बुधवार, February 27, 2019
  • चंडीगढ़, 27 फरवरी- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से कुरुक्षेत्र के सरदार हरपाल सिंह चीका को हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लिमिटेड, पंचकूला का चेयरमैन नियुक्ति किया है।
  • चंडीगढ़, 27 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कलायत, गन्नौर, झज्जर, पिहोवा, उकलाना, नरवाना, तोशाम, सफीदों विधानसभा क्षेत्रों के लिए विकास के लिए लगभग 392.86 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणाएं की हैं।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उकलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 52.35 करोड़ रुपये, पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 62.43 करोड़ रुपये, गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के लिए 44.08 करोड़ रुपये, सफीदों विधानसभा क्षेत्र के लिए 42.15 करोड़ रुपये, तोशाम विधानसभा क्षेत्र के लिए 84.10 करोड़ रुपये, नरवाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 70.78 करोड़ रुपये, झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लिए 23.11 करोड़ रुपये और कलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 13.86 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणाएं की गई हैं।
  • प्रवक्ता ने बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए आमजन, जनप्रतिनिधियों, विधायक, सांसद, और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से प्राप्त मांगों की फिजीबिलिटी जांच की गई और उसके बाद आम जन की सुविधाओं के लिए इन विकास परियोजनाओं की घोषणाएँ की गई।
  • उन्होंने बताया कि उकलाना विधानसभा क्षेत्र में 52.35 करोड़ रुपये में गांव ज्ञानपुरा में पनिहारी माईनर मोगा नंबर-14280 आर. नाली  का निर्माण, भाडा खेडा के स्कूल की चारदीवारी व गेट का निर्माण, भाडा खेडा में जलघर का निर्माण, गांव सन्दलाना के खाबा पाना तालाब में पानी डालने के लिए पाईपलाइन या नाली का निर्माण, गांव ईशन-हेडी से खेदड का सिमन वाली सडक़ व एक पुल का निर्माण, गांव खेदड में अग्रोहा रोड से लेकर गुगे वाली मंडी तक पक्की सडक़ बनवाना, गांव बालक से हिसार रोड तक पक्की गली का निर्माण, गांव बालक से दौलतपुर तक सडक़ व एक पुल का निर्माण, गांव सन्दलाना से काकडौद तक सडक़ का निर्माण, गांव साबरवास से अग्रोहा तक सडक़ का निर्माण, गांव साबरवास से खाराखेडी तक सडक़ व एक पुल का निर्माण, गांव मतलौढा में बस स्टैंड का निर्माण, गांव किराडा में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव खरक पुनिया में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव पाबडा में अनाज मंडी में शेड का निर्माण, गांव श्यामसुख में परचेज सेंटर का फंड बढ़ाने तथा उसे पक्का करना, गांव हसनपुर में परचेज सेंटर का फंड बढ़ाने तथा उसे पक्का करना, गांव कुम्भा में खरकडा तक सडक़ का निर्माण, गांव बधावड-सरहेडा से लेकर सरहेडा-खरक पुनिया रोड तक सडक़ का निर्माण, गांव ढांड से डाटा तक सडक़ का निर्माण, गांव ब्यानाखेड़ा से हैबतपुर तक सडक़ का निर्माण, गांव सोथा से खेडी चौपटा तक सडक़ का निर्माण गांव खेदड़ में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव संदलाना में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव पनिहारी में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण करवाना शामिल है।
  • प्रवक्ता ने बताया कि पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 62.43 करोड़ रुपये में ग्राम पंचायत दिवाना में पशु औषधालय अस्पताल बनवाना, ग्राम पंचायत अरनैचा में सरकारी डिस्पेंसरी व पशुओं का अस्पताल बनवाना, गांव भौर सैयदा के सरकारी पशु अस्पताल के कमरों का निर्माण, गांव ईस्माइलाबाद में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव मोरथली में कान्ता फार्म  से ड्रेन तक पानी की निकासी, गावं हरिगढ भोरख में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव रामगढ़ रोड में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, ग्राम पंचायत मोहनपुर में डेरा धुपसडी से लेकर कांगावाली रोड तक गन्दे पानी की निकासी, ग्राम पंचायत अरनैचा में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव सरसा में पी.एच.सी.  