सोमवार, February 18, 2019
  • चंडीगढ़, 18 फरवरी - हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 17 आईपीएस और दो एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुञ्चित आदेश जारी किए हैं।
  • कुलविंदर सिंह, संयुक्त सीपी गुरुग्राम को डीआईजी, एचएपी, मधुबन लगाया है गया है।
  • अशोक कुमार, एसपी, टेलीकॉम को एसपी, झज्जर लगया गया है।
  • संगीता रानी, कमांडेट फस्र्ट आईआरबी भौंडसी, गुरुग्राम (एसपी, एससीबी का अतिरिक्त प्रभार) को एसपी, नूंह नियुञ्चत किया गया है।
  • सुमेर प्रताप सिंह, एसपी, एचपीए (एसपी एन.एच ट्रैफिक करनाल का अतिरिक्त प्रभार), को राज्यपाल के एडीसी लगया गया है।
  • नरेंद्र बिजारनिया, डीसीपी क्राइम गुरुग्राम को एसपी पलवल लगाया गया है।
  • विनोद कुमार, एसपी, पलवल को कमांडेंट चतुर्थ बटालियन एचएपी मधुबन नियुञ्चत किया गया है।
  • शिव चरण, एसपी, हिसार को एसपी, एसवीबी लगाया गया है।
  • बलवान सिंह, एसपी, एचवीपीएनएल को एसपी, हिसार नियुञ्चत किया गया है।
  • सुश्री आस्था मोदी, एसपी, अंबाला को एसपी, कुरुक्षेत्र लगाया गया है।
  • विनोद कुमार, एसपी, नारनौल को एआईजी, प्रशासन, पुलिस मुक्चयालय लगाया गया है।
  • राजेश दुग्गल, एसपी, नूंह तथा कमांडेंट तृतीय बटालियन, एचएपी हिसार का अतिरिक्त प्रभार को कमांडेंट तृतीय बटालियन, एचएपी हिसार लगाया है।
  • सुरिंदर पाल सिंह, एसपी, कुरुक्षेत्र को कमांडेंट 5वीं बटालियन, एचएपी मधुबन लगाया गया है।
  • शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त एसपी, झज्जर को डीसीपी, मुख्यालय गुरुग्राम के साथ डीसीपी, पश्चिम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
  • मोहित हांडा, राज्यपाल के एडीसी को एसपी, अंबाला लगाया गया है।
  • चन्दर मोहन, एडिशनल एसपी अंबाला को एसपी नारनौल लगाया गया है।
  • कृष्ण मुरारी, एसपी, कमांडो, नेवल, करनाल को एसपी, एचपीए, मधुबन लगाया गया है।
  • ओमवीर सिंह, कमांडेंट चतुर्थ बटालियन, एचएपी मधुबन को एसपी, एनएच ट्रैफिक लगाया गया है।
  • एचपीएस अधिकारियों में, नीरपजीत सिंह, कमांडेंट 5वीं बटालियन एचएपी, मधुबन को कमांडेंट प्रथम आईआरबी, भोंडसी लगाया गया है।
  • सुरेंद्र भौरिया, एसपी, करनाल को एसपी, कमांडो, नेवल, करनाल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
  • पानीपत के डाहर में बनेगा नया शुगर मिल, 300 करोड़ रुपए आएगी लागत
  • हाई पावर परचेज कमेटी में टेंडर को दी हरी झंडी, 11 माह में बनकर होगा तैयार, पिराई क्षमता 1800 टीसीडी से बढ़ाकर 5000 होगी
  • चंडीगढ़, 18 फरवरी - हरियाणा के पानीपत स्थित डाहर गांव में नई शुगर मिल लगाने का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में हुई हाई पावर परचेज कमेटी ने 300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले शुगर मिल के टेंडर को हरी झंडी दे दी है। नए शुगर मिल में उत्तम किस्म की चीनी के साथ-साथ बिजली भी पैदा होगी।
  • हरियाणा निवास में हाई पावर परचेज कमेटी के अध्यक्ष और वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, सहकारिता मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर और शहरी निकाय मंत्री  कविता जैन की मौजूदगी में बैठक हुई। कमेटी ने पानीपत शहर के अंदर मौजूद पुराने शुगर मिल को डाहर गांव में शिफ्ट करने के लिए टेंडर आमंत्रित करते हुए विचार-विमर्श किया।  सदस्यों ने फैसला लिया कि नया शुगर मिल 11 माह में बना दिया जाएगा । इस पर करीब 300 करोड रुपए की लागत आएगी। नया शुगर मिल करीब 73 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। पुराने शुगर मिल की पेराई क्षमता 1800 टीसीडी थी, जिसे बढ़ाकर 5000 टीसीडी करने का निर्णय लिया। भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाकर 7500 टीसीडी की जा सकेगी। शुगर मिल में 45 केएलडीपी का इथेनॉल प्लांट लगाया जाएगा। साथ ही 28 मेगावॉट का पावर जेनरेशन का प्लांट भी स्थापित होगा। इसमें से करीब 18 मेगावाट बिजली राज्य सरकार को बेची जाएगी और शेष बिजली मिल के अंदर खर्च होगी। शुगर मिल में आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे उत्तम किस्म की चीनी का उत्पादन होगा। जल्द ही सिविल कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
  • 1957 में स्थापित हुई थी पुरानी मिल
