रविवार, March 3, 2019
  • चंडीगढ़, 3 मार्च - हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा के 9 तथा हरियाणा सिविल सेवा के एक अधिकारी के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के सलाहकार तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा को अशोक खेमका के स्थान पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है जबकि श्री खेमका को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रधान सचिव लगाया है।
  • वन एवं वन्य प्राणी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस एन राय को एक रिक्त स्थान पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
  • हरियाणा भवन नई दिल्ली में मुख्य प्रधान आवासीय आयुक्त तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ अमित झा के स्थान पर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
  • ग्राम एवं नगर आयोजना विभाग तथा शहरी सम्पदा विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है।
  • आबकारी एवं कराधान आयुक्त एवं सचिव तथा अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव, 2018 के नोडल अधिकारी अमित कुमार अग्रवाल को जय किशन अभीर के स्थान पर हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम के प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार अतिरिक्त रूप से दिया गया है।
  • वित्त विभाग के सचिव वजीर सिंह गोयत को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ विजय कुमार सिद्धपा भावीकट्टी के स्थान पर विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक एवं सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है, जबकि श्री सिद्धपा भावीकट्टी वित्त विभाग में एक रिक्त स्थान पर विशेष सचिव का कार्यभार देखेंगे।
  • हरियाणा सिविल सचिवालय, स्थापना तथा सहकारिता विभाग के सचिव श्री चन्द्र शेखर को रेणु फुलिया के स्थान पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग का सचिव लगाया है, जबकि हरियाणा राज्य सहकारी प्रसंघ चीनी मिल के प्रबन्ध निदेशक मुकुल कुमार को हरियाणा सचिवालय, स्थापना शाखा के विशेष सचिव का कार्यभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।
  • चंडीगढ़, 3 मार्च - हरियाणा शिक्षा विभाग  द्वारा विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए आरम्भ की गई सक्षम योजना के सकारात्मक परिणाम मिलने आरम्भ हो गये हैं और  रोहतक जिले का सांपला खण्ड प्रदेश का पहला सक्षम प्लस खण्ड घोषित किया गया है। यहां के सरकारी स्कूलों में 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने अंग्रेजी दक्षता के निर्धारित गे्रड प्राप्त किए हैं। जबकि  चरखी दादरी, झज्जर तथा महेन्द्रगढ़ जिलों के खण्ड नामत: बौंद कला, बेरी व मातनहेल तथा अटेली ने  सक्षम-प्लस का स्थान प्राप्त करने के निकट हैं। सक्षम प्लस में विद्यार्थियों को हिन्दी व गणित के साथ-साथ अंग्रेजी दक्षता में भी दक्षता का आकलन किया जाता है।
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अब सांपला खण्ड के 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने अंग्रेजी में दक्षता हासिल की है। पिछले सप्ताह विद्यार्थियों के हिंदी व गणित की दक्षता ग्रेड लेवल को आका गया और 94 खण्डों को सक्षम घोषित किया गया।
  • उन्होंने कहा कि सक्षम प्लस का आकलन फरवरी, 2019 में किया गया है, जिसके तहत चरखी दादरी जिले के बौंदकलां को ग्रेड-3 के साथ 66 प्रतिशत, ग्रेड-5 से 69 प्रतिशत व ग्रेड-7 के साथ 76 प्रतिशत आंका गया है। इसी प्रकार, झज्जर जिले के बेरी को ग्रेड-3 में 78 प्रतिशत, ग्रेड-5 में 73 प्रतिशत व ग्रेड-7 में 60 प्रतिशत, जबकि मातनहेल को क्रमश: 73 प्रतिशत, 73 प्रतिशत व 67 प्रतिशत आंका गया है। उन्होंने बताया कि महेन्द्रगढ़ जिले के अटेली खण्ड को ग्रेड-3 में 77 प्रतिशत, ग्रेड-5 में 73 प्रतिशत व ग्रेड-7 में 70 प्रतिशत तथा रोहतक जिले के सांपल खण्ड को क्रमश: 80 प्रतिशत, 85 प्रतिशत व 83 प्रतिशत आंका गया है।
