शनिवार, February 23, 2019
- चण्डीगढ़, 23 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 24 फरवरी, 2019 को महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को विभिन्न परियोजनाओं की सौगातें देंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो० राम बिलास शर्मा ने बताया कि इस दिन महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव खुडाना में होने वाली विकास रैली की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि उन्होंने स्वयं आज अपनी देखरेख में रैली के प्रबंधों को अंतिम रूप दिया। इस रैली को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सहित हरियाणा सरकार के विभिन्न मंत्री व सांसद भी संबोधित करेंगे।
- शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री महेन्द्रगढ़ के गांव खुडाना में आईएमटी की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि 960 एकड़ भूमि में बनने वाली इस योजना के लिए भूमि का अधिग्रहण इत्यादि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री इसी दिन महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव सुरेहती जांखल में नवनिर्मित 33 केवी बिजली सब स्टेशन का उदघाटन भी करेंगे तो वहीं महेन्द्रगढ़, नारनौल व अटेली क्षेत्र के लिए लगभग एक दर्जन विकास योजनाओं का शिलान्यास भी रैली स्थल से ही मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा।
- उन्होंने बताया कि समस्त प्रदेश में विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि महेन्द्रगढ़ के गांव खुडाना में आइएमटी व नांगल चौधरी में लॉजस्टिक हब के आने से इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगें।
- इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री सुंदर लाल काका, गौतम शर्मा एडवोकेट, ललित एडवोकेट, पवन खैरवाल, विक्की खुडाना, मोनिका नागर, रीतिक वधवा, सुधीर दीवान आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
- चण्डीगढ़, 23 फरवरी- हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक मंत्री, श्री विपुल गोयल 24 फरवरी, 2019 को फरीदाबाद में ‘सक्षम साथी’ के रूप में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 52 उद्योगों को सम्मानित करेंगे।
- इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री देवेंद्र सिंह और हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति भी उपस्थित रहेंगें।
- उन्होंने बताया कि इन उद्योगों को प्लेसमेंट समिट-2019 के दौरान उनके कुल कार्यबल के 5 प्रतिशत से अधिक एप्रेटिंस प्रशिक्षुओं को रखने के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों ने हरियाणा के युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रदान करने के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रदान करने में सराहनीय सहयोग किया है।
- सम्मानित किए जाने वाले कुछ उद्योगों में जेबीएम ऑटो लिमिटेड, एस्कॉट्र्स, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति सुजुकी, व्हर्लपूल, सुधीर होटल, चंदरपुर इंडस्ट्रीज, लिबर्टी शूज, आईएसजीईसी हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड, मॉडर्न डायरीज, थॉमसन प्रेस, लैबोटेक माइक्रोस्कोप और अन्य शामिल हैं।
- चंडीगढ़, 23 फरवरी- केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद में ईस्टर्न पैरीफेरियल व कुंडली-मानेसर रोड परियोजना तैयार हो चुकी हैं और आगामी 4 महीनों में मंझावली पर बन रहा पुल बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पलवल मे लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला एलिवेटिड पुल भी आगामी 4 महीनों में जनता को सौंप दिया जाएगा, जिससे जनता को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।
- यह जानकारी आज उन्होंने फरीदाबाद में लगभग 25 करोड़ 50 लाख रुपए के विकास कार्यो की आधारशिला व उदघाटन करने के दौरान दी। उन्होंने आज गांव तिगांव मे 25 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से तिगांव व अधाना पट्टी के लिए सीवरेज व पीने के पानी के कार्यों का शिलान्यास व तिगांव गांव में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ग्राम सचिवालय का उदघाटन किया।
- केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सीवरेज व पीने के पानी के विकास कार्यों के लिए जो भी सडक़ टूटेगी उन्हें साथ के साथ ठीक कर दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनी है तब से सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य तीव्र गति से करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकेले तिगांव गांव में ही करोड़ों रुपए के विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जिसमें गांव के चारों तरफ की फिरनी, तिगांव को ब्लॉक बनाना, तिगांव कॉलेज को अपग्रेड करना, गांव में 30 बैड का एक अस्पताल बनना, तिगांव का पुल बनना अपने आप में एक मिसाल है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि फरीदाबाद के तमाम गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा गई है। उन्होंने गांव के लोगो द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
- इस अवसर पर उनके साथ फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, वरिष्ठ महापौर मनमोहन गर्ग, तिगांव गांव के सरपंच ज्ञानेंद्र नागर उर्फ पप्पू, रिंकू सरपंच के अलावा अन्य कई गांवों के पंच-सरपंच व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
- चंडीगढ़, 23 फरवरी- भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि चुनाव से सीधे तौर पर जुड़े ऐसे किसी भी अधिकारी को वर्तमान पोस्टिंग वाले जिले में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जो अपने गृह जिले में तैनात है, यदि उसने पिछले चार वर्षों के दौरान उस जिले में तीन साल पूरे कर लिए हैं या 31 मई, 2019 को या उससे पहले 3 साल पूरे कर रहा है।
- हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० इन्द्र जीत ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोग ने 25 फरवरी, 2019 तक अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
- इन निर्देशों के तहत डीईओ, डिप्टी डीईओ, आरओ/एआरओ, ईआरओ/एईआरओ जैसे विशिष्ट चुनाव डयूटी के लिए नियुक्त अधिकारी, किसी भी विशिष्ट चुनाव कार्य के नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त अधिकारी ही नहीं बल्कि एडीएम, एसडीएम, डिप्टी कलैक्टर/ ज्वाइंट कलैक्टर, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी या प्रत्यक्ष रूप से चुनाव कार्यों के लिए तैनात समान पद के अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे।
- ये निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों जैसे कि-रेंज आईजी, डीआईजी, राज्य सशस्त्र पुलिस कमांडेंट, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस के उप-मंडल प्रमुख, एसएचओ, निरीक्षक, उप-निरीक्षक, आरआई/सार्जेंट मेजर या समकक्ष रैंक के उन अधिकारियों पर भी लागू होंगे, जो जिले में सुरक्षा व्यवस्था या चुनाव के समय पुलिस बलों की तैनाती के लिए जिम्मेदार हैं।
- हालांकि, यह स्थानांतरण नीति आमतौर पर डॉक्टर, इंजीनियर, अध्यापकया प्रिंसिपल जैसे उन अधिकारियों/ कर्मचारियों पर लागू नहीं होगी जो प्रत्यक्ष रूप से चुनावों से जुड़े हुए नहीं हैं।
- डॉ० इन्द्र जीत ने बताया कि निर्देश दिए गए हैं कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ आयोग द्वारा विगत में अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई थी और जो लम्बित है या जिसके परिणामस्वरूप उसे जुर्माना हुआ है या जिन अधिकारियों पर विगत में किसी भी चुनाव या चुनाव सम्बंधी कार्य में किसी चूक का आरोप लगाया गया है, को चुनाव सम्बंधी कोई भी ड्यूटी नहीं सौंपी जाएगी।
- आयोग ने चाहा है कि ऐसे किसी भी अधिकारी या कर्मचारी, जिसके विरुद्ध न्यायालय में कोई आपराधिक मामला लंबित है, को चुनाव सम्बंधी ड्यूटी पर तैनात न किया जाए।
- चंडीगढ़, 23 फरवरी- आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए राज्य में 23 से 24 फरवरी, 2019 को एक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं।