खोलना, गांव कराह साहिब में उप स्वास्थ्य केंद्र का पुर्ननिर्माण, ग्राम पंचायत ईशाक में उप स्वास्थ्य केंद्रे खोलना, गांव रतनगढ़ ककराली से बिछीयां तक सडक़ का निर्माण, ग्राम पंचायत बोधनी में मार्केट कमेटी की सडक़ को दोबारा बनवाना, गांव सरस्वती खेड़ा (भटटमाजरा)  से लेकर  कम्बोज फार्म उरनाए तक सडक़ व उसकी साईडों की मुरम्मत, गांव टयूक्र से बोडा वाला बांध पक्का करना, पटेल नगर हरिगढ भौरख से जोघपुर जनहेडी के बीच मारकंडा पर पुल का निर्माण, पिहोवा से सतोडा रोड पर बरसाती ड्रेन के लिए छोटे पुल का निर्माण, गांव धूलगढ में तालाब से सरस्वती नहर तक पंचायती जमीन की सिंचाई के लिए पाईप लाइन डालना, गांव मदनपुर में वाटर बोर की व्यवस्था, गांव झिवरहेड़ी में गुहला चीका रोड से झिवरेहड़ी तक पीडब्ल्यडी सडक़ को चौड़ा  करने, गांव रामगढ़ रोहड नहर पुल से डेरा भीमसेन तक सडक़ का  निर्माण, गांव फूलगढ़ भेरियां से टीकरी तक एनएच-65/पीडब्ल्यूडी रोड विनत संदम का निर्माण, अम्बाला-हिसार रोड एनएच-65 पिहोवा से ग्राम पंचायत डेरा फतेह सिंह तक पक्की सडक़ का निर्माण, गांव रामगढ  रोड से नीचे जाने वाले रास्ते का निर्माण, पिहोवा-पटियाला से गांव जुरासी कलां से गांव मोरथली (वाया डेरा बाबा मान सिंह) की सडक़ की चौड़ाई को 12 फुट से 18 फुट करना, वार्ड नंबर-15 में बाल्मिकी धर्मशाला का बरामदा बनाने व रिपेयर व चारदीवारी तथा बाथरूम बनाना, पिहोवा में मेन चौक के पास (पुराना पशु अस्पताल) के स्थान पर शॉपिंग कॉम्पलैक्स का निर्माण, पिहोवा में नगर पालिका कार्यालय के समीप कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण करवाना शामिल है।
  • उन्होंने बताया कि गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 44.08 करोड़ रुपये में गांव तेवड़ी में पशु हस्पताल की मुरम्मत व मिट्टी से भरत का कार्य, गांव गुमड़ में पशु अस्पताल बनवाना, गांव शाहपुर तगा में पशु औषधालय खोलना, गांव सांदल कलां में एक पशु अस्पताल बनवाना, गांव खिजरपुर अहीर में ड्रेन नंबर-6 पर पुल का नव निर्माण, गांव खेड़ी गुज्जर में नारियाणा ड्रेन पर दो पुलों का निर्माण, गांव सांदल कलां निवादा के प्राईमरी स्कूल में 3 कमरों का निर्माण, गांव पीरगढ़ी के स्कूल में चार कमरे बनवाना, गांव शाहपुरतगा के सरकारी स्कूल में गेट से लेकर कमरों तक व बाथरूम तक रास्ते पक्के और स्कूल पर सफेदी का कार्य करवाना, गांव शाहपुर तगा के सरकारी स्कूल की दीवार की मुरम्मत, गांव खिजरपुर अहीर में स्कूल की टूटी हुई बिल्डिंग की मुरम्मत, गांव बेगा में स्कूल के पास की दीवार बनवाना, गांव बजाना कलां के सरकारी स्कूल में टाईल बिछवाना, गांव भौरा रसूलपुर के स्कूल के कमरों की मुरम्मत व मैदान को पक्का करवाना, गांव चिरस्मी के स्कूल ग्राउंड में इंटरलोकिंग टाईल लगवाना, गांव चिरस्मी के स्कूल ग्राउंड नंबर-2 में पार्क का निर्माण और चारदीवारी के साथ-साथ इंटरलोकिंग टाईल, गांव खिजरपुर अहीर में वाटर स्पलाई का टैंक व नया ट्यूबवैल लगवाना, गांव खेड़ी गुज्जर में ट्यूबवैल, गांव बेगा में पीने के पानी का सरकारी ट्यूबवैल, गांव अगवानपुर में दो गहरे ट्यूबवैल व कनैक्टिंग पाईप लाइन, गांव जफरपुर में एक सैलो ट्यूबवैल व कनैक्टिंग पाईप लाइन,  गांव पुरखास राठी में दो गहरे ट्यूबवैल व कनैक्टिंग पाईप लाइन व बुस्टिंग स्टेशन, गांव भौरार सूलपुर में एक सैलो ट्यूबवैल व कनैक्टिंग पाईप लाइन, गांव पुरखास (धीरान) में एक गहरे ट्यूबवैल व कनैक्टिंग पाईप लाइन, गन्नौर शहर की सभी मुख्य सडक़ें, जिसमें रेलवे स्टेशन से मॉडल संस्कृति स्कूल, जनता स्कूल रोड, बडी रोड से स्टेडियम तक, गढी केसरी से गैस गोदाम रोड, मॉडल संकृति से आश्रम तक लल्हेडी रोड को मतबूत बनवाना, गांव उदेशीपुर के राजलुगढी चौक से मुरखास तक सडक़ का निर्माण, गांव खिजरपुर अहीर से लेकर शेखपुरा पुल तक सडक़ का निर्माण, गांव खिरपुर अहीर में गरीबदास महाराज के मंदिर से लेकर किशनपुत्र श्री भीमसिंह के खेत तक सडक़ का निर्माण, गांव आहुलाना से चुलकाना तक सडक़ का निर्माण, गांव तेवड़ी से सरठाना पॉवर हाउस तक पी.डब्ल्यू.