मंगलवार, February 5, 2019
  • चंडीगढ़, 5 फरवरी- हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि एमएसएमई पोलिसी (सूक्ष्म, लघु, मध्यम इंटरप्राइजिज नीति) प्रदेश में स्टार्ट-अप तथा इन्क्यूबेशन स्पोर्ट के माध्यम से इंटरप्रोन्योरशिप को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी। इसके अलावा, फार्मास्युटिकल पॉलिसी लागू होने से राज्य दवा उद्योग का हब साबित होगा।
  • श्री गोयल आज यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मंत्रिमण्डल की बैठक में एमएसएमई तथा फार्मास्युटिकल पोलिसी की मंजूरी से जहां उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। 
  • उन्होंने इन दोनों नीतियों को प्रदेश के विकास में गति देने वाली प्रेरक बताया। उन्होंने बताया कि फार्मास्युटिकल क्षेत्र की इस नीति से करीब दो हजार करोड़ रुपये का निवेश होने और लगभग 25 हजार नये रोजगार सृजित होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत करनाल में एक अत्याधुनिक फार्मा पार्क स्थापित करने और एक समग्र उद्योग, शिक्षा और आर एंड डी पारिस्थितिकी तंत्र की सुविधा और निर्माण करके हरियाणा को फार्मास्युटिकल क्षेत्र में एक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • उन्होंने बताया कि इस नीति का उद्देश्य फार्मास्युटिकल क्षेत्र के लिए निवेशक-अनुकूल और समयबद्ध निकासी वितरण प्रणाली के साथ एक सक्षम विनियामक वातावरण लागू करना, समग्र फार्मास्युटिकल क्लस्टर विकास पर ध्यान केंद्रित करना, फार्मा पार्क में स्थापित इकाइयों को वित्तीय और गैर-वित्तीय लाभ प्रदान करना, एक समर्पित और सुव्यवस्थित तरीके से, राज्य में उद्यमियों का सहयोग करने के लिए गुणवत्ता वाले औद्योगिक बुनियादी ढाँचे का विकास करना, फार्मा इकाइयों की स्थापना के लिए उद्यमियों को रियायती दरों पर भूमि उपलब्ध कराना और एकल खिडक़ी निकासी तंत्र का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के साथ-साथ समयबद्ध तरीके से मंजूरी प्रदान करना शामिल है। हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन नीति 2015 के तहत दिए गए प्रोत्साहनों के अलावा, राज्य में फार्मा पार्कों में स्थापित होने वाली सभी नई इकाइयां एक विशेष पैकेज प्रोत्साहन के लिए पात्र होंगी।
  • हरियाणा में फार्मा उद्योग में नए निवेशकों के लिए विनियामक प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए, राज्य सरकार राज्य के सिंगल विंडो पोर्टल www.investharyana.in के साथ सभी फार्मा क्षेत्र से संबंधित मंजूरी को एकीकृत करेगी। यह पोर्टल समयबद्ध, पूरी तरह से ऑनलाइन और सुव्यवस्थित तरीके से मंजूरी प्रदान करेगा। राज्य सरकार उन सभी दवाओं को मंजूरी देगी, जिन्हें पड़ोसी राज्य लाइसेंसिंग अधिकारियों द्वारा अनुमोदित किया गया है और भारत सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समितियों द्वारा तर्कसंगत घोषित किया गया है और जो ड्रग्स अधिनियम की धारा 26-ए के तहत भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित या निषिद्ध नहीं हैं।
  • श्री गोयल ने आगे बताया कि प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) नीति मंजूर होने से जहां उद्योगपतियों को अपना कार्य करने में आसानी होगी वहीं व्यापक स्तर पर रोजगार के द्वार खुलेंगे। 
  • उन्होंने बताया कि इस नीति का उद्देश्य उद्योग के भौगोलिक फैलाव के माध्यम से संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना, क्लस्टर विकास के माध्यम से एमएसएमई की प्रतिस्पर्धा में वृद्धि करना और गुणवत्ता निर्माण प्रथाओं को अपनाना, घरेलू और निर्यात बाजारों तक पहुँचने में एमएसएमई को सुविधा प्रदान करना, हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में एमएसएमई का विकास और एक अनुकूल पर्यावरणीय प्रणाली प्रदान करना, एमएसएमई के लिए वित्त की पहुंच को सक्षम करना, स्टार्ट अप और इन्क्यूबेशन के माध्यम से उद्यमशीलता को बढ़ावा देना, बीमारउद्यमों का पुनरुद्धार में सहयोग और व्यापार करने में आसानी के माध्यम से प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।
