गुरूवार, जनवरी 31, 2019
  • चण्डीगढ़, 31 जनवरी- हरियाणा के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व थीम स्टेट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कल एक फरवरी, 2019 को प्रात: 11.00 बजे 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड शिल्प मेला का उदघाटन करेंगे, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा तथा महाराष्ट्र के पर्यटन व रोजगार मंत्री जयकुमार रावल, हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल, थाईलैंड के राजदूत चुटीन टार्न गांटा साकदी भी उपस्थित रहेंगे।
  • उन्होंने कहा कि सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की प्रसिद्धी विदेशों तक फैल चुकी है। पूरे विश्व में हस्तशिल्प की दृष्टि से यह बहुत बड़ा मेला है। वर्ष 1987 से शुरू हुआ यह मेला हर वर्ष उन्नति की ओर अग्रसर है। यह हस्तशिल्प मेला हस्तशिल्पियों की कला व उत्पाद को सीधा दर्शकों को प्रदर्शित करने में बहुत कारगर सिद्ध हो रहा है। साथ ही यह हस्तशिल्प परंपरा को भी जीवंत बनाए हुए है।
  • उन्होंने बताया कि इस मेले में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, उज्बेकिस्तान, कजागिस्तान, जिम्बाब्वे, ट्यूनीशिया, वरुंदी, जम्बिया, कामरोज, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका, इजिप्ट, सीरिया, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, अर्जेंटीना, नाइजर, तजाकिस्तान बांगलादेश, लेबनान, घाना, इथोपिया, मोरक्को, फिलिस्तीन, भूटान, युगांडा, अर्बेनिया, मालदीव, सूडान, केन्या व लोकतान्त्रिक गणतंत्र कांगो आदि देश भाग ले रहे हैं। इन देशों के लोक कलाकार भी मेले में अपनी कला का शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला महाराष्ट्र थीम पर आधारित है, जिसके माध्यम से महाराष्ट्र राज्य की विभिन्न कला व हस्तशिल्प कि परंपराओं को दर्शाया जा रहा है। इसमें महाराष्ट्र के सैंकड़ों कलाकार अपनी नृत्य व अपनी लोक कलाओं को प्रदर्शित करेंगे। परंपरागत नृत्य व कलाएं शिवाजी महाराज पर आधारित होंगी।
  • उन्होंने कहा कि यह मेला मैदान 40 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और शिल्पकारों के लिए एक हजार से ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं। साथ ही बहु व्यंजन खाद्य स्टाल होंगे। इनमें महाराष्ट्र, हरियाणा और कई अन्य राज्यों के व्यंजनों के फूड कोर्ट भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह मेला एक फरवरी से 17 फरवरी तक प्रात: 10.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक खुला रहेगा।
  • उन्होंने बताया कि मेला में प्रवेश टिकट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.बुकमाईशो.कॉम पर ऑनलाइन बुक किये जा सकते हैं। सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की छात्राओं को हरियाणा की बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के एक भाग के रूप में कार्यदिवस में मेले में मुफ्त प्रवेश दिया जायेगा। साथ ही युद्ध विधवाओं और स्वतंत्रता सेनानियों को वैध आईडी प्रमाण पत्र के साथ प्रवेश दिया जायेगा। इस बार थाईलैंड भागीदार राष्ट्र है और ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड अर्जेंटीना, फिलिस्तीन, कामरोज पहली बार भाग ले रहे हैं। देश के लगभग सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेश भाग ले रहे हैं। सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की ओर से दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, सेवानिवृत रक्षा कर्मियों को प्रवेश टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करेगा। पहचान-पत्र के आधार पर कालेज के विद्यार्थियों को प्रवेश टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। नौ फरवरी को महाराष्ट्र थीम पर फैशन शो आयोजित किया जायेगा, जो राज्य के हथकरघा और बुनाई शैलियों की भव्यता को प्रदर्शित करेगा। प्रवेश टिकट सप्ताह के दिनों में 120 रुपए व सप्ताहांत पर 180 रुपए है।
  • उन्होंने बताया कि सूरजकुंड मेला में महाराष्ट्र को थीम स्टेट बनाया गया है और महाराष्ट्र प्रदेश को दूसरी बार यह जिम्मेवारी मिली है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के ऐतिहासिक शिवाजी रामगढ़ फोर्ट का प्रारूप मेला परिसर में बनाया गया है, ताकि यहां आने वाले पर्यटक इस किले की गौरव गाथा के बारे में अच्छी प्रकार से जान सकें। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पूरे मेले में महाराष्ट्र प्रदेश विभिन्न कला व संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
  • चण्डीगढ, 31 जनवरी- हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री बी.एस. संधू द्वारा पुलिस प्रमुख रहते हुए राज्य पुलिस बल को मजबूत करने के उद्देश्य से हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल से लेकर पुलिस महानिरीक्षक तक के 7049 नए पद सृजित करवाये गए।
  • पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस में बढ़ते वर्कलोड के मद्देनजर श्री संधू की दूरदर्शी सोच, सकारात्मक दृष्टिकोण और प्रयासों के फलस्वरूप पहली बार इतनी भारी संख्या में नए पदों का सृजन किया गया। इन अतिरिक्त पदों से पुलिस प्रबंधन को कानून एवम व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायता मिल सकेगी।
  • उन्होंने कहा कि श्री संधू को 27 अप्रैल, 2017 को डीजीपी हरियाणा नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान, आईजीपी का एक पद, एसपी के 6 पद, एडिशनल एसपी के 18, डीसीपी के 3, डीएसपी के 61 पद, निरीक्षकों के 118, एसआई के 369, एएसआई के 488, हेड कांस्टेबल के 1304 और कांस्टेबलों के 3941 नए पदों को सरकार द्वारा मंजूरी दी गई।
  • इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय के कानूनी विंग को मजबूत करने के लिए, अतिरिक्त निदेशक (कानून) का एक पद, उप जिला अटार्नी के 4 और अस्सिटेंट जिला अटॉर्नी के दो नए पदों की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार, सहायक और लिपिक का एक -एक, स्टेनो के 11 और फार्मासिस्ट के एक पद को भी मंजूरी दी गई। साथ ही, चिकित्सा अधिकारियों के 9 व पशु चिकित्सक की एक पोस्ट को भी राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान की। कुल पोस्ट में से 6341 पद पुरुष के लिए और 708 महिला के लिए स्वीकृत किए गए। डीजीपी के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान एसपीओ और होमगार्ड स्वयंसेवकों के 4609 पदों पर भी नियुक्ति की गई।
  • नए पुलिस स्टेशनों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था मशीनरी के बेहतरीन बनाने के लिए श्री बीएस संधू के पुलिस प्रमुख कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 52 नए पुलिस स्टेशनों का निर्माण किया गया । इसके अतिरिक्त, अप्रैल 2017 से अब तक दो साइबर पुलिस स्टेशन, 28 प्रवर्तन पुलिस स्टेशन भी स्वीकृत किये गए।
  • पुलिस प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, सरकार की पारदर्शी भर्ती नीति के तहत गत वर्ष उच्च योग्यता प्राप्त 4225 कांस्टेबलों की भर्ती की गई। वर्तमान में 7110 पदों की भर्ती जारी है।
  • पुलिसकर्मियों को बेहतर आवासीय व कार्यस्थल सुविधाएं प्रदान करने के लिए भी श्री संधू द्वारा सार्थक प्रयास किए। हाल ही में 384 घरों वाले मेगा पुलिस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के अलावा, उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हुडको के माध्यम से 1050 करोड़ रुपये के अतिरिक्त फंड की मंजूरी प्रदान करवाई। पुलिसकर्मियों और उनके परिवार को हर एक सुविधा चाहे वह क्वालिटी एजुकेशन की बात हो, खेल के मैदान हो, पार्क हो, कम्युनिटी सेंटर हो, या मार्केट हो सभी तरह की सुविधाएं पुलिस लाइन में उपलब्ध करवाई गई है या करवाई जा रही हैं।
  • श्री संधू ने हरियाणा एसटीएफ के गठन में भी अहम भूमिका निभाई जो वर्तमान में खूंखार और कट्टर अपराधियों पर सफल कार्रवाई कर रही है। मितर कक्ष की अवधारणा को साकार करने के अतिरिक्त, श्री संधू के कार्यकाल के दौरान की गई अन्य अभिनव पहल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति ऐप लॉन्च करना, दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स का गठन, हरियाणा 100 परियोजना, पंचकुला में राज्य स्तरीय पुलिस स्मारक की मंजूरी, स्टेट डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स व महिला रिजर्व बटालियन की स्थापना और एचपीएस और एचसीएस अधिकारियों की लंबे समय से चली आ रही वेतन विसंति को दूर करना शामिल है।
  • श्री संधू 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने हरियाणा पुलिस में 34 वर्षों तक सेवा की और 31 जनवरी, 2019 को सेवानिर्वत हुए। उनके सम्मान में आज पुलिस कांम्पलैक्स मधुबन में विदाई सम्मान परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सषस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा श्री सन्धू को सलामी दी गई तथा जिसकी अगुवाई उप-पुलिस अधीक्षक श्री शक्ति सिंह ने की।
  • श्री संधू ने कहा कि आईपीएस के तौर पर विभिन्न पदों पर रहते हुए उनके सामने भी ऐसी अनेक चुनौतियों की भरमार रही जो किसी को भी मायूस कर सकती थी। लेकिन वो कभी विचलित नहीं हुए बल्कि चुनौतियों का डटकर सामना किया। यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि मैं जानता था कि मेरे साथ मेरा सशक्त पुलिस परिवार है जिसकी कर्तव्यनिष्ठा और विश्वसनीयता अपने आप में एक मिसाल है। उन्होने कहा कि हरियाणा पुलिस आज देश की सर्वोत्तम पुलिस फोर्स बनकर उभरी है।