  • सक्षम योजना पहल के बारे जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में जब सक्षम योजना आरम्भ की गई थी तो उस समय झज्जर व महेन्द्रगढ़ जिले के दो खण्डों को सक्षम घोषित किया गया था और उसके बाद चरखी दादरी, रोहतक जिलों के खण्डों को भी सक्षम बनाया गया। इस प्रकार, सक्षम प्लस  पहल से विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा की दक्षता बढ़ी है।
  • सक्षम विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा को लोकप्रिय बनाने की एक नई पहल है। इसके तहत जिला विशेष रणनीति तैयार की जाती है। पीजीटी अध्यापकों को क्लस्टर लीडर बनाया जाता है और यूटयूब या इनगुरु एप से विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा सीखने के टिप्स दिए जाते हैं।  बीएड अध्ययन कर रहे युवा विद्यार्थियों द्वारा स्मार्ट लर्निंग के माध्यम से व्याख्यान दिए जाते हैं। रोहतक जिले में विद्यार्थी केन्द्रित गतिविधियों के तहत विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया और प्रात: प्रार्थना सभा के दौरान स्कूलों में अंग्रेजी समाचारपत्र पढ़ने की पहल की गई है।
  • उन्होंने बताया कि सक्षम खण्डों का आकलन हैदराबाद स्थित ग्रे मैटर इंडिया के माध्यम से थर्ड पार्टी से करवाया जाता है। अब तक 118 खण्डों में सक्षम घोषणा के सात राउंड पूरे कर लिए गये हैं और फरवरी, 2018 में मैगा राउंड का आयोजन किया गया, जिसके बाद 94 खण्डों को सक्षम तथा 13 खण्डों को निकट सक्षम घोषित किया गया। इसी प्रकार, चरखी दादरी, गुरुग्राम, झज्जर, करनाल, महेन्द्रगढ़, पानीपत, रेवाड़ी, सिरसा और सोनीपत जिलों को सक्षम जिला घोषित किया गया है।
  • चण्डीगढ़ 03 मार्च - हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभ कामनाएं दी हैं। उन्होने इस महापर्व पर प्रदेश की जनता की सुख, शान्ति व समृद्धि की मंगल कामना की है।
  • उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि का त्यौंहार प्रदेशवासियों के जीवन की सभी आकांक्षाएं पूरी करेगा । इस पर्व पर भगवान शिव भोले की कृपा जनता पर हमेशा बनी रहेगी ।
  • चंडीगढ़, 3 मार्च - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विकास की एक नई गाथा लिखकर प्रदेश के सभी जिलों को एक नायब तोहफा दिया है।
  • वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से चण्डीगढ़ से आज मुख्यमंत्री ने यह मनोहरी सौगात आज लोगों को दी। रविवार छुट्टी का दिन होने के बाबजूद भी अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री की इस अनूठी पहल को लेकर काफी उत्साह व जोश था।
  • मुख्यमंत्री द्वारा किए गये उदघाटन व शिलान्यास का जिलावार ब्यौरा इस प्रकार है -
  • अम्बाला
  • उद्घाटन
  • 8.24 करोड़ रुपये - जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय
  • शिलान्यास
  • 64.71 करोड़ रुपये - सामान्य अस्पताल, अम्बाला शहर का अपग्रेडेशन
  • 46.89 करोड़ रुपये - राजकीय होम्योपैथी कॉलेज एवं अस्पताल, मंगलई
  • 13.70 करोड़ रुपये - युद्ध स्मारक खेल परिसर में स्विमिंग पूल का निर्माण
  • चरखी-दादरी
  • उद्घाटन
  • 9.26 करोड़ रुपये - आर.डी. 0-51000 बांड डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्निर्माण
  • 4.19 करोड़ रुपये - 33 के.वी. सब-स्टेशन, पैंतावास कलां
  • 4 करोड़ रुपये - आई.टी.आई., कादमा
  • शिलान्यास
  • 3.40 करोड़ रुपये - डिविज़नल स्टोर/ई.वी.एम. स्टोरेज गोदाम
  • 14.04 करोड़ रुपये - रेस्ट हाऊस, पी.डब्ल्यू.डी. (बी.एण्ड. आर.) का अतिरिक्त ब्लॉक
  • 3.04 करोड़ रुपये - सैनिक रेस्ट हाऊस
  • हिसार
  • उद्घाटन
  • 27.70 करोड़ रुपये - नन्दीशाला का निर्माण
  • 13.16 करोड़ रुपये - राजकीय महाविद्यालय, उकलाना
  • 1.52 करोड़ रुपये-बस स्टैंड निर्माण लोहचब
  • शिलान्यास
  • 156 करोड़ रुपये - एकीकृत विमानन हब का दूसरा चरण, हिसार
  • 34.10 करोड़ रुपये-नारनौंद के अस्पताल का 100 बिस्तरों तक विस्तार
  • 21.50 करोड़ रुपये-आर.डी. 0-52,000 बालक माइनर की री-मॉडलिंग
