रविवार, February 3, 2019
  • चंडीगढ़, 3 फरवरी- 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले (फरीदाबाद) में आज हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी ने दौरा किया।
  • उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला पूरी दुनिया मे भारत और हरियाणा की शान बढ़ाता है। यह विश्व प्रसिद्ध मेला जहां लाखों लोगों को रोजगार देता है, तो वहीं हरियाणा की महान सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का मुख्य मंच भी है। श्री ढेसी ने कहा कि यहां के मंच से विदेशों की संस्कृति से भारतीय रूबरू होते हैं और इस नाते सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी बड़ा केंद्र है।
  • मुख्य सचिव ने सबसे पहले मुख्य सडक़ पर लगाए गए महेंद्रगढ़ के माधोगढ़ किले को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा बनाई जा रही योजना की जानकारी ली। यहां अधिकारियों ने उन्हें बताया कि माधोगढ़ किला व आस-पास पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं इसलिए पर्यटन विभाग इस किले को बेहतरीन ढंग से संजो रहा है।
  • इसके बाद मुख्य सचिव अंतरराष्ट्रीय स्टालों में पहुंचे और वहां सहभागी देश थाईलैंड के विभिन्न स्टालों पर वहां के हैंडीक्राफ्ट के विषय में जानकारी ली। उन्होंने अलग-अलग हैंडीक्राफ्ट और उन्हें बनाने के तरीकों के बारे में भी विस्तार से पूछा। इसके साथ ही मुख्य सचिव साऊथ अफिका के स्टाल पर गए और उनके बनाए सजावटी हैंडीक्राफ्ट की प्रशंसा की। श्री ढेसी नीदरलैंड सहित कई भारतीय शिल्पियों के स्टालों पर भी गए।
  • इसके बाद मुख्य सचिव ने बड़ी चौपाल पर पहुंचकर विभिन्न देशों के कलाकारों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे।
  • इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
  • चंडीगढ़, 3 फरवरी - कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ केप ब्रेटन के अध्यक्ष और कुलपति श्री डेविड सी डिंगवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात की और शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में आपसी हित के क्षेत्रों पर चर्चा की।
  • श्री डेविड सी डिंगवाल ने विश्वविद्यालय का परिचय दिया और हरियाणा के विश्वविद्यालयों के साथ विनिमय कार्यक्रम में रुचि दिखाई। बैठक में पारस्परिक हित के अन्य प्रमुख क्षेत्रों जैसे नैनो-प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, चिकित्सा शिक्षा और सामाजिक विज्ञान के संबंध में भी चर्चा हुई।
  • चंडीगढ़, 3 फरवरी- अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले (फरीदाबाद) में आज हल्की धूप के बीच जब ईस्ट अफ्रीका के बुरूंडी देश के कलाकारों ने परम्परागत ड्रम व नृत्य की शुरूआत की तो पर्यटक बड़ी चौपाल की ओर उमड़ पड़े। पेड़ों को बीच से खाली कर बनाए गए भारी भरकम ड्रम सिर पर उठाए कलाकारों ने विशेष धुन से जो समां बांधा तो वहां बैठा हर कोई झूम उठा। लगभग आधे घंटे की इस प्रस्तुति को पर्यटकों ने बड़े ध्यान से सुना और तालियों से कलाकारों का हौसला बढ़ाया। ग्रुप के हर कलाकार का जोश में तालमेल देखते ही बनता था। विशेष प्रकार की वेशभूषा पहने महिला व पुरूष कलाकार विशेष आकर्षण से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे। चौपाल में बैठे पर्यटक इस प्रस्तुति में गाए गीत के शब्दों के मतलब से अनजान थे लेकिन ड्रम की मधुर धुन व गायन कला ने सबको अपना दिवाना बना दिया। बीच बीच में कलाकारों द्वारा लम्बी कूद व ऊंची कूद ने कार्यक्रम और भी दर्शनीय बना दिया। इस अनूंठी कला को पर्यटकों ने अपने मोबाइल में संजोया और समापन पर खड़े होकर इन विदेशी कलाकारों को सम्मान दिया। समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे मुख्य सचिव हरियाणा सरकार डीएस डेसी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और कलाकारों की हौसला अफजाई के लिए 25 हजार रूपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए।
  • बुरूंडी गु्रप के लीडर अगजाया, जोनास व एलीयेट ने बताया कि यह ड्रम व नृत्य उनके देश का परम्परागत कला है। इस ड्रम कला में महिलाओं को ड्रम बजाने की इजाजत नहीं है। केवल पुरूष ही ड्रम बजाने की कला में भाग ले सकते हैं। इस कला में महिलाएं केवल नृत्य में ही भाग ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि यह ड्रम व नृत्य कला का प्रदर्शन विशेष समारोह व अवसरों पर ही किया जाता है। यह ड्रम नृत्य एकता व शांति का प्रतीक माना जाता है।