  • पानीपत शहर के अंदर शुगर मिल 1957 में स्थापित हुई थी , लेकिन सुरक्षा की दृष्टि, भीड़-भाड़ के क्षेत्र में होने के कारण कई दिक्कतें सामने आ रही थी । साथ ही गन्ने का उत्पादन ज्यादा होने की वजह से पिराई क्षमता भी काफी कम थी। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नई शुगर मिल का शिलान्यास पत्थर रखा था।
  • वर्जन
  • सरकार ने किसानों को दिया ऐतिहासिक तोहफा
  • सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की कई वर्ष पुरानी लंबित मांग पूरी करके ऐतिहासिक तोहफा दिया है । जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा । 73 एकड़ में करीब 300 करोड़ की लागत से नया शुगर मिल बनेगा। इस मिल के बनने से हजारों किसानों को सीधा लाभ होगा। साथ ही किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी, जिससे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना भी साकार होगा। प्रदेश के दूसरे शुगर मिलों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।
  • चंडीगढ़, 18 फरवरी-हरियाणा उर्दू अकादमी की ओर से ‘आर्य संगीत रामायण’ उर्दू पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचकूला के विधायक श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने की।
  • सेमिनार के आरम्भ करने से पहले पुलवामा में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री जसवन्त सिंह टोहानवी के कला एवं व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह चौहान, हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक  प्रोफेसर पूर्णमाल गौड़, हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. सोमेश्वर दत्त, हरियाणा पंजाबी अकादमी के निदेशक श्री गुरविंदर सिंह धमीजा एवं हरियाणा ग्रंथ अकादमी की निदेशक श्रीमती पूजा भाटिया ने भी जसवन्त सिंह वर्मा टोहानवी के फऩ और शख्सियत पर अपने विचार प्रकट किए।
  • इस अवसर पर उर्दू के मशहूर शायर जनाब कुन्दन अरावली,प्रसिद्ध शायर एवं लेखक श्री महेन्द्र प्रताप चाँद ,प्रोफेसर हिम्मत सिंह सिन्हा नाजि़म ,केन्द्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली के उपाध्यक्ष माधव कौशिक, मशहूर शायर बी.डी. कालिया ‘हमदम’, अकादमी के पूर्व सम्पादक जनाब शम्स तबरेजी, पंचकूला के शायर एस.एल.धवन कमल समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
  • चंडीगढ़, 18 फरवरी- श्री रघुनाथ कश्यप ने आज हरकोफैड के नए चेयरमैन के रूप में कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर भी उपस्थित थे। श्री ग्रोवर ने रघुनाथ कश्यप को नई जिम्मेवारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सहकारिता का महत्व बनाया है जबकि पिछली सरकारों ने इस विभाग को कभी तवज्जो नहीं दी। उन्होंने बताया कि किसान सहकारी विभाग की नीतियों को अपनाकर अपनी फल व सब्जियों का ब्रांड बनाकर अपने उत्पाद की बिक्री करें तो लाभप्रद होगा। यह किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का एक बेहतर साधन है। इस अवसर पर हरकोफैड के निवर्तमान चेयरमैन रामेश्वर चौहान भी उपस्थित थे।
  • चण्डीगढ़, 18 फरवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सोमवार को 55-आरआर बटालियन के एक अधिकारी और तीन जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि दी है।
  • यहां जारी शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस वीरता के साथ भारतीय सैनिक देश के दुश्मनों का सामना कर रहे हैं, उसी भावना के साथ पूरा देश सैनिकों के इस जज्बे को सलाम कर रहा है। उन्होंने शहादत पाने वाले रेवाड़ी के गांव राजगढ़ के सिपाही हरी सिंह की शहादत पर संवेदना जताते हुए कहा कि हरियाणा के रणबांकुरों ने जरूरत पड़ने पर हमेशा देश की माटी के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी दी है और हम इस पर गर्व करते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि श्रीनगर के पुलवामा पिगलीना नामक स्थान पर सेना ने कोरडन आपरेशन चलाया जिसमें 55-आरआर बटालियन का एक अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गये, जिसमें सिपाही हरी सिंह पुत्र अगडी सिंह निवासी राजगढ जिला रेवाडी के बहादुर सिपाही ने वीरता से लडते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। शहीद हरी सिंह का अंतिम संस्कार 19 फरवरी, मंगलवार को उनके पैतृक गांव राजगढ़ में किया जाएगा।
