सोमवार, February 11, 2019
  • चण्डीगढ़, 11 फरवरी - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल हरियाणा के कुरुक्षेत्र से स्वच्छ शक्ति, 2019 कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्रीमती उमा भारती भी उपस्थित रहेंगी।
  • प्रधानमंत्री स्वच्छ शक्ति, 2019 कार्यक्रम की शुरूआत कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के मेला ग्राउंड से करेंगे। इस अवसर पर वे झज्जर के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान और फरीदाबाद के ईएसआईसी मैडिकल महाविद्यालय व अस्पताल का उदघाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री पंचकूला में बनाए जाने वाले राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, करनाल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के श्री कृष्णा आयूष विश्वविद्यालय और पानीपत में बनाए जाने वाले पानीपत के युद्धों का संग्रहालय का शिलान्यास भी करेंगे।
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्रीमती उमा भारती करेंगी। परियोजना स्थलों पर वीडियो लिंक द्वारा विभिन्न गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी, जिनमें राष्ट्रीय कैंसर संस्थान झज्जर में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओपी धनखड़ और रोहतक के सांसद श्री दीपेन्द्र सिंह हुड्डा होंगे। इसी प्रकार, ईएसआईसी मैडिकल महाविद्यालय एवं अस्पताल, फरीदाबाद में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री नायब सिंह और बडखल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा उपस्थित रहेंगी।
  • वहीं, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, पंचकूला में केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाईक, हरियाणा के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान तथा आयुष मंत्री श्री अनिल विज और अम्बाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया होंगे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, करनाल में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान तथा आयुष मंत्री श्री अनिल विज, करनाल के सांसद श्री अश्विनी चौपड़ा और घरोंडा के विधायक श्री हरविंद्र कल्याण, श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान तथा आयुष मंत्री श्री अनिल विज और थानेसर के विधायक श्री सुभाष सुधा और पानीपत के युद्धों का संग्रहालय, पानीपत के लिए हरियाणा के शिक्षामंत्री श्री राम बिलास शर्मा, करनाल के सांसद श्री अश्विनी चौपड़ा, पानीपत ग्रामीण के विधायक श्री महिपाल ढांडा और पानीपत शहरी की विधायक श्रीमती रोहिता रेवड़ी होंगी।
  • चंडीगढ़ 11 फरवरी- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से पानीपत के श्री रघुनाथ कश्यप को हरियाणा राज्य सहकारी विकास प्रसंघ लिमिटेड का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
  • उल्लेखनीय है कि 10 मार्च, 1970 को जन्मे श्री रघुनाथ कश्यप ने वर्ष 2012 में मानव भारती विश्वविद्यालय, सोलन, हिमाचल प्रदेश से प्रथम श्रेणी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सिविल इंजीनियर) उत्तीर्ण की। उन्होंने वर्ष 2017 में मदुरई कामराज विश्वविद्यालय, मदुरई से मास्टर इन सोशल वर्क (दूरस्थ शिक्षा) की शिक्षा भी ग्रहण की है।
  • वर्तमान में श्री रघुनाथ कश्यप ओबीसी मोर्चा में राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।
  • चंडीगढ़, 11 फरवरी- चुनावों के दौरान चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवारों तथा राजनैतिक दलो द्वारा जो प्रचार सामग्री प्रिन्टिग प्रैसों से छपवाई जाती है उसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक व प्रकाशक के नाम का उल्लेख होना आवश्यक है, वरना उस प्रिंटिंग प्रैस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
  • इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के सयुंक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रिटिंग प्रैसों से चुनाव सामग्री छपवाने के सम्बन्ध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-ए का पालन करना अनिवार्य है। इस अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति कोई ऐसी निर्वाचन पुस्तिका के पोस्टर, जिसके मुख्य पृष्ठ पर उसके मुद्रक और प्रकाशक का नाम व पता नहीं है, तो वह मुद्रित या प्रकाशित नहीं करेगा और न ही कोई मुद्रित या प्रकाशित कराएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर को उस दशा में भी न तो मुद्रित करेगा और न मुद्रित कराएगा जिसमें प्रकाशक की पहचान के बारे में अपने द्वारा हस्ताक्षरित और ऐसे दो व्यक्तियों द्वारा, जो उसे स्वयं जानते हैं, द्वारा अनुप्रमाणित न हों। इसके अलावा उचित समय में प्रिंटिंग करने वाला व्यक्ति अपने मैटर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी या जिला मैजिस्ट्रेट को भेजेगा।
  • उन्होंने आगे बताया कि अगर कोई व्यक्ति उपधारा (1) या उपधारा (2) के उपबंधों में से किसी का उल्लंघन करेगा तो उसको 6 महीने की कैद या दो हजार रूपए या दोनों हो सकते हैं।
  • चंडीगढ़, 11 फरवरी- हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले सात दिवसीय सांग-उत्सव का आज यहां आगाज हुआ। यह सांस्कृतिक उत्सव 17 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर विभाग के निदेशक श्री महेश्वर शर्मा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
  • मनसा देवी कॉम्पलैक्स में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
  • चंडीगढ़, 11 फरवरी- पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकुल कुमार एवं जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने माता मनसा देवी कॉम्पलैक्स, पंचकूला का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। काम्पलेक्स में बनने वाले आयुर्वेद संस्थान की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 12 फरवरी को कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल लिंक से शिलान्यास करेंगे। 
  • इस श्री माता मनसा देवी कॉम्पलैक्स, पंचकूला में बनने वाले प्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की डिजिटल लिंक के माध्यम से प्रधानमंत्री नींव रखेंगे। उन्होंने बताया कि मनसा देवी में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लाईव दिखाया जाएगा। इस अवसर पर मनसा देवी कॉम्पलैक्स में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक, अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया, आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा तथा एनआईए निदेशक संजीव शर्मा तथा हरियाणा के कई मंत्री एवं विधायक भी शिरकत करेंगे।
  • उन्होंने बताया कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 270.50 करोड़ है। यह संस्थान 250 बेड के आईपीडी अस्पताल के साथ आयुर्वेद उपचार, शिक्षा और अनुसंधान के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का संस्थान होगा। संस्थान हर साल 500 से अधिक छात्रों को यूजी, पीजी और पीएच की पेशकश करेगा। सभागार के लिए सुविधाओं के साथ छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और गेस्ट हाउस आदि का निर्माण किया जाएगा। लगभग 19.87 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा।
  • चंडीगढ़, 11 फरवरी- हरियाणा विधानसभा को आगामी 20 फरवरी, 2019 को दोपहर 2.00 बजे हरियाणा विधानसभा हॉल, विधानसभा भवन, सेक्टर-1, चंडीगढ़ में बुलाया गया है।
  • चण्डीगढ़, 11 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने एवं हस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक मैडिकल कॉलेज बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 750 नए डॉक्टर हर साल प्रदेश को मिल रहे है और वर्तमान सरकार ने आगामी कुछ वर्षों में इस संख्या को बढ़ाकर दो हजार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • श्री मनोहर लाल ने यह जानकारी आज जींद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। इसे पूर्व, उन्होंने यहां लगभग 46 करोड़  30 लाख रुपए की लागत की 12 विकास परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जींद  हरियाणा प्रदेश का एक ऐसा जिला है जो सात राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा हुआ है। जींद जिले का तेजी से विकास हो रहा है। पिछले चार वर्षों में वर्तमान सरकार ने प्रदेश में अनेक विकास कार्य करवाकर विकास की रफ्तार को काफी तेज किया है।
