गुरूवार, February 14, 2019
  • चंडीगढ़, 14 फरवरी- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 15 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं। 
  • वीरेंद्र सिंह हुड्डïा, प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक और अपर निदेशक शहरी संपदा, रोहतक को आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण का अतिरिक्त सी.ई.ओ नियुक्त किया गया है। प्रदीप गोदारा, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम फरीदाबाद को अपर निदेशक (प्रशासन) औद्योगिक प्रशिक्षण और हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण का विशेष सचिव लगाया गया है। 
  • नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे जितेंद्र कुमार नगर निगम फरीदाबाद का सचिव लगाया गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे जगदीप ढांडा को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का अपर निदेशक (प्रशासन), अतिरिक्त सचिव तथा नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग का अपर निदेशक (प्रशासन) एवं अतिरिक्त सचिव लगाया गया है। वत्सल वशिष्ठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री माता शीतला देवी श्राईन बोर्ड, गुरुग्राम और मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, गुरुग्राम को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) -सह अतिरिक्त क्लेक्टर, होडल लगाया गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे महावीर प्रसाद को जिला परिषद महेंद्रगढ़ का सीईओ और सीईओ, डीआरडीए, महेंद्रगढ़ लगाया गया है।
  • महेंद्रपाल, सिटी मजिस्ट्रेट, रोहतक को सहकारी चीनी मिल, गोहाना का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। अमरदीप जैन, संयुक्त आयुक्त, बल्लभगढ़, नगर निगम और संपदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) -सह अतिरिक्त क्लेक्टर, कोसली लगाया गया है। प्रवेश कुमार, सीईओ, जिला परिषद, नारनौल को सिटी मजिस्ट्रेट, महेंद्रगढ़ लगाया गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही सुभिता ढाका को अपरी उप आयुक्त, फतेहाबाद और सचिव, आरटीए, फतेहाबाद नियुक्त किया गया है।
  • सतीश कुमार जैन, अतिरिक्त सी.ई.ओ, आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण और अपर निदेशक (प्रशासन) एवं अतिरिक्त सचिव, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग को उपमंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त क्लेक्टर, जींद लगाया गया है तथा सहकारी चीनी मिल जींद का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। पृथ्वी सिंह, उपमंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त क्लेक्टर, बरवाला को उपमंडल अधिकारी (नागरिक)- सह-अतिरिक्त क्लेक्टर, सिवानी लगाया गया है। 
  • कमल प्रीत कौर, संपदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अंबाला लगाया गया है। महेश कुमार, प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, गोहाना को सिटी मजिस्ट्रेट, रोहतक लगाया गया है। गायत्री अहलावत, संपदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक को संयुक्त निदेशक, पीजीआईएमएस, रोहतक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
  • चण्डीगढ़, 14 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज मॉरिशस के प्रधानमंत्री श्री प्रविंद कुमार जुगनाथ से मॉरिशस के पोर्ट लुईस में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में मॉरिशस व हरियाणा के बीच सहयोग पर चर्चा की। श्री मनोहर लाल आज अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भाग लेने मॉरिशस पहुंचे। 
  • उन्होंने मॉरिशस में गीता महोत्सव के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी आपसी सहयोग से ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे।
  • उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक क्षेत्र के अलावा पर्यटन, चीनी उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, टैक्सटाईल, इलैक्ट्रोनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में हरियाणा व मॉरिशस  आपसी सहयोग से आगे बढ सकते हैं। उन्होंने कहा कि चीनी उद्योग में  मॉरिशस  के पास अत्याधुनिक तकनीक है जिसका हरियाणा में लाभ लिया जा सकता है।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री जुगनाथ ने कहा कि  मॉरिशस  में विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण है। अत: भारत के शिक्षण संस्थान भी सहयोग के लिए आगे आ सकते हैं। इससे आगे भविष्य परस्पर सहयोग की संभावनाओं को तलाशा जाता रहेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो, हरियाणा के राज्यपाल के सचिव विजय दहिया आदि अधिकारी उपस्थित  थे।