  • 15.40 करोड़ रुपये-132 के.वी. सब-स्टेशन भोजराज
  • 21.50 करोड़ रुपये-चौधरी माइनर आर.डी. की टेल तक री-मॉडलिंग
  • 11.84 करोड़ रुपये-उप-मण्डल अधिकारी कार्यालय-प्रशासनिक ब्लॉक बरवाला
  • झज्जर
  • उद्घाटन
  • 3.54 करोड़ रुपये-33के.वी. सब-स्टेशन, गिजारोड
  • 2.22 करोड़ रुपये-जलघर, गांव याकूबगपुर
  • 11 करोड़ रुपये-50 बिस्तर अस्पताल, मातनहेल
  • 1.13 करोड़ रुपये-छूछकवास माइनर से आर.डी. 0-20,000 का पुनर्वास
  • शिलान्यास
  • 70 करोड़ रुपये-100 बिस्तर ई.एस.आई. अस्पताल, बहादुरगढ़
  • 50 करोड़ रुपये-सैनिक स्कूल, मातनहेल
  • 31.58 करोड़ रुपये- अम्रुत योजना के तहत बहादुरगढ़ की 32 कालोनियों में पाइप लाइन
  • 16.43 करोड़ रुपये- जे.एल.एन. फीडर के आर.डी 0-343100 के बेकार हिस्सों की मरम्मत
  • 10 करोड़ रुपये-ऑफिसर्स कॉलोनी, बहादुरगढ़
  • 9.49 करोड़ रुपये-छूछकवास मातनहेल बाहुकरोली रोड का सुधार 
  • 6.47 करोड़ रुपये-सैनिक रैस्ट हाउस, बहादुरगढ़
  • 3.85 करोड़ रुपये-33 के.वी. सब स्टेशन, सेक्टर-10, बहादुरगढ
  • 2.62 करोड़ रुपये-डीगल से गंगतान फिरनी तक रोड
  • 2.19 करोड़ रुपये-पटौदा-नूरगढ़ रोड को चौड़ा करना
  • 2.07 करोड़ रुपये-झज्जर सिटी का डायवर्जन रोडपानीपत
  • उद्घाटन
  • 7.63 करोड़ रुपये-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मतलोडा
  • 6.05 करोड़ रुपये-नई आई.टी.आई., बराना
  • 5.02 करोड़ रुपये-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोटपुरा
  • 1.17 करोड़ रुपये-कुराड़ से मोहाली तक नया लिंक रोड
  • 1.08 करोड़ रुपये-कबरी से डेरा सुच्चा सिंह तक लिंक रोड
  • शिलान्यास
  • 64.96 करोड़ रुपये-अम्रुत के तहत पानीपत शहर के लिए सीवरेज
  • 37.55 करोड़ रुपये-अम्रुत के तहत जलापूर्ति में वृद्धि
  • 5.80 करोड़ रुपये-खुखराना खंड का मतलोडा में स्थानातंरण 
  • 1.00 करोड़ रुपये-मीडिया सैंटर, पानीपत
  • सिरसा
  • उद्घाटन
  • 2.74 करोड़ रुपये-शैक्षणिक खंड, राजकीय महाविद्यालय, ऐलनाबाद
  • 2.28 करोड़ रुपये-33 के.वी. स्टेशन, अबुबशहर
  • शिलान्यास
  • 22.92 करोड़ रुपये-आर.डी. 0-69065 टेल तक ओटू फीडर की लाइनिंग
  • 3.47 करोड़ रुपये-33 के.वी. सब-स्टेशन, मंगालिया
  • 3.47 करोड़ रुपये-33 के.वी. सब-स्टेशन, अरनियांवाली
  • कुरुक्षेत्र
  • शिलान्यास
  • 40 करोड़ रुपये-नरसिंह कॉलेज, खेड़ी रामनगर, थानेसर
  • 36.50 करोड़ रुपये-220 के.वी. सब-स्टेशन, नीमवाला
  • 11.10 करोड़ रुपये-आई.टी.टी. ओई, नलवी बसंतपुर 
  • 8.50 करोड़ रुपये-मारकंडा नदी के ऊपर दीवाना-जीतनगर लिंक रोड
  • 8 करोड़ रुपये-8-लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक, द्रोणाचार्या स्टेडियम
  • 7.99 करोड़ रुपये-राजकीय कन्या कॉलेज, भेरियां
  • 7.36 करोड़ रुपये-कुरुक्षेत्र-पेहवा रोड पर एक मार्गीय रैम्प 
  • 2.55 करोड़ रुपये-छोरपुर-समालखी रोड
  • रेवाड़ी
  • शिलान्यास
  • 89 करोड़ रुपये-सेक्टर 19 में आबकारी एवं कराधान जिला मुख्यालय भवन
  • 70 करोड़ रुपये-बावल में 100 बिस्तर वाला ई.एस.आई. अस्पताल
  • जीन्द
  • शिलान्यास
  • 3.53 करोड़ रुपये-ठुआ रोड वाया ढाहोला
  • 2.81 करोड़ रुपये-छत्तर-भढाना वाया गौशाला 
  • 2.80 करोड़ रुपये-लड़कियों के गुरुकुल-छत्तर रोड
  • 2.76 करोड़ रुपये-ठुआ-मन्डीकलां रोड
  • 2.49 करोड़ रुपये-ठुआ-जीतगढ़ रोड
  • 2.17 करोड़ रुपये-बुढाहेड़ा-बराडखेड़ा बहबलपुर रोड 
  • 2.17 करोड़ रुपये-बहबलपुर-बुढाडेहरा वाया बराडखेड़ा
  • 1.92 करोड़ रुपये-आसन-भिडताना रोड
  • 1.90 करोड़ रुपये-रधाना-निधानी रोड
  • 1.80 करोड़ रुपये-खडकरामजी-भडताना रोड
  • 1.54 करोड़ रुपये-भिडताना-मौरखी रोड
  • पंचकूला
  • उद्घाटन
  • 9.02 करोड़ रुपये-सेक्टर 25 में डिविज़नल ट्रेनिंग सेंटर, हिपा
  • 5 करोड़ रुपये-सेक्टर 14 के राजकीय महिला कॉलेज में छात्रावास
  • शिलान्यास
  • 30 करोड़ रुपये-खेड़ावाली में राजकीय ए.एन.एम./जी.एन.एम. प्रशिक्षण
  • 12.83 करोड़ रुपये-सी.सी.टी.वी.