- हरियाणा के संयुक्त निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदाता चुनाव में भाग लें इसके लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं तथा लोगों को वोट बनवाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इसलिए यदि कोई पात्र व्यक्ति मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं है, तो 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु के प्रत्येक पात्र व्यक्ति फॉर्म -6 में दो पासपोर्ट आकार के फोटो और निवास प्रमाण दोनों ऑनलाइन www.nvsp.in और ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
- उन्होंने बताया कि मतदाता अपने नाम के अलावा, मतदान केंद्र, डीईओ और बीएलओ के संपर्क नंबर भी टोल फ्री वोटर हेल्पलाइन नंबर - 1950 पर कॉल तथा एसएमएस के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) के पास उपलब्ध है, जिसका उपयोग आगामी आम चुनाव लोकसभा 2019 के दौरान किया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर सुविधा के लिए प्रस्तुत रहेंगे। सभी राजनीतिक दलों से भी अनुरोध किया जाता है कि अगर अभी तक बूथ लेवल एजेंट नियुक्त नहीं किये हैं तो उन्हें नियुक्त करें और बूथ लेवल एजेंट को त्रुटि मुक्त मतदाता सूची बनाने में मदद के लिए मतदान केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश दें।
- चण्डीगढ़, 23 फरवरी- हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने संबंधित विभाग, बोर्ड व निगम में रिक्त पडे ग्रु़प-डी के पदों को भरने के लिए मांग पत्र भर्ती प्राधिकरण अर्थात हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेजें। सभी संबंधित विभागों, बोर्डों व निगमों द्वारा यह मांग पत्र आगामी 28 फरवरी, 2019 तक ऑनलाईन भरे जाएंगें।
- इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा एक पत्र राज्य के सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों व बोडो्र्रं व निगमों के प्रबंध निदेशकों को भेजा गया है।
- पत्र के अनुसार राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि (स्वीपर, चौकीदार और स्वीपर-कम-चौकीदार को छोडक़र)गु्रप डी पदों का मांग पत्र हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग को ‘ऑनलाईन रिक्वीजीशन मॉडयूल’ के माध्यम से समय-समय पर जारी किए गए आरक्षण नीति व अन्य मानदंडों के प्रावधानों को मदेनजर रखते हुए 28 फरवरी, 2019 तक भरे जाएं।
- चण्डीगढ़, 23 फरवरी- हरियाणा मुक्त विद्यालय, भिवानी की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षाएं 07 मार्च, 2019 से आरम्भ हो रही हैं। सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक बोर्ड की वैबसाईट 222.ड्ढह्यद्गद्ध.शह्म्द्द.द्बठ्ठ पर अपलोड कर दिए गए हैं।
- इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ए-4 कागज पर रंगीन लिया जाना अनिवार्य है। इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सभी छात्र एडमिट कार्ड पर अंकित विवरण जैसे कि नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि की जांच कर लें। यदि इसमें कोई त्रुटि है तो परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क करके ठीक करवा लें।
- उन्होंने बताया कि फोटो तथा हस्ताक्षर की शुद्धि परीक्षा समाप्ति उपरांत नहीं की जाएगी। एडमिट कार्ड पर नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो लगाकर किसी राजपत्रित अधिकारी/प्राचार्य से प्रमाणित करवाना अनिवार्य है तथा परीक्षा वाले दिन पहचान-पत्र के तौर पर आधार कार्ड या अपनी अन्य कोई एक आई.डी. साथ लाना भी सुनिश्चित करें अन्यथा परीक्षा केंद्र पर बैठने की अनुमति नहीं होगी।
- प्रवक्ता ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के प्रलेख वांछित हैं ऐसे परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक रोके गए हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की पात्रता से सम्बन्धित वांछित प्रलेख बोर्ड कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस को प्रात: 9:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक दस्ती तौर पर प्रस्तुत करें तथा वांछित दस्तावेजों के आधार पर परीक्षा में बैठने के लिए पात्र पाए जाने पर रोल नं. जारी कर दिया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि आगामी 02, 03 तथा 04 मार्च, 2019 को अवकाश होने के बावजूद इन तीनों दिनों में बोर्ड कार्यालय की मुक्त विद्यालय शाखा खुली रहेगी। इसलिए इन दिनों में परीक्षार्थी व अभिभावक रोल नं. लेने के लिए बोर्ड कार्यालय में आ सकते हैं।