  • शहीद हरी सिंह का जन्म 15 अगस्त 1993 को हुआ था तथा वर्ष 2011 में 55-राष्ट्रीय राईफल में भर्ती हुए थे। शहीद हरी सिंह के पिता अगडी सिंह भी आर्मी में थे। शहीद हरी सिंह के परिवार में माता पिस्ता देवी, पत्नी राधा बाई व एक वर्षीय लडका लक्ष्य है। शहीद हरी सिंह की तीन बहने है जिनका वह एकलौता भाई था।
  • यहां बता दें कि कमाडिंग ऑफिसर कर्नल आरबी अलावेकर ने दिसंबर 2018 में डबल एक्स के सभी रैंको की तरफ से शहीद हरी सिंह को 13 नवंबर 2018 को लांच किये गये ऑपरेशन में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आंतकवादियों को गिरफ्तार करने पर बधाई दी थी। उन्होंने पत्र में कहा था कि हरी सिंह की यह उपलब्धि असाधारण साहस और पेशेवर कौशल को प्रदर्शित करती है।
  • चंडीगढ़, 18 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरु रविदास जैसे महापुरुर्षों की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। हमें ऐसे महापुरुषों के जीवन व शिक्षाओं से सीख लेनी चाहिए और समाज में सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहिए। 
  • गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर जारी आज यहां एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि  गुरु रविदास जैसे महापुरुषों ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से सामाजिक समरसता के लिए समाज को एक जुट उस समय किया जब समाज में रूढ़ीवादी विचारों का बोलबाला था और अज्ञानता फैली हुई थी। 21वीं सदी के सूचना पौद्योगिकी के युग में युवा पीढ़ी को ऐसे महापुरुषों की शिक्षाओं को जीवन से अवगत कराना हब सबका कर्तव्य है। 
  • हरियाणा सरकार ने पहली बार गुरु रविदास, महर्षि वाल्मीकि, संत कबीर दास जैसे महापुरुषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाकर समाज में सामाजिक समरसता का संदेश दिया है और इन महापुरुषों की शिक्षाओं की प्रासंगिकता का संदेश आज की युवा पीढ़ी को दिया है।
  • चंडीगढ़, 18 फरवरी- हरियाणा के खेल मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों की पुरस्कार राशि शीघ्र ही उनके खातों में डाली जाएगी, जोकि 20 फरवरी उनके खातों में आने की उम्मीद है।
  • खेलमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान किसी भी खिलाड़ी को पुरस्कार राशि के लिए इंतजार नही करना पड़ा है, बल्कि खिलाडिय़ों को पुरस्कार राशि समय पर दी गई है। उन्होंने कहा कि गत कांग्रेस सरकार के दौरान पुरस्कार विजेता खिलाडिय़ों की शेष रही राशि को भी उनकी सरकार ने आकर दी है।
  • चंडीगढ़, 18 फरवरी- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राष्टï्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारियों की सभी मांगों को सरकार पहले ही पूरा कर चुकी है। इसलिए अनुचित तौर पर हड़ताल पर गए कर्मचारियों के खिलाफ सरकार सख्ती से पेश आएगी।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने गत 4 वर्षों के दौरान एनएचएम युनियन की मांगों पर 11272 अनुबंधित कर्मचारियों को औसतन 15 हजार मासिक वेतन देने का काम किया है। इसके तहत इन कर्मचारियों के सेवा नियम बनाए गए है, जोकि एक जनवरी 2018 से लागू हो चुके हैं। इससे राज्य सरकार के बजट पर लगभग दोगुणा अतिरिक्त बोझ पड़ा है। 
  • श्री विज ने बताया कि पहले जो खर्च 60 करोड़ होता था वह 2018-19 में बढक़र 110 करोड़ तथा 2019-20 में 120 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। वर्ष 2018-19 में एनएचएम कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों पर करीब 283 करोड़ रुपए खर्च हुए है। इतना ही नही इन कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों की भांति मंहगाई भत्ता तथा हाऊस रैंट भी दिया जा रहा है।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसके बावजूद भी जो कर्मचारी हड़ताल करने की जिद्द पर अड़े है, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत अभी तक प्रदेश में 2500 कर्मचारियों को हटा दिया है और भविष्य में यदि आवश्यक होगा तो और भी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई सम्भव है। उन्होंने कहा एनएचएम केन्द्र सरकार का प्रौजैक्ट है, जिसके तहत कार्यरत कर्मचारियों को नियमित नही किया जा सकता है। 
  • श्री विज ने कहा कि हालांकि ये कर्मचारी भी इस बात को जानते है फिर भी वे अनावश्यक मांग पर अड़े हुए है। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों को किसी के बहकावे में नही आना चाहिए और शीघ्र ड्यूटी ज्वाईन करनी चाहिए।