  • 7.23 करोड़ रुपये-सेक्टर 39, चंडीगढ़ में सरकारी मकानों का निर्माण
  • फरीदाबाद
  • उद्घाटन
  • 24.22 करोड़ रुपये-लेबर कोर्ट कॉम्पलैक्स
  • 2.34 करोड़ रुपये-बालकों के लिए शिशु घर
  • शिलान्यास
  • 159.40 करोड़ रुपये-कमांड तथा नियन्त्रण केन्द्र का संचालन व एकीकृत शहरी संचालन मंच, आई.सी.टी. घटकों का एकीकरण
  • 42.07 करोड़ रुपये-बड़खल रोड को 4 लेन करने तथा स्मार्ट रोड बनाने के साथ फरीदाबाद शहर में भूमिगत उपयोगिता के साथ रोड को विभाजित करना
  • 40 करोड़ रुपये-गांव दयालपुर, ब्लॉक बल्लभगढ़ में वूमन नर्सिंग ट्रेनिंग केन्द्र
  • 40 करोड़ रुपये-गांव औरा, खण्ड बल्लभगढ़ में नर्सिंग कॉलेज
  • 22.50 करोड़ रुपये-फरीदाबाद में ई.पी.सी.मॉडल पर आधारित सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के साथ-साथ बड़खल लेक का उपचार
  • 21 करोड़ रुपये-66 के.वी. सब-स्टेशन,सेक्टर 21डी
  • 15.95 करोड़ रुपये-बल्लभगढ़, सेक्टर 2 में राजकीय महिला महाविद्यालय
  • 11.33 करोड़ रुपये-बल्लभगढ़ के तिगांव में नई आई.टी.आई.
  • 10.73 करोड़ रुपये-बल्लभगढ़ में लघु सचिवालय भवन का निर्माण
  • 8 करोड़ रुपये-एन.आई.टी. फरीदाबाद में स्वर्ण जयन्ती नारी आश्रय एवं कौशल कुंज
  • 2.97 करोड़ रुपये-पैरालाम्पिक भवन
  • कैथल
  • उद्घाटन
  • 20.39 करोड़ रुपये-गुहला-चीका में कन्या महाविद्यालय
  • 4.19 करोड़ रुपये-पी.डब्ल्यू.डी. (बी.एण्ड.आर.) रेस्ट हाऊस, कलायत
  • 2.96 करोड़ रुपये-खेल सुविधा केन्द्र, खानपुर
  • 1.70 करोड़ रुपये-बी.डी.पी.ओ. कार्यालय, पुण्डरी
  • शिलान्यास
  • 150 करोड़ रुपये-कैथल मुण्डरी में संस्कृत विश्वविद्यालय
  • 40 करोड़ रुपये-नर्सिंग कॉलेज, धीरढू
  • 12.40 करोड़ रुपये-हबरी सब ब्रांच आर.डी. 0-37700 का नवीनीकरण
  • 6.96 करोड़ रुपये-गुहला-चीका में पेयजल आपूर्ति में सुधार
  • 4.72 करोड़ रुपये-पुण्डरी माइनर आर.डी. 0-58825 का नवीनीकरण
  • 1.74 करोड़ रुपये-मुन्नारहेड़ी माइनर आर.डी. 0-24465 का नवीनीकरण
  • 1 करोड़ रुपये-फतेहपुर माइनर का विस्तार
  • 1 करोड़ रुपये-कैलराम माइनर आर.डी. 0-17050 का पुनर्निर्माण
  • यमुनानगर
  • उद्घाटन
  • 11.36 करोड़ रुपये-छछरौली में राजकीय महाविद्यालय में अतिरिक्त खण्ड का निर्माण
  • 6.09 करोड़ रुपये-छछरौली में प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अपग्रेडेशन व भवन
  • 3.34 करोड़ रुपये-अंटावा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
  • शिलान्यास
  • 24.15 करोड़ रुपये-काला अम्ब, साढौरा, शाहबाद-ठोल रोड
  • 19.92 करोड़ रुपये-बिलासपुर में एस.डी.ओ. सिविल कॉम्पलैक्स
  • 10.89 करोड़ रुपये-59100 पर 09 स्पैन फॉउंडेशन ब्रिज तथा डब्ल्यू.जे.सी. एम.एल.एल. पर घाट
  • 10.24 करोड़ रुपये-बिलासपुर के एस.डी.ओ. सिविल कॉम्पलैक्स में रैज़िडेंशियल एकोमोडेशन कैम्पस
  • 9.23 करोड़ रुपये-पंसारा से शाहबाद रोड का सुदृढ़ीकरण एवं सुधार
  • 8.53 करोड़ रुपये-सोम नदी पर ललेहेरी से भमनौली तक एच.एल. ब्रिज तथा रोड
  • 7.13 करोड़ रुपये - खिजराबाद में न्यू आई.टी.आई.