  • इस अवसर पर श्री संधू ने पुलिस पब्लिक स्कूल की एक काफी टेबल बुक का भी अनावरण किया।
  • चण्डीगढ, 31 जनवरी- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से रेवाड़ी जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी और डीआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशल कटारिया को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा बावल का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया है।
  • चण्डीगढ, 31 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र पूरा हो जाएगा।
  • श्री मनोहर लाल आज यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
  • उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आगामी 4 फरवरी, 2019 को होने वाली है, जिसमें हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के प्रारंभ की तिथि को अंतिम रूप दिया जाएगा।
  • चंडीगढ़, 31 जनवरी- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी (शैक्षिक) प्रायोगिक परीक्षा मार्च-2019 के सभी प्रायोगिक विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं 23 फरवरी से 3 मार्च, 2019 तक सम्बन्धित विद्यालयों में बोर्ड द्वारा नियुक्त प्रायोगिक परीक्षकों के माध्यम से संचालित करवाई जाएगी।
  • बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन परीक्षाओं से सम्बन्धित प्रायोगिक परीक्षकों की नियुक्तियां एवं निर्देश-पत्र सभी विद्यालयों को ई-मेल व एस.एम.एस. के माध्यम से भेजे जाएंगे।
  • बीजेपी ने निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को हराकर जीता जींद उप चुनाव
  • बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण लाल मिढ्ढा ने दिग्विजय सिंह को 12930 मतों के अन्तर से हराया
  • चंडीगढ़, 31 जनवरी- भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण मिढ्ढा ने निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को हराकर जींद उप चुनाव जीत लिया है। उन्होंने 12930 मतों के भारी अन्तर से दिग्विजय सिंह को हराकर जीत दर्ज की है। तीसरे नम्बर पर कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला रहे।
  • मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद डीसी अमित खत्री ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना का कार्य आज 31 जनवरी को निर्धारित समय 8 बजे शुरू हो गया था। सामान्य ऑबर्जवर सौरभ भगत ,डीसी अमित खत्री तथा जींद के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम वीरेन्द्र सहरावत ने विजेता उम्मीदवार कृष्ण लाल मिढा को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि कुल 130859 लोगों ने मतदान किया था। जिनमें से 50 हजार 578 मत कृष्ण लाल मिढा को प्राप्त हुए। दूसरे नम्बर पर रहने वाले निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 37 हजार 648 वोट मिले। तीसरे नम्बर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला को 22 हजार 742 मत प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार विनोद आशरी को 13 हजार 582 मत प्राप्त हुए। 345 मतदाताओं ने नोटा को अपना वोट दिया।
  • उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान 48 पोस्टल बैल्ट पेपर प्राप्त हुए। इनमें से सही न होने के कारण 17 पोस्टल बैल्ट पेपर रिजैक्ट हो गये। इस प्रकार 31 पोस्टल बैल्ट पेपर सही पाये गये। इनमें से निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 17, बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण लाल मिढा को 12, इण्डियन नैशनल कांगे्रस के उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला को 2 मत प्राप्त हुए।
  • उन्होंने बताया कि इस चुनाव में नोटा समेत 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। इण्डियन नैशनल लोकदल के उम्मीदवार उमेद रेढू को 3454, भारतीय सामाजिक न्याय पार्टी के उम्मीदवार कमल कुमार को 149, अम्बेडकर समाज पार्टी के उम्मीदवार राजपाल को 52, रामाजिक न्याय पार्टी के उम्मीदवार राधे श्याम को 360, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के उम्मीदवार शीतल देवी को 131, पीपलज पार्टी ऑफ इण्डिया के उम्मीदवार सुनीता रानी को 69, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया के उम्मीदवार सुनील कुमार को 166, निर्दलीय उम्मीदवार औमप्रकाश को 128, निर्दलीय उम्मीदवार संत धर्मबीर चौटीवाला को 170, प्रभाती राम को 249, विजेन्द्र को 239, मांगेराम को 276, मास्टर रमेश खत्री को 95, रविन्द्र कुमार को 200, सतपाल को 119, संदीप कुमार को 67 तथा सुरेन्द्र बीबीपूर को 40 मत प्राप्त हुए।