  • इससे पहले स्थानीय शिबूसागर रामगुलाम हवाई अड्डे पर मॉरिशस के संस्कृति एवं कला मंत्री श्री पृथ्वी राज सिंह रूपन एवं भारत के उच्चायुक्त श्री तन्मय लाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
  • चरखी-दादरी अनाज मण्डी, रेलवे क्रोसिंग के पास बनेगा यू-टाईप आरयूबी,
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केन्द्रीय रेल एवं वित्त मंत्री को अतिरिक्त खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन करने व ड्राईंग में बदलाव के लिए लिखा पत्र,
  • दादरी के लोगों को जाम से मिलेगी राहत
  • चण्डीगढ़, 14 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर चरखी-दादरी अनाज मंडी के पास बंद रेलवे क्रोसिंग नम्बर-34 पर  प्रस्तावित आरयूबी के स्थान पर यू-टाईप आरयूबी बनाने की मांग की है। 
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा 13 फरवरी, 2019 को  लिखे गए पत्र में  कहा गया है कि इसके लिए ड्राइंग में आवश्यक बदलाव किया जाए और  रेलवे की  सीमा के अन्दर पडऩे वाली जमीन का उपयोग इस पुल के निर्माण के लिए किया जाए। पत्र में कहा गया है कि उक्त आरयूबी का निर्माण की सम्भावना का पता लगाने के लिए 2 मई, 2018 को रेलवे के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया था, परंतु रेलवे लाईन के दोनों तरफ समानांतर सडक़ होने के कारण सीधी रेखा में आरयूबी का निर्माण व्यवहार्य नहीं होने की बात कही थी।
  • पत्र में कहा गया है हकीकत यह है कि यातायात के सुरक्षित आवागमन के लिए, रेलवे लाइन के समानांतर चलने वाले यातायात को पूरा करने के लिए जमीनी स्तर पर सेवा सडक़ों का निर्माण किया जाना चाहिए। सर्विस रोड के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि की चौड़ाई उपलब्ध नहीं है इसलिए, रेलवे की जमीन का उपयोग यू-टाईप आरयूबी के लिए किया जाए। हरियाणा सरकार इसके लिए अतिरिक्त खर्च वहन करने को तैयार है।
  • चंडीगढ़, 14 फरवरी- सीएम विंडो पर भ्रष्टाचार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ० जगराज ढांडी को संस्पेंड करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा 14 साल की बच्ची के फर्जी हस्ताक्षर कर सीएम विंडो की शिकायत को बंद करने पर पुलिस विभाग के एक अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिये गए हैं।
  • मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ० राकेश गुप्ता और मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल आज यहां सीएम विंडो के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
  • बैठक में सीएम विंडो पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक से संबंधित आई एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डॉ० राकेश गुप्ता ने आरोपों को छुपाने, मामले में देरी से कार्रवाई करने,जांच सही तरीके से न करने और मामले में दोषी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में सही तथ्य न देने के कारण कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ० जगराज ढांडी को संस्पेंड करने केनिर्देश दिये हैं।  
  • बैठक में पुलिस विभाग से संबंधित आई एक गंभीर शिकायत जिसमें 14 साल की बच्ची के फर्जी हस्ताक्षर कर सीएम विंडो पर आई शिकायत को बंद करने की कोशिश करने वालेभिवानी के सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके साथ ही यदि वांछित हो तो एफआईआर करने केभी निर्देश दिये गए हैं। इसके अलावा मामले की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी दी गई और 15 दिन में मामले का समुचित समाधान करने के भी निर्देश दिये गए।
  • बागवानी विभाग के अंतर्गत आई एक शिकायत में भिवानी के पूर्व जिला बागवानी अधिकारी के खिलाफ पुलिस जांच के निर्देश दिये गए हैं। श्रम विभाग से संबंधित सीएम विंडो पर आईएक शिकायत पर जिन अधिकारियों/कर्मचारियों ने सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना अनधिकृत खर्चा किया गया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और राशि की रिकवरी उनके वेतनसे किये जाने और शिकायतकर्ता को मुआवजा देने के निर्देश दिये गए। सहकारिता विभाग से संबंधित आई एक शिकायत पर 7 दिन में समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं। पंचायतविभाग के अंतर्गत गांव भलौर, तहसील भपौली से आई एक शिकायत में पूर्व सरपंच विजयपाल पर पंचायत फंड में गबन करने का मामला सामने आया है। इस पर संज्ञान लेते हुए विभाग को दोषी पूर्व सरपंच के खिलाफ एफआईआर करने और 56 लाख रुपये की रिकवरी करने के साथ 2 हफ्तों में कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