  • 5.43 करोड़ रुपये-राज्य राजमार्ग 4 से साढौरा कलां रोड
  • 2.79 करोड़ रुपये-दामुपुरा कलां-टापू माजरी वाया मंडौली घग्गर रोड
  • 2.78 करोड़ रुपये-अजीतपुर-हाबतपुर रोड
  • सोनीपत
  • उद्घाटन
  • 4.48 करोड़ रुपये-अनुसूचित जाति विंग, राजकीय आई.टी.आई. मुंडलाना
  • 2.90 करोड़ रुपये-33 के.वी. सब स्टेशन, जुआं
  • शिलान्यास
  • 13.18 करोड़ रुपये-लघु सचिवालय में अधिकारियों के फ्लैट 
  • 11.09 करोड़ रुपये-सोनीपत-महलाना-फरमाना रोड का सुदृढ़ीकरण 
  • 7.33 करोड़ रुपये-गोहाना सिसाना रोड का सुदृढ़ीकरण
  • 2.67 करोड़ रुपये-बुसाणा-चिराणा रोड
  • 1.16 करोड़ रुपये-उपमंडल अधिकारी सिविल कॉम्प्लेक्स, गन्नौर में आवास
  • महेन्द्रगढ़
  • उद्घाटन
  • 11.88 करोड़ रुपये-राजकीय कॉलेज, उनानी
  • शिलान्यास
  • 114.70 करोड़ रुपये-फलखी जलघर में पेयजल आपूर्ति में वृद्धि
  • 35 करोड़ रुपये-220 के.वी. सब-स्टेशन, दरोली अहीर
  • रोहतक
  • उद्घाटन
  • 2.45 करोड़ रुपये-33 के.वी. सब-स्टेशन, निदाना
  • शिलान्यास
  • 9.72 करोड़ रुपये-लाखन माजरा-महम-भिवानी रोड का सुधार
  • 9 करोड़ रुपये-एम.डी.यू. में बहुद्देशीय शूटिंग रेंज
  • 4 करोड़ रुपये-एम.डी.यू. में जे.सी. बासू कन्वैंशन सेंटर
  • 3 करोड़ रुपये-एम.डी.यू. में ओपन एयर थियेटर
  • 11.18 करोड़ रुपये-आर.डी. 0-41060 महम माइनर का पुनर्निर्माण
  • करनाल
  • उद्घाटन
  • 7.60 करोड़ रुपये-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वल्लाहा
  • 3.57 करोड़ रुपये-पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाउस, असन्ध
  • 3.33 करोड़ रुपये-विशेष घर निर्माण, मधुबन
  • 2.90 करोड़ रुपये-33के.वी. सब-स्टेशन, बालपबाना
  • 1.24 करोड़ रुपये-बस स्टैण्ड, कुंजपुरा
  • शिलान्यास
  • 175 करोड़ रुपये-चराउ मोड़ से कैथल तक 4 मार्गीय करनाल-कैथल रोड
  • 50 करोड़ रुपये-दिल्ली-अम्बाला रेल लाइन पर आर.ओ.बी. तक पंहुचने राउ मोड़ से कैथल तक 4 मार्गीय करनाल-कैथल रोड
  • 7.51 करोड़ रुपये-काछवा साम्बली कोल रोड को 4 मार्गी, चौडा एवं मजबूत करना
  • 2.16 करोड़ रुपये-बस स्टैण्ड, घरौन्डा
  • 2.12 करोड़ रुपये-जुण्डला-बन्सा रोड
  • 2.03 करोड़ रुपये-मखाली-हंसुमाजरा रोड
  • भिवानी
  • उद्घाटन
  • 16.61 करोड़ रुपये - लोहारू खण्ड के 11 गांवों में जलापूर्ति योजना
  • 14.81 करोड़ रुपये - गुजरानी माइनर 0-90000 का पुनर्निर्माण
  • 6.91 करोड़ रुपये - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैरू
  • शिलान्यास
  • 21.19 करोड़ रुपये-खड़क कलां में वर्तमान पेयजल आपूर्ति में वृद्धि व दूसरे जलघर का निर्माण
  • 15.48 करोड़ रुपये-एस.डी.ओ. काम्पलैक्स, लोहारू भिवानी में अधिकारियों/
  • कर्मचारियों के लिए घरों का निर्माण
  • 14.28 करोड़ रुपये-गांव तिगराना में पेयजल आपूर्ति में वृद्धि तथा दूसरे जलघर का निर्माण
  • 9.88 करोड़ रुपये-तोशाम-भिवानी बाइपास सड़क का सुधार
  • 4.50 करोड़ रुपये - लोहारू सबडिपो में वर्कशाला
  • 4.23 करोड़ रुपये-लोहारू फीडर में गांव गोरीपुर व कितलाना के लिए रॉ-वाटर पंपिंग स्टेशन
  • फतेहाबाद
  • उद्घाटन
  • 10.45 करोड़ रुपये-तलवारा, जाखल में आई.टी.आई. भवन
  • 9.67 करोड़ रुपये-आर.डी. 0-81900 रतनगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी
  • 6.53 करोड़ रुपये-बादलगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी
  • 6.05 करोड़ रुपये-5 एम.एल.डी. सीवरेज प्लांट
  • 4.95 करोड़ रुपये-भाटूकलां में दूसरा स्वतन्त्र जलघर
  • 2.82 करोड़ रुपये-फुलान में स्वतन्त्र जलघर
  • 2.52 करोड़ रुपये-ढाणी अकांवाली में स्वतन्त्र जलघर
  • 2.10 करोड़ रुपये-भूटां खुर्द में जलघर
  • 1.90 करोड़ रुपये-भीमवाला स्वतन्त्र जलघर
  • 1.85 करोड़ रुपये-सब-तहसील भवन,जाखल
  • 1.16 करोड़ रुपये-गांव ढांड में पेजयल आपूर्ति में वृद्धि
  • शिलान्यास
  • 4.65. करोड़ रुपये-गांव अहरवां, स्वतन्त्र जलघर
  • 4.05 करोड़ रुपये-रत्ता थेह-दीवाना ढाणी टिब्बा रोड
  • 2.98 करोड़ रुपये-आंकावाली, स्वतन्त्र जलघर
  • 2.94 करोड़ रुपये-बादलगढ़, स्वतन्त्र जलघर
  • 2.75 करोड़ रुपये-जांडली खुर्द-झालनियां रोड
  • 1.64 करोड़ रुपये-बानावाली, स्वतन्त्र जलघर