  • उन्होंने बताया कि यह पोलिसी मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया जैसी प्रमुख राष्ट्रीय पहलों के साथ देश एवं प्रदेश को विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगी।
  • चण्डीगढ़, 5 फरवरी- हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा 25 जनवरी, 2019 से 31 जनवरी, 2019 तक की अवधि के दौरान नौ मामलों में जांच पूरी की हैं। इनमें से छह जांचों में आरोप साबित हुए हैं और ब्यूरो ने चार जांचों में आठ राजपत्रित अधिकारियों व पांच अराजपत्रित अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने की सिफारिश की हैं। 
  • यह जानकारी देते हुए आज ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा, ब्यूरो ने दो जांचों में एक राजपत्रित अधिकारी, चार अराजपत्रित अधिकारियों व तीन प्राईवेट व्यक्तियों के विरूद्घ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की है।
  • प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि के दौरान दो आपराधिक मुकदमे विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज किए गए। इस अवधि में राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा एक छापा मारा गया, जिसमें अनुराग, ग्राम सचिव, गांव निजामपुर, गोहाना, जिला सोनीपत व राजकुमार, ऑडिटर, खण्ड कथूरा, गोहाना, जिला सोनीपत को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इनके विरूद्ध भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम, 1988 के तहत ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
  • बड़ी चौपाल पर नाटकों के मंचन ने किया पर्यटकों को सोचने पर मजबूर
  • टूयनिशया, अर्जनटीना, साउथ सूडान, सैलिस सांगा, इजिप्ट, जिम्बावबे, वरूंडी के कलाकारों ने खूबसूरत प्रस्तुति से पर्यटकों को किया निहाल
  • चंडीगढ़ 5 फरवरी- 33 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले की बड़ी चौपाल में देश-विदेश के परम्परागत गीत-संगीत के मनोरंजन के साथ-साथ पर्यटकों को व्यंग नाटक तथा समूह नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों से सामाजिक दायित्व और नैतिक कत्र्तव्य निभाने का संदेश भी दिया जा रहा है। 
  • एक के बाद एक मनोरजंन व दिल को छू लेने वाली प्रस्तुतियों से पर्यटक दिनभर संगीत सूत्र में बंधे रहे। मंगलवार को मानव रचना इंटर नैशनल युनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने ‘क्या होता है मां बाप का प्यार’ तथा ‘क्यों नहीं पढ़ सकती बेटी’ थीम पर समूह नृत्य का मंचन किया। दमदार मंचन के भाव में पर्यटक इस कदर बहे कि सबको सोचने पर विवश कर दिया। 
  • टयूनिशया के कलाकारों द्वारा उनके देश में खुशी व खास अवसरों पर बजाए जाने वाले परम्परागत गीत व संगीत की प्रस्तुति को पर्यटकों ने खूब सराहा। अर्जेनटीना के टोंगो ग्रुप द्वारा फुटबाल गीत से लोगों की तालियां बटोरीं। इसके उपरांत महाराष्ट्र की संस्कृति में रचे-बसे कोकन व पालकी नृत्य ने सबको तालियां बजाने पर विवश कर दिया। साउथ सुडान, सैलिस सांगा, वरूंडी का ड्रम डांस, जिम्बाबे का कुबां नृत्य और अंबाला के मिर्जा जट सहित दर्जनों कार्यक्रमों ने बड़ी चौपाल पर दिनभर समां बाधे रखा।
  • सूरजकुंड मेले में आएं, आर्गेनिक उत्पादों की जानकारी पाएं 
  • चंडीगढ़ 5 फरवरी- आज भागदौड़ व तनाव भरी जीवनशैली में स्वस्थ रहने के लिए सही खानपान का चयन बहुत जरूरी है। फरीदाबाद के अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा समर्थित स्टाल नंबर 614 विशेष पहचान बनाए हुए हैं। इस स्टाल के मालिक द्वारा ऑर्गेनिक फसलों, सब्जियों व उत्पादों से जुड़ी जानकारी देने के अलावा पर्यटकों को ऑर्गेनिक सब्जी व फलों तथा उनसे निर्मित मसाले जैसे मिर्च, हल्दी, धनियां आदि का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 