  • उन्होंने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरियां मैरिट के आधार पर दी जा रही है। युवाओं को अधिकाधिक नौकरी मिल सकें, इसके लिए औद्योगिक ईकाईयां स्थापित करवाने के प्रयास किए जा रहे है और कई जिलों में तेजी से औद्योगिक ईकाइयां स्थापित भी हो रही है। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि जींद शहर के लोगों को नहरी आधारित पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना पर काम चल रहा है। इस विकास परियोजना के पूरा होने पर शहर को पानी की किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं रहेगी। इस विकास परियोजना पर  लगभग 400 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी।
  • उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछली सरकारों ने जींद जिले को मात्र रैली स्थल के रूप में प्रयोग किया और इस जिले के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके परिणामस्वरूप यह जिला विकास के मामले में काफी पिछड़ गया। पिछले चार सालों में वर्तमान सरकार ने इस जिला के विकास के लिए अनेक कार्य किए। यहां बागवानी विश्वविद्यालय का रिजनल सैंटर का निर्माण कार्य शुरू करवाया, जींद में बाईपास बनाने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है, पिण्डारा गांव के पास नए बस अड्डे का निर्माण कार्य चल रहा है। इनके अलावा अनेक विकास कार्य इस जिला के विकास को लेकर किए गए है। उन्होंने यह भी कहा कि जींद जिला के विकास के लिए कोई कौर-कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।
  • मुख्यमंत्री ने जींद के लोक निर्माण विश्राम गृह में 12 विकास परियोजनाओं का उद्दघाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने जींद-पानीपत के नीचे बना अंडर ब्रिज का उद्दघाटन किया। इस विकास परियोजना पर 15 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की गई है। मुख्यमंत्री ने जींद-सफीदों रोड से जींद-गोहाना रोड़  तक 5 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से सडक़ के जिर्णाेद्वार, ईगराह गांव में 4 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वतंत्र जलघर, बरसोला से ढाण्डा खेड़ी गांव तक  2 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़, गोबिन्दपूरा गांव में 7 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्वतंत्र जलघर, करसिंधू से गैंडाखेड़ा, करसिंधू से रोजखेडह़ा, करसिंधू से कुचराना तक 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली तीन सडक़ो, बूराडहैर से किनाना तक  एक करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़, बीबीपूर से बुआना तक, पोंकरी खेड़ी से बीबीपूर तक, रामराय से बीबीपूर तक 4 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तीनों सडक़ों, जींद शहर  में नरवाना-जींद -रोहतक रोड तक एक करोड़ रुपए की लागत से होने वाले सडक़ जिर्णाेद्वार के कार्यों का शिलान्यास किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायतों/ समस्याओं को भी सुना। उन्होंने लोगों द्वारा रखी शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए।
  • इस अवसर पर जींद के विधायक कृष्ण लाल मिढ्ढा, सफीदों के विधायक जसबीर देशवाल, बीजेपी के प्रदेश सचिव जवाहर सैनी, बीजेपी जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र बरवाला, सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