  • चंडीगढ़, 3 फरवरी- रविवार को वीकेंड पर अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड (फरीदाबाद) क्राफ्ट मेले में पर्यटकों का अलग ही उत्साह नजर आया और लोगों ने जमकर खरीदारी की। पर्यटकों ने स्टाल दर स्टाल घूम कर विदेशी परम्परा व हस्तकलां से रूबरू हुए बल्कि विशेष जानकारी हासिल कर सामान भी खरीदा। अफगानिस्तान की छह स्टालों पर आकर्षक छोटे बड़े, रंगबिरंगे कारपेट ने पर्यटकों का ध्यान आकर्षित किया। अपने घरों की सजावट में चार चांद लगाने के लिए महिलाओं ने कारपेट व अफगानी आभूषण की जमकर खरीदारी की।
  • अफगानी स्टाल के मालिक हुमायुन ने बताया कि यह कारपेट व ज्वैलरी सौ प्रतिशत हस्तकला से बनाई जाती है। इन कारपेट की विशेषता है कि इनका कलर बिल्कुल प्राकितक लगता है और कभी भी रंग फीका नहीं पड़ता। सिल्वर से बने विशेष प्रकार के आभूषण भी लोगों को खूब भा रहे हैं। लटकन, अंगूठी, व हांथ में बाधने के लिए मोतियों से गुदे हुए कड़े को लोग बेहद पंसद कर रहे हैं। हुमायुन ने बताया कि सूरजकुंड मेले में लोगों का रूझान अफगानी कारपेट व ज्वैलरी की तरफ बढ़ता देख बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि भारतीय नागरिकों को अफगानी कलां से निर्मित कारपेट व ज्वैलरी पसंद आएगी।
  • चंडीगढ़, 3 फरवरी- पिछले 15 सालों से अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में तिलकराज कुल्फी दिल्ली वाले अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। पर्यटक कुछ चटपटा खाने के बाद तिलकराज की कुल्फी का जायका लेना नहीं भूलते। मेले में तिलकराज कुल्फी की स्टाल पर लोगों की भीड़ देखकर ही उसकी विशेषता का अंदाजा हो जाता है।
  • दुकान मालिक तिलकराज ने बताया कि वे गत 25 वर्षों से दिल्ली में कुल्फी का काम करते हैं और देश के अलग अलग राज्यों में उनकी कुल्फी को पसंद किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय सूराजकुंड मेले में वे 15 सालों से लगातार स्टाल लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास केसर पिसता, स्पेशल मटका कुल्फी, बटर कुल्फी, चाकलेट कुल्फी, शुगर फ्री कुल्फी, पान व रबड़ी मलाई कुल्फी का स्वाद लोग विशेषकर पसंद कर रहे हैं।
  • चंडीगढ़, 3 फरवरी- 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड (फरीदाबाद) मेले में आज दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले के खास आकर्षण बड़ी चौपाल व छोटी चौपाल के साथ-साथ सभी सांस्कृतिक मंचों पर कलाकारों का जामकर हजूम उमड़ा। रविवार को भी विदेशी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए मनमोहक छठा बिखेरी। इस दिन सबसे खास रहा अफ्रीकी देश बुरूण्डी का ड्रम नृत्य। यहां के कलाकारों ने जब अपने बड़े-बड़े ड्रमों के साथ यह प्रस्तुती दी तो दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। यही नहीं इससे खुश होकर मुख्य सचिव श्री डीएस ढेसी ने इन कलाकारों को 25 हजार रुपये इनाम भी दिया।
  • अफ्रीकी देश बुरूण्डी के कलाकारों ने अपने देश में खुशी के समय खास अवसर पर किया जाने वाले अपना यह नृत्य प्रस्तुत किया। जो ड्रम प्रस्तुती के दौरान बजाया जाता है वह एक बड़े व मोटे पेड़ के तने को खोखला कर तैयार किया जाता है और यह वजन में भारी भरकम होता है। इस नृत्य को प्रस्तुत करने के लिए लंबा अभ्यास किया जाता है।
  • इसके साथ ही रविवार को ट्यूनिशिया के कलाकारों ने अपना फोक नृत्य हुईयावा प्रस्तुत किया। यह ट्यूनिशिया देश का खुशहाली गीत है। वहीं जिम्मबावे के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुती लगातार जारी रखी। जिम्मबावे में गाया जाने वाला यह केकलाका गीत सभी लोग मिलकर फसल की कटाई के वक्त गाते हैं और खुशी जाहिर करते हैं। वहीं शिकारी अपना शिकार करके लाते हैं उस वक्त इस गीत को गाया जाता है।