  • गऊ भूमि जैविक खलियान समूह पलवल जिला के गांव कुलेनावासी बलराम ने बताया कि ऑर्गेनिक फूड कैमिकल फ्री होते हैं और इनकी पैदावार में किसी तरह के कीटनाशक या रासायनिक खाद का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इसके अलावा, फल व सब्जियों की उपज के दौरान आकार बढ़ाने या वक्त से पहले पकाने के लिए किसी तरह के केमिकल का प्रयोग भी नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक मसालों की खुशबू सामान्य मसालों की तुलना में तेज होती है और ये हमारे शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते। 
  • उन्होंने बताया कि शुद्ध शहद, हर्बल शॉप, तुलसी ड्रोप्र एलोवीरा और आंवला पर्यटकों को बहुत पसंद आ रहे हैं और वे ऑर्गेनिक उत्पादों को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसके अलावा, गौमूत्र से बनी मच्छर भगाने वाली दवा व शौचालय सफाई के बने तरल पदार्थ की ज्यादा मांग है।
  • घर की दीवारों की शान बढ़ाएं, कुछ खास बनाए दामोकर पेटिंग
  • चंडीगढ़ 5 फरवरी- फरीदाबाद में 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले में बड़ी चौपाल के साथ लगती महाराष्ट्र की दामोलकर पेटिंग स्टाल पर रुकते ही घर की सजावट के लिए धार्मिक या कुछ अलग सी तस्वीर लेने का मन करता है। विशेष प्रकार के फ्रेम तथा रंगों से निर्मित ये तस्वीरें हर किसी को लुभा रही हैं। 
  • महाराष्ट्र के सिहादूर्ण जिले के सोवेश ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले के माध्यम से उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहचान मिली है। मेले में आने वाले पर्यटकों को ये तस्वीरें इस कदर पसंद आती हैं कि मेले के बाद भी वे फोन पर आर्डर देकर कोरियर के माध्यम से तस्वीरें मंगवाते हैं। उन्होंने बताया कि वे पिछले दस सालों से सूरजकुंड शिल्प मेले में भाग लेते हैं और उनकी तस्वीरों की हर साल अच्छी ब्रिकी भी हो जाती है। उन्होंने बताया कि उनके पास दो रुपये से लेकर पांच हजार तक की तस्वीरें है, जिनमें प्रकृति व दौड़ते घोड़ों की तस्वीरों की विशेष मांग रहती है। इसके अलावा अनेक धार्मिक व वास्तुशास्त्र से जुड़ी तस्वीरे भी पसंद की जा रही हैं।
  • यह शादी का डांस नहीं जनाब सूरजकुंड शिल्प मेले की मस्ती है
  • चंडीगढ़ 5 फरवरी- यह शादी का डांस नहीं साहब, मेले में आए पर्यटकों की मस्ती का आलम है। अरावली की पहाडिय़ों में चल रहा 33वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला पूरे शबाब पर है और मेले का जादू इस कदर छाया है कि यहां आने वाले युवा व बच्चे थकावट के बावजूद थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं। मेले में कोई बीन की धुन पर तो कोई ढोल की थाप में नृत्य कर रहा है। नाचते-गाते देसी-विदेशी पर्यटक सूरजकुंड मेले को और भी भव्य रूप दे रहे हैं। प्रदेश की परम्परागत कलाओं के रंगों व फिल्मी धुनों पर स्कूली छात्रों ने जमकर मस्ती करत हैं। फरीदाबाद जिले के तिलपात गांव के रहने वाले पालीनाथ बीन पार्टी व राजस्थानी ढोल ताशे के कलाकार रणधीर ने बताया कि मेले में पहुंच रहे पर्यटकों की दीवानगी देख कर उन्हें थकावट महसूस नहीं होती बल्कि वे खुद भी बच्चों के साथ डांस करने लगते हैं।
  • राजस्थान के रणधीर ने बताया कि पर्यटकों की मस्ती उनकी टीम में और भी जोश भर देती है। जिस कारण वे सारा दिन ढोल ताशे को बजाते-बजाते नहीं थकते।
  • चंडीगढ़ 5 फरवरी- हरियाणा सरकार ने सरकारी सहायता प्राप्त प्राईवेट स्कूलों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की पेंशन को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारशों के अनुसार संशोधित करने का निर्णय लिया है।
  • हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 
  • कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वित्त विभाग पहले ही सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के वेतमान को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारशों के अनुसार संशोधित करने की स्वीकृति दे चुका है। अब, राज्य सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को दिए गए 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की तरह इन कर्मचारियों की पेंशन में भी संशोधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से 1 जनवरी, 2016 से 30 नवंबर, 2018 तक के बकाया पर लगभग 47.12 करोड़ रुपये की वित्तीय देनदारी बन जाएगी।
  • चंडीगढ़, 5 फरवरी- हरियाणा में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मंडल स्तर पर चार मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर स्थापित किए जाएंगे। इस बारे में आज चंडीगढ़ में ‘हरियाणा कला परिषद’ की प्रबन्धन समिति की बैठक में मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने की।
  • बैठक में ‘हरियाणा कला परिषद’ के मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर के क्षेत्रीय निदेशकों की सेवा शर्तों बारे भी चर्चा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि हरियाणा कला परिषद की नई कार्यकारिणी के गठन उपरांत पिछले करीब तीन वर्षों में प्रदेश भर के समस्त जिलों में विभिन्न विधाओं के 3350 से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें अधिक से अधिक कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर दिया गया।
  • प्रबन्धन समिति ने हरियाणा कला परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुदेश शर्मा का कार्यकाल एक और वर्ष के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  • बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राम बिलास शर्मा ने ‘हरियाणा कला परिषद’ द्वारा राज्य में कला एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए किये गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा लोक संस्कृति के साथ-साथ नाटï्य तथा ललित कला से संबंधित चलाई गई गतिविधियों के माध्यम से पिछले तीन वर्षों में प्रदेश को नई पहचान मिली है।
  • इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री डी.एस ढ़ेसी, हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के दास, उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल कुमार, वित्त विभाग की विशेष सचिव श्रीमती पंकज चौधरी, हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महेश्वर शर्मा,परिषद के क्षेत्रीय निदेशकों समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
  • चंडीगढ़ 5 फरवरी- हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आगामी 20 फरवरी, 2019 को दोपहर 2.00 बजे बुलाया गया है। 
  • इस आशय का पत्र आज यहां मुख्य सचिव कार्यालय की राजनीतिक शाखा द्वारा जारी किया गया है।
  • चण्डीगढ़, 5 फरवरी- हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के तकनीकी अधिकारी (ध्वनि) श्री दयाल सिंह को उप-निदेशक (तकनीकी) के पद पर पदोन्नत किया है।
  • चंडीगढ़, 5 फरवरी- हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने आज हरियाणा निवास चंडीगढ़ में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के ‘लोगो’ (प्रतीक चिन्ह) कलश का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के दास, हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महेश्वर शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
  • विभाग के ‘लोगो’ (प्रतीक चिन्ह) का लोकार्पण करने के बाद कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रही है तथा इसके संरक्षण के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि हाल ही में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर कई मूर्ति-शिल्प स्थापित की गई हैं जिनसे न केवल इस सडक़ की शोभा बढ़ी है बल्कि पूरे भारतवर्ष में हरियाणवी कला एवं संस्कृति की महक बिखर रही है।