- चण्डीगढ़, 23 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में हर व्यक्ति अपनी स्तर पर कोई कमी न छोड़े, देश आगे बढ़ेगा तो हम सब आगे बढ़ेगें। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान अदा करें।
- उन्होंने यह बात आज जींद में आयोजित की गई जींद मैराथन-2019 के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने प्रदेश में आयोजित हुई आठवीं मैराथन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के बाद स्वयं भी मैराथन में शामिल हुए और युवाओं के साथ कई किलोमीटर दौड़ लगाई। उन्होंने इस मैराथन को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को समर्पित किया।
- उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। गरीब लोगों के कल्याण के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की बदौलत प्रदेश में गरीब तबके के लोगों के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है। हरियाणा प्रदेश में हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आए है जिससे लोगों में नए उत्साह एंव आत्म विश्वास का संचार हुआ है। वर्तमान सरकार लोगों की आशाओं एवं आकांक्षाओं पर खरी उतर रही है। भविष्य में भी सरकार द्वारा जन भावनाओं के अनुरूप काम किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री ने मैराथन के विजेता धावकों को ईनाम देकर सम्मानित किया और 11 किलोमीटर की पुरूष मैराथन में जामनी गांव के अंकित पहले स्थान पर रहे। करनाल जिले के बिजना गांव के रवि दूसरे स्थान पर तथा निडानी गांव के अंकित तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में भिवानी जिले की सिवाना गांव की सोनिका पहले, रोहतक की प्रिंसी दूसरे तथा सोनीपत जिले के कामी गांव की भारती तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार, 21 किलोमीटर की पुरूष मैराथन में जामनी खेड़ा गांंव के प्रीतम पहले स्थान पर हिसार जिले के गढ़ी गांव के सुधीर दूसरे स्थान पर करनाल जिले के बस्ताड़ा गांव के साहिल तीसरे स्थान पर रहा। महिला वर्ग में रोहतक जिले के मोखरा गांव की पुनम पहले स्थान पर, हिसार जिले के कौथ कलां गांव की रेनू दूसरे स्थान पर तथा डाहौला गांव की सोनिया तीसरे स्थान पर रही। इन विजेता धावकों को मुख्यमंत्री ने दस हजार से लेकर 50 हजार रूपए तक की राशि ईनाम स्वरूप भेंट की।
- मुख्यमंत्री ने इसके बाद स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान एक शिकायत का समाधान करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर टेल पर हर हाल में पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। अगर कहीं पानी चोरी की शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाएं। हर किसान को हर हाल में उसके हक का पानी मिलना चाहिए। उपायुक्त आदित्य दहिया ने कहा कि पानी चोरी की घटनाओं को जड़ से खत्म करने के लिए नहरों एवं रजबाहों पर गश्तों की संख्या को और बढ़ाया जाएगा।
- मैराथन में लोक गायक अमित ढुल तथा अनु कादयान ने लोगों का गीतों से खूब मनोरंजन किया। लोगों ने भी उनके द्वारा रखी गई गीतों की प्रस्तुति का जमकर मजा लिया। गीतों की प्रस्तुति देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत रही। इस अवसर पर जींद के विधायक कृष्ण लाल मिढ़ा, बीजेपी के प्रदेश सचिव जवाहर सैनी, बीजेपी जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा समेत बीजेपी के कई पदाधिकारी तथा एडीजीपी ओपी सिंह, डीसी आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी, एडीसी मुनीष नागपाल समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।