  • यहां की बड़ी चौपाल पर अगली प्रस्तुती इथोपिया के कालाकारों की रही। इन कलाकारों ने ओरोमो तथा गोफू डांस प्रस्तुत किया। साउथ सूड़ान में गाया जाने वाला यह गीत गाया जाता है और इनके देश में समुद्र से घिरी प्राकृतिक सुंदरता पर यह लोग इस तरह का गीत प्रस्तुत करते हैं। वहीं सेशल देश के कलाकारों ने सांगा डांस प्रस्तुत किया। यह गीत सेशल्स की जलवायु से रूबरू करवाता है। युगांडा के कलाकारों ने अपने देश की संस्कृति पर अपनी ही भाषा में डांस की अलग-अलग प्रस्तुतियां दी।
  • वहीं फरीदाबाद के सेक्टर 21बी के रीबा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा नशे की समस्या से जागरूक करता गीत प्रस्तुत किया। यह गीत पंजाब में फैले नशे की प्रवृति से छुटकारा पाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रस्तुत किया गया था।
  • इसके साथ ही हरियाणवी कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुती दी। हरियाणा के अंबाला से आए पुलिस के जवानों ने एक पंजाबी लोकगीत प्रस्तुत किया। महाराष्ट्र के कलाकारों ने लावणी व कई अन्य नृत्य प्रस्तुत किए। इसके साथ ही महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने अपने प्रदेश की प्रस्तुतियां जगह-जगह दी। इनमें कोंकण में ग्राम देवता को खुश करने के लिए होली के अवसर पर गाया जाने वाला नृत्य खासतौर पर दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। बंचारी के कलाकारों ने अपनी नगाड़ा पार्टी के साथ जगह-जगह अपनी प्रस्तुती दी। बॉलीवुड के गीतों को लेकर महाराष्ट्र के कलाकारों की तरफ से छोटी चौपाल के पास अलग से मंच पर प्रस्तुती दी गई।
  • चंडीगढ़, 3 फरवरी- रविवार यानि मस्तीवार, कुछ इस तरह का नजारा अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड (फरीदाबाद) हस्तशिल्प मेले में नजर आया। छुट्टी का दिन होने के कारण मेले में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग देश की भिन्न भिन्न प्रदेश की परम्परागत कलाओं के रंगों के साथ बीन पार्टी की फिल्मी व हरियाणवी धुनों पर जमकर थिरके। संडे का दिन मेले में युवाओं के नाम रहा, युवाओं की टोली ने दिनभर विभिन्न व्यजंनों के स्वाद के साथ साथ कभी ढोल नगाड़े तो कभी बीन बाजा की मनभावन धुनों पर थिरकें।
  • फरीदाबाद जिले के तिलपात गांव के रहने वाले पालीनाथ बीन पार्टी की धुनों पर पर्यटक अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाए। अपनी कला में देशभर में ख्याती प्राप्त व मशहूर टीवी व रेडिय़ों कलाकार पाली नाथ ने बताया कि सूरजकुंड मेला हम कलाकारों के लिए वरदान है। इतने बड़े मंच पर प्रस्तुति से न केवल लोगों से मान सम्मान मिलता है बल्कि रोजगार का अवसर बढ़ता है। दिल्ली विश्वविद्यालय से आए पंकज, श्रुति, कव्या, मोहित, रॉकी, रिंकू, नैना ने बताया कि वे पिछले दो सालों से सूरजकुंड मेले में आ रहे हैं और जमकर मस्ती करते है। इतनी सारी स्टाल, गर्म कपड़ों में हस्त ढेर सारी वरायटी बाप रे बाप, मजा आ गया।
  • चण्डीगढ़, 3 फरवरी- हरियाणा के जिला कुरूक्षेत्र के शाहाबाद में नवनिर्मित रैस्ट हाऊस का उदघाटन आगामी 6 फरवरी, 2019 को लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे।
  • यह जानकारी हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने आज शाहबाद में अपने निवास पर हल्का व अन्य जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनते हुए दी। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई हैं, जिनका जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है।
  • इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता के बिजली, पानी तथा जनहित योजनाओं का लाभ लेने वाले प्रार्थना-पत्रों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
  • चण्डीगढ़, 3 फरवरी- हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव मनेठी में देश का 22वां अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किया जाएगा और इस उदेश्य के लिए मनेठी ग्राम पंचायत की 200 एकड़ भूमि को चिन्हित कर लिया गया है।
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अंतरिम केंद्रीय वित्त मंत्री श्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में बजट सत्र के दौरान अपने बजट भाषण में हरियाणा में 22वें एम्स की स्थापना की घोषणा की और यह राज्य के लिए बहुत गर्व की बात है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के प्रयासों के कारण यह संस्थान मिला है, जो राज्य सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है
