गुरूवार, February 21, 2019
  • चण्डीगढ़, 21 फरवरी- समाज के सभी वर्गों के लोग श्री गुरु रविदास जी द्वारा बताए समरसता और समभाव के मार्ग का अनुसरण करें जिससे देश फिर से विश्वगुरु कहलाने में सक्षम होगा। 
  • यह बात हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज रविदास सभा के प्रतिनिधिमण्डल से बातचीत करते हुए कही। 
  • सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन मनोनीत सदस्य श्री सूरजभान कटारिया के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने श्री आर्य को 642वीं श्री गुरु रविदास जयन्ती की बधाई दी। प्रतिनिधिमण्डल ने श्री आर्य को श्री गुरु रविदास जी का चित्र भी भेंट किया। इस प्रतिनिधिमण्डल में पानीपत, कुरुक्षेत्र, पलवल, रोहतक के श्री गुरु रविदास समाज कल्याण सभा के प्रतिनिधि शामिल थे।
  • प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को इस बात के लिए भी बधाई दी कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ-सबका विकास के विचार पर काम कर रहे है। श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरू रविदास जयन्ती पर वाराणसी में जाकर समरसता का संदेश दिया और इस अवसर पर उन्होनें अरबों रूपये की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास भी किया। 
  • राज्यपाल श्री आर्य ने लोगों से अपील की कि वें सन्त महात्माओं व ऋषि-मुनियों के बताए मार्ग पर चले और कुरीतियों से दूर रहे। इसके साथ-साथ यह भी अपील की कि नशों से दूर रह कर वें अपने परिवार व बच्चों को शिक्षित करें जिससे वेे आर्थिक रूप से तो मजबूत होंगे ही साथ ही राष्ट्र के निर्माण में भी महत्ती योगदान दे पाएंगे।
  • चंडीगढ़, 21 फरवरी- हरियाणा सरकार ने पांच एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
  • गुरुग्राम मैट्रोपॉलिटिन सिटी बस लिमिटेड, गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा पटौदी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) एवं अतिरिक्त क्लेक्टर लगाया गया है।
  • गुरुग्राम नगर निगम के संयुक्त आयुक्त और पटौदी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) रविन्द्र यादव को बावल का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और रेवाड़ी का नगराधीश लगाया है।
  • बडख़ल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) बेलिना को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद का नगराधीश नियुक्त किया है।
  • नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रहे गजेंद्र सिंह को फिरोजपुर झिरका का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और नूहं का नगराधीश लगाया है।
  • स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव और हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के सचिव तथा चिक्तिसा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त सचिव योगेश कुमार मेहता को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा पीएम किसान योजना का नोडल            अधिकारी तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशालय से संबंधित कार्यों के लिए नियुक्त किया है।
  • चण्डीगढ़, 21 फरवरी- हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा तीन दिवसीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति तृतीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता (नेशनल स्टाईल)-2019 का आयोजन हिसार के महावीर स्टेडियम में 22 से 24 फरवरी, 2019 तक किया जाएगा। 
  • विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य इस प्रतियोगिता का उदघाटन 22 फरवरी को प्रात: 11.30 बजे करेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अजिल विज करेंगे। 
  • इसके अलावा इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव डॉ० अशोक खेमका व निदेशक भूपेन्द्र सिंह के अलावा हिसार के उपायुक्त श्री अशोक कुमार मीणा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 
  • प्रवक्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जाएगी।
  • चंडीगढ़, 21 फरवरी- हरियाणा के संयुक्त निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने ‘‘सीविजिल’’ ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत की है। इस नवीनतम मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से नागरिक चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं। ‘‘सीविजिल’’ जिम्मेदार नागरिकता एवं सक्रियता पर जोर देता है और इसके माध्यम से नागरिक स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार भूमिका निभा सकते हैं। ‘‘सीविजिल’’ एप्लिकेशन 25 फरवरी, 2019 तक परीक्षण के आधार पर चल रही है।
