई है, जिसकी कोई मंजूरी नहीं ली गई व लाईटों में घटिया सामग्री लगाई गई है। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पृथला को आदेश दिए कि उक्त परिवाद पर शीघ्र कार्यवाही कर एक माह के अन्दर रिर्पोट प्रस्तुत करें।
- पे्रम विहार, वार्ड नं०-19 निवासी अधिवक्ता नन्द किशोर की शिकायत थी कि वार्ड नंबर 19 में अभी तक सीवर की समस्या का समाधान नहीं हुआ है, जिसकी शिकायत सी.एम. विण्डों पर भी दी गई थी। मंत्री ने इस जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला समस्याओं का समाधान होने पर दूरभाष द्वारा उन्हें अवगत करवाएंगे।
- गांव रूपडाका निवासी राधाचरण, बाबूराम, श्रीचंद, विजयपाल तथा प्रधान मांगेराम खैलारिया की बस्ती में पेयजल की समस्या थी, जिस पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि उनकी इस समस्या का समाधान दो-चार दिनों के अंदर-अंदर कर दिया जाएगा। इस पर प्रार्थियों ने विभाग की कार्यवाही से संतुष्ट होकर समस्या का समाधान होने पर धन्यवाद व्यक्त किया।
- गांव रामपुर खोर निवासी चरण सिंह की शिकायत थी कि उनके गांव में बिजली का कनैक्शन पुरानी लाइन से हटाकर नई लाइन में कराया जाए। जिस पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि उक्त समस्या का समाधान कर दिया गया है।
- चंडीगढ़, 28 जनवरी- हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर दो उप-स्वास्थ्य केंद्र, तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), एक सौर ऊर्जा संयंत्र और एक सरकारी पशु चिकित्सालय स्थापित किये जायेंगे, इनकी स्थापना के लिए भूमि प्रदान करने के कई प्रस्तावों को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सोहना के गांव मंडावर की 2085 कनाल और 19 मरला भूमि की भूमि देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
- इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिला हिसार के ग्राम माढा खंड नारनौंद में एक उप-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी और इस उप-स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस उदेश्य के लिए स्वास्थ्य विभाग इस प्रयोजन के लिए 33 वर्ष की लीज अवधि पर ग्राम पंचायत माढा खण्ड की 2 कनाल भूमि देने के लिए विकास एवं पंचायत विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
- इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने जिला करनाल की ग्राम पंचायत समानाबहू की 16 कनाल और 3 मरला भूमि को 33 वर्ष की लीज अवधि पर स्वास्थ्य विभाग को उप-स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण हेतू देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
- उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत चौरा खालसा, जिला करनाल की 12 कनाल और 10 मरला भूमि को 33 वर्ष की लीज अवधि पर देने का भी अनुमोदन किया। इसके अलावा, उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत लिलोढ़, जिला रेवाड़ी की 15 कनाल और 7 मरला भूमि 33 साल की लीज अवधि पर प्रदान करने की भी मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने जिला गुरूग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्वास्थ्य विभाग को ग्राम पंचायत नखडौला की12 कनाल भूमि देने को भी मंजूरी दी।
- मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत मंडावर, सोहना की 2085 कनाल और 19 मरला भूमि को निदेशालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), गृह मंत्रालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली, सीआईएसएऊ यूनिट डीएमआरसी, शास्त्री पार्क नई दिल्ली को बाजार भाव पर देने की मंजूरी दी। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के निर्माण के लिए जिला सोनीपत में ग्राम पंचायत किलोहडद की 48 एकड़, एक कनाल और 18 मरला भूमि देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके अलावा, उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत जाखनदादी, जिला फतेहाबाद की 5 एकड़ भूमि को 33 वर्ष की लीज अवधि पर प्रदान करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
- मुख्यमंत्री ने सोलर प्लांट की स्थापना के लिए 33 साल की लीज अवधि पर ग्राम पंचायत धांधलान जिला झज्जर की 45 एकड़, 5 कनाल और 7 मरला जमीन हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीजीसीएल) को देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। उन्होंने सरकारी पशु चिकित्सा अस्पताल के निर्माण के लिए एक रुपए एक एकड़ प्रति वर्ष की दर से 33 साल की लीज अवधि पर ग्राम पंचायत नूरकीअहली, जिला फतेहाबाद की एक एकड़ जमीन पशुपालन और डेयरी विभाग को देने की भी मंजूरी दी।