- चण्डीगढ़, 23 फरवरी- हरियाणा के जींद के एकलव्य स्टेडियम के सामने से शुरू हुई जींद मैराथन-2019 कई मायनों में यादगार बन गई है। हजारों की तादात में देश-विदेश से आए लोगों ने इस मैराथन दौड़ में शामिल होकर पुलवामा में शहीद हुए देश के जवानों को नमन किया। वहीं, यह मैराथन एक जुटता का संदेश भी दे गई।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जींद में कार्यक्रम स्थल पर शहीदों के चित्रों पर पुुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्वांजलि दी। मैराथन में शामिल लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए देश के जांबाज जवानों को नमन करते हुए गोहाना रोड़ पर दौड़ लगाई। इस मैराथन में कीनिया, कनाडा से आए लोगों ने भी भाग लिया।
- 11 किलोमीटर :-
- मैराथन दौड़ के 11 कि लोमीटर के मुकाबले में धावकों ने खूब पसीना बहाया। पुरूष वर्ग में जींद के अंकित ने 37 मिनट 54 सैकेण्ड में 11 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया, करनाल के रवि ने यह दौड़ 38 मिनट में पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार जींद के अंकित पुत्र राजेश को यह दौड़ 38 मिनट 10 सैके ण्ड में पूरी करने पर तीसरा स्थान मिला। लड़कि यों के वर्ग में रोहतक की मोनिका ने यह दौड़ 42 मिनट 16 सैकेण्ड में पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया। रोहतक की प्रिंसी ने 43 मिनट 31 सैकेण्ड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। रोहतक की ही। भारती ने यह दौड़ 43 मिनट 52 सैकेण्ड में पूरी कर तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई। इनहें प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले इन धावकों को क्रमश: 20 हजार, 15 हजार व 10 हजार रूपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी गई।
- 21 किलोमीटर :-
- पुरूष वर्ग में 21 किलोमीटर मैराथन में जामनी खेड़ा जींद के प्रीतम ने पहला स्थान प्राप्त किया। हिसार जिला के सुधीर को दूसरा स्थान मिला। जबकि बस्ताड़ा करनाल के साहिल तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में रोहतक की पुनम को पहला, जींद की रेनू को दूसरा तथा डाहौला जींद की सोनिया को तीसरा स्थान मिला। 21 किलोमीटर की दौड़ में पहला, दूसरा , तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को क्रमश: 30, 20 तथा 15 हजार रूपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी गई।
- 42 किलोमीटर :-
- पुरूष वर्ग में कीनिया के इम्ब्राहिम ने पहले स्थान पर कब्जा किया। इम्ब्राहिम ने यह दौड़ 2 घंटे 24 मिनट तथा 30 सैकंण्ड में पूरी की। मेरठ के रेनू कुमार ने यह दौड़ 2 घंटे 26 मिनट 45 सैकेंड में पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। रोहतक गिलोहड गांव के मोहनलाल ने यह दौड़ 2 घंटे 59 मिनट 43 सैकेंण्ड में पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले धावकों को क्रमश: 60, 40 व 30 हजार रूपए की पुरस्कार राशि दी गई। 42 किलोमीटर दौड़ में डाहौला जींद के कुशलपाल चौथे तथा जींद के नवीन पांचवे स्थान पर रहे। इन्हें दो-दो हजार रूपए का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
- 42 किलोमीटर दौड़ के महिला वर्ग में करनाल की उषा शर्मा ने पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई। उषा शर्मा ने यह दौड़ तीन घंटे दो मिनट 40 सैकेंण्ड में पूरी की। करनाल की ही संजू ने यह दौड़ तीन घंटे तीन मिनट में पूरी कर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई। इसी प्रकार भिवानी की मुन्नी ने यह दौड़ तीन घंटे चार मिनट 48 सैकेण्ड में पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे धावकों को क्रमश: 60, 40 व 30 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। जींद की कॉफी इस दौड़ में चौथे स्थान पर रही, उसे पांच हजार रूपए का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण जींद के लोक निर्माण विश्राम गृह में हुआ। एडीजीपी श्री ओपी सिंह, प्रवर पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने इन धावकों को नकद पुरस्कार राशि दी। इस मौके पर डीएसपी परमजीत समोता, उषा खत्री, आदर्शदीप सिंह भी मौजूद रहे।
- मैराथन दौड़ में जींद के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी पीछे नहीं रहे। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कोथ के साथ , बीडीपीओ राजेश , दिलबाग ने भी निर्जन गांव तक दौड़ लगाई। अधिकारियों की दौड़ में डीडीपीओ राजेश कोथ प्रथम आंके गए।