  • डॉ. इन्द्र जीत ने बताया कि ‘‘सीविजिल’’ एंड्रॉइड एप्लिकेशन है, जिसे संचालित करना बेहद ही आसान है। उपचुनाव/विधानसभा/संसदीय चुनावों की अधिसूचनाएं जारी होने की तारीख से इस एप्लिकेशन के द्वारा नागरिक उल्लंघन की रिपोर्टिंग कर सकते हैं। नागरिक गगूल प्ले स्टोर से इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। नागरिकों को शिकायत दर्ज करते समय अपना मोबाइल नंबर देना आवश्यक नहीं है। नागरिक फोटो खींच सकता है या दो मिनट की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। यह फोटो / वीडियो एप्लिकेशन पर अपलोड करना है, इसके साथ ही भौगोलिक सूचना प्रणाली द्वारा मैपिंग की गई स्वचालित जीपीएस लोकेशन अपलोड हो जाएगी। शिकायत दर्ज करने के बाद 20 मिनट के भीतर ही संबंधित टीम लोकेशन पर पहुंच जाएगी और 100 मिनट के भीतर शिकायत का समाधान हो जाएगा।
  • उन्होंने बताया कि सीविजिल, जागरूक नागरिकों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं के घटित होने के कुछ ही मिनटों के भीतर लाइव रिपोर्ट देने की अनुमति देता है। इसके लिए उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि इस एप्लिकेशन के माध्यम से नागरिक धन वितरण, उपहार / कूपन वितरण, शराब वितरण, बिना अनुमति के पोस्टर / बैनर लगाने, आग्नेयास्त्रों का प्रदर्शन, धमकी, बिना अनुमति के वाहन या काफिले जाना, पेड न्यूज, संपत्ति विरूपण, मतदान के दिन मतदाताओं को ले जाना, मतदान के दिन मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर प्रचार करना, चुनाव से पहले प्रतिबंध यानी मतदान के 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान प्रचार करना, धार्मिक या सांप्रदायिक भाषण / संदेश, अनुमति समय के अलावा लाउड स्पीकर का उपयोग, बिना घोषणा के पोस्टर लगाने संबंधि उल्लंघनों की शिकायत / रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।
  • चंडीगढ़, 21 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि कश्मीर घाटी में हो रही पत्थरबाजी का मैं खुद भुगतभोगी हूँ, जब हम भी मुश्किल हालत में अपनी जान बचाकर वहां से निकले थे लेकिन अब जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। 
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल वीरवार को रेवाड़ी जिला के गांव राजगढ़ निवासी शहीद हरिसिंह के परिवार को सांत्वना देने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने हाल ही में पुलवामा इलाके में हुए आतंकी हमले को दर्दनाक बताते हुए इस घटना को दुर्भागयपूर्ण बताया और कहा कि शहीद हुए राजगढ़ के शहीद हरिसिंह व फरीदाबाद के अटाली निवासी जवान संदीप की शहादत पर हमें गर्व है कि उन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना को कार्यवाही के लिए खुले आदेश दे दिए हैं।
  • किसान सम्मान निधि योजना का प्रधानमंत्री 24 फरवरी को करेंगे शुभारंभ 
  • हरियाणा में किसान पेंशन लागू करने की कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन: मुख्यमंत्री
  • चण्डीगढ़, 21 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान पेंशन योजना आरंभ करने की संभावना तलाशने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट सरकार को मिल गई है। रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। वित्त विभाग से भी राय ली जाएगी कि कितना अतिरिक्त वित्तीय भार पडऩे की संभावना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी, 2019 से केन्द्रीय बजट में घोषित ‘किसान सम्मान निधि’ योजना की पहली किश्त किसानों की खाते में भेजने का शुभारंभ करेंगे। 
  • मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधान सभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही के बाद पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।  
  • एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र की इस योजना से हरियाणा के लगभग 10 लाख किसानों को लाभ होने का अनुमान है। चूंकि यह केन्द्र की योजना है और उन्हीं के मानदंडों के अनुरूप 5 एकड़ तक के किसानों को लाभ दिया जाएगा। केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को किसानों के राजस्व आंकड़े उपलब्ध करवाने को कहा है और हरियाणा देश का पहला राज्य होगा जो ये आंकड़े उपलब्ध करवाएगा। 
  • एम्स के बारे पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि रेवाड़ी जिले के मनेठी में ही केन्द्र सरकार ने हरियाणा को जो एम्स दिया है वहीं बनाया जाएगा। झज्जर जिले के बाढ़सा वाला एम्स दिल्ली के एम्स का एक हिस्सा है। विपक्षी पार्टी बेवजह इस मुद्दे पर भ्रम फैला रही है।
  • पुलवामा शहीदों के बारे पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के दो जवान इस आंतकवादी घटना में शहीद हुए हैं और वे आज ही उनके परिवारों से मिले हैं। सरकार की निर्धारित शर्तों के अनुसार शहीदों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपये व एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। आज 50 लाख रुपये की राशि उनके खातों में डाल दी गई है। 