- चंडीगढ़, 28 जनवरी- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की शैक्षिक सत्र 2018-19 के कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के सभी सरकारी/स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं कक्षा आठवीं तक के सरकारी/स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों की एनरोलमेंट के लिए डाटा कैप्चर करने हेतु ऑनलाईन तिथि बिना विलम्ब शुल्क सहित 27 जनवरी, 2019 निर्धारित की गई थी जो अब 28 जनवरी, 2019 से 26 फरवरी, 2019 तक बढ़ा दी गई है ।
- यह जानकारी देते हुए बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड कार्यालय में शिक्षा विभाग, पंचकुला से प्राप्त शैक्षिक सत्र 2018-19 के कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के सभी सरकारी/स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं कक्षा आठवीं तक के सरकारी/स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची के आधार पर एनरोलमेंट के लिए डाटा कैप्चर करने हेतु ऑनलाईन तिथि बिना विलम्ब शुल्क सहित 28 जनवरी, 2019 से 26 फरवरी, 2019 तक बढ़ा दी गई है।
- चंडीगढ़, 28 जनवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव आर्य ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी का चिंतन सर्वसमाज को सदैव मानवता, समरसता व समानता का मार्ग प्रशस्त करवाता है।
- नई दिल्ली में आज श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ द्वारा आयोजित प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संत किसी जाति या वर्ग विशेष के नहीं अपितु पूरे समाज के होते हैं। संतों का दर्शन व चिंतन संपूर्ण मानव जाति को कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। संतों का दर्शन व चिंतन हम सबके लिए सदैव मानवता का मार्ग प्रशस्त करता है।
- उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी का चिंतन सर्वसमाज के लिए सदैव अनुकरणीय है। वर्तमान में संतों का दर्शन व चिंतन संपूर्ण समाज में अधिक से अधिक प्रसारित करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ से संत श्री गुरु रविदास जी के चिंतन को विश्व भर में प्रसारित करने की अपेक्षा भी की।
- राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री एल मरूगन उपस्थित रहे। श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के महापीठाश्वर श्री स्वर्णदासने परंपरागत रूप से आरती से शुभारंभ किया व प्रवचन दिए। कार्यक्रम का संचालन श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सूरजभान कटारिया ने किया। पूर्व सांसद श्रीमती अनिता आर्य भी उपस्थित रही।
- चंडीगढ़, 28 जनवरी- हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों ने चालू गन्ना पिराई मौसम के दौरान अब तक 152.57 लाख क्विंटल गन्ने की पिराईकरके 13.97 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
- हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि शाहाबाद सहकारी चीनी मिल नेसर्वाधिक 27.86 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 2.65 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है, जबकि रोहतक सहकारी चीनी मिल ने 24.11लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 2.11 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, कैथल ने 17.38 लाख क्विंटल गन्ने कीपिराई करके 1.63 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है, जबकि सहकारी चीनी मिल, करनाल ने 15.27 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके1.42 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
- इसी प्रकार, सहकारी चीनी मिल, महम ने 15.78 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.32 लाख क्विंटल चीनी, सहकारी चीनी मिल,गोहाना ने 13.04 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.14 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, पलवल ने 10.63 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.01 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, पानीपत ने 10.04 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 95,500 क्विंटल चीनी, जबकि सहकारी चीनी मिल, सोनीपत ने 6.07 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 52,350 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। प्रवक्ता ने बताया कि कि हैफेड चीनी मिल, असंध ने 17.66 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.56 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादनकिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों में अब तक की औसत शुगर रिकवरी 9.53 प्रतिशत रही है।