  • मतगणना के पहले राउंड में कुल 10 हजार 805 वोटों की मतगणना हुई। जिसमें से बीजेपी उम्मीदवार को 2835, कांग्रेस उम्मीदवार को 2169, निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 3639, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी उम्मीदवार को 705 मत प्राप्त हुए। मतगणना के दूसरे राउंड में कुल 11328 मतों की गणना हुई। जिनमें से बीजेपी उम्मीदवार को 3719, कांग्रेस उम्मीदवार को 1754, निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 4253, एलएसपी उम्मीदवार को 1051 मत प्राप्त हुए। मतगणना के तीसरे राउंड में कुल 9470 मतों की गणना हुई। बीजेपी उम्मीदवार को 2796, कांग्रेस उम्मीदवार को 1890, निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 3334, एलएसपी उम्मीदवार को 893 मत प्राप्त हुए। मतगणना के चौथे राउंड में कुल 11140 मतों की गणना हुई। जिसमें से बीजेपी उम्मीदवार को 6131, कांग्रेस उम्मीदवार को 1801, निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 2217, एलएसपी उम्मीदवार को 511 मत प्राप्त हुए। मतगणना के पांचवें राउंड में कुल 10989 मतों की गणना हुई। जिनमें से बीजेपी उम्मीदवार को 5571, कांग्रेस उम्मीदवार को 1199, निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 1872, एलएसपी उम्मीदवार को 2053 मत प्राप्त हुए। मतगणना के छठे राउंड में कुल 10636 मतों की गणना हुई। जिनमें से बीजेपी उम्मीदवार को 5360, कांग्रेस उम्मीदवार को 1225, निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 1057, एलएसपी उम्मीदवार को 2737 मत प्राप्त हुए। मतगणना के सांतवें राउंड में कुल 8077 मतों की गणना हुई। जिसमें से बीजेपी उम्मीदवार को 2399, कांग्रेस उम्मीदवार को 1609, निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 3031, एलएसपी उम्मीदवार को 716 मत प्राप्त हुए। मतगणना के आठवें राउंड में कुल 9855 मतों की गणना हुई। जिनमें से बीजेपी उम्मीदवार को 3369, कांग्रेस उम्मीदवार को 2086, निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 3467, एलएसपी उम्मीदवार को 544 मत प्राप्त हुए। मतगणना के नौवें राउंड में कुल 12492 मतों की गणना हुई। जिनमें से बीजेपी उम्मीदवार को 5381, कांग्रेस उम्मीदवार को 2043, निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 2455, एलएसपी उम्मीदवार को 2105 मत प्राप्त हुए। मतगणना के दसवें राउंड में कुल 9454 मतों की गणना हुई। जिनमें से बीजेपी उम्मीदवार को 5163, कांग्रेस उम्मीदवार को 1815, निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 1521, एलएसपी उम्मीदवार को 699 मत प्राप्त हुए। मतगणना के 11वें राउंड में 11302 मतों की गणना हुई। जिनमें से बीजेपी उम्मीदवार को 4142, कांग्रेस उम्मीदवार को 2020, निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 4110, एलएसपी उम्मीदवार को 494 मत प्राप्त हुए। मतगणना के 12वें राउंड में कुल 9724 मतों की गणना हुई। जिनमें से बीजेपी उम्मीदवार को 1950, कांग्रेस उम्मीदवार को 2081, निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 4337, एलएसपी उम्मीदवार को 934 मत प्राप्त हुए। मतगणना के आखरी 13 वें राउंड में कुल 5556 मतों की गणना हुई। जिसमें से बीजेपी उम्मीदवार को 1700, कांग्रेस उम्मीदवार को 1048, निर्दलीय उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को 2338, एलएसपी उम्मीदवार को 140 मत प्राप्त हुए।
  • वीवीपैट का परिणाम रहा सही:
  • मतगणना के सभी राउंड पूरे होने के बाद वीवीपैट की विश्वसीनयता को जांचा गया। पर्यवेक्षक की उपस्थिति में रेण्डम पर्ची निकाली गई। बूथ नम्बर 89 से यह पर्ची निकली। इस बूथ पर पड़े वोटों का मिलान एवं वीवीपैट मशीन में मिली पर्ची की संख्या एक जैसी मिली। यह प्रक्रिया उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री, एडीसी डा0 मुनीष नागपाल, रिटर्निंग अधिकारी वीरेन्द्र सहरावत, नगराधीश सत्यवान सिंह मान तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रवीण कुमार की उपस्थिति में पूरी की गई।
  • डीसी अमित खत्री ने दी बधाई:
  • उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने शांतिपूर्वक चुनाव पूरा होने पर जींद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बधाई दी है और इस चुनाव को शांतिपूर्वक माहौल में सम्पन्न करवाने में सहयोग देने पर लोगों का धन्यवाद भी किया है।
  • जींद पकड़ेगा विकास की रफ्तार : मंत्री ग्रोवर
  • चंडीगढ़, 31 जनवरी- जींद उपचुनाव में जीत से उत्साहित सहकारिता मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की मजबूत, ईमानदार नीतियों और संगठन के एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत को दिया है।