  • चंडीगढ़, 11 फरवरी- केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से वर्ष 2019 के लिए ‘गांधी शांति पुरस्कार’ के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह पुरस्कार व्यक्तिगत या संस्थागत रूप से दिया जाएगा और इसके लिए आगामी 30 अप्रैल तक आवेदन निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर दिए जा सकते हैं। इसकी पूर्ण जानकारी मंत्रालय की वैबसाईट से ली जा सकती है।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गांधी शांति पुरस्कार हर वर्ष दिए जाते हैं जिसमें पुरस्कार स्वरूप एक करोड़ रूपये की राशि और प्रमाण-पत्र दिया जाता है। यह पुरस्कार सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए प्रदान किया जाता है।
  • चंडीगढ़, 11 फरवरी- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री श्री अनिल विज ने आज अम्बाला कैंट में 4152 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उपमंडल सचिवालय और स्टेट सेंट्रल लाईब्रेरी का शिलान्यास किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस सचिवालय के बन जाने से सभी कार्यालय एक छत के नीचे आ जायेंगे और क्षेत्रवासियों को अपने कार्य के लिए अन्य स्थानों पर जाना नहीं पडे़गा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में 54 हजार सरकारी नौकरियां दी हं तथा इन नौकरियों में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है। योग्य उम्मीदवारों को नौकरी मिलने से उनके सपने साकार हुए हैं। इसी प्रकार कर्मचारियों के तबादलों में भी पारदर्शिता लाने का काम किया गया है।
  • श्री विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत की विदेशों में साख बढ़ी है तथा वहां पर भारतीयों का मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कल 12 फरवरी को कुरुक्षेत्र में कईं बड़ी विकास परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित 5 योजनाएं शामिल हैं। इनमें पंचकूला में एम्स के स्तर पर आयुर्वेदिक संस्थान का शिलान्यास, कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास, कुंटेल में दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय का शिलान्यास, फरीदाबाद में ईएसआई मैडिकल कालेज का शिलान्यास व बाढ़सा में हिन्दुस्तान का सबसे बेहतरीन कैंसर उन्मूलन अस्पताल का उदघाटन शामिल है।
  • इस अवसर पर उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय की विचारधारा के अनुरूप देश व प्रदेश में विकास कार्यों को करवाते हुए अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का भी सर्वांगीण विकास करवाने का कार्य कर रही हैं।
  • चंडीगढ़, 11 फरवरी- हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड मेला में इन दिनों सेल्फी लेने या फोटो खिंचवाने की बड़ा फ्ेज दिख रहा है। दर्शकों के इसी फ्ेज को देखते हुए हरियाणा सरकार के पर्यटन विभाग ने विशेष सेल्फी प्वाइंट तैयार कराए है। साथ ही मेला में शिल्पकारों का दुर्लभ हुनर कई बार आपको फोटो खिंचवाने के लिए मजबूर कर रहा है।
  • सूरजकुण्ड मेला के यादगार लम्हों को संजोकर रखने का आकर्षण हर किसी विशेषकर युवाओं को अपनी ओर खींच रहा है। सूरजकुंड मेला में आने वाले लोगों के लिए मेला परिसर में विभिन्न जगहों पर सेल्फी प्वाईंट भी बनाए गए हैं जहां पर लोग अपने यारों-प्यारों व परिजनों के संग जमकर सेल्फियां ले रहे हैं और अन्य लोगों से भी फोटो खींचने के लिए अनुरोध कर रहे हैं। लोगों के लिए मेला स्थल पर विशाल गेंडा, साइकिल के अलावा विभिन्न नृत्य मुद्राओं पर आधारित सेल्फी प्वाईंट भी बनाए गए हैं।
  • कला और संस्कृति के संगम यानी सूरजकुंड मेले की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है, देश-दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक यहां घूमने आते हैं, लेकिन फरीदाबाद सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर के लोगों में इस मेले के प्रति लगाव और उल्लास कुछ ज्यादा ही दिखाई पड़ता है। ऐसे काफी परिवार हैं, जो हर साल यहां आते हैं। कुछ परिवारों के लिए यहां आना परंपरा का हिस्सा बन चुका है, तो कुछ लोग नया साल आते ही इस मेले का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं।