डी रोड चौड़ा करना, गांव तेवड़ी से बजाना कलां तक रोड का निर्माण, गांव बेगा के गन्ना क्रय केंद्र से लेकर गांव बूटनपुर तक का 33 फुट का रास्ता पक्का करवाना , गांव गुमड़ से लेकर अगवानपुर से शेखपुरा तक पक्का रोड, गांव बली कुतुबपुर से डिंडार जाने वाली सडक़ से गांव गबालडा जाने वाले रास्ते तक पक्की सडक़ का निर्माण, गांव सरढ़ाना में पुगथला सडक़  से बली तक सडक़ का निर्माण, गांव आहुलाना में पावर हाउस, गांव भाखपुर की महात्मा गांधी बस्ती में पीने के पानी की व्यवस्था, गांव दातौली में चिरस्मी रोड से खेल स्टेडियम तक सडक़ का निर्माण, गांव पुरखास राठी में अखाड़े में पहलवानों के लिए बिल्डिंग बनवाना, गांव चिरस्मी में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव भाखपुर में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव दातौली में खेल स्टेडियम में बकाया कार्य पूर्ण करवाना, गांव पट्टी ब्राह्मणान में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव अगवानपुर के खेल स्टेडियम की चार दीवारी की मुरम्मत  व हॉल का निर्माण, गांव सांदल कलां में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव शहजादपुर में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव चटिया औलिया में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव ठरू में स्कूल  के पीछे पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण करवाना शामिल है।
  • उन्होंने बताया कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र में लगभग 42.15 करोड़ रुपये में गांव मुआना और गांव ढाठरथ में राजकीय पशु चिकित्सालय की पुरानी बिल्डिंग की जगह नई बिल्डिंग बनाना, गांव रोढ के पशु अस्पताल  की बिल्डिंग का नया  निमार्ण, गांव बारोड, हाट, पाजू कलां, सहानपुर, भुसलाना में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव रोझला में खेल के मैदान का कार्य, धडौली-गंगौली पीडब्ल्यू रोड से लेकर धडौली कालवा रोड तक फिरनी का निर्माण, हाट  रामनगर रोड से फिरनी हाट बुटानी रोड सडक़ का नव निर्माण, हाट सींक रोड से फिरनी तीर्थ  तक  फिरनी का निर्माण, गांव भम्भेवा और गांव रजाना खुर्द में डिस्पैंसरी की नई बिल्डिंग बनाना, गांव भितडतान से मोरखी सडक़ का नव निर्माण, रामनगर से बागडु कलां सडक़ का नव निर्माण, मोरखी से भगखेडा सिवानामाल लिंक रोड तक सडक़ का नव निर्माण, ऐचराखुर्द से पाथरी सडक़ का नव निर्माण, पिल्लुखेडा नई अनाज मंडी में मार्किट कमेटी कार्यालय-कम-किसान विश्राम गृह बनाना, गांव मुआना व कौल तक पक्की सडक़ का निर्माण, मोरखी से बाघू तक सडक़ का निर्माण, शिला खेड़ी से रोझला तक सडक़ का निर्माण, गांव मुवाना से सफीदों असंध हाईवे वाया गांव रोढ़ की सडक़ को 18 फुट चौड़ा करना, गांव धरम गढ़ से सफीदों असंध हाईवे तक नई सडक़ का निर्माण, सफीदों में फायर स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण, गांव लुदाना के मोगा नंबर-2050 पर बने खाल को पक्का करना, राजकीय माध्यमिक विद्यालय अंटा में 5 कमरों का नव निर्माण, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय मुआना में 8 कमरों का निर्माण, गांव करसिंधु में स्कूल में 10 कमरों का निर्माण, गांव पाजुकलां, मलार, गांगौली, अमरावली, जामनी, भिडताना और मुआना में पीने के पानी के लिए गहरे डीप ट्यूबवैल (1400 फुट), गांव लुदाना में रिंग बांध के पास बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण,  पीडब्ल्यूडी पानीपत रोड हांसी ब्रांच से लेकर सफीदों जींद बाईपास तक चार मार्गीय सडक़ बनाना, आलन जोगी खेड़ा से रिटौली तक सडक़ का निर्माण, गांव जयपुर से जींद रोड की सडक़ की मुरम्मत, गांव  रामपुरा बाईपास सफीदों से सिंघाना तक की सडक़ को चौड़ा करना, गांव हाट से गंगोली तक वाया रामनगर हडवा की सडक़ को चौड़ा करना, सफीदों पानीपत हाईवे (हनुमान मंदिर, पावर हाउस गांव सरना खेडी से गांव बडोद तक) सडक़ को चौड़ा करना, राजकीय उच्च विद्यालय भागखेड़ा में 8 कमरों का निर्माण, सफीदों (शहर) में सर्वजातिय पंचायत कम्यूनिटी सेंटर का निर्माण और सफीदों (शहर) में एक ऑडिटोरियम का निर्माण करवाना शामिल है।