  • बैठक में उच्चत्तर शिक्षा विभाग के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित न होने पर विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और विभाग को नोडल अधिकारी बदलने के भी निर्देश दियेगए हैं। शहरी स्थानीय निकाय विभाग से संबंधित आई एक शिकायत जिसमें एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की संलिप्त्ता पर विभाग को मामले की समुचित कार्रवाई कर फाइल को मुख्य सचिव कार्यालय में जल्द देने के निर्देश दिये गए हैं। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड से संबंधित आई एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए वर्ष 2009 में करनाल में नई सब्जी मंडी के लिए आबंटित प्लॉट के मूल्य के मामले को लेकर मुख्य प्रशासक को 15 दिन में समुचित समाधान करने के निर्देश दिये हैं।
  • बैठक में वैंबलिंग स्टेट, गुरुग्राम का एक विषय सामने आया है, जिसमें बिल्डर द्वारा मौजूदा सोसाइटी का पॉजेशन रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन को नहीं दे रहा था। मामले में 7-8 साल से यथास्थिति बनी हुई थी। सीएम विंडो पर शिकायत आने के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर सोसाईट का पॉजेशन रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन को दिला दिया गया है। जिस पर डॉ० राकेश गुप्ता और मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल ने विभाग की पीठ थपथपाई।
  • डॉ० गुप्ता ने बताया नोडल अधिकारियों को बीते वर्ष के बचे हुए कुछ मामलों को एक महीने में निपटान के निर्देश दिये हैं। बैठक में एसएमजीटी पर भी समीक्षा की गई ।
  • चंडीगढ़, 14 फरवरी- सूरजकुंड मेले में जहां एक तरफ देश विदेश के स्टाल लगे हुए हैं, वहीं हरियाणा टूरिज्म की तरफ से लगाया गया गांधी दर्शन स्टाल हर वर्ग की पसंद बना हुआ है। इस स्टाल पर ना सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के खास किस्सों को दिखाया गया है बल्कि उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरों को भी लोगो के बीच लाया गया है और सबसे खास है पारंपरिक चरखा, जिस पर एक कारीगर सूत कात कर लोगों को दिखा रहा है और लोगों को भी चरखा चलाना सिखाया जा रहा है। गांधी जी की 150वीं जयंती को वर्तमान सरकार ने खास तरह से मनाने की ठानी है और उसी के अंतर्गत इस स्टाल को सजाया गया है। 
  • गांधी जयंती के इस स्टाल की जिम्मेदारी हरियाणा टूरिज्म ने अम्बाला की खादी प्रचारक राज शर्मा को सौंपा गया है। राज शर्मा पिछले 18 वर्षों से खादी एवम ग्रामोद्योग के प्रचार में तत्पर हैं और इसके लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया गया है। राज शर्मा ने सैंकड़ों ग्रामीण महिलाओं को हाथ की कढ़ाई से उत्पाद  तैयार करना और ग्रामोद्योग के बारे में जागरूक किया है। इस स्टाल में भी राज शर्मा ने खादी ग्रामोद्योग में बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है, हालांकि यहां बिक्री के लिए उत्पाद उपलब्ध नहीं हैं लेकिन लोग फिर भी ग्रामोधोग के उत्पादों को करीब से देख पा रहे हैं और गांधी जी के साथ ही चरखे के बारे में जान पा रहे हैं।
  • गांधी दर्शन स्टाल में सेल्फी लेने का मौका कोई छोडऩा नहीं चाहता। हर किसी पर चरखे के साथ बैठकर उसे चलाते हुए सेल्फी लेने का क्रेज है। बच्चे जहां पहली बार चरखा चला कर उत्साहित हैं तो बड़े पुराने दिनों की यादें ताजा कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने ने पहली बार चरखे को न सिर्फ इतने करीब से देखा बल्कि उसे चलाकर भी देखा। खासकर स्कूली बच्चे चरखे के बारे में जानकर और इसे चलाने में उत्साहित दिखे।
  • चण्डीगढ़, 14 फरवरी- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ द्वारा किसानों को उनके उत्पाद बाजार में स्वयं के ब्रांड बनाकर बिक्री करने की कला एवं गूर्र सिखाने की की गई पहल पर लगातार चौथे वर्ष कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष 15 से 17 फरवरी, 2019 तक गन्नौर में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय फल एवं सब्जी टर्मिनस में किया जा रहा है।
  • श्री धनखड़ ने शिखर सम्मेलन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन 15 फरवरी को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह प्रात: 11.00 बजे उदघाटन करेंगे, जबकि 17 फरवरी को समापन अवसर पर भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, इस दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व हरियाणा मंत्रिमण्डल के अन्य मंत्री, सांसद, विधायक, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक तथा प्रैस व मीडिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहेगी।