  • चंडीगढ़, 18 फरवरी - हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2018 तक के लिए हरियाणा के उर्दू साहित्यकारों से उनकी प्रकाशित श्रेष्ठ पुस्तकों पर पुरस्कार तथा पाण्डुलिपियों के प्रकाशन के लिए अनुदान हेतु आवेदन पत्र आंमत्रित किए हैं। आवेदन पत्र भेजने की आखिरी तिथि 15 मार्च, 2019 है।
  • अकादमी के प्रवक्ता ने इस संबंध में आज यह जानकारी देते हुए बताया कि अकादमी की ओर से इस योजना के तहत उन्हीं पुस्तकों को शामिल किया जाएगा जो कि वर्ष 2013 से 2018 की अवधि के मध्य प्रकाशित हुई हैं। उन्होंने बताया कि चयनित पुस्तकों परइनाम की राशि 11 हजार रुपये तथा पाण्डुलिपि के प्रकाशन के लिए कुल खर्च का 75 प्रतिशत या ज़्यादा से ज़्यादा 15 हजार रुपये (दोनों में से जो भी राशि कम हो) अकादमी की ओर से अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भेजने की आखिरी तिथि 15 मार्च, 2019 है और आवेदन पत्र की प्रति अकादमी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
  • चण्डीगढ, 18 फरवरी- आगामी लोक सभा के आम चुनाव, 2019 के मद्देनजर कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में एस एम एस के माध्यम से चैक कर सकता है कि उसका नाम सूची में है या नहीं।
  • इस संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त निर्वाचन अधिकारी डॉ इन्द्रजीत ने बताया कि दूरसंचार विभाग ने आमजन की सुविधा हेतु आगामी लोक सभा के आम चुनाव, 2019 को ध्यान में रखते हुए टोल फ्री वोटर हैल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है जिस पर एसएमएस करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • उन्होने बताया कि प्रत्येक जिला निर्वाचन कार्यालय में टोल फ्री वोटर हैल्पलाइन नंबर 1950 स्थापित किए गए हैं । सम्बन्धित जिला के मतदाता 1950 डायल करके तथा जिले से बाहर के मतदाता सम्बन्धित जिला का एस0टी0डी0 कोड के साथ 1950 डायल करके चुनावों से सम्बन्धित सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
  • उन्होने बताया कि इसके अलावा टोल फ्री वोटर हैल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से  मतदाता अपने मतदान केंद्र एवं बूथ स्तर अधिकारी (बी0एल0ओ) के संपर्क विवरण की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • चंडीगढ़, 18 फरवरी - हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों ने चालू गन्ना पिराई मौसम के दौरान अब तक 203.22 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 19.16 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सहकारी चीनी मिल, शाहबाद ने 38.03 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके अधिकतम 3.73 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, रोहतक ने 30.51 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 2.74 लाख क्विंटल चीनी, सहकारी चीनी मिल, कैथल ने 22.99 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 2.20 लाख क्विंटल चीनी और सहकारी चीनी मिल, करनाल ने 19.44 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.85 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सहकारी चीनी मिल, महम ने 20.50 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर 1.79 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, गोहाना ने 18.27 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.69 लाख क्विंटल चीनी, सहकारी चीनी मिल, जींद ने 15.95 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.54 लाख क्विंटल चीनी तथा सहकारी चीनी मिल, पलवल ने 14.18 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.37 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। सहकारी चीनी मिल, पानीपत ने 13.59 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 1.32 लाख क्विंटल चीनी और सहकारी चीनी मिल, सोनीपत ने 9.76 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 89,300 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
  • इसके अलावा हैफेड शुगर मिल असंध ने 22.75 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर 2.07 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। उन्होंने बताया कि अब तक सहकारी चीनी मिलों द्वारा चीनी की रिकवरी की औसत दर 9.68 प्रतिशत दर्ज की गई है।