  • उन्होंने बताया कि भारत सरकार किफायती व विश्वसनीय तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की उपलब्धता में क्षेत्रीय असंतुलन को ठीक करने के लिए विभिन्न स्नातक स्तर के राज्यों में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना कर रही है और साथ ही देश में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और सुपर-स्पेशियलिटी स्तर में गुणवत्ता चिकित्सा शिक्षा के लिए सुविधाओं को बढ़ाने हेतू अग्रसर है।
  • राज्य में एम्स की स्थापना से हरियाणा के युवाओं को स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में अवसर प्रदान होंगें तथा साथ ही एक ही स्थान पर उच्चतम शैक्षिक सुविधाएं मिलेगी तथा डाक्टरों की मौजूदा कमी को दूर किया जा सकेगा। चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सेवा और अनुसंधान में यह उत्कृष्टता केंद्र वैज्ञानिक संस्कृति, रोगियों के लिए करुणा और वंचितों की सेवा के लिए प्रतिबद्धता के साथ एक वरदान साबित होगा।
  • भारत सरकार की एक अन्य महत्वपूर्ण परियोजना जिला झज्जर के बाढसा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की स्थापना है जो उत्तरी भारत का पहला ऐसा संस्थान होगा जिसमें कैंसर के इलाज के लिए प्रोटॉन की सुविधा होगी। यह परियोजना फरवरी व मार्च 2019 तक पूरी तरह कार्यात्मक होने की संभावना है। एम्स में आउटरीच आउटडोर रोगी विभाग (ओओपीडी) नवंबर, 2012 से संचालित है और वर्तमान में 800-1000 रोगियों की दैनिक ओपीडी के साथ कार्यात्मक है।
  • इसके अलावा, स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, समर्पित कुशल चिकित्सकों, शोधकर्ताओं को एम्स जैसे उत्कृष्टता संस्थानों के केंद्र में मौलिक शिक्षा और प्रशिक्षण की आवश्यकता हैं। हरियाणा के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने और डॉक्टरों की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की परिकल्पना की है। वर्तमान में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अलावा, रोहतक में तीन ओर सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर विमेन, खानपुर कलां, सोनीपत, शहीद हसन खान मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नल्हड, नूंह और कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, करनाल शाामिल है। उन्होंने बताया कि कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, करनाल का उदघाटन गत 13 अप्रैल, 2017 को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया गया और इस संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2017-18 में 100 एमबीबीएस छात्रों के पहले बैच को दाखिला दिया। हिसार में एक सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेज है, जिसका नाम महाराज अग्रसेन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अग्रोहा है, जिसमें शैक्षणिक सत्र 2016-17 से एमबीबीएस सीटों की संख्या को 50 से बढ़ाकर 100 किया गया है। इसके अलावा, 03 निजी मेडिकल कॉलेज राज्य में स्थापित किए गए हैं, जिनमें वल्र्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, गुरावढ, झज्जर (150 एमबीबीएस सीटें), एनसी मेडिकल कॉलेज, इसराना, पानीपत (150 एमबीबीएस सीटें) और आदेश मैडीकल कालेज, शाहबाद, कुरुक्षेत्र शामिल है।
  • उन्होंने बताया कि राज्य में पहले से मौजूद मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का प्रावधान किया गया है जिसमें आधुनिक 120 बेड धनवंतरि एपेक्स ट्रॉमा सेंटर जनवरी 2018 से चालू है और 200 बेड एपेक्स मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल (उत्तर भारत में सबसे बड़ा) है जिसे हाल ही में पीजीआईएमएस, रोहतक में चालू किया गया है। पीजीआईएमएस, रोहतक में नई सुपर स्पेशियलिटी (डीएम / एमसीएच) शुरू की गई है और पीपीपी मोड पर 24&7 एमआरआई / सीटी स्कैन सुविधा सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मार्च 2016 से हरियाणा के लोगों को प्रदान की जा रही है।
  • उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग में अन्य प्रमुख आगामी परियोजनाओं में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय करनाल के ग्राम कुटेल में स्थापित किया जा रहा है और निर्माण 3 महीने के भीतर शुरू होगा। इसके अलावा, जिला अस्पताल को एक शिक्षण अस्पताल में अपग्रेड करके भिवानी में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। यह सरकारी मेडिकल कॉलेज भारत सरकार की केंद्र प्रायोजित योजना के तहत स्थापित किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य भी आगामी 3 महीने के भीतर शुरू होगा।
  • इसी प्रकार, गुरुग्राम में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। जींद और अंबाला में भी में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की प्रक्रिया में है तथा शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज, नल्हड, नूंह के परिसर में भी एक सरकारी डेंटल कॉलेज स्थापित किया जाएगा।
  • चण्डीगढ़, 3 फरवरी- हरियाणा सरकार ने हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग में मुख्य आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में एक पत्र जारी कर आवेदन आमंत्रित किये हैं क्योंकि वर्तमान मुख्य आयुक्त श्री एस.सी.चौधरी का सेवाकाल आगामी 5 अप्रैल, 2019 को समाप्त हो रहा है।
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री एस.सी. चौधरी, मुख्य आयुक्त की सेवानिवृति 5 अप्रैल, 2019 के उपरांत आयेाग में मुख्य आयुक्त की नियुक्ति का प्रस्ताव है। अधिनियम के अनुसार आयोग में मुख्य आयुक्त, हरियाणा राज्य के मुख्य सचिव या भारत सरकार के सचिव की पदवी तथा हैसियत में सेवारत या सेवानिवृत अधिकारी होगा। उन्होंने बताया कि मुख्य आयुक्त, जिस तारीख से इस पद के लिए वह अपना कार्यभार ग्रहण करता है, वह पांच वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, के लिए पद धारण करेगा तथा वह पुनर्नियुक्ति के लिए हकदार नहीं होगा।
  • प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सेवा का अधिकार में मुख्य आयुक्त की नियुक्ति के लिए, योग्य उम्मीदवार की खोज और उसकी सिफारिश, हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम की धार 13 की उपधारा-1 के अधीन गठित वैधानिक समिति, को करने के लिए सरकार द्वारा एक खोज समिति का गठन किया है। इस कमेटी में राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोडा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद और हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के चेयरपर्सन डा. बी.के. कुठियाला शामिल है।
  • उन्होंने बताया कि मुख्य आयुक्त के रूप में नियुक्ति के लिए इच्छुक एवं नियुक्ति के लिए मानंदण्डों को पूरा करने वाले व्यक्ति इन हिदायतों के साथ निर्धारित प्रोफार्मा में अपना विवरण अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, प्रशासकीय सुधार विभाग के कार्यालय कमरा नंबर-303, तीसरी मंजिल, हरियाणा नव सचिवालय, सैक्टर-17, चण्डीगढ को इन हिदायतों के जारी होने की तिथि से 30 दिन के अंदर भेजना होगा। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति राज्य, केन्द्रीय सरकार के अधीन सेवारत है, वह अपना ब्यौरा उचित माध्यम से भिजवाएगा।
  • प्रवक्ता ने स्पष्ट करते हुए बताया कि प्रार्थी मुख्य आयुक्त के पद के लिए आवेदन करते समय यह दर्शायेगा कि:क्या उसके विरूद्घ कोई आपराधिक मामला पंजीकृत है? यदि हां, उसका ब्यौरा। क्या आवेदक किसी आपराधिक अपराध के लिए चार्जशीट किया गया है? यदि हां, उसका ब्यौरा। क्या आवेदक को किसी अपराधिक अपराध के लिए सक्षम अदालत द्वारा करार दिया गया है? यदि, उसका ब्यौरा।, देना होगा।
  • उन्होंने बताया कि हरियाणा सेवा का अधिकारी अधिनियम, 2014 के अधीन दी गई शक्तियों का प्रयोग करने तथा सौपें गए कार्यों को करने के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाणा सेवा अधिकार आयोग का गठन किया है। आयोग में एक मुख्य आयुक्त तथा चार आयुक्त शामिल होंगें। मुख्य आयुक्त तथा आयुक्तों तथा कार्य अधिनियम की धारा 14 के अनुसार होंगें।