  • मीडिया को जारी बयान में मंत्री ग्रोवर ने कहा कि जब से हरियाणा में हमारी पार्टी की सरकार आई है, तभी से प्रत्येक जिले में समान रूप से विकास के कार्य कराए जा रहे हैं, लेकिन जींद के साथ पूर्व की सरकारों ने भेदभाव किया है। मगर हमारी पार्टी ने जींद का नक्शा बदलने का काम शुरू किया है। पिछले 4 साल के शासन में जींद को विकास की अनेक योजनाएं मिली हैं और आगामी समय में भी जींद के अंदर विकास की रफ्तार तेज होगी। जींद जिले पर लगा पिछड़ेपन का ठप्पा हमारी पार्टी ही हटाएगी।
  • प्रदेश में पांच नगर निगम के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जींद उपचुनाव ने साबित कर दिया है कि हरियाणा की जनता को हमारी सरकार की निष्पक्ष और पारदर्शी नीतियां पसंद आ रही हैं। लगातार 6 चुनावी जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस समेत दूसरे दलों को उनकी जमीन दिखा दी है। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी भारी सीटों के साथ जीत दर्ज करेगी।
  • पंचकूला में शीघ्र ही आयुष एम्स
  • मेडिसिटी व एजुसिटी के साथ-साथ गुरुग्राम की तर्ज पर होगा विकास:मुख्यमंत्री मनोहर लाल
  • पंचकूला वासियों को नव वर्ष पर दो बड़ी परियोजनाओं की मिली सौगात
  • चंडीगढ़, 31 जनवरी- पंचकूला के विकास में आज उस समय एक नया अध्याय जुड़ गया जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर-1 में 35.48 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाये गये लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का लोकार्पण तथा सेक्टर-19 में 30 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे उपरगामी पुल की आधारशिला रखी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पंचकूला में 35 एकड़ में शीघ्र की आयुष एम्स का शिलान्यास करने का और यहां पर मेडिसिटी व एजूसिटी के साथ साथ गुरुग्राम की तर्ज पर विकास करवाने का आश्वासन दिया।
  • मुख्यमंत्री आज पंचकूला सेक्टर-1 में 35.48 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाये गये पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण विभाग मंत्री राव नरबीर सिंह ने की। विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी इस मौके पर मौजूद थे।
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि पंचकूला भले ही प्रदेश की राजधानी न हो बल्कि अधिकांश विभागों के यहां मुख्यालय होने के कारण इसका अधिक महत्व है। इसके विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पिछले चार सालों में यहां करीब 2 हजार करोड़ के विकास कार्य घोषित किये हैं जिन पर काम जारी है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सेक्टर 19 में 30 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी किया जो पंद्रह महीने में तैयार होगा। यह सेक्टर 19 के लोगों की चिर लंबित मांग थी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चार मंजिला विश्राम गृह में 107 कमरे हैं। इसी प्रकार का एक अत्याधुनिक रेस्ट हाउस गुरुग्राम में भी बनाया गया है। इन दोनों विश्राम गृहों से चंडीगढ़ व दिल्ली में कार्य से जाने वाले आम आदमी की साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों को भी ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पंचकूला को गुरूग्राम से अधिक विकसित किया जायेगा। विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। स्वाभाविक रूप से पंचकूला को हरियाणा की मिनी राजधानी माना जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में 90 की 90 विधानसभाओं में समान रुप से विकास कराना उनका लक्ष्य रहा है पर पंचकूला में कुछ अधिक विकास हो गया है। यह स्वाभाविक भी है क्योंकि अधिकांश विभागों के मुख्यालय यहां है। उन्होंने कहा कि हरियाणा लोकायुक्त कार्यालय के लिये भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में ठोस कचरा प्रबंधन, ताऊ देवी लाल खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बहुउद्देश्यीय हाल तथा वाटर वक्र्स का निर्माण भी कराया गया है। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी, कर्मचारी, पूर्व सैनिक की रहने के लिये पहली पसंद अब पंचकूला बन गई है।
  • मंत्री राव नरबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त समय से हमारे लिये समय निकाला, उन्होंने 31 जनवरी को शुभ मानकर इस दिन उद्घाटन की बात मानी। उन्होंने कहा कि आज का दिन पंचकूला के लिये ऐतिहासिक दिन है पहले से ही से ही अधिकांश विभागों के कार्यालय चंडीगढ़ से यहां शिफट होने लगे थे लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग इसमें पीछे रह गया था। हमारी सरकार ने आते ही सबसे पहले यहां रेस्ट हाउस बनाने को प्राथमिकता दी और आज रिकार्ड समय में यह बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि पानीपत, पलवल, घरोड़ा और रेवाड़ी के रेस्ट हाऊसों का भी आधुनिकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि हर व्यक्ति घर बैठे ही इनका उपयोग कर सके, इसके लिये शीघ्र ही ऑन लाईन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
  • विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पिछले चार सालों में पंचकूला में रिकार्ड विकास कराने के लिये मुख्यमंत्री के आभारी हैं। सेक्टर 19 के आरओबी को विधानसभा में तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नामुमकिन कहकर रद्द कर दिया था। पर भाजपा सरकार ने इसे गंभीरता से लिया क्योंकि पंचकूला का सेक्टर-19 मैन पंचकूला से कटा सा रहता था और आवागमन में लोगों को असुविधा ही नहीं होती थी अपितु जाम लगा रहता था। उन्होंने इस मुद्दे का पुन: विधानसभा में उठाया और लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ने सदन में आश्वासन दिया था कि वे इसके निर्माण की संभावनाओं को पता लगवायेंगे और विभाग के अधिकाािरयों व इंजीनियरों ने इसकी ड्राईंग तैयार की है, जिसका परिणाम आज मुख्यमंत्री ने आधारशिला रखी है, जिसे जल्दी ही पूरा कर लिया जायेगा जो सेक्टर-19 के लोगों के लिये नये वर्ष के तोहफे कम नहीं होगा। इस आरओबी को प्राथमिकता से सिरे चढ़ाने के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री का आभार प्रकट किया।
  • श्री गुप्ता मुख्यमंत्री के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेक्टर 12ए 12 ए तथा 20 व 21 में भी अंडरपास के मामले को सिरे चढ़ाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी, खडग़ मंगोली के लोगों मकान उपलब्ध कराने के लिये प्रोजेक्ट की आधारशिला लोकसभा चुनाव से पहले रखने का सीएम से अनुरोध भी किया।
  • इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त सचिव आलोक निगम, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त श्री जगदीप ढांडा, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, तकनीकि सलाहकार विशाल सेठ, जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, वीरेंद्र गर्ग, नवीन गर्ग, युवा प्रधान योगेंद्र शर्मा व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
  • चंडीगढ़, 31 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि लोकतंत्र में जनमत को स्वीकार करने की परंपरा रही है और जींद विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के पक्ष में परिणाम से ये बात सिद्ध होती है कि पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में हरियाणा एक हरियाणवी एक तथा जात पात से उपर उठकर सबका साथ सबका विकास लेकर चलने की व प्रदेश में नई राजनीतिक संस्कृति स्थापित करने जो बात उन्होंने कही थी, जींद की जनता ने उस पर अपनी मोहर लगाई है।
  • मुख्यमंत्री आज जींद उपचुनाव परिणाम के बाद अपने आवास पर एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। लोकसभा चुनाव के साथ हरियाणा विधानसभा के चुनाव करवाने की संभावनाओं के बारे में पूछे गऐ एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केंद्र की ओर से ऐसा कोई सुझाव आता है तो हम तैयार है, वैसे लोकसभा विधानसभा चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे।
  • जींद उपचुनाव सरकार की ओर से तोहफा हैं पर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी चुनाव का अपना महत्व होता है। हार-जीत तो चुनाव का एक भाग होता है। इस चुनाव का भी महत्व अन्य चुनावों की तरह ही है।
  • एक प्रश्न के उत्तर ने मुख्यमंत्री ने कहा कि वे विपक्ष पर्टियों से अपील करते है कि लोकतंत्र में जनमत को स्वीकार करें।
  • चंडीगढ़, 31 जनवरी- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 8 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर 1 से 19 वर्ष आयु वर्गों के बच्चों को आंत के कीड़े संक्रमण से मुक्त करने के लिए दवाई खिलाई जाएगी। इसके लिए राज्य के 93 लाख बच्चों को कवर करने का लक्ष्य रखा है।
  • इस संबंध में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि किन्हीं कारणों से 8 फरवरी को दवाई एल्बैंडाजोल लेने से वंचित रहने वाले बच्चों के लिए 14 फरवरी को मॉप-अप राऊंड होगा। इससे सभी शेष बच्चों को दवाई दी जाएगी।
  • उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार राज्य के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को कवर किया जाएगा। यह खुराक 15 हजार से अधिक सरकारी संस्थानों में केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सरकारी स्कूल, तकनीकी कॉलेज, करीब 26 हजार आंगनवाडी केन्द्रों, करीब 8 हजार प्राईवेट स्कूलों सहित नेहरू युवा केन्द्रों, पंचायती राज संस्थाओं, होटलों, एनसीसी, स्काऊट सहित अन्य संस्थानों में बच्चों को यह दवाई दी जाएगी।
  • उन्होंने कहा कि गत अगस्त 2018 में दी गई दवाई के राऊंड में विभाग ने 77.8 लाख बच्चों को दवाई दी गई थी, जबकि इस बार का लक्ष्य बड़ा है। इस कार्य में विभाग की आशा वर्कर तथा अन्य कर्मचारी उक्त लक्ष्य को पूर्ण करने में सहयोग करेंगे।
  • इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबन्धन निदेशक अमनीत पी कुमार, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सतीश अग्रवाल सहित विभाग विभागों के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
  • चंडीगढ़, 31 जनवरी- हरियाणा मंत्रिमण्डल की आगामी बैठक मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 4 फरवरी, 2019 को दोपहर 3.00 बजे चण्डीगढ़ में हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित सभा कक्ष में होगी।
  • चंडीगढ़, 31 जनवरी- भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद की टीम ने आज श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र प्रस्तावित 5 विषयों में स्नातकोतर पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए निरिक्षण किया गया। इस टीम का नेतृत्व राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, पटियाला के प्रो0 विजय पाल कर रहे थे।
  • आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलदेव कुमार ने बताया कि इस संबंध में उम्मीद की जा रही है कि केन्द्रीय परिषद द्वारा शीघ्र ही उक्त विषयों में स्नातकोतर पाठ्यक्रम शुरू करने की स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद विश्वविद्यालय में इन पाठ्यक्रमों की कक्षाएं शुरू की जाएगी। टीम में गुरूकुल कांगड़ी के डॉ. आर के विश्वाल भी उपस्थित रहे।
  • डॉ बलदेव ने बताया कि विश्वविद्यालय ने शरीर रचना, शरीर क्रिया, शल्य चिकित्सा के लिए 6-6 सीटों तथा बाल रोग एवं पंचकर्मा की 3-3 सीटों के लिए आवेदन किया है। इसके लिए केन्द्रीय परिषद ने अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हर्बल पार्क, महिला होस्टल, पुरूष होस्टल, ओटी, लैब तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भी निरिक्षण किया।
  • कुलपति ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इसके लिए उचित आधारभूत संरचना तथा शैक्षणिक स्टाफ उपलब्ध है। इसके लिए हरियाणा सरकार तथा विश्वविद्यालय स्तर पर स्नातकोतर पाठयक्रम शुरू करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिसके चलते इन पाठयक्रमों की शुरूआत आगामी शैक्षणिक सत्र वर्ष 2019-20 में आरम्भ होने की सम्भावना है। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ० उषा दत्ता, डॉ. देवेन्द्र खुराना, डॉ शम्भु दयाल, डॉ० राजेन्द्र चौधरी, डॉ० मनोज तंवर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
  • चंडीगढ़, 31 जनवरी- श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में शिक्षा के स्तर को उठाने तथा विद्यार्थियों को नवीनतम जानकारियों से अवगत करवाने के लिए गैस्ट लैक्चर आयोजित करवाए जा रहे है।
  • आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० बलदेव कुमार ने बताया कि इस संबंध में आज अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, दिल्ली से डॉ० मंजू राज गोपाल ने शालाक्य विषय पर अपना लैक्चर दिया। इसके उन्होंने विद्यार्थियों को शारीरिक विज्ञान पर अपना उद्बोधन दिया। इसके बाद भी यह क्रम जारी रहेगा।
  • कुलपति ने बताया कि इसके लिए देश के नामी संस्थानों से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञोंं को बुलाया जाता है ताकि उनसे संबंधित विषय के बारे में विद्यार्थियों को नवीनतम शोधों के जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके। इस प्रकार के लैक्चर देने के लिए अभी तक से विभिन्न संस्थानों से 4-5 विशेषज्ञों को बुलाया जा चुका है।
  • पंचकूला में शीघ्र ही आयुष एम्स, मेडिसिटी व एजुसिटी के साथ-साथ गुरुग्राम की तर्ज पर होगा विकास- मुख्यमंत्री मनोहरलाल
  • पंचकूलावासियों को नव वर्ष पर दो बड़ी परियोजनाओं की मिली सौगात
  • चंडीगढ़ ,31 जनवरी- पंचकूला के विकास में आज उस समय एक नया अध्याय जुड़ गया जब मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सेक्टर-1 में 35.48 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाये गये लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का लोकार्पण तथा सेक्टर-19 में 30 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे उपरगामी पुल की आधारशिला रखी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पंचकूला में 35 एकड़ में शीघ्र की आयुष एम्स का शिलान्यास करने का और यहां पर मेडिसिटी व एजूसिटी के साथ साथ गुरूग्राम की तर्ज पर विकास करवाने का आश्वासन दिया।
  • मुख्यमंत्री आज पंचकूला सेक्टर -1 में 35.48 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाये गये पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण विभाग मंत्री राव नरवीर सिंह ने की। विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी इस मौके पर मौजूद थे।
