शुक्रवार, February 8, 2019
  • चण्डीगढ़, 8 फरवरी- महाराष्ट्र सांस्कृतिक मंडली ने 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में चौपाल में शानदार प्रदर्शन किया। नर्तकियों और कलाकारों के एक प्रदर्शन ने दर्शकों को उनकी सीटों से बांधे रखा। रंगारंग पारंपरिक परिधानों में सजे सांस्कृतिक कलाकारों ने एम्फीथिएटर में महाराष्ट्र की भावना और विरासत को जीवंत किया। प्रदर्शनों में मंगला गौड़, डिंडी, लावणी नृत्य, कोहली लोक नृत्य और कई और पारंपरिक रूप शामिल थे।
  • प्रत्येक गीत और नृत्य प्रदर्शन ने दर्शकों को अपनी धुन पर नचाया। कलाकारों ने महिला सशक्तीकरण पर एक सामाजिक संदेश देने के लिए आधुनिक और पारंपरिक नृत्य का फ्यूजन भी प्रस्तुत किया। इस आकर्षक अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री के.के. यादव, चीफ इंजीनियर, हरियाणा पर्यटन जो अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ इस अवसर पर उपस्थित थे
  • इस बार सूरजकुंड मेले में आगंतुकों के लिए एम-टिकटिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई । एम-टिकटिंग की नवीन तकनीक के साथ, आगंतुक ऑनलाइन मेला के लिए टिकट बुक करवाकर केवल एक क्यूआर कोड स्कैन के साथ वे लाइनों में कतारबद्ध किए बिना मेले में प्रवेश कर सकते हैं । यह एक ऐसी सुविधा है जिसकी हर आगंतुक सराहना कर रहा है।
  • दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों और होर्डिंग्स पर मेले के पोस्टर देखेे जा सकते हैं। पीवीआर सिनेमा में प्रचार के साथ-साथ रेडियो चैनलों पर इसका प्रचार हो रहा है। सूरजकुंड मेला निश्चित रूप से डिजिटल तरीके से आयोजित किया जा रहा है।
  • विभिन्न प्रतियोगिताओं ने मेले के उत्साहपूर्ण वातावरण को बढ़ा दिया। स्कूली बच्चों ने फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रत्येक और हर प्रतिभागी ने पेंट और ब्रश के साथ अपने रचनात्मक कौशल को प्रदर्शित किया और मानवीय चेहरे को कैनवास की तरह प्रयोग किया। प्रत्येक बच्चे ने असाधारण प्रतिभा प्रस्तुत की जिससे विजेताओं को तय करना चुनौतीपूर्ण हो गया।
  • साथ ही सूरजकुंड के ऐतिहासिक कुंड में पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। रंग-बिरंगी पतंगों से लैस स्कूली बच्चों ने पतंगबाजी में असाधारण प्रतिभा से सभी को अत्यधिक प्रभावित किया।
  • चंडीगढ़, 8 फरवरी- हरियाणा के वितमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आगामी बजट सत्र के दौरान प्रस्तुत किया जाने वाला बजट वर्तमान राज्य सरकार की सबका साथ-सबका विकास की नीति को साकार करेगा। सभी हरियाणा वासियों को ध्यान में रखकर इस बार का बजट बनाया जा रहा है।
  • वे आज गुरुग्राम के गांव झाड़सा स्थित दीनबंधु सर छोटूराम भवन में बसंत पंचमी एवं छोटूराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान से संबंधित प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में वर्तमान राज्य सरकार ने किसान को कभी भी तकलीफ में अकेला नहीं छोड़ा। सरकार हमेशा किसान के साथ खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों के नुकसान का 10 गुणा ज्यादा मुआवजा दिया है।
  • इससे पूर्व, उन्होंने दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीनबंधु को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दीनबंधु सर छोटूराम किसी एक बिरादरी के नहीं बल्कि सर्व समाज के नेता बनकर उभरे। उनकी जाट सभा में हर वो व्यक्ति शामिल था जिसने कभी हल चलाया हो या खेत में काम किया हो। यहां तक कि वैश्य समाज के लोग भी उनकी जाट सभा के सदस्य थे। उन्होंने बताया कि एक किसान के घर पैदा होकर सर छोटूराम ने उच्च शिक्षा हासिल की और उसके बल पर महान बने। वे पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने महात्मा गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि देश का विभाजन ना होने दें। कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि सर छोटूराम किसान व कमेरे वर्ग के मसीहा थे।
  • इस अवसर पर कैप्टन अभिमन्यु ने शिक्षा तथा खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
  • चंडीगढ़, 8 फरवरी- हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अधिकारियों को प्रदेश में वीरवार को हुई तेज बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं ताकि पीडि़त किसानों को सरकार द्वारा राहत दी जा सके।
  • कैप्टन अभिमन्यु ने कहा की वीरवार को हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है। विभिन्न माध्यमों से राज्य में फसलों को नुकसान की जानकारी उन्हें मिली है। इस मामले में कदम उठाते हुए उन्होंने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को तुरंत निर्देश जारी किए हैं जिनमें बारिश या ओलों से हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी ताकि प्रभावित किसानों को राहत प्रदान की जा सके।