  • 1.39 करोड़ रुपये-सिरधान, स्वतन्त्र जलघर
  • 1.25 करोड़ रुपये-रेहनवाली, स्वतन्त्र जलघर
  • नूंह
  • शिलान्यास
  • 633 करोड़ रुपये-मेवात फीडर नहर परियोजना
  • 150 करोड़ रुपये-शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा संस्थान में डैंटल कॉलेज 
  • 14 करोड़ रुपये-चालक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान
  • 7.82 करोड़ रुपये-खंड स्तर पर सरकारी आवास, फिरोजपुर झिरका
  • 6.96 करोड़ रुपये-लघु सचिवालय परिसर में आवासीय सुविधा
  • 5.67 करोड़ रुपये-खंड स्तर पर सरकारी आवास, तावडू
  • 2.11 करोड़ रुपये-गुलालटा-रायपुर और नाहरपुर-चांदोकी तक रोड
  • पलवल
  • उद्घाटन
  • 9.22 करोड़ रुपये-हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय
  • 6.28 करोड़ रुपये-जिम खाना क्लब
  • 4.62 करोड़ रुपये-पी.डब्लयू.डी. रेस्ट हाउस
  • 3 करोड़ रुपये-सुविधा केन्द्र, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम
  • शिलान्यास
  • 20 करोड़ रुपये-सहकारी शुगर मिल की क्षमता में वृद्धि
  • 13.96 करोड़ रुपये-बहुउद्देश्यीय हॉल/इन्डोर स्टेडियम
  • 7.18 करोड़ रुपये-खेल स्टेडियम, घुघेड़ा
  • 6.70 करोड़ रुपये-आर.सी.सी. बॉक्स डरेन निर्माण, होडल टाउन
  • गुरुग्राम
  • उद्घाटन
  • 15.46 करोड़ रुपये-सीवरेज प्रणाली व सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट, फारूखनगर
  • 13.66 करोड़ रुपये-सीवरेज ट्रीटमैंट प्रणाली का नवीनीकरण (सोहना से नूंह) व निष्प्रभावी निपटान
  • 12.43 करोड़ रुपये-राजकीय महाविद्यालय, जटौली
  • 3.66 करोड़ रुपये-लड़कियों हेतु शिशुघर, गुरुग्राम
  • 2.99 करोड़ रुपये-नेहरू स्टेडियम में खेल सुविधा केन्द्र, गुरुग्राम
  • 2.60 करोड़ रुपये-राजीव नगर, संजय ग्राम व गऊशाला ग्राऊंड में बूस्टिंग स्टेशन
  • 2.22 करोड़ रुपये-फारूखनगर में जलापूर्ति में वृद्धि
  • शिलान्यास
  • 62 करोड़ रुपये-सार्वजनिक सुरक्षा तथा अनुकूल यातायात नियन्त्रण प्रणाली
  • 54 करोड़ रुपये-हुडा सिटी सेंटर में जी.एम.डी.ए. परियोजना में सुधार
  • 46.40 करोड़ रुपये-220 के.वी. सब-स्टेशन, सेक्टर 107
  • 35.22 करोड़ रुपये-सेक्टर 68/69, 68/70ए, 68, 70/75, 77/79ए, 8/79ए, 78/79 की डिवाइडिंग रोड
  • 32 करोड़ रुपये-सोहना में पेयजल आपूर्ति में वृद्धि
  • 27 करोड़ रुपये-महावीर चौक परियोजना में सुधार
  • 26.25 करोड़ रुपये-महाग्राम योजना के तहत सीवरेज, मानेसर
  • 19.95 करोड़ रुपये- 66 के.वी. सब-स्टेशन, सेक्टर 46
  • 11.50 करोड़ रुपये-मोबाइल सी.एण्ड.डी. अपशिष्ट उपचार संयन्त्र
  • 11.30 करोड़ रुपये-सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर 14
  • 11.11 करोड़ रुपये-सेक्टर 88ए/89ए, 88बी/89बी की डिवाइडिंग रोड
  • 10 करोड़ रुपये-फूल मार्किट तथा एक्सीलैन्स ऑफ फ्लावर केन्द्र, सेक्टर 52ए
  • 3.14 करोड़ रुपये-डाडावास-हलियाकी वाया शेरपुर गुधाना एवं नूरपुर के लिए सड़क
  • 3 करोड़ रुपये-सामुदायिक केन्द्र, वजीरावाद वार्ड नं. 31
  • चंडीगढ़, 3 मार्च - हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा के दो तथा हरियाणा पुलिस सेवा के छ: अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानान्तरण आदेश जारी किए हैं।
  • हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुवन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अलोक कुमार राय को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ हरियाणा सतर्कता ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का कार्यभार भी सौंपा है। इसी प्रकार, गृह आरक्षी, महानिरीक्षक वाई पूर्ण कुमार को हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुवन में महानिरीक्षक लगाया है।
  • हरियाणा पुलिस सेवा के एआईजी, प्रशासन कार्यालय में तैनात विनोद कुमार को प्रोविजनिंग एण्ड वैलफेयर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, जबकि पीटीसी सुनारिया के पुलिस अधीक्षक विनय प्रताप सिंह व फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण को एक दूसरे के स्थान पर स्थानान्तरित किया गया है।