  • चंडीगढ़, 11 फरवरी- फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 33वें अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में हर जगह महिला सशक्तिकरण की झलक नजर आ रही है। एक ओर जहां मेले में कई स्टॉल की कमान महिलाओं के हाथ में हैं वहीं विभिन्न जगहों से मेला में प्रतिभागिता करने आईं महिला कलाकार चैपाल पर भी अपनी कला का लोहा मनवा रही हैं।
  • सूरजकुंड मेला में सीरिया, दक्षिण अफ्रीका, किर्गिस्तान, थाईलैंड, तजिकिस्तान, श्रीलंका के स्टॉलों को महिला उद्यमी ही संचालित कर रही हैं। इसके साथ ही नेपाल और श्रीलंका के स्टॉलों पर बिकने वाला खूबसूरत सामान महिला हस्तशिल्पियों की कल्पना, सौंदर्यबोध, विनम्रता और निपुणता के साथ ही मानवीय संवेदनाओं को सूक्ष्मता से जानने की उनकी प्रतिभा को उजागर कर रहा है। यही नहीं किर्गिस्तान, जिंबाव्वे, कंबोडिया, तजाकिस्तान, तंजानिया की नृत्य-संगीत टोलियों में भी महिलाओं का ही बोलबाला है। विदेशी कलाकारों के ग्रुप में भी महिलाओं का ही बोलबाला है। इन महिला कलाकारों ने बताया कि उन्होंने यह मुकाम अपनी मेहनत से पाकर अंतरराष्ट्रीय मेले तक का सफर तय किया है।
  • चंडीगढ़, 11 फरवरी - हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्त शिल्प मेले में आयोजित बड़ी चौपाल, छोटी चौपाल तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यफ्मों में कलाकारों के साथ पर्यटक मस्ती में झूमते नजर आए। पर्यटकों ने मेले में खरीदारी के साथ-साथ जी भरकर सांस्कृतिक कार्यफ्मों का भरपूर आनंद लिया।
  • बड़ी चौपाल में थाईलैंड, किर्गीस्तान, श्रीलंका देशों सहित महाराष्ट्र प्रांत व हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण के माध्यम से आए स्कूली छात्र-छात्राओं ने पर्यटकों का सांस्कृतिक कार्यफ्मों तथा डांस के माध्यम से मनोरंजन किया। थाईलैंड के कलाकारों ने अपनी भाषा में सांस्कृतिक व डांस कार्यफ्मों की प्रस्तुतियां दी। किर्गीस्तान के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए हिन्दी व अग्रेजी भाषा में सांस्कृतिक कार्यफ्मों के दौरान दर्शक खुशी के साथ झूमते नजर आए। श्रींलका के कलाकारों ने अपनी ही भाषा श्रींलका के स्वतंत्रता दिवस की खुशी के नृत्य गीत सहित कई अन्य प्रस्तुतियां दी। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यफ्मों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
  • छोटी चौपाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यफ्मों में नाईजीरिया के कलाकारों द्वारा ट्रेडिशनल डांस, राजस्थानी कलाकारों द्वारा राजस्थान का कालबेलिया, पंजाब के कलाकारों ने पटियाला के नचार नृत्य, ब्लू एंजिल ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने राजस्थानी डांस, राजकीय गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद की छात्राओं ने एक हूर परी का सपना मैने सतावे सै हरियाणवी गीत की प्रस्तुति देकर चौपाल में दर्शकों का समा बांधा।
  • वीआईपी गेट पर महाराष्ट्र के कलाकारों के धनगरि ढोल नृत्य पर पर्यटक कलाकारों के साथ नाचते नजर आए। जोन-4 की चौपाल पर हरियाणा के करनाल जिला के हरियाणवी कलाकार सुखदेव आर्य की टीम द्वारा सांग पिंगला भरथरी तथा शहीदों के नाम देश भक्ति गीत गाकर पर्यटकों का मन मोहा। फूड कोर्ट क्षेत्र में हरियाणा के फरीदाबाद जिला के बीन पार्टी कलाकार पालीनाथ की टीम द्वारा रसिया, रागनियों, राजस्थानी व पंजाबी गीतों, गजल तथा कवालियों और फिल्मी धूनों व राग बगैरा पर विदेशी व देशी पर्यटक कलाकारों के साथ नृत्य करते नजर आए।
  • चंडीगढ़, 11 फरवरी - हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहे 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड फफ्ट में सोमवार को रंगोली प्रतियोगिता (जूनियर) का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक से बढकर एक रंगोली बनाई। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरूस्कार भी दिए गए।