  • चंडीगढ़, 3 फरवरी- न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) श्री इकबाल सिंह, संपादक राजस्थान पत्रिका, श्री ओम थनवी, चंडीगढ़ जूडीशियल अकादमी के पूर्व निदेशक, प्रो0 वीरेंद्र कुमार व नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च, लॉ यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के पूर्व कुलपति, प्रो0 वीर सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आज पुलिस लाइंस, पंचकूला में पुलिस महानिदेशक, हरियाणा डॉ0 के.पी. सिंह द्वारा रचित नवीनतम कहानी संग्रह अबोधिसत्व तथा क्रिमिनोलॉजी, पेनोलॉजी एंड विक्टिमोलॉजी के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया गया।
  • अबोधिसत्व, जो मनुष्य जीवन के सत्य से पाठकों का साक्षात्कार कराती है कहानियों का संग्रह है जिसे डॉ०के.पी. सिंह द्वारा लिखा गया है। जबकि क्रिमिनोलॉजी, पेनोलॉजी एंड विक्टिमोलॉजी के द्वितीय संस्करण की रचना डॉ० दीपा सिंह, डॉ० मालविका सिंह और डॉ० के.पी. सिंह द्वारा संयुक्त रुप से की गई है। इस संस्करण में कानूनी पहलू विशेष रूप से किशोर और महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों के महत्व को उजागर किया गया है।
  • इस अवसर पर बोलते हुए, प्रो० वीर सिंह ने लेखकों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए सफलता की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि क्रिमिनोलॉजी, पेनोलॉजी और विक्टिमोलॉजी छात्रों को पर्याप्त और प्रामाणिक पाठन सामग्री प्रदान करने में मदद करेगी। उन्होंने लेखनी के माध्यम से साहित्य को बढ़ावा देने के लिए विषेष रुप से डॉ० के.पी. सिंह की सराहना करते हुए कहा कि ये दोनों पुस्तकें पाठकों के लिए उपयोगी साबित होंगी। उन्होंने आषा जताई कि डॉ0 सिंह कलम के माध्यम से भी समाज की सेवा जारी रखेंगे।
  • इंस्टीट्यूट ऑफ करेक्टिव एडमिनिस्ट्रेशन, चंडीगढ़ की उप निदेशक डॉ० उपनीत लाली ने क्रिमिनोलॉजी, पेनोलॉजी एंड विक्टिमोलॉजी के दूसरे संस्करण के बारे में संक्षेप में बताया और कहा कि यह पुस्तक अपराध के सभी हिस्सों की व्याख्या करने में सक्षम है जो अधिवक्ताओं के साथ-साथ न्यायिक और पुलिस अधिकारियों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी।
  • इस अवसर पर चंडीगढ़ न्यायिक अकादमी के पूर्व निदेशक, प्रो0 वीरेंद्र कुमार, जो संवैधानिक कानूनों के विशेषज्ञ भी हैं, ने सफल प्रयास के लिए लेखकों को बधाई दी।
  • हरियाणा मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी (सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच), श्री ओ.पी. सिंह, आईपीएस, संपादक राजस्थान पत्रिका, श्री ओम थनवी और कस्टम और बिक्री कर में वरिष्ठ अधिकारी, श्री संजय ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
  • इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), श्री के.के. मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (कानून एवं व्यवस्था), मोहम्मद अकील, एडीजीपी राज्य सतर्कता ब्यूरो, श्री आलोक कुमार रॉय, आईजीपी आधुनिकीकरण श्री एच.एस. दून, आईजीपी वाई. पूरन कुमार, श्रीमती अमनीत पी. कुमार, आईएएस, राज्य सूचना आयुक्त, श्री अरुण सांगवान, ब्रिगेडियर। (सेवानिवृत्त) श्री राज कुमार, प्रो0 बलराम गुप्ता, संपादक युगमर्ग, डॉ० चंद्र त्रिखा, विशिष्ट अतिथिगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ़, 3 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला सोनीपत के गोहाना शहर के लिए बाईपास (वेस्टर्न पैरीफेरियल रोड) के निर्माण हेतू प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। यह बाईपास लगभग 238.54 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
  • इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गोहाना शहर के लिए बनाए जाने वाला वेस्टर्न बाईपास (वेस्टर्न पैरीफेरियल रोड) 7.50 किलोमीटर लम्बा होगा और यह महारा गांव के नजदीक ड्रेन नम्बर 8 से गुजरेगा। इस बाईपास पर तीन फ्लाईओवरों का निर्माण भी किया जाएगा।
  • उन्होंने बताया कि गोहाना शहर दिल्ली से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और कृषि क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। इसके मध्येनजर शहर में यातायात का दबाव बढ़ रहा है और यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसलिए गोहाना के लोगों की मांग और राहगिरों के समय की बचत को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा गोहाना में बाईपास (वेस्टर्न पैरीफेरियल रोड) का निर्माण किया जाएगा। इस बाईपास के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी।