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी भाजपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के साथ हुई मुलाकात के बारे पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ श्री अमित शाह से मिले थे। परन्तु यह एक आम बातचीत की मुलाकात थी। आगामी लोक सभा चुनाव के साथ हरियाणा विधान सभा के चुनाव नहीं होंगे। लोक सभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करना पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अधीन होता है।
  • राजगढ़ में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने शहीद हरि सिंह को दी श्रद्धांंजलि 
  • चंडीगढ़, 21 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीरवार को रेवाड़ी जिले के गांव राजगढ़ में पहुंचकर शहीद हरि सिंह को श्रद्धांंजलि दी तथा परिवार का ढांढस बंधाया।
  • शहीद हरि सिंह की शहादत पर संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के रणबांकुरों ने जरूरत पडऩे पर हमेशा देश की माटी के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी दी है और हम इस पर गर्व करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस वीरता के साथ भारतीय सैनिक देश के दुश्मनों का सामना कर रहे हैं, उसी भावना के साथ पूरा देश सैनिकों के इस जज्बे को सलाम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है।  
  • गौरतलब है कि श्रीनगर के पुलवामा पिगलीना नामक स्थान पर सेना ने कोरडन और आपरेशन चलाया जिसमें 55-आरआर बटालियन के एक अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गये, जिसमें सिपाही हरि सिंह पुत्र अगडी सिंह निवासी राजगढ़ जिला रेवाड़ी के बहादुर सिपाही ने वीरता से लड़ते हुए अपने प्राणो की आहुति दी। 
  • शहीद हरी सिंह के परिवार में माता पिस्ता देवी, पत्नी राधा बाई व 10 माह का बेटा लक्ष है। मुख्यमंत्री शहीद हरी सिंह के परिवार से मिलें तथा अपनी सवेंदना व्यक्त की। इस मौके पर  शहीद परिवार को 50 लाख की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है, जिसमें साढे 17 लाख रुपये शहीद की पत्नी, साढ़े 17 लाख रुपये उनके पुत्र व 15 लाख रुपये शहीद की मां के खाते में आरटीजीएस द्वारा डाल दिये गये है। वहीं शहीद की वीरांगना को नौकरी देने का भी वादा किया।
  • इस अवसर पर विधायक टेकचंद, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डॉ० अरविन्द यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष योगेन्द्र पालीवाल, सफाई कर्मचारी आयोग के उप-प्रधान कृष्ण कुमार, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक रतनेश बंसल, जिला भाजपा महामंत्री अमित यादव, पूर्व मंत्री डॉ० एम.एल.रंगा, बलजीत यादव, नीतू पार्षद, रोहन पार्षद, ईश्वर सिंह, सुभाष यादव, आरएस पटेल, एडीजीपी श्रीकांत जाधव, डीसी अशोक कुमार शर्मा, एसपी राहुल शर्मा, एसडीएम बावल कुशल कटारिया, रेवाड़ी एसडीएम जितेन्द्र कुमार, जिला सैनिक बोर्ड की सचिव ले. कर्नल सरिता यादव, तहसीलदार मनीष भी उपस्थित रहे।
  • पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश ग्रोवर का हाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
  • 50 स्थानों पर झील व तालाब बनाकर ग्राउंड वाटर रिचार्ज का कार्य किया जाएगा:मुख्यमंत्री
  • चंडीगढ़, 21 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि साहबी नदी की तरह प्रदेश के 50 स्थानों पर झील व तालाब बनाकर ग्राउंड वाटर रिचार्ज करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साहबी नदी में बरसात का पानी भरने से आस-पास के क्षेत्र में जल स्तर ऊंचा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के आखरी टेल तक पानी पहुंचाया है।
  • मुख्यमंत्री वीरवार को रेवाड़ी के सैक्टर 3 स्थित भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं वयोवृद्ध नेता ओमप्रकाश ग्रोवर के घर पहुंचे और उनका हाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रोवर पार्टी के पुराने कर्मठ नेताओं में से एक हैं। यहां बता दें कि ग्रोवर पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तथा 60 व 70 से अधिक की सीटें आयेगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश ग्रोवर ने इस मौके पर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। 
  • इस अवसर पर असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, विधायक टेकचंद, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डॉ अरविन्द यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष योगेन्द्र पालीवाल, सफाई कर्मचारी आयोग के उप-प्रधान कृष्ण कुमार, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक रतनेश बंसल, अजय मितल, एडीजीपी श्रीकांत जाधव, डीसी अशोक कुमार शर्मा, एसपी राहुल शर्मा, एसडीएम जितेन्द्र, तहसीलदार मनमोहन भी उपस्थित थे।