  • उन्होंने बताया कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र में 84.10 करोड़ रुपये में बडौला गांव में पीडब्ल्यू रोड से  लेकर बाबा गोरखनाथ मंदिर तक सडक़ का निर्माण, गांव जैनावास में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, जुई कलां में खेल के मैदान की चारदीवारी का निमार्ण, गांव अलखपुरा, बागनवाला, बिरण, देवराला, सुन्गरपुर, किरावड व खरकड़ी शोहान में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव देवराला में कम्यूनिटी हॉल का निर्माण, गांव ढरवान बास में कम्यूनिटी हॉल का निर्माण, गांव बजीना में राजकीय महाविद्यालय की चारदीवारी ऊंची उठाना व खेल के मैदान की चारदीवारी बनवाना, गांव देवराला से साहलेवाला तक सडक़ पक्का करवाना, गांव कैरू से इन्दीवाला तक सडक़ पक्का करवाना, ढाणी मातू से सुंगरपुर तक सडक़ की मुरम्मत, कलवाड से मढान सडक़ की मुरम्मत, कोहर से खेहरपुरा सडक़ की मुरम्मत, गांव साहलेवाला नहर आरडीओ 34000 से आरडीओ 14000 तक का निर्माण, गांव ढाणी दरियांपुर में स्कूल के चार नए कमरों का निर्माण, गांव झुली में पुराने स्कूल की मुरम्मत व चारदीवारी का निर्माण, गांव बागनवाला मे राजकीय महाविद्यालय के 5 कमरों को तोड़ कर नए कमरों का निर्माण, गांव निगाना कलां में प्राथमिक पाठशाला की बिल्डिंग का निर्माण, गांव भारीवास में स्कूल में चार कमरे व स्कूल का गेट बनवाना, गांव बाबरवास में पब्लिक हेल्थ के ट्यूबवैल से गांव के मेन चौक तक लाईन व सोहन से इन्द्रसन खाती तक पाईप लाइन डलवाना, गांव बुशान में खराब बोर को दूसरी जगह शिफ्ट करना, एक हजार फुट की पाईपलाइन बुस्टिंग से संडवा रोड पर टंकी तक 800 फुट पाईपलाइन बुस्टिंग  , गांव बजीना में बस स्टैंड की तरफ पानी की नई पाईपलाइन डलवाना, गांव मण्ढाण में खावा रोड से मुन्शी  नम्बरदार वाली लाईन में पाईप डलवाना, गांव बिजलानावास में पाईप लाईन, गांव सालेवाला में ढाणी नन्दा से ढाणी रामरतन तक पानी की पाईपलाइन, गांव सालेवाला में लोहे की पाईपलाइन, गांव दांग कलां में निगाना में फीडर से वाटर वक्र्स में पानी डालने के लिए मोटर पम्प लगाना, गांव दांग कलां में वाटर वक्र्स में दूसरा टैंक, तोशाम में पीने के पानी की समस्या का समाधान, गांव नंगला में नया बोर, गांव आसलवास दुबिया में बस स्टैंड में बनवारी चेयरमैन के चौक तक 6 इन्च पाईप लाईन डालना, गांव अलखपुरा में पीने के पानी की 6500 फुट की लाईन डालना, गांव गारणपुरा कलां में एस.सी. बस्ती में पाईप लाइन, गांव लाडीयावाली में 500 मीटर पाईप लाईन में मेन चौक से स्कूल तक वहां के पुराने को बोर को शिफ्ट करना, गांव पटौदी कलां में नई पाईप लाइन डालना, गांव रोढां वाटर वक्र्स के दोनों टैंको की मरम्मत, गांव दरियापुर में लोहे की पाईप लाइन डालना, गांव झावरी में वाटर टैंक की रिपेयर व निगाना भुटाना लिंक से नये रास्ते से पानी की पाईप लाइन डालना, गांव हेतमपुरा में वाटर वक्र्स पर अतिरिक्त टैंक बनवाना व मोहल्ला धानकान में नया बोर लगवाना, गांव मनसरवास में 4 इन्ची पाईपलाइन डलवाना, गांव खानक से किरावड़ तक सडक़ को पक्का करने, गांव निगाना से सण्डवा वाया आलमपुर तक सडक़ को पक्का करना, गांव रोढां से सिधनवा तक सडक़ को पक्का करना, गांव ढाणी माहु से गुढा ताल तक सडक़ को पक्का करना, गांव निगाना खुर्द से सुगंरपुर तक सडक़ को पक्का करना, खानक तौशाम रोड को मजबूत व चौड़ा करना, महम भिवानी रोड से पालुवास (छोड़ी हुई नहर के साथ) सडक़ का निर्माण, गांव टिटानी से लहलाना तक सडक़ को पक्का करना, तौशाम खानक  रोड से तौशाम हांसी रोड (लघु सचिवालय के सामने) तक सडक़ की मुरम्मत, पिटौदी से संडवा सडक़ की मुरम्मत, ललहाना से गोलपुरा तक सडक़ की मुरम्मत, गोलागढ़ से भांगगढ तक सडक़ की मुरम्मत, फिरनी से दिनोद, निगाना, दुलहेडी, आलमपुर, थिलोर, बिरोला, छपाड़ जोगीयान और गरनपुरा खुर्द (बापोड़ा बस स्टैंड) से गरनपुरा खुर्द सडक़ की मुरम्मत, मंढाना फिरनी से जैनवास सडक़ की मुरम्मत, गांव बिडोला में राजकीय उच्च विद्यालय की चारदीवारी बनवाना, गांव रिवासा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चारदीवारी का निर्माण, गांव आसलवास दुबिया में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण, गांव जुई खुर्द में पार्क-कम-व्यायामशाला का निर्माण शामिल है।
  • प्रवक्ता ने बताया कि नरवाना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70.78 करोड़ रुपये में गांव कालवन में आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोलने, गांव फूलियां कलां में सहकारी बैंक की बिल्डिंग में दो साइड की चारदीवारी बनवाकर बैंक चालू करने, गांव खरल में उप-स्वास्थ्य केंद्र बनवाने, गांव कर्मगढ़ में पीएचसी बनवाने, नरवाना नई मेला अनाज मंडी में दुकानों के पीछे वाल कच्ची जगह में इन्टरलोकिंग ब्लाक्स लगवाने, गांव अमरगढ़ के चारों और फिरनी पर मार्केटिंग बोर्ड की सडक़ को चैडा करवाने, गांव धमतान डिस्ट्रीबूटी माईनर में दोबारा बरवाला लिंक