  • श्री धनखड़ ने बताया कि कृषि नेतृत्व में बेहतरतम करने वाले व्यक्तियों को इस वर्ष हरियाणा किसान रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की पहल की जाएगी। इसके अलावा, कृषि मेले में उपस्थिति दर्ज करवाने वाले किसानों के लिए प्रति दिन दो ट्रैक्टर, एक बुल्ट मोटरसाईकिल व महिला किसानों के लिए एक-एक स्कूटी लॉट ऑफ ड्रा के माध्यम से निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष रोहतक में 24 से 26 मार्च, 2018 को आयोजित किए कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन में एक लाख से अधिक किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी, जो हरियाणा के कुल किसान जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत बनता है। श्री धनखड़ ने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष पिछले साल से ज्यादा किसानों के भाग लेने की सम्भावना है।
  • उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय कृषि सम्मेलन में इजराइल, ब्राजील जैसे देशों के राजदूत, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार के कृषि तथा पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालयों के कुलपति, कृषि वैज्ञानिक, कृषि में रूचि रखने वाले सांसदों व विधायकों के अलावा प्रगतिशील किसान व कृषि जगत से जुड़े पणधारक भाग लेंगे और विभिन्न सत्रों में अपने विचार सांझा करेंगे।
  • श्री धनखड़ ने लोगों से अपील की है कि वे इस कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन में अधिक से अधिक भाग लें और कृषि, बागवानी, मत्स्यपालन, पशुपालन में आर रही अत्यधुनिक तकनीकों की जानकारी लें।
  • चंडीगढ़, 14 फरवरी- हरियाणा पुलिस द्वारा तुरंत प्रभाव से राज्य पुलिस बल के जीआरपी और कमांडो विंग में तैनात 235 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है।
  • अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रेलवे एवं कमांडो, श्री अजय सिंघल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पदोन्नति पाने वालों में 206 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी जीआरपी हरियाणा के है जबकि कमांडो विंग के 29 पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की गई है। 
  • जीआरपी हरियाणा के पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों का विवरण देते हुए श्री सिंघल ने कहा कि 7 कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल, 8 हेड कांस्टेबलों को सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के पद पर और 2 एएसआई को उप-निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार, 30 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद 189 ईएएसआई को ईएसआई के पद पर पदोन्नति दी गई है। 
  • उन्होंने कहा कि कमांडो विंग के 5 हेड कांस्टेबल और 24 एएसआई को क्रमश: एएसआई और सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है।
  • श्री सिंघल ने पदोन्नति पाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
  • चंडीगढ़, 14 फरवरी- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा की मिशन डायरेक्टर श्रीमती अमनीत पी. कुमार ने मिशन के कर्मचारियों से हड़ताल का रास्ता छोडक़र ड्यूटी पर लौटने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इन कर्मचारियों के हित में कई निर्णय लिए हैं, इसके बावजूद भी कुछ कर्मचारी गत 5 फरवरी, 2019 से हड़ताल पर चल रहे हैं। 
  • यहां जारी बयान में मिशन डायरेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की सर्विस को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक जनवरी 2018 से सर्विस बॉय-लॉज बना दिए गए हैं, मुख्यमंत्री स्तर पर इनके वेतन की विसंगतियां भी दूर कर दी गई हैं। इन सर्विस बॉय-लॉज के अनुसार ही मिशन के कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि, डी.ए. व अन्य लाभ निरंतर दिए जा रहे हैं जिससे राज्य सरकार पर प्रति वर्ष करीब 110 करोड़ रूपए का वित्तीय भार बढ़ा है।
  • उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ये कर्मचारी पिछले 2 वर्ष में करीब 10 बार असंवैधानिक तरीके से हड़ताल पर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार समझाने के बावजूद भी कर्मचारी अपनी सेवाओं पर पुन: नहीं लौटे हैं। उन्होंने एक बार फिर इन कर्मचारियों को ड्यूटी पर लौटने का अनुरोध किया है, साथ ही कहा कि अगर उन्होंने अपना अडिय़ल रवैया नही छोड़ा तो सरकार उनके खिलाफ कड़ा फैसला लेने पर बाध्य होगी।
  • चंडीगढ़, 14 फरवरी- हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि आईटीआई विभाग में डिजिटलाइजेशन से पारदर्शिता आएगी। श्री गोयल ने विभाग की ‘आईटीआई हरियाणा’ नाम से मोबाइल-एप लांच करने के बाद बताया कि विभाग का यह आईटी प्लेटफार्म विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के लिए लाभप्रद साबित होगा।