  • चण्डीगढ़, 3 फरवरी- हरियाणा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दो आयुर्वेदिक औषधालय खोलने, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने और एक उप-स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने के लिए प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है।
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला यमुनानगर के गांव कलेसर में एक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी और जाट धर्मशाला, आर्य नगर, सोनीपत में एक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को मंजूरी प्रदान की है। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खोंडा खीरी, नारनौल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने और उप स्वास्थ्य केंद्र, ताहरपुर, जिला यमुनानगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि इन स्वास्थ्य संस्थानों में पदों के सृजन के लिए भी मंजूरी दी गई है।
  • उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक डिस्पेंसर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डेंटल सर्जन और सहायक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन और रेडियोग्राफर के अलावा अन्य कर्मचारियों के पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है।
  • इसके अलावा, नगर निगम, हिसार की दो अनाधिकृत कालोनियों नामत: टॉवर कॉलोनी और देवीलाल कॉलोनी में नागरिक सुविधाओं एवं अवसंरचना मुहैया करवाने के लिए अधिसूचित करने हेतू स्वीकृति दी गई है।
  • चण्डीगढ़, 3 फरवरी- हरियाणा मंत्रिमण्डल की आगामी बैठक मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 4 फरवरी, 2019 को दोपहर 1.00 बजे चण्डीगढ़ में हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित सभा कक्ष में होगी।
  • चण्डीगढ़, 3 फरवरी- केन्द्रीय योजना, रसायन एवं उर्वरक मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह आगामी 5 फरवरी, 2019 को प्रात: 11.00 बजे जिला रेवाड़ी के मनेठी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • यह जानकारी हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने रेवाडी के गांव नंगली गोधा में गलियों का उदघाटन करने उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी।
  • डॉ० बनवारी लाल ने कहा कि मनेठी में एम्स खुलने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरियाणा ओर आगे बढ़ेगा, इससे लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मनेठी बावल विधानसभा क्षेत्र का गांव है तथा एम्स के निर्माण के लिए हमने प्रयास किया तथा केन्द्र सरकार ने इस पर मोहर लगा दी है जिसके लिए उन्होंने ग्रामीणों की तरफ से सभी का आभार व्यक्त किया। डॉ० बनवारी लाल ने लोगों का आह्वान किया कि वे जनसभा में बढ़-चढक़र भाग ले। उन्होंने अंतरिम बजट में हरियाणा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनाने की घोषणा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री पीयुष गोयल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह का आभार प्रकट किया।
  • उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर सरकार कार्य कर रही है। प्रदेश के हर गरीब से गरीब व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पंहुचे, यह सरकार की प्राथमिकता है। डॉ० बनवारी लाल ने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र में कई नई सडकें बनी है तथा सभी सडक़ों की मरम्मत की गई है। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव ऐसा नहीं है जहां विकास कार्य नहीं हुआ हो या विकास कार्य नहीं चल रहा हो। उन्होंने कहा कि गांव की गलियों व फिरनियों को पक्का करने का कार्य तेजी से करवाया गया है।
  • उन्होंने कहा कि खारे पानी की समस्या का निदान करने के लिए नहरी पेयजल योजनाएं भी बनवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पेयजल की जो योजनाएं बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए उपलब्ध करवाई गई है उनके पूरा होने पर आने वाले 30 वर्षों तक बावल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की कोई कमी महसूस नहीं होगी।