से चालू करवाने, गांव उझान में धमतान माईनर से किराड वाले तालाब तक पाईप लाईन बिछवाने, गांव कालवान में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक तथा प्राथमिक विद्यालय में आईएलपीबी गली का निर्माण, गांव दनौदा कलां के सभी स्कूलों में 5-5 कमरे व चारदीवारी का निर्माण, गांव धण्डौली के एससी मौहल्ले में गहरे ट्यूबवैल का निर्माण, गांव फरैन खुर्द में जलघर का निर्माण, नरवाना शहर की गली नंबर 8,9, व 10 में पीने के पानी व सीवरेज पाईप की मांग, गांव सीसर से तारखां तक नई सडक़ का निर्माण, गांव बिधराना में बिधराना से सिंगवाल तक सडक़ का निर्माण, गांव बिधराना में बिधराना से सिसर तक सडक़ का निर्माण, गांव अमरगढ़ से लेकर कान्हाखेड़ा, फरैण कलां रोड तक कच्ची सडक़ का निर्माण, कालवन (जींद) में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मिट्टी की भरती तथा चारदीवारी बनवाने, बिधराना से सिसर तक सडक़ का निर्माण, गांव नेपेवाला में पार्क-कम-व्यायामशाला बनाने के लिए आर्थिक सहयोग देना, नरवाना में हॉकी अस्ट्रोटफ का निर्माण, गांव फरैन कलां में 33 केवी सब स्टेशन बनवाने, नगर परिषद नरवाना को स्वच्छ भारत के अभियान के तहत जेसीबी डंपर प्लैसर, ट्रैक्टर ट्राली, टाटाऐस, रेहडिया और फोगिंग मशीन खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपये की ग्रांट देने, हरिनगर पुल से हनुमान नगर हाउसिंग बोर्ड होते हुए वाया बक्शी सिनेमा, प्राचीन हनुमान से चोपड़ा पत्ती त सीसी सडक़ का निर्माण, नरवाना नगर परिषद में नेहरू पार्क के सामने अग्निशमन के केंद्र की जगह शोपिंग काम्पलैक्स का निर्माण, उकलाना रोड पर नगर परिषद की खाली जमीन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से एक लाईब्रेरी व अध्ययन केंद्र बनवाने, धमतान डिस्ट्रीब्यूटरी को आरडी 68000 से 78000 तक दोबारा लाईनिंग करवाने व आरडी 78000 से 139150 तक टूटे हुए भागों की मुरम्मत 1:2:4 की कंक्रीट से करवाने तथा आरडी 78000, 91150,104050, 106250, 110800 के पुलों को दोबारा 275.00 लाख रुपये की लागत से बनवाने, प्रिथला माईनर का आरडी 0 से 41000 टोल तक तथा बीच में आने वाले अन्य ढांचों का 300.00 लाख रुपये की लागत से पुननिर्माण करवाने बारे, पदरथ खेड़ा से एन.एच 71 के बीच वी आर पुल बुर्जी संख्या 11526 बीएमएल बरवाला लिंक नहर का पुननिर्माण तथा गांव पीपलथा एवं दता सिंह वाला से एनएच 71 के बीच पुल बुर्जी संख्या 22913 बीएमएल बरवाला लिंक का 500.00 लाख रुपये की लागत से पुननिर्माण करवाने, धनौरी डिस्ट्रीब्यूटरी की बुर्जी संख्या 4380, 47500, 21040, 35785 पर पुल के निर्माण, छातर राजबाहा की बुर्जी संख्या 0 से 30788 तथा अन्य ढांचों का पुनर्वास, बडसिकरी रजबाहा की बुर्जी संख्या 0 से 11500 तथा अन्य ढांचों का पुनर्वास, सुधकांन रजवाहे की आर.डी. 118000-152000 टेल की लाईनिंग तथा आर.डी. 90400 व 112000 पर वी.आर. ब्रीज का पुनर्निर्माण, बरसोला फीडर की आर.डी. 0-64900 टेल पर क्षतिग्रस्त लाइनिंग की मुरम्मत, सिरसा ब्रांच की आर.डी. 294000 पर क्रासिंग भाना से शिमला रोड़ तथा आर.डी. 321210 पर क्रासिंग ढाकल से नरवाना रोड़ पर सिंगल स्पैन स्टील ब्रिज का निर्माण और नरवाना माइनर की आर.डी. 30000 से 31300 का पुनर्निमाण करवाना शामिल है।
  • उन्होंने बताया कि झज्जर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 23.11 कराड़ रुपये में झज्जर शहर के अंदर वाले बाईपास के साथ लगती कच्ची ड्रेन को पक्का करवाकर सडक़ बनाना, गांव खेड़ी आसरा से छुदानी तक सडक़ का निर्माण, गांव छुदानी से कबलाना तक सडक़ का निर्माण, गांव बहु से खानपुर कलां तक सडक़ का निर्माण, गांव बहु से मकड़ाना वाया खोरड़ा तक सडक़ का निर्माण, गांव गोरिया से भैरांगी तक सडक़ का निर्माण, गांव बिरोर से मुण्डाहेडा तक सडक़ का निर्माण, गांव सासरौली से सेहलंगा तक सडक़ का निर्माण, गांव रूडियावास से निमली तक सडक़ का निर्माण, गांव झांसवा से झाड़ली तक सडक़ का निर्माण, गांव रनखांडा से करोधा तक सडक़ का निर्माण, गांव ढलानवास से सासरौली रेलवे फाटक तक सडक़ का निर्माण करवाना शामिल है।