  • चंडीगढ़, 8 फरवरी- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी धर्मनगरी कुरूक्षेत्र से वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से 12 फरवरी को सरकारी क्षेत्र में देश के सबसे बड़े अस्पताल राष्ट्रीय कैंसर संस्थान बाढ़सा को जनसेवा में समर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि उदघाटन अवसर पर देश के स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी नड्डा व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज राष्ट्रीय कैंसर संस्थान बाढ़सा में उपस्थित रहेंगे।
  • श्री धनखड़ ने कहा कि बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के रूप में सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान का शुभारंभ होना बादली विधान सभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यालय में 12 दिसंबर, 2015 को भूमि पूूजन के साथ राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण कार्य इस संकल्प के साथ शुरू किया गया था कि देश के सबसे बड़े अस्पताल को रिकार्ड समय में तैयार कर जनसेवा को समर्पित करेंंगे। यह सकंल्प 12 फरवरी 2019 को पूरा हो रहा है, यह सपना साकार होने जैसा है।
  • उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को कुरूक्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ शक्ति कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से ग्राम पंचायतों में निर्वाचित महिला प्रतिनिधि शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षित पंचायत अधिनियम लागू होने से प्रदेश में महिला प्रतिनिधियों की सख्यंा लगभग 43 प्रतिशत तक पंहुच गई है। स्वच्छ भारत मिशन में महिला जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा है।
  • चंडीगढ़, 8 फरवरी- हरियाणा के करनाल में स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में आज भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तत्वावधान में साइबर अपराधों का अन्वेषण विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेशभर से 16 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक व 4 सहायक उप निरीक्षकों ने भाग लिया। इनमें हरियाणा पुलिस अकादमी के सहायक उप निरीक्षक सतपाल ने प्रथम, निरीक्षक मीना ने द्वितीय तथा अकादमी की प्रशिक्षक उप निरीक्षक संतोष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • समापन कार्यक्रम के दौरान अकादमी के जिला न्यायवादी शशिकांत शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अव्वल स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि सशक्त व्यक्ति किसी का शिकार नहीं बनता। सशक्तीकरण के लिए जरूरी है कि व्यक्ति अपने ज्ञान में निरंतर वृद्घि करता रहे।
  • वर्तमान दौर में साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती बन कर उभर रहा है। इससे निपटने के लिए पुलिस भी अपने कौशल को विकसित करने के लिए नए-नए प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मचारियों को साइबर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने का आह्वान किया।
  • चंडीगढ़, 8 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ० राकेश गुप्ता 13 फरवरी को बाद दोपहर 3.00 से 4.30 बजे तक प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करेंगे।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना निदेशक डॉ० गुप्ता 13 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों व योजनाओं से संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे पीसी पीएनडीटी, एमटीपी एक्ट, मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत करवाए जा रहे सार्वजनिक पुस्तकालयों के नवीनीकरण तथा अंत्योदय सरल परियोजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
  • चंडीगढ़, 8 फरवरी- हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों ने चालू गन्ना पिराई मौसम के दौरान अब तक 178.74 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 16.65 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि शाहाबाद सहकारी चीनी मिल ने सर्वाधिक 33.27 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 3.22 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है, जबकि रोहतक सहकारी चीनी मिल ने 27.14 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 2.41 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, कैथल ने 20.30 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.93 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है, जबकि सहकारी चीनी मिल, करनाल ने 17.42 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.64 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • इसी प्रकार, सहकारी चीनी मिल, महम ने 18.23 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.57 लाख क्विंटल चीनी, सहकारी चीनी मिल, गोहाना ने 15.77 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.42 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, जींद ने 14.30 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.36 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है, जबकि सहकारी चीनी मिल, पलवल ने 12.52 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.20 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, पानीपत ने 11.93 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.14 लाख क्विंटल चीनी, जबकि सहकारी चीनी मिल, सोनीपत ने 7.86 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 71,150 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • प्रवक्ता ने बताया कि कि हैफेड चीनी मिल, असंध ने 20.12 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.81 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों में अब तक की औसत शुगर रिकवरी 9.61 प्रतिशत रही है।