  • चंडीगढ़, 21 फरवरी - हरियाणा कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी, श्री मनोज यादव ने आज राज्य पुलिस मुख्यालय में हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पदभार ग्रहण किया।
  • डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालने से पहले श्री मनोज यादव को पुलिस जवानों द्वारा पुलिस मुख्यालय परिसर में सलामी दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने श्री यादव को पुलिस प्रमुख का पदभार संभालने पर बधाई दी। इससे पहले डॉ. के.पी. सिंह डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे। 
  • इस अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखना, अपराध की प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण, बेहतर तफ्तीश और महिलाओं एवं समाज के कमजोर वर्ग को सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाना उनकी प्रमुख प्राथमिकताएं रहेंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में सामान्य लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। चुनाव के दौरान पुलिस की अहम भूमिका होती है इसलिए प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। 
  • हरियाणा पुलिस को सर्वश्रेष्ठ पुलिस बलों में से एक बताते हुए डीजीपी ने कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि राज्य सरकार ने उन्हें योग्य समझा और हरियाणा के डीजीपी पद पर आसीन किया। उन्होंने राज्य पुलिस में अपने करियर शुरू करने के समय को याद करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस की गौरवशाली परंपरा रही है और जिसे हम कायम रखेंगे। उन्होने कहा कि राज्य पुलिस बल में कई पहल की गई हैं जो अंत्यंत सराहनीय हैं। हम अनुसंधान के स्तर में और सुधार करते हुए आगे बढ़ेंगे। साथ ही नागरिकों की सहायता से ओर बेहतर प्रयास करेंगे।   
  • एक सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि हरियाणा मेरा घर है । केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए भी राज्य पुलिस बल के शीर्ष अधिकारियों के सदैव संपर्क में रहा हूं। 
  • हाल ही में पुलवामा में आतंकी घटना के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में डीजीपी ने कहा कि आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती। मुझे विष्वास है कि राज्य पुलिस बल किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और पुलिस बल में कैपेसिटी बिल्डिंग हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक आईजी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है। इसके साथ साथ एंटी टेररिज्म स्क्वाड और क्विक रिस्पांस टीम के गठन का प्रस्ताव भी सरकार के विचाराधीन है।  इस दिशा में पुलिस द्वारा सभी तरह के आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। 
  • स्टेट इंटेलिजेंस की दक्षता के संदर्भ में पूछे गए अन्य प्रश्न के उत्तर में डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस की इंटेलिजेंस विंग देश की बेहतर एजेंसियों में से एक है। इसके साथ-साथ केंद्रीय इंटेलिजेंस एजेंसीस से बेहतर समन्वय स्थापित करना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी।
  • इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक जेल के. सेल्वराज, पुलिस महानिदेशक  अपराध श्री पी.के. अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था मोहम्मद अकील, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, क्राईम अगेंस्ट वूमन, श्री अजय सिंगल, एडीजीपी संचालन और आईटी, श्री ए.एस. चावला, पुलिस महानिरीक्षक आधुनिकीकरण श्री एच.एस. दून, पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिंह और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।
  • अलीगढ़ यूपी से संबंध रखने वाले 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री मनोज यादव का जन्म 1965 में हुआ। उन्होने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन इकोनॉमिक्स (गोल्ड मेडलिस्ट) तथा एमबीए (गोल्ड मेडलिस्ट) की पढाई की है।
  • वे एएसपी हांसी, सिरसा, अंबाला, एडिशनल एसपी रोहतक, एसपी सिक्योरिटी, ट्रैफिक और क्राइम यूटी चंडीगढ़ के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले, उन्होंने फतेहाबाद, पानीपत, पंचकुला और अंबाला के पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी कार्य किया है। इसके अलावा, श्री यादव कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र मिशन के लिए भारतीय सिविल पुलिस दल के कंटिन्जंट कमांडर के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।  