  • प्रवक्ता ने बताया कि कलायत विधानसभा क्षेत्र में लगभग 13.86 कराड़ रुपये में गांव वजीरनगर में पशु अस्पताल का निमार्ण, गांव नरड़ में पशुओं के लिए पशु औषधालय का नव निर्माण, गांव खेडी सिमबलवाल वाली में पशु औषधालय का नव निर्माण, गांव किठाना एवं खेडी सिमबलवाल में पीने के पानी  की समस्या का समाधान, गांव खेड़ी रायवाली मे राजौन्द रोड़ तालाब के पास तिराहे से लेकर पूर्व सरपंच गुरचरण सिंह के खेतों से होते हुए राजकुमार नायक के घर तक लगभग 1400 फुट रिंगबांध को पक्का करना, गांव सेरहदा से गांव फरीयाबाद तक की कच्ची सडक़ का निर्माण, गांव सौंगरी से सुरता खेडा तक की सडक़ को पक्का करवाना, तारागढ़ गांव से किछाना गांव तक सडक़ का निर्माण, फरियाबाद गांव से कुकरकंडा सडक़ तक रास्ते का निर्माण, गांव वजीरनगर में पंचायत भवन का निर्माण गांव कसान में पार्क-कम-व्यायामशाला का निमार्ण, गांव सौंगल में जूडो हॉल का निर्माण, गांव सौंगरी में पार्क-कम-व्यायामशाला का निमार्ण, गांव गुलियाणा, खेडी सिममबल वाली, जाखौली, कैलरम में पार्क-कम-व्यायामशाला का निमार्ण, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, गांव सेरहदा के लिए आरओ लगवाना और कच्चे ग्राउंड को पक्का करना, गांव सौंगरी से सुरता खेडा तक की सडक़ को पक्का करवाने जैसी विकास परियोजनाएं शामिल हैं।
  • चंडीगढ़, 27 फरवरी- हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर जिला सिरसा के गांव रामपुरा बगड़ीया क्षेत्र से 8 लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 2 लाख 3 हजार 800 रुपये की जुआ राशि बरामद की है। 
  • पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान अमित कुमार उर्फ धौलिया व विनोद कुमार निवासी रामपुरा बगड़ीया, ईश्वर निवासी ढाणी चैपटा रोड़ भटटू कलां, अरविंद निवासी रामसरा रोड़ ढाणी भटटूकंला जिला फतेहाबाद, राकेश कुमार निवासी जसानिया,  कृष्ण कुमार निवासी ताजिया खेड़ा, छोटुराम उर्फ संदीप निवासी पिलीमंदोरी व संदीप कुमार निवासी ढाबी कंला जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना नाथूसरी चैपटा में अभियोग दर्ज कर लिया है। 
  • उन्होने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम गश्त व चैकिंग के दौरान चैपाटा थाना के गांव रामपुरा बागड़ीया क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थल पर इक्कठा होकर ताश के साथ जुआ खेल रहे है। इस सूचना को पाकर पुलिस ने मौका पर दबिश देकर जुआ खेल रहे सभी लोगों को जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू कर लिया।
  • एक अन्य मामले में पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंड़ी डबवाली क्षेत्र से एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 350 नशीली प्रतिबंधित गोलीयां बरामद की है। पकड़े गये आरोपी की पहचान मोनू निवासी भाटी कालोनी मंडी डबवाली के रूप में हुई है। पकड़े गये आरोपी से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ थाना शहर डवबाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।
  • चण्डीगढ़, 27 फरवरी- केन्द्रीय बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री आर.के.सिंह की अध्यक्षता में गुरुग्राम में देशभर के राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों व सचिवों का दो दिवसीय सम्मेलन आज सम्पन्न हो गया। इस सम्मेलन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने किया। 
  • श्री पंवार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य देशभर के ऐसे सभी गांवों में बिजली पहुंचाना है जो अब तक बिजली से वंचित थे। इसके अलावा, इस सम्मेलन का उद्देश्य बिजली आपूर्ति तंत्र का आधुनिकीकरण करना, लाइन लॉसिस को कम करना और बिजली बोर्डों के घाटे को कम करना भी है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान बिजली के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले राज्यों को सम्मानित भी किया गया। 
  • मंत्री ने बताया कि हरियाणा में बिजली सम्प्रेषण तथा आपूर्ति तंत्र के आधुनिकीकरण की दिशा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। भारत सरकार के 24x7 बिजली देने के लक्ष्य के साथ प्रदेश में ‘म्हारा गांव जगमग गांव’ को योजना के तहत अभी तक 3205 गांवों में 24 घण्टे बिजली दी जा रही है। राज्य के छ: जिलों (अम्बाला, पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सिरसा एवं फतेहाबाद के प्रत्येक गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। सौभाग्य योजना के अंतर्गत सभी घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। 