  • उन्होंने यह भी बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के सभी सरकारी संस्थानों की सूची, प्रत्येक टे्रड एवं उसमें रिक्तियां, डैसबोर्ड, उपस्थिति, स्कोलरशिप समेत अन्य उपयोगी जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन को पूरा करते हुए हरियाणा सरकार डिजिटल हरियाणा की ओर अग्रसर हो रही है। उन्होंने बताया कि इस आईटी प्लेटफार्म में 9 अलग-अलग मोडï्यूल्स की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय पोर्टल व प्रवेश प्रक्रिया से लेकर सर्टिफिकेशन व रोजगार /प्रशिक्षुता तक की सारी प्रक्रिया को ऑनलाईन कर दिया गया है। इस आईटी प्लेटफार्म की बदौलत छात्रवृति भुगतान, हॉल टिकट जनरेशन, सैर्टिफिकेट जनरेशन से कार्य काफी आसान हो गया है। 
  • कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री ने कहा कि आजकल मोबाईल फोन का प्रयोग आम हो गया है, इसी को मध्यनजर रखते हुए विभाग ने पूरे आईटी प्लेटफार्म को एक मोबाईल-एप के जरिए भी प्रदर्शित किया है। उन्होंने बताया कि यह मोबाईल-एप न केवल एंडरायड मोबाईल बल्कि आईएओएस आधारित मोबाईल के प्ले-स्टोर में भी उपलब्ध है। इस मोबाईल-एप को ‘आईटीआई हरियाणा’ के नाम से सर्च करते हुए डाउनलोड किया जा सकता है। इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह, अतिरिक्त निदेशक (तकनीकी श्री पी.एस नरवाल व सहायक निदेशक (तकनीकी) श्री मनोज सैनी भी उपस्थित थे।
  • चंडीगढ़, 14 फरवरी-हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने राज्य के सभी डिपो धारकों का कमीशन/मार्जिन 100 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 150 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया है।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा डिपो धारकों के माध्यम से खाद्यान्न गेहूं, बाजरा तथा फोर्टिफाइड आटा वितरण का कार्य करवाया जाता है। विभाग की ओर से डिपो धारकों को अब कमीशन/मार्जिन 100 रूपए प्रति क्विंटल की बजाये 150 रूपए प्रति क्विंटल मिलेगा। इससे डिपो धारकों की औसतन मासिक आय 9,000 रूपये से बढकऱ करीब 12,000 रूपए होने का होने अनुमान है।
  • उन्होंने बताया कि प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं का वितरण डिपो धारकों के माध्यम से आधार कार्ड पर आधारित ऑनलाइन बिक्री यंत्र के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे वितरण कार्य में पारदर्शिता आई है। हरियाणा को पूरे देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के मामले में एक रोल मॉडल के रूप में जाना जाता है।
  • 160 करोड़ रुपए से 40 सडक़ों का होगा सुदृढ़ीकरण: राव नरबीर
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी के बाद अब जल्द जारी होंगे टेंडर
  • चंडीगढ़, 14 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंन्त्री श्री मनोहर लाल ने 16 जिलों की 40 सडक़ों के सुदृढ़ीकरण के लिए 160 करोड़ रुपए राशि के टेंडर आमंत्रित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। उन्होंने नाबार्ड के तहत इन सडक़ों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए हैं, ताकि आमजन का आवागमन सरल हो सके। 
  • आज यहां जानकारी देते हुए लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में नाबार्ड के तहत बनी हुई कुछ सडक़ों की जर्जर स्थिति को दुरुस्त करने को लेकर विशेष कार्य योजना तैयार की गई थी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इसी क्रम में 16 जिलों अम्बाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, भिवानी, चरखी दादरी, पलवल, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, करनाल, नूंह, महेन्द्रगढ़, रोहतक, सोनीपत, झज्जर जिले की 40 सडक़ों के सुदृढ़ीकरण के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 
  • राव नरबीर ने बताया कि पंचकूला जिला में पंचकूला-मोरनी तक 17.700 किमी का 4.72 करोड़ रुपए से, भिवानी में झांवरी मिरान सिवानी रोड 20.15 किमी तक 6 करोड़ रुपये से, पलवल में पृथला से धातीर रोड 15.30 करोड़ रुपये एवं होडल से खाम्बी वाया पैंगालतु तक 5.18 करोड़ रुपए से, सिरसा में कालुआना से गंगा रोड तक 5.34 करोड़ रुपये से, महेंद्रगढ़ में बौंद कलां-दादरी-चिराया- कनीना-अटेली सम्पर्क मार्ग 19.13 करोड़ रुपये से, सोनीपत में कथूरा से धनाना सम्पर्क मार्ग 8.29 करोड़ रुपए से सुदृढ़ीकरण मुख्य रूप से शामिल है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सडक़ों को मजबूती मिलने से न केवल वाहन चालकों के लिए आवागमन सरल होगा, अपितु उन्हें आवागमन में समय की भी बचत होगी।