  • श्री यादव को कोसोवो पुलिस सेवा की स्थापना के लिए किए गए प्रयासों के फलस्वरुप संयुक्त राष्ट्र शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा, उन्हें इंडियन पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस हार्ड ड्यूटी मेडल विद बार और आईबी से सात सराहनीय प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया है। 
  • श्री मनोज यादव ने ‘हरियाणा पुलिस का इतिहास’ नामक एक पुस्तक भी लिखी है, जिसका विमोचन पूर्व उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी द्वारा वर्ष 2002 में किया गया था।
  • चंडीगढ़, 21 फरवरी- हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने राज्य के सभी डिपो धारकों का कमीशन/मार्जिन 100 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 150 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया है।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा डिपो धारकों के माध्यम से खाद्यान्न गेहूं, बाजरा तथा फोर्टिफाइड आटा वितरण का कार्य करवाया जाता है। विभाग की ओर से डिपो धारकों को अब कमीशन/मार्जिन 100 रूपए प्रति क्विंटल की बजाये 150 रूपए प्रति क्विंटल मिलेगा। इससे डिपो धारकों की औसतन मासिक आय 9,000 रूपये से बढक़र करीब 12,000 रूपए होने का होने अनुमान है।
  • उन्होंने बताया कि प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं का वितरण डिपो धारकों के माध्यम से आधार कार्ड पर आधारित ऑनलाइन बिक्री यंत्र के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे वितरण कार्य में पारदर्शिता आई है। हरियाणा को पूरे देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के मामले में एक रोल मॉडल के रूप में जाना जाता है।
  • चंडीगढ़, 21 फरवरी-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने आज गांव अटाली, जिला  फरीदाबाद मे पहुंचकर शहीद नायक संदीप कुमार को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाकर उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए शहीद होकर संदीप कुमार ने न केवल अपने गांव व जिला बल्कि प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है। संदीप कुमार ने श्रीनगर में सर्च अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ निडरता से लड़ाई लडकऱ एक मिसाल कायम की है और पूरा देश उनकी शहादत को नमन करता है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि ग्रामीणों की मांग पर गांव अटाली के राजकीय स्कूल का नाम शहीद संदीप कुमार के नाम पर रखा जाएगा तथा गांव दयालपुर-अटली मार्ग का नाम भी शहीद संदीप कुमार के नाम रखा जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ने संदीप कुमार के पिता नैनपाल सिंह व उसके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि परिजनों के खाते में डलवा दी गई है। साथ ही सरकार की तरफ  से परिवार की इच्छा के अनुसार एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी भी जल्द ही दी जाएगी, क्योंकि यह शहीद का हक है। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से भी अलग से सुविधाएं परिजनों को दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि देश सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर संदीप ने अपने परिवार व प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि संदीप की कुर्बानी पर हम सभी को गर्व है। आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में गोलियां लगने से वे घायल हो गए थे, जिसे आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने 19 फरवरी को अंतिम सांस ली थी। उन्होंने कहा कि संदीप कुमार की बहादुरी युवाओं के लिए प्ररेणास्रोत रहेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शहीदों के परिवारजनों को हरसंभव मदद उपलब्ध करवा रही है। 
  • इसी प्रकार, उन्होंने गांव अटाली के लोगों को अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिला के राजगढ़ निवासी हरि सिंह ने भी देश सेवा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर एक मिसाल कायम की है। शहीदों की इन कुर्बानियां से इस देश की जनता सदैव उनकी ऋणी रहेगी।
  • मुख्यमंत्री मनोहरलाल शहीद संदीप सिंह की धर्मपत्नी गीता देवी, माता केसर देवी, पिता नैनपाल, बहन उर्मीला व निर्मला, छोटा भाई सोनू और बेटी लवन्या, बेटा रक्षित व राशित से भी मिले। 
  • श्रद्धांजलि देने वालो में विधायक टेकचंद शर्मा, हरियाणा लेबर फेड के चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, फरीदाबाद मंडलायुक्त डॉ. जी अनुपमा, पुलिस आयुक्त संजय कुमार, उपायुक्त अतुल कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, नेयनपाल रावत, गांव के सरपंच प्रहलाद सिंह कालीरमण सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।