  • इसी प्रकार, जींद के पुलिस उप-अधीक्षक आदर्श दीप सिंह को फरीदाबाद का सहायक पुलिस आयुक्त, नारनौल के पुलिस उप-अधीक्षक महेश कुमार को हरियाणा पुलिस अकादमी मधुवन में चतुर्थ वाहिनी का डीएसपी लगाया है, जबकि सिरसा के पुलिस उप-अधीक्षक जोगेन्द्र शर्मा को हिसार में डीएसपी नियुक्त किया है।
  • चंडीगढ़, 3 मार्च - हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एनआईटी फरीदाबाद के श्री यादविंद्र सिंह संधु को हरियाणा युवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है। श्री यादविंद्र सिंह संधू शहीद भगत सिंह के पौत्र है।
  • उल्लेखनीय है कि हाल ही में हरियाणा मंत्रिमण्डल की बैठक में युवा नीति घोषित की गई थी, जिसके अन्तर्गत हरियाणा युवा आयोग का गठन किया जाना था। इसका उददेश्य 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं का सर्वांगीण विकास करवाना है और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति की भावना जगृत करना है।
  • चंडीगढ़, 3 मार्च - हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के सात अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानान्तरण आदेश जारी किए हैं।
  • हिसार मण्डल के उपनिदेशक  डा० साहिब राम गोदारा को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ सिरसा के जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।
  • मुख्यालय, चण्डीगढ़ में उपनिदेशक, फिल्म श्री नीरज कुमार को फरीदाबाद के जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
  • चरखी दादारी के जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी श्री अमित पंवार को हिसार का जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी लगाया गया है।
  • सिरसा के जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी श्री सुरेन्द्र वर्मा को एक रिक्त स्थान पर मुख्यालय चण्डीगढ़ में सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी लगाया है।
  • पंचकूला के सहायक जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार को श्री हरदीप सिंह के स्थान पर मुख्यालय चण्डीगढ़ में स्थानान्तरित किया गया है, जबकि श्री हरदीप सिंह पंचकूला के जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी का कार्यभार भी देखेंगे।
  • भिवानी के सहायक जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह आगामी आदेशों तक चरखी दादरी के जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी का कार्यभार भी देखेंगे।
  • चंडीगढ़, 3 मार्च - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर पूरे प्रदेश में एक समान विकास करवाने का अद्वितीय उदाहरण देश के समक्ष प्रस्तुत करते हुए चण्डीगढ़ से सभी 22 जिलों के लिए 4106 करोड़ रुपये से अधिक की 211 नई परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से एक साथ उदघाटन व शिलान्यास किया।
  • वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से जिला स्तर पर उपस्थित हरियाणा कैबिनेट के सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों को विश्व वन्य प्राणी दिवस के अवसर पर प्राकृतिक सम्पदाओं को मानव जीवन के लिए बचाने का संकल्प दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को महाशिव रात्रि की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हरियाणा के समग्र विकास में एक एतिहासिक दिन माना जाएगा। इतनी बड़ी परियोजनाओं का एक साथ उदघाटन व शिलान्यास भारत में ही नहीं विश्व में भी कहीं नहीं हुआ होगा। इससे पूर्व भी गत वर्ष 22 महिला महाविद्यालयों का एक साथ चण्डीगढ़ से शिलान्यास कर मुख्यमंत्री ने हरियाणा में राजनीति की परिभाषा बदलकर सरकार की हरियाणा एक हरियाणवी एक मूलमंत्र पर चलते हुए क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद व जातिवाद के भेदभाव को खत्म करने की नीतियों को मूर्त रूप दिया था, जिसका सार्थक समर्थन प्रदेश के  लोगों ने प्रदेश में जितने भी चुनाव हुए हैं, में दिया है इनमें फरीदाबाद और गुरुग्राम के नगरनिगमों के चुनाव या पंचायती राज संस्थानों के चुनाव या पहली बार पांच नगरनिगमों के मेयर का सीधा चुनाव हो या अभी हाल ही में जींद विधानसभा का उपचुनाव हो, में दिया है।
  • मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में एक समान विकास करवाने का अनूठा उदाहरण देश के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि पिछले कांग्रेस सरकार के 10 वर्षोें के कार्यकाल में मुख्यमंत्री द्वारा केवल 6500 ही घोषणाएं की गई थी, परंतु हमारी सरकार के साढे चार साल के कार्यकाल में न केवल उनसे अधिक 7911 विकासात्मक घोषणाएं की गई हैं, बल्कि उन पर कार्य करते हुए 2421 पूरी कर ली गई हैं, 2141 पर कार्य प्रगति पर हैं, केवल 3160 घोषणाएं, जो लम्बित हैं, वे भी वर्ष 2018-19 की हैं, उन पर भी शीघ्रातिशीध्र कार्य आरम्भ हो जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में सरकार के स्तर पर बड़ी विकास परियोजनाओं पर ही कार्य करवाया जाएगा। छोटे कामों के लिए स्थानीय स्तर पर पंचायती राज संस्थानों व शहरी स्थानीय निकायों को बजट आबंटन व कार्यों के लिए अधिकृत कर सशक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने अन्तर-जिला परिषद का गठन किया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी तरीके से बिना भ्रष्टाचार से किसान, गरीब, मजदूर, श्रमजीवी की खुशहाली हो, इसके लिए एक व्यवस्था तैयार की गई है। आम आदमी के लाभ की केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी एक छत्त के नीचे उपलब्ध हो, इसके लिए जिला स्तर, उपमण्डल स्तर पर ग्राम पंचायत स्तर पर सरल केन्द्र, अन्त्योदय केन्द्र तथा सांझा सेवा केन्द्र खोले गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी श्रमजीवी योगी मानधन योजना की शुरूआत कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की कि जिन लोगों की आजीविका मासिक 15,000 रुपये से कम की है, वे इस योजना में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 55 रुपये व 200 रुपये का मासिक का प्रीमियम भरना होगा और 60 वर्ष उपरांत 3000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त करने के पात्र होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार इस योजना के तहत हाल ही में आरम्भ की गई मुख्यमंत्री परिवार सम्मान समृद्घि योजना के तहत दी जाने वाली 500 रुपये की रशि से यह प्रीमियम जून 2019 से जमा करवा देगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए परिवार की आईडी बनाने का कार्य जारी है और अब तक 15 लाख परिवारों का डाटा एकत्रित किया जा चुका है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अभी हाल ही में आरम्भ की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी किसानों के लिए ऐसी योजना आरम्भ की है, जिसके तहत केन्द्र सरकार के अलावा छोटे किसानों को 6000 रुपये वार्षिक की सहायता दी जाएगी। केन्द्र सरकार की योजना की पहली किसानों के खाते में जा चुकी है।
  • मुख्यमंत्री ने जिलावार परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया और जिला स्तर पर उपस्थित मंत्रियों, सांसदों, विधायकों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके क्षेत्र में मिली विकास परियोजनाओं की सौगात पर बधाई व शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की सबसे बड़ी परियोजना, जिसका उदघाटन किया गया है, वह है वर्ष 1981 से लम्बित सिंचाई विभाग की 633 करोड़ रुपये की मेवात फीडर कैनाल परियोजना। इसके साथ ही मेवात में विकास के एक नये युग का सूत्रपात होगा, क्योंकि आज मुख्यमंत्री ने शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर, नल्हड़ (नूंह) में 150 करोड़ रुपये की राशि से दंत महाविद्यालय की आधारशिला भी रखी।
  • मुख्य सचिव श्री डी एस ढेसी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे विस्तार मुख्यमंत्री को अवगत करवाया और कहा कि सरकार के साढे चार वर्ष के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है। राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती केसनी आनन्द अरोड़ा ने अपने धन्यवाद भाषण में मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि उनके इस विजन को पूरा करने में प्रशासनिक स्तर पर पूरी निष्ठा से कार्य किया जाएगा और आज का दिन प्रदेश के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी ऊमाशंकर, उप अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़ के अलावा अन्य सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।