  • श्री पंवार ने बताया कि भारत सरकार की उदय योजना के तहत प्रदेश की दोनों वितरण कम्पनियों-उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य प्राप्त कर लिए हैं। एटी एण्ड सी लॉसिस जो वर्ष 2015-16 में 30.02 प्रतिशत थे, वर्ष 2017-18 में कम हो कर 20.29 प्रतिशत रह गए। इसीप्रकार, दोनों वितरण कम्पनियों ने उदय योजना में निर्धारित समय से दो वर्ष पहले की वित्तीय टर्न अराउंड प्राप्त कर लिया और वर्ष 2017-18 में 412.34 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया। वर्ष 2017-18 में दोनों वितरण कम्पनियों का पूरे भारत में 42 में से 10वां और 13वां रैंक था। उन्होंने बताया कि दोनों वितरण कम्पनियों का 55 से भी ज्यादा राजस्व ऑन लाइन भुगतानों से आने लगा है। 
  • इसके अतिरिक्त, हरियाणा देश का ऐसा राज्य है जो उपभोक्ताओं के डिजिटल भुगतानों के लिए सभी चार्जिज वहन करता है। ईईएसएल द्वारा प्रदेश में 10 लाख  स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। गुरुग्राम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1600 करोड़ रुपये में से 850 करोड़ रुपये के कार्य का अनुबंध किया जा चुका है। इसके अलावा, केन्द्र सरकार से 780 करोड़ रुपये की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि आईपीडीएस और डीडीयूजीजेवाई के अंतर्गत लगभग 700 करोड़ रुपये के कार्य भारत सरकार की तय समय सीमा में 31 मार्च तक पूरे किए जाएंगे। उजाला योजना के तहत 1.55 करोड़ एलईडी बल्बों का वितरण हो चुका है। वर्ष 2018-19 में हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का सम्प्रेषण घाटा 2.084 प्रतिशत रहा, जो पूरे देश में न्यूनतम था। उन्होंने बताया कि एचपीजीसीएल द्वारा पानीपत में 24 नवम्बर, 2016 को 10 मैगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना चालू की गई। इसके अलावा, यमुनानगर व फरीदाबाद में निर्माण एवं परिचालन आधार पर 57 मैगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं लगाने के लिए उचित कार्यवाही की जा रही है।  
  • श्री पंवार ने बताया कि राज्य में वर्ष 2016-17 व 2017-18 के दौरान किसानों को 750 सोलर पम्प (2 एचपी और 5 एचपी) 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए गए। इस वित्त वर्ष में राज्य सरकार द्वारा किसानों को 54.60 करोड़ रुपये की अनुदान राशि से 2300 पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, सरकार द्वारा नाबार्ड से ऋण लेकर 1696 करोड़ रुपये की लागत से 50,000 सोलर पम्प (3 एचपी से 10 एचपी) लगाने की परियोजना शुरू की जा रही है,  जिसके प्रथम चरण में 15,000 पंप और दूसरे चरण में 35000 पंप लगाए जाएंगे। प्रथम चरण में 502 करोड़ रुपये की लागत से 15,000 पंप लगाने के लिए नाबार्ड द्वारा 357.50 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। परियोजना पूरी होने पर 238 मैगावाट ग्रीन एनर्जी का उत्पादन होगा। 
  • इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार द्वारा बिजली के पम्पों पर दी जाने वाली अनुदान राशि को कम करने और किसानों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से 25 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से करनाल और यमुनानगर जिलों में एक-एक फीडर के कुल 468 पम्पों को सौर ऊर्जा चालित कर ग्रिड के साथ जोडऩे का पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट में किसानों को सोलर पम्प मुफ्त दिए जाएंगे और सिंचाई की जरूरत न होने पर उत्पादित बिजली ग्रिड में डाली जाएगी जिसके लिए किसानों को एक  रुपया प्रति यूनिट की दर से भुगतान किया जाएगा। इससे तीन मैगावाट हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा। 
  • श्री पंवार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में सभी सरकारी भवनों, उद्योगों और व्यावसायिक संस्थानों में एलईडी लाइटों के प्रयोग को अनिवार्य किया गया है। अभी तक सरकारी भवनों में लगभग 1.25 लाख एलईडी लाइटें लगाई जा चुकी हैं। भवन निर्माण में ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रदेश में व्यवसायिक भवनों के लिए ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता (ईसीबीसी) अनिवार्य की गई है। इसके लिए विभाग में एक विशेष ईसीबीसी सैल भी बनाया गया है। करनाल, बावल, नांगल चौधरी और हथीन क्षेत्र के गांवों में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 1.25 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता से नौ वॉट के एलईडी बल्ब 20 रुपये प्रति बल्ब की रियायती दरों पर वितरित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति घर दो एलईडी बल्ब दिए जा रहे हैं जिससे लगभग एक लाख 15000 परिवार लाभान्वित होंगे। 
  • नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की निदेशक श्रीमती रेणु फुलिया तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के चेयरमैन श्री शत्रुजीत कपूर ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया।
  • एचईआरसी ने डिस्कॉम के काम पर संतुष्टि दिखाई
  • एचईआरसी में 22 फरवरी को यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन की एआरआर को लेकर की थी पब्लिक हियरिंग
  • यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन के सीएमडी शत्रुजीत सिंह कपूर ने दोनों बिजली वितरण कपंनियों का लेखा जोखा एचईआरसी के सामने रखा
  • चंडीगढ़, 27 फरवरी- हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (एचईआरसी) में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की एन्यूअल रेवन्यू रिक्वायरमेंट (एआरआर) की पब्लिक हियरिंग 22 फरवरी को एचईआरसी के पंचकूला आफिस में संपन्न हो चुकी है। एचईआरसी ने  दोनों बिजली वितरण कंपनियों के काम पर संतुष्टि जाहिर की है। 
  • यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन के सीएमडी शत्रुजीत सिंह कपूर ने दोनों कंपनियों का पूरा लेखा जोखा एचईआरसी के सामने रखा। म्हारा गांव, जगमग गांव योजना के तहत 675 फीडरों के अधीन आने वाले 3205 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। पंचकूला, अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा और फतेहाबाद जिलों के सकाी गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। म्हारा गांव, जगमग गांव योजना के हरियाणा में उत्साहवृद्धक परिणाम आए हैं। इसके अलावा उदय (उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना) स्कीम के तहत राज्य सरकार और विद्युत मंत्रालय के बीच हुए एक समझौते के अनुसार, बिजली वितरण कम्पनियों द्वारा सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक घाटे को कम करने के लिए ठोस प्रयास किए गए हैं। वर्ष 2016-17 में सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक घाटा 30.02 प्रतिशत था, जो वर्ष 2017-2018 में घटकर 20.29 प्रतिशत रह गया है। वर्ष 2017-18 के दौरान वितरण कम्पनियों ने लक्षित वर्ष से दो वर्ष पहले ही वित्तीय बदलाव हासिल कर लिया और 412.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया है। एचईआरसी के चेयरमैन जगजीत सिंह और सदस्य परवेंदर सिंह चौहान ने एचवीपीएन के अंतर्गत कार्यरत करने वाली विजिलेंस विंग से पूरा लेखा जोखा मांगा, लेकिन कमीशन पावर यूटिलिटी के काम से संतुष्ट दिखाई दिया। 
  • वहीं,  पहली बार, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी प्रदान कर बिजली की दरें घटाकर लगभग  आधी की गई हैं,  इससे प्रदेश के  41.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ हुआ है, जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 90 प्रतिशत से अधिक है। भुगतान के विभिन्न ऑनलाइन तरीकों की शुरूआत से डिजिटल लेनदेन की संख्या अप्रैल, 2018 के 43.30 लाख से बढक़र दिसंबर, 2018 में 57.80 लाख हो गई है। गुरुग्राम में एक और स्मार्ट ग्रिड परियोजना के कार्यान्वयन का कार्य चल रहा है। इससे लगभग 2.5 लाख उपभोक्ताओं को लाभी होगा। इसके अलावा, हरियाणा डिस्कॉम ने जुलाई, 2018 में अगले 3 वर्षों में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने के लिए एनर्जी एफिशिएंट सर्विस लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • वहीं, अब प्रदेश के  बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढक़र अब 64 लाख 80 हजार 585 हो गई है। इस सरकार के कार्यकाल में अभी तक 13 लाख से अधिक नए कनेक्शन जारी किए गए हैं। उधर, पिछले तीन माह से जो बिजली बिल सेटलमेंट स्कीम चल रही थी, इस स्कीम के तहत भी 4246 करोड़ डिफाल्टिंग अमाउंट सेटल हो गई है। महत्चपूर्ण बात यह है कि बिजली वितरण कंपनियों के कामकाज को लेकर जहां एचईआरसी भी संतुष्ट है तो प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी इन कंपनियों के कामकाज की सराहना की है।