  • रंगली प्रतियोगिता में डिवाइन पब्लिक स्कूल सेक्टर-9 के विद्यार्थियों ने शानदार रंगोली बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया। सैंट जॉन्स स्कूल सेक्टर-7ए के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता में दूसरा व होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल जवाहर कॉलोनी के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दो स्कूलों को सांत्वना पुरूस्कार दिए गए, जिसमें आर्य विद्या मंदिर सी. सै. स्कूल बल्लभगढ़ व ऊंचा गांव बल्लभगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।
  • चण्डीगढ़, 11 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से कालेज के सात सौ लेक्चरर की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद की जाएगी और प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिला शिक्षा से जुड़ी सभी संस्थाओं को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
  • यह बात उन्होंने आज सफीदों के हंसराज खानसर तीर्थ पर 40 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से बनाई जाने वाली पांच विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के दौरान कही। उन्होंने बुटाना नहर ब्रांच पर असंध रोड के नीचे बने अंडर ब्रिज का उदघाटन भी किया। इस अण्डरब्रिज पर 3 करोड 20 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। मुख्यमंत्री ने महाभारत कालीन हंसराज तीर्थ पर बने प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने हंसराज तीर्थ परिसर में चल रही संस्कृत पाठशाला में हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति दी।
  • इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म क्षेत्र कुरूक्षेत्र की 48 कोस की परिधि में आने वाले तीर्थो का जीर्णोदार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि में कई तीर्थ स्थलों का दौरा भी कर चुका हूं। महाभारत कालीन तीर्थो के महत्व को संजोये रखने के लिए इनका जीर्णाेद्वार किया जाना जरूरी है। उन्होंने हंसराज तीर्थ का अवलोकन भी किया और कहा कि इस तीर्थ में स्वच्छ पानी भरने जैसे काम पूरे किये जाएं ताकि श्रद्धालु यहां स्नान व तपर्ण कर सकें।            
  • मुख्यमंत्री ने सरला देवी महिला महा विद्यालय में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रबंधक समिति के प्रयासों की सराहना की और कहा कि समाज सेवी टी.सी. गुप्ता  ने महिला उत्थान के लिए नर्सिंग कॉलेज के संचालन का सामाजिक सरोकार से जुडा काम किया है। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद की जाएगी। प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिला शिक्षा से जुडी सभी संस्थाओं को पूरा सहयोग दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर बीस किलोमीटर के दायरे में महिला कॉलेज खोले जा रहे है। उन्होंने कहा रोजगार सृजन के लिए नए-नए कोर्स संचालित किये गए है।
  • मुख्यमंत्री ने सफीदों में पांच परियोजनाओं के नींव पत्थर रखे जिनमें नाग क्षेत्र तीर्थ के जीर्णोदार पर 2 करोड़ चालीस लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी, मुआना गांव में डाक्टरों के रिहायशी मकानों समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण पर 7 करोड़ पचास लाख रुपये की राशि खर्च होगी। हंस राज तीर्थ के जीर्णोद्वार पर तीन करोड़ 25 लाख रुपये, मुआना गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा सीवरेज लाईन पर 14 करोड़ 7 लाख रुपये, इसी गांव में महाग्राम योजना के तहत दूसरा जलघर बनाने की परियोजना पर 12 करोड़ अस्सी लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • इस तीर्थ संचालन समिति के संरक्षक सेवानिवृत मुख्य इंजीनियर टी.सी.गर्ग ने मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया। संस्कृत पाठशाला के संचालक सतपाल महाराज ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
  • इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ सांसद रमेश कौशिक, सफीदों के विधायक जसबीर देशवाल, असंध के विधायक बखशीश सिंह विर्क, कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य विजय पाल, बीजेपी के जिला प्रधान अमरपाल राणा, जसमेर रजाना, गौ सेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग, खानसर हंसराज तीर्थ के संचालक राजेश स्वरूप शास्त्री, पूर्व नगर पालिका के प्रधान राकेश जैन, साधू राम बंदू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ़, 11 फरवरी- हरियाणा के सिरसा शहर में लगभग 49 लाख रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं उनके रख-रखाव इत्यादि के लिए गठित की कमेटी द्वारा पुलिस विभाग को यह जिम्मेवारी सौंपी गई।
  • प्रवक्ता ने बताया कि सिरसा शहर में इन कैमरों के लगने से सुरक्षा की दृष्टि के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
  • चण्डीगढ़, 11 फरवरी- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी को कुरुक्षेत्र से प्रदेश के स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के 4 बड़े प्रोजैक्टस का शुभारम्भ करेंगे। इनमें 3 स्वास्थ्य संस्थानों की आधारशिला तथा एक कैंसर संस्थान का उद्घाटन शामिल हैं।
  • श्री विज ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी कुरुक्षेत्र की धरती से विश्व की अपनी तरह के पहले श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। इसी प्रकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, करनाल तथा  पंचकूला में राष्टï्रीय आयुर्वेद संस्थान की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा झज्जर के बाढ़सा गांव में बनाए गए राष्टï्रीय कैंसर संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झज्जर जिले के बाढ़सा में बन कर तैयार हुए राष्टï्रीय कैंसर संस्थान का निर्माण करीब 2035 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है, जिसमें 710 बिस्तरों की सुविधा है। इसमें कैंसर से सम्बधित सभी स्तरों पर उपचार किया जाएगा। इसमें चिकित्सकों के अतिरिक्त करीब 800 कमरे मरीजों के तिमारदारों के लिए भी बनाए गए हैं। इसके अलावा करनाल के कुटेल में सैंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। इसमें ट्रामा सैंटर से युक्त सुपरस्पैशिलिटी अस्पताल होगा तथा स्नातकोतर एवं पोस्ट डॉक्टरल पाठ्यक्रम की सुविधा होगी। इस विश्वविद्यालय का निर्माण 144 एकड़ से अधिक भूमि पर किया जाएगा, जिस पर करीब 750 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। 
  • श्री विज ने बताया कि कुरुक्षेत्र में बन रहे श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला भी प्रधानमंत्री द्वारा रखी जाएगी। यह विश्वविद्यालय दुनिया में अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय होगा, जिसमें आयुर्वेद, योग, युनानी, सिद्घा तथा होम्योपैथी चिकित्सा पद्घतियों की शिक्षा एवं उपचार की सुविधा होगी। इसका निमार्ण करीब 94.5 एकड़ भूमि पर किया जाएगा, जिस पर करीब 475 करोड़ रुपए खर्च होने की सम्भावना है।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में आयुर्वेद के क्षेत्र में अभूतपूर्व चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पंचकूला में राष्टï्रीय आयुर्वेद संस्थान भी बनाया जाएगा। इसका निर्माण केन्द्र सरकार के सहयोग से 19.87 एकड़ भूमि पर करवाया जाएगा। इसके निर्माण पर करीब 270.50 करोड़ रुपए खर्च आने की उम्मीद है। इसमें 250 बिस्तरों की आईपीडी तथा करीब 500 विद्यार्थियों के स्नातक, स्नातकोतर तथा पीएचडी  तक की शिक्षा की सुविधा होगी।
  • चण्डीगढ़, 11 फरवरी- हरियाणा के सिरसा शहर में लगभग 49 लाख रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं उनके रखरखाव इत्यादि के लिए गठित की कमेटी द्वारा पुलिस विभाग को यह जिम्मेवारी सौंपी गई। 
  • प्रवक्ता ने बताया कि सिरसा शहर में इन कैमरों के लगने से सुरक्षा की दृष्टिï के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
  • चण्डीगढ़, 11 फरवरी- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से हरियाणा आवास विभाग के प्रधान सचिव श्रीकांत वाल्गद को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया है।