  • चंडीगढ़, 8 फरवरी- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों व किशोरों को नि:शुल्क एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर राज्य में कृमि संक्रमण से मुक्ति अभियान की शुरूआत की। इसके तहत प्रदेश के 93 लाख बच्चों को इस गोली का सेवन करवाया जाएगा।
  • विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने आज विभिन्न स्कूलों के करीब 100 बच्चों को गोली खिलाकर पंचकूला से अभियान शुरू किया। इसके तहत अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 14 फरवरी को मॉप-अप राऊंड होगा, जिसमें शेष बचे बच्चों को उक्त गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को पूरा करने के लिए राज्यभर में आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, गांवों, कस्बों तथा शहरों में अनेक स्थलों पर यह सुविधा प्रदान की गई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर तथा स्कूलों के अध्यापकों का सहयोग लिया जाएगा।
  • श्री अरोड़ा ने कहा कि इस कार्य में जहां विभिन्न संस्थाएं अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं, वहीं अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को यह गोली अवश्य खिलाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सजगता और मेहनत से राज्य में शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर में कमी आई है तथा अन्य पैरामीटर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने हर स्तर पर प्रयास किए हैं।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक श्रीमती अमनीत पी.कुमार ने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों एवं युवाओं के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ता है, जिससे पेट दर्द, बुखार तथा एनिमिया तक की समस्या हो जाती है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए यह दवाई महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुसार वर्ष 2022 तक देश को अनीमिया तथा कुपोषण मुक्त बनाना है। इसके लिए सरकार हर प्रकार से लक्ष्य प्राप्ति की कौशिश कर रही है।
  • श्रीमती कुमार ने कहा कि गत वर्ष सरकार ने 78 लाख बच्चों एवं किशोरों को यह दवाई खिलाई थी, जिसमें राज्य के 25 हजार से अधिक स्कूलों, करीब 25 हजार से आंगनवाड़ी केन्द्रों पर यह दवाई खिलाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस बार भी राज्यभर के करीब 50 हजार अधिक शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी वर्कर की ड्यूटी लगाई गई है।
  • इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ० सतीश अग्रवाल, निदेशक श्री जे.एस. ग्रेवाल, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, आंगनवाड़ी वर्कर सहित अनेक स्कूलों के बच्चे मौजूद थे।
  • चंडीगढ़, 8 फरवरी-हरियाणा के कॉलेजों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी करने हेतु प्रेरित करने के लिए इलैक्ट्रोल-क्लब गठित किए जाएंगे। इसके बाद इन इलैक्ट्रोल-क्लब के माध्यम से निबंध-लेखन, पोस्टर मेकिंग,क्वीज तथा वोटर-रैलियां आयोजित की जाएंगी।
  • उच्चतर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक(समन्वय) डॉ. हेमंत वर्मा ने बताया कि लोकतंत्र में चुनाव का सर्वाधिक महत्व होता है, इसमें जनकल्याण की भावना से सभी कार्य सम्पन्न किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेजों में पढऩे वाले युवा राष्ट्र के भावी नागरिक होते हैं,उनकी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका होती है। ऐसे में आवश्यक है कि वे लोकतंत्र में चुनाव का महत्व समझें। इस चुनावी प्रक्रिया में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी होनी चाहिए।
  • डॉ. वर्मा ने बताया कि उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी कालेजों के प्रिंसिपलों को अपने-अपने कालेज में इलैक्ट्रोल-क्लब गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन इलैक्ट्रोल-क्लबों के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया का महत्व समझाने के लिए कालेज में निबंध-लेखन, पोस्टर मेकिंग,क्वीज तथा वोटर-रैलियां आयोजित की जाएंगी। इनके माध्यम से कालेज के विद्यार्थियों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये इलैक्ट्रोल-क्लब जिलों में उक्त गतिविधियों के संचालन के लिए अपने क्षेत्र के इलैक्ट्रोल रिटर्निंग ऑफिसर एवं बीएलओ की मदद ले सकते हैं। उन्होंने इन गतिविधियों को सभी कॉलेजों के लिए अनिवार्य बताते हुए कहा कि सभी प्रिंसपलों को अपनी-अपनी कार्रवाई-रिपोर्ट निदेशालय को 15 दिन के अंदर-अंदर भेजनी होगी।