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि पंचकूला भले ही प्रदेश की राजधानी न हो बल्कि अधिकांश विभागों के यहां मुख्यालय होने के कारण इसका अधिक महत्त्व है। इसके विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। पिछले चार सालों में यहां करीब 2 हजार करोड़ के विकास कार्य घोषित किये हैं जिन पर काम जारी है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सेक्टर 19 में 30 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी किया जो पंद्रह महीने में तैयार होगा। यह सेक्टर 19 के लोगों की चिर लंबित मांग थी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चार मंजिला विश्राम गृह में 107 कमरे हैं। इसी प्रकार का एक अत्याधुनिक रेस्ट हाउस गुरुग्राम में भी बनाया गया है। इन दोनों विश्राम गृहों से चंडीगढ़ व दिल्ली में कार्य से जाने वाले आम आदमी की साथ-साथ अधिकारियों व कर्मचारियों को भी ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पंचकूला को गुरूग्राम से अधिक विकसित किया जायेगा। विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। स्वाभाविक रूप से पंचकूला को हरियाणा की मिनी राजधानी माना जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में 90 की 90 विधानसभाओं में समान रुप से विकास कराना उनका लक्ष्य रहा है पर पंचकूला में कुछ अधिक विकास हो गया है। यह स्वाभाविक भी है क्योंकि अधिकांश विभागों के मुख्यालय यहां है। उन्होंने कहा कि हरियाणा लोकायुक्त कार्यालय के लिये भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में ठोस कचरा प्रबंधन, ताऊ देवी लाल खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बहुउद्देश्यीय हाल तथा वाटर वक्र्स का निर्माण भी कराया गया है। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी, कर्मचारी, पूर्व सैनिक की रहने के लिये पहली पसंद अब पंचकूला बन गई है।
  • मंत्री राव नरबीर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त समय से हमारे लिये समय निकाला, उन्होंने 31 जनवरी को शुभ मानकर इस दिन उद्घाटन की बात मानी। उन्होंने कहा कि आज का दिन पंचकूला के लिये ऐतिहासिक दिन है पहले से ही से ही अधिकांश विभागों के कार्यालय चंडीगढ़ से यहां शिफट होने लगे थे लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग इसमें पीछे रह गया था। हमारी सरकार ने आते ही सबसे पहले यहां रेस्ट हाउस बनाने को प्राथमिकता दी और आज रिकार्ड समय में यह बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि पानीपत, पलवल, घरोड़ा और रेवाड़ी के रेस्ट हाऊसों का भी आधुनिकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि हर व्यक्ति घर बैठे ही इनका उपयोग कर सके, इसके लिये शीघ्र ही ऑन लाईन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
  • विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पिछले चार सालों में पंचकूला में रिकार्ड विकास कराने के लिये मुख्यमंत्री के आभारी हैं। सेक्टर 19 के आरओबी को विधानसभा में तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नामुमकिन कहकर रद्द कर दिया था। पर भाजपा सरकार ने इसे गंभीरता से लिया क्योंकि पंचकूला का सेक्टर-19 मैन पंचकूला से कटा सा रहता था और आवागमन में लोगों को असुविधा ही नहीं होती थी अपितु जाम लगा रहता था। उन्होंने इस मुद्दे का पुन: विधानसभा में उठाया और लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ने सदन में आसवासन दिया था िकवे इसके निर्माण की संभावनाओं को पता लगवायेंगे और विभाग के अधिकािरयों व इंजीनियरों ने इसकी ड्राईंिग तैयर की है, जिसका परिणाम आज मुख्यमंत्री ने आधारशिला रखी है, जिसे जल्दी ही पूरा कर लिया जायेगा जो सेक्टर-19 के लोगों के लिये नये वर्ष के तोहफे कम नहीं होगा। इस आरओबी को प्राथमिकता से सिरे चढ़ाने के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री का आभार प्रकट किया।
  • श्री गुप्ता मुख्यमंत्री के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेक्टर 12ए 12 ए तथा 20 व 21 में भी अंडरपास के मामले को सिरे चढ़ाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी, खडग़ मंगोली के लोगों मकान उपलब्ध कराने के लिये प्रोजेक्ट की आधारशिला लोकसभा चुनाव से पहले रखने का सीएम से अनुरोध भी किया।
  • इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त सचिव आलोक निगम, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त श्री जगदीप ढांडा, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, तकनीकि सलाहकार विशाल सेठ, जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, वीरेंद्र गर्ग, नवीन गर्ग, युवा प्रधान योगेंद्र शर्मा व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।