  • चण्डीगढ, 5 फरवरी- छोटे व सीमांत वर्ग के किसानों के लाभ के लिए किसाान सम्मान निधि योजना को जल्द लागू करने के लिए सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। इस सम्बंध में आज केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ० अभिलक्ष लिखी ने हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व यूटी चण्डीगढ़ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना को लागू करने में तेजी लाएं। 
  • केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ० अभिलक्ष लिखी आज यहां एक बैठक में किसान सम्मान निधि योजना समीक्षा कर रहे थे। बैठक में इन राज्यों के इस योजना को लागू करने में अहम भूमिका निभाने वाले तीन मुख्य विभागों राजस्व विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और एनआईसी के अधिकारी उपस्थित थे।
  • बैठक के दौरान डॉ० लिखी ने बताया कि दो हैक्टेयर भूमि तक के छोटे व सीमांत वर्ग के किसानों की भूमि का रिकार्ड 1 फरवरी, 2019 को आधार मानकर तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तिथि के बाद यदि भूमि के रिकार्ड में बदलाव किया जाता है तो उसे आगामी पांच सालों तक इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो अपनी भूमि पर फसल की जुताई कर रहे हैं। 
  • डॉ० लिखी ने कहा कि यदि किसी किसान की भूमि अलग गांव या राजस्व रिकार्ड में पाई जाती है तो उसकी पूलिंग कर योजना के लाभ पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में 6 हजार रुपये का लाभ दिया जाना है जो 2-2 हजार रुपये की तीन किश्तों में देय होगा। योजना के अनुसार पहली किश्त 1 दिसंबर, 2018 को आधार मानकर देय होगी। 
  • बैठक में उन्होंने चारों राज्यों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र किसानों का डाटा भारत सरकार के पीएम किसान पोर्टल पर दिशानिर्देशों व समयबद्ध तरीके से जिलावार डालें। उन्होंने राज्यों के अधिकारियों से कहा कि वे इस योजना का प्रचार ग्रामीण व दूर-दराज के क्षेत्रों में भी करवाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र किसानों को इस योजना में कवर किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना की पूरी वित्त व्यवस्था केन्द्र सरकार कर रही है। पोर्टल पर पात्र किसानों के आवेदन मिलने पर उनकी जांच उपरांत उनके खातों में लाभ का सीधा हस्तांतरण किया जाएगा, जिसमें पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 
  • डॉ० लिखी ने बताया कि इस योजना की देखरेख व निगरानी राज्य स्तर पर मुख्य सचिव और जिला स्तर पर उपायुक्त द्वारा की जाएगी। भारत सरकार भी अपने स्तर पर प्रोजैक्ट मोनिटिरिंग प्राधिकरण की स्थापना करेगी ताकि इस योजना की सही निगरानी हो सके।
  • उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने इस योजना के लिए 75 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जिसके तहत देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आज केन्द्र के सचिव स्तर के अधिकारियों ने राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग भी की है।
  • बैठक में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व यूटी चण्डीगढ के राजस्व, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व एनआईसी के अधिकारी उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ़, 5 फरवरी- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम एवं बहुउद्देशीय विकास कार्यक्रम के लिए गठित राज्यस्तरीय समिति की बैठक में कैथल, फतेहाबाद, यमुनानगर, की लगभग  27.52 करोड की परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया। 
  • बैठक के दौरान श्री ढेसी ने बहुउद्देशीय विकास कार्यक्रम के तहत उपायुक्तों को उनके जिलों के लिए नई परियोजनाएं बना कर 10 फरवरी तक विभाग को भेजने के निर्देश दिये। 
  • बैठक में जिन परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई उनमें कैथल जिले के गुहला में सदभाव मण्डल,फतेहाबाद जिले के रतिया खण्ड के 40 राजकीय स्कूलों व 16 राजकीय उच्च विद्यालयों में लडके व लडकियों के लिए शौचालयों के निर्माण, 10 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में मीड-डे-मील शेड एवं मल्टी एक्टिविटी प्ले स्टेशन, 10 सरकारी विद्यालयों में 300 छात्रों की क्षमता के असेम्बली-कम-मीड डे मील शेड, 16 राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालयों में बैटरी बैकअप सहित सौलर पावर प्लांट तथा 86 राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा-कक्ष निर्माण के प्रस्ताव शामिल हैं। इसके अलावा, फतेहबाद के जाखल खण्ड में 16 आंगनवाडी केंद्रों के निर्माण, 39 राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा-कक्ष निर्माण, 10 सरकारी विद्यालयों में 300 छात्रों की क्षमता के असेम्बली-कम-मीड डे मील शेड के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
  • बैठक में यमुनानगर के छछरौली खण्ड के खिजराबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 29 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शौचालय के निर्माण तथा सदभाव मण्डल के निर्माण की परियोजनाओं को अनुमति प्रदान की। बैठक में बताया गया कि इन परियोजनाओं को केन्द्र सरकार को  स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा। 
  • बैठक में पशुपालन एवं दुग्ध विभाग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री सुनील गुलाटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री धनपत सिंह, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.सी.गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद तथा उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री अनिल कुमार के अलावा अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ़, 5 फरवरी- हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने आज यहां मेजर योगेश दहिया द्वारा रचित कविता संग्रह ‘भीष्म का अंतद्र्वंद’ का विमोचन किया। 
  • इस अवसर पर श्रीमती कविता जैन ने कहा कि महाभारत युद्ध के समय में भीष्म पितामह के मन में चल रहे अंतद्र्वंद को कवि ने कविता-संग्रह के रूप में अदभुत शब्दों में पिरोया है और इसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि पुस्तक की शैली बडी ही लयबद्ध है। इसके अलावा, पुस्तक की भाषा बडïी ही मधुर है जो पाठक को बांधे रखती है।
  • उन्होंने दहिया की लेखनी की सराहना करते हुए कहा कि कविता संग्रह के लेखक मेजर योगेश दहिया भारतीय सेना से सेवानिवृत अधिकारी हैं। इस कविता-संग्रह के माध्यम से  ऐसे अजेय व अपराजित योद्धा को श्रद्धांजलि दी हैं जो एक युगपुरूष थे। उन्होने बताया कि पुस्तक में महाभारत के युद्ध तथा महाभारत के पात्रों की मनोदशा का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया हैै।
  • चंडीगढ़, 5 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यमुना नदी और गुरुग्राम नहर में दिल्ली क्षेत्र से अत्यधिक प्रदूषित पानी छोड़े जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल से पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे इस मामले में व्यक्तिगत रूप से दखल दें। उन्होंने हरियाणा सरकार के सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि यमुना नदी व गुरुग्राम नहर में दूषित पानी अथवा कचरा न छोड़ा जाए।
  • पत्र में कहा गया है कि यमुना नदी सोनीपत के पल्ला गांव से दिल्ली में प्रवेश करती है और फरीदाबाद जिले में स्थित गांव बसंतपुर में ओखला हैड के निकट हरियाणा में पुन: प्रवेश करती है। यह दिल्ली के क्षेत्र में 52 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस दौरान 60 से अधिक नाले इसमें गिरते हैं, जिनमें उद्योगों अथवा बस्तियों का गंदा पानी अथवा कचरा होता है। इससे यमुना नदी हरियाणा में पुन: प्रवेश करने से पहले अत्यंत प्रदूषित हो जाती है।
  • श्री मनोहर लाल ने कहा है कि जुलाई से दिसम्बर, 2018 के दौरान गांव बसंतपुर में यमुना के पानी की बॉयो केमिकल ऑक्सीजन डिमांड 45-46 मिलीग्राम प्रति लीटर तक पहुंच गई, जबकि पानी में इसकी सीमा 3 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार, गुरुग्राम नहर, जो कि मेवात क्षेत्र में सिंचाई का मुख्य साधन है, में बॉयो केमिकल ऑक्सीजन डिमांड इसी अवधि में 32 से 45 मिलीग्राम प्रति लीटर तक पहुंच गई। 
  • उन्होंने आगे कहा कि यह गहरी चिंता का विषय है, क्योंकि यमुनानदी और गुरुग्राम नहर का अत्यधिक दूषित पानी गुरुग्राम,फरीदाबाद, पलवल और नूह जिलों के लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। यही नहीं, इससे इन जिलों में कृषि पैदावार भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
  • श्री मनोहर लाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करे कि केवल उपचारित पानी ही यमुना नदी में डाला जाए।
  • चंडीगढ़, 5 फरवरी- हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों ने चालू गन्ना पिराई मौसम के दौरान अब तक 169.32 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 15.68 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सहकारी चीनी मिल, शाहबाद ने 31.32 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके अधिकतम 3.01 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, रोहतक ने 26.02 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 2.30 लाख क्विंटल चीनी, सहकारी चीनी मिल, कैथल ने 19.18 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.81 लाख क्विंटल चीनी और सहकारी चीनी मिल, करनाल ने 16.75 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.58 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सहकारी चीनी मिल, महम ने 17.30 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर 1.47 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, गोहाना ने 14.77 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.32 लाख क्विंटल चीनी, सहकारी चीनी मिल, जींद ने 13.61 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.29 लाख क्विंटल चीनी तथा सहकारी चीनी मिल, पलवल ने 11.86 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.13 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, पानीपत ने 11.26 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.07 लाख क्विंटल चीनी और सहकारी चीनी मिल, सोनीपत ने 7.25 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 65,250 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • इसके अलावा हैफेड शुगर मिल असंध ने 19.31 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर 1.73 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। उन्होंने बताया कि अब तक सहकारी चीनी मिलों द्वारा चीनी की रिकवरी की औसत दर 9.58 प्रतिशत दर्ज की गई है।
  • चण्डीगढ़, 5 फरवरी- हरियाणा के परिवहन मंंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है कि देश के लोगों को हरियाणा परिवहन की बसों में आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। इस कड़ी में हर वर्ष कंडम बसों को बारी-बारी आधार पर नई बसों के साथ बदला जा रहा है तथा शीघ्र ही 300 और नई बसें हरियाणा परिवहन के बेड़े में शामिल की जाएंगी जिसकी स्वीकृति प्राप्त करने के लिए सरकार उच्चाधिकार प्राप्त खरीद समिति को भेजा गया है। 
  • परिवहन मंत्री आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आगामी 20 फरवरी से आरम्भ होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष के केन्द्रीय अन्तरिम बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है तथा किसानों को पेंशन देने की बात पहली बार सरकार के बजट में रखी गई है। इसी प्रकार हरियाणा का यह बजट भी ऐतिहासिक होगा। 
  • जीन्द उपचुनाव सम्बन्ध में पूछे जाने पर श्री पंवार ने कहा कि जीन्द के लोगों ने विपक्षी पार्टियों को उनकी औकात बता दी है और इस बात पर मोहर लगा दी है कि भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में फिर